Sonu Sharma Biography In Hindi

Sonu Sharma Biography In Hindi | सोनू शर्मा जीवन परिचय

sonu sharma biography in hindi, सोनू शर्मा कहां रहते हैं, सोनू शर्मा सैलरी, सोनू शर्मा की कुल संपत्ति, सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नाम

आज आप जानेंगे भारत के जाने माने Motivational Speaker सोनू शर्मा के बारे में। अगर आप मोटिवेशनल वीडियो देखना पसंद करते हो तो आपने Sonu sharma biography in hindi का नाम जरूर सुना होगा, क्योकि इनके द्वारा बोले गए शब्द लोगो को प्रेरित करते है,

और इनके आवाज को सुनते ही लोगों का उत्साह बढ़ जाता है। और साथ ही साथ नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड बहुत ही अच्छी जानकारी और अनुभव है। sonu sharma को इसलिए आज आप मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा और उनके द्वारा बोले गए शब्दो के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो बिना समय गवाएं आगे पढ़ें।

सोनू शर्मा जीवन परिचय | Sonu Sharma Biography In Hindi

नाम का क्या है / Name सोनू शर्मा – Sonu Sharma
उपनाम क्या है / Nickname सोनू – Sonu
प्रोफेशन क्या है / Profession मोटिवेशनल स्पीकर, YouTuber, लाइफ कोच – Motivational Speaker, YouTuber, Life Coach
जन्म तिथि क्या है / Date Of Birth11 नवंबर 1981 – 11 November 1981
आयु क्या है / Age (2021)39 वर्ष – 39 Years
जन्मस्थान कहा है / Birthplace फरीदाबाद, हरियाणा – Faridabad, Haryana
गृहनगर कहा है / Hometownफरीदाबाद, हरियाणा – Faridabad, Haryana
स्कूल का नाम क्या है / School दयानंद पब्लिक स्कूल – Dayanand Public School
कॉलेज का नाम क्या है / Collegeविश्वविद्यालय डीएवी कॉलेज – University DAV College
Sonu sharma biography in hindi

शोनू शर्मा एक भारतीय डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव थे जो बैंगलोर, भारत में रहते थे। उन्होंने बैंगलोर के एक कॉलेज से अपनी बैचलर्स डिग्री प्राप्त की। उन्होंने फिर एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करना शुरू किया और अपने कैरियर में उन्होंने कई अहम भूमिकाएं निभाईं।

शोनू शर्मा ने अपने डिजिटल मार्केटिंग कैरियर में अपने समय के बड़े हिस्से को एक एंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में व्यतीत किया जब उन्होंने बैंगलोर की एक स्टार्टअप में काम किया। इसके बाद वे नौकरी छोड़ दी और अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शुरू की।

शोनू शर्मा ने अपनी कंपनी तब से बहुत आगे बढ़ाया और अपनी शुरुआती नौकरियों से लेकर बड़ी कंपनियों के साथ काम किया। उन्हें उनकी नवीन डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों के लिए जाना जाता था, और उनकी कंपनी ने जल्दी ही उद्योग में सर्वश्रेष्ठ में से एक होने के लिए ख्याति प्राप्त कर ली। दुर्भाग्य से, एक सफल डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और उद्यमी के रूप में अपनी विरासत को पीछे छोड़ते हुए शोनू शर्मा का 2019 में कम उम्र में निधन हो गया।

Read More- Socrates Biography In Hindi | सुकरात का जीवन परिचय?

सोनू शर्मा जन्म – Sonu Sharma Birth, Place,Education

सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर सन 1981 में हुआ इनका जन्म फरीदाबाद के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ आज की बात करे तो सोनू शर्मा की age 45 साल हो गई है और सोनू शर्मा अपने माता पिता के साथ फरीदाबाद में भी रहते थे।सोनू शर्मा के पहले स्कूल का नाम था

दयानंद पब्लिक स्कूल Dayanand Public School उसके बाद सोनू शर्मा जी ने अपनी आगे की पढ़ाई विश्वविद्यालय डीएवी कॉलेज-University DAV College में की थी जो कि जो कि चंडीगढ़ में स्थित है जहां से सोनू शर्मा जी ने अपनी CA ( चार्टर्ड अकाउंट ) की पढ़ाई पूरी की थी।

सोनू शर्मा के करियर का सफर – Sonu Sharma Career Journey

सोनू शर्मा की Journey की बात करें तो अक्सर आपने देखा होगा कि कोई भी व्यक्ति सही चाहे वो सोनू शर्मा हो या रतन टाटा हो या फिर मुकेश अंबानी ही क्यों ना हो। शुरुआत सभी शून्य से ही करते हैं। उसी तरह सोनू शर्मा ने भी अपनी Journey की शुरुआत शून्य से ही की थी। और सोनू शर्मा का जीवन काफी चुनौतियों भरा रहा था क्योंकि सोनू शर्मा एक गरीब परिवार से थे और साथ ही साथ सोनू शर्मा दो बार स्कूल में फेल हुए थे

और एक बार कॉलेज में भी फेल हुए चुके थे। लेकिन सोनू शर्मा के माता पिता ने इनकी पढ़ाई पर काफी जोर दिया था।क्योंकि सोनू शर्मा पढ़ाई लिखाई में इतनी होशियार नहीं थे, लेकिन घरवालों ने पैसे की कमी होने के बावजूद सोनू शर्मा की AC ( चार्टर्ड अकाउंट ) की पढ़ाई पूरी कवाई थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद सोनू शर्मा ने अकाउंटेंट में एक टीचर की जॉब भी करी थी।

जो की सोनू शर्मा ने लगभग जॉब 4 साल तक बच्चों को पढ़ाने का काम किया लेकिन सोनू शर्मा के दिमाग में।ज्यादा पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके सोचते रहते थे कि ज्यादा पैसे कैसे कमाए कैसे जल्दी अमीर बने। फिर 1 दिन इनकी मुलाकात एक नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति से हुई जो Naswiz नाम की एक इंडियन कंपनी थी। वहां से सोनू शर्मा ने अपनी नेटवर्क मार्केटिंग की जर्नी स्टार्ट की थी।

सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग यात्रा – Sonu Sharma Network Marketing Journey

सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग को सन- 2001 में ज्वाइन किया था।नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में सोनू शर्मा की जिंदगी का सबसे पहला अचीवमेंट था। सेंट्रो कार जिसका नंबर था 2812 और इसको सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग के शुरुआती साल में ही खरीदा था

जिसकी कीमत थी ₹240000।की खरीदी हुई गाड़ी थी जिसका एमआई था ₹6336 जो कि सोनू शर्मा ने नेटवर्क मार्केटिंग से सेंट्रो कार खरीदी थी तब उनके घर में उस कार को खड़ा करने की भी जगह नहीं थी, क्योंकि गरीब परिवार से थे और एक छोटा सा ही घर था।और जब सोनू शर्मा ने सेंट्रो कार खरीदी थी तब सोनू शर्मा को कार चलानी भी नहीं आती थी। तू सोनू शर्मा का एक दोस्त था जिसका नाम गोल्डी था,

वह उस कार को चला कर सोनू शर्मा के घर तक चला कर लाया था। फिर उसके बाद सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में जी तोड़ मेहनत करने लगी। धीरे-धीरे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में Sonu sharma Naswiz कंपनी में काम कर रहे थे उस कंपनी के सबसे टॉप अचीवर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति बन गई और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की बदौलत यह मात्र 2 साल में ही करोड़पति बन गए।

सोनू शर्मा 17 अप्रैल 2009 को डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर बने, उसके बाद सोनू शर्मा ने 2015 में अपनी पहली लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज खरीदी।जिसकी कीमत आज 2.92 करोड़ रुपए है।

Read More- कार्ल मार्क्स का जीवन परिचय | Karl Marx Biography In Hindi?

सोनू शर्मा की उपलब्धि – Sonu Sharma Achievement

सोनू शर्मा के अचीवमेंट की बात करें तो सोनू शर्मा आज नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में वह सब अचीवमेंट कर चुके हैं जो एक नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति चाहता है। जैसे सम्मान पैसा एक लग्जरी जिंदगी जीना यह सब आज सोनू शर्मा के पास है

  1. सम्मान- आज सोनू शर्मा को हर एक नेटवर्क कर जानता है और बड़ी-बड़ी m.l.m. की कंपनियां सोनू शर्मा को अपनी तरफ बुलाने का प्रयास करती रहती है क्योंकि सोनू शर्मा कि आज नेटवर्क मार्केटिंग के फील्ड में इतनी पहचान है कि वो जिधर चाहे उधर अपना झंडा लहरा सकते हैं।
  2. पैसा-आज सोनू शर्मा के पास इतना पैसा है कि वो अपने माता-पिता को और अपने बीवी बच्चों की जिंदगी एक रहीसी के नाम पर काट सकते हैं। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सोनू शर्मा Naswiz कंपनी में सबसे टॉप अचीवर थे और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति भी रहे थे साथ ही साथ 17 अप्रैल सन 2009 को डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर भी बने थे।

सोनू शर्मा नेट वर्थ – Sonu Sharma Net Worth

अगर बात करें सोनू शर्मा की कमाई की तो आज सोनू शर्मा की कमाई करके कई तरीके बन चुके हैं जैसे।

  • आज सोनू शर्मा 3 करोड़ से अधिक की कमाई तो सिर्फ और सिर्फ यूट्यूब से कर चुके हैं क्योंकि यूट्यूब पर आज इनके 10 मिलियन से अधिक स्क्राइवर हैं।
  • अगर बात करें नेटवर्क मार्केटिंग की तो यह नेटवर्क मार्केटिंग से भी 10करोड़ की इनकम पर वर्ष करते हैं।
  • सोनू शर्मा, फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी करोड़ों की कमाई करते है
  • सोनू शर्मा, मोटिवेशनल कोच और अलग-अलग जगहों पर सेमिनार में जाते रहते हैं और हर एक सेमिनार से यह एक फीस चार्ज करते हैं।यह सेमिनार अटेंड करने में भी लगभग 10 से 15 लाख रुपए कमा लेते हैं।
  • अगर बात करें सन 2023 में इनकी कुल संपत्ति की तो आज सोनू शर्मा के पास 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Read More- Rubika Liyaquat Biography In Hindi | रुबिका लियाकत का जीवन परिचय

सोनू शर्मा के कुछ फेवरेट चीज़ें – Sonu Sharma Favorite

अब बात करने वाले हैं सोनू शर्मा की पसंद के बारे में जैसे उन्हें क्या-क्या पसंद है – जैसे खाने में दाल रोटी ,फलो में अंगुर ,फिल्मो में सलमान खान ,एक्ट्रेस में कंगना रनौत पसंद है,गुमने के लियु इनकी सबसे पसंदीदा जगह लंदन है

सोनू शर्मा शारीरिक janakari

सोनू शर्मा की हाइट है / Sonu Sharma’s Height Hai5 फीट 6 इंच (5 Feet 8 Inches)
आंखे और बालों का रंग / Eye And Hair Colorकाला (Black)
शरीर माप / Body Measurements छाती (Chest)42 कमर (Waist): 34
वजन / Weight76 किलोग्राम {Kilograms)
Sonu sharma body information

सोनू शर्मा की शिक्षा – Sonu Sharma education

योग्यता क्या है / Education Qualificationसीए – CA
सूर्य राशि क्या है / Sun Signकुंभ – Aquarius
धर्म क्या है / Religionहिंदू – Hinduism
राष्ट्रीयता क्या है / Nationalityभारतीय – Indian
Sonu sharma education

Read more- Rabindranath Tagore Biography In Hindi | रवींद्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय

Sonu Sharma सोशल मीडिया प्रोफाइल – Social Media Accounts

सोनू शर्मा की सभी मीडिया प्रोफाइल ओं के नाम है –

Instagram@OfficesonusharmaLink
Twitter@OfficeSSharmaLink
Facebook@OfficeSonuSharmaLink
YouTubeSONU SHARMALink
Sonu sharma Social Media accounts

Sonu Sharma Quotes In Hindi

  1. दो तरीके से आदमी बदलता है, या तो खुद बदल जाये, या समय उसको बदल देता है
  2. आप जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होंगे जब सूरज आपको जगायेगा, आप जिंदगी में तभी फतह हासिल करोगे जब आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे
  3. आप जहाँ पहुँचना चाहते हो, वहां पहुंचने से पहले आप को रूकना बिल्कुल नहीं है।
  4. हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है; लेकिन इससे पहले एक दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।
  5. जिन लोगों के पास goals नहीं होता ना…उनकी जिंदगी भी गोल होती है।
  6. पैसा कमाना महत्वपूर्ण नहीं है, पैसा कमाने के लिए कैसा आदमी होना चाहिए…वैसा आदमी होना महत्वपूर्ण है।
  7. इंसान कभी अपनी औकात से ज्यादा नहीं कमा सकता।
  8. एक बड़ी सफलता हासिल करने में एक बड़ा समय लगता है.
  9. सफल होने के लिए अपने काम में डूब जाओ.
  10. जो आप सोच सकते हो वो आप कर सकते हो.
  11. जिस पर जग हसा है उसी ने इतिहास रचा है.
  12. कम्फर्ट ज़ोन आपका सबसे बड़ा दुश्मन है.
  13. दूसरों के सर पर पैर रख कर ऊपर कभी नहीं बढ़ा जा सकता.
  14. कद्र करना समय की, नहीं तो समय आपको तबाह कर देगा.
  15. जिंदगी कभी देती नहीं है, जिंदगी वो लौटाती है जो आप उसको देते हो.

Read More- Harshal Patel Biography In Hindi – हर्षल पटेल का जीवन परिचय

लोगो ने यह भी पूछा- (FAQ)

Q- सोनू शर्मा का जन्म कब व कहां हुआ?

सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर सन 1981 में हुआ इनका जन्म फरीदाबाद के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ

Q- सोनू शर्मा की कुल संपत्ति कितनी है?

अगर बात करें सन 2023 में इनकी कुल संपत्ति की तो आज सोनू शर्मा के पास 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Q- सोनूशर्मा कौन सी कंपनी में काम करते हैं?

Sonu Sharma Naswiz कंपनी में काम कर रहे थे और अब वो Vestige में काम करते है

Conclusion:-

आशा करता हूं कि आपको हमारा Sonu sharma biography in hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के इस लेख में मैंने आप सभी को Sonu Sharma की कहानी से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस Sonu sharma biography के पोस्ट को पढ़कर कोई सवाल करना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही हमारा आर्टिकल आपको उपयोगी लगें, तो अपने करीबी दोस्तों को भी शेयर जरुर करे –

Read More?