like app ka malik kaun hai

Likee App किस देश का है? Likee App का मालिक कौन है

Likee App का मालिक कौन है Likee App किस देश का है?

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है दोस्ती आपने like एप के बारे में तो जरूर सुना होगा अगर आप हमें आपके बारे में नहीं जानते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप like के बारे में सब कुछ जान जाएंगे अगर आप जानना चाहते हैं कि like एप क्या है like का मालिक कौन है like किस देश का है और इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर करते रहे तो चलो शुरू करते हैं।

Likee App का मालिक कौन है Likee App किस देश का है?

Like App क्या है.?

likee एप एक बहुत ही अच्छा वीडियो शेयरिंग एप है जिस पर आपको फनी वीडियो मोटिवेशनल वीडियो और डांसिंग वीडियो देखने को मिलती है likee एप पर आप 1 से 60 सेकंड की वीडियो देख सकते हैं और आप खुद भी अपनी वीडियो बनाकर likee एप्स  पर डाल सकते हो likee एप पर आप अपने टैलेंट को दिखाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

likee एप के द्वारा आप अपने टैलेंट को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हो लाखों likee users ऐसे हैं जो likee एप से काफी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं आप likee एप पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं इन सब के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Likee App किस देश का है? और इसका मालिक कौन है

Like App शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर जाकर आप अपनी वीडियो को शेयर कर सकते हैं दूसरों की वीडियो को देख सकते हैं।

Like App सिंगापुर का एप्स है  इस ऐप को Jason Hu ने बनाया है. like app का मालिक jason Hu है. इन्होंने इस एप्स को 2017 में बनाया था इस एप्स को बहुत से लोगों ने बहुत सारा प्यार दिया है इस एप्स को लगभग 80 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ हैं।

इस एप्स के द्वारा वह अपनी वीडियो बनाकर इस एप्स पर डालते हैं और दूसरों के वीडियो को देखकर आनंद लेते हैं यह likee app लोगों को बहुत अच्छा लगा जिसकी वजह से लोगों ने इसे ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड किया।

क्या Likee चाइना का ऐप है.?
क्या Likee चाइना का ऐप है.?

क्या Likee चाइना का ऐप है.?

दोस्तों मैं आपको साफ-साफ बता देता हूं कि यह Likee चाइना का ऐप नहीं है यह ऐप सिंगापुर देश के द्वारा  बनाया गया है. आपने Bigo एप्लीकेशन का नाम तो सुना होगा जो एक live streaming ऐप्स है जहां पर जाकर आप अपना टैलेंट दिखा सकते हो और लोगों से लाइव बात कर सकते हो।

बिगो ऐप की मदद से आप हर कंट्री के लोगों से बात कर सकते हैं bigo एप बनाने वाली कंपनी ने Likee एप का आविष्कार किया है जो कि सिंगापुर की कंपनी है यह Likee app चाइना का एप्लीकेशन नहीं है।

Like app को Jason hu ने बनाया है जो कि सिंगापुर में रहते हैं इस एप्स के द्वारा कमाया गया सभी पैसा सिंगापुर देश को ही जाता है।

Likee app डाउनलोड कैसे करें.?

  • लेकिन आपको डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं।
  • अब आपको प्ले स्टोर पर likee app लिखकर सर्च करना है।
  • उसके बाद आपको likee app दिखेगा उस एप्स पर क्लिक करना है।
  • जब आप है पर क्लिक करोगे तो आपके सामने इंस्टॉल का बटन आएगा आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके उस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है।
  • इस तरह से आप likee app बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको likee app डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके likee app को डाउनलोड कर सकते हैं।

Likee App इंडिया में क्यों बैन किया गया.?

इंडिया में 59 एप्स को बैन किया गया है इसमें ज्यादातर चाइना के ऐप शामिल है चाइना एप्स की वजह से जो इंडिया का पैसा था वह चाइना लेकर जा रहे थे जिससे इंडिया को काफी मात्रा में नुकसान हो रहा था इसलिए सरकार ने निर्णय लिया कि इन एप्स को बैन कर देना चाहिए जिससे कि इंडिया का पैसा सिर्फ इंडिया को ही मिलेगा।

अब आप पूछोगे कि likee app सिंगापुर का है फिर इस एप्स को बैन क्यों किया गया हम आपको बता दें कि इंडिया में जो ज्यादातर यूज होने वाले ऐप थे जिससे कि इंडिया को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा था उनको लग रहा था कि जो ज्यादा ट्रेंडिंग एप्स है इसको इंडिया में ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं उनकी वजह से इंडिया का पैसा बाहर दूसरी कंट्री में जा रहा है जिसकी वजह से इंडिया को नुकसान हो रहा था इसी कारण काफी सारे ऐप्स को इंडिया ने बैन कर दिया जिसमें Likee भी शामिल था।

क्या लाइक की ऐप इंडिया में वापस आ सकता है.?

दोस्तों माना जाता है कि जो Likee app है वह इंडिया में फिर से वापस आने वाला है 99% चांस है कि Likee app इंडिया में फिर से वापस आ जाए क्योंकि यह Chinese का ऐप नहीं है यह Singapore का ऐप है. अगर आप Likee app डाउनलोड करके अपने मोबाइल में open करने की कोशिश करते हैं तो वहां पर इंडिया गवर्नमेंट के द्वारा लिखा गया एक मैसेज आता है ।

मैसेज में लिखा होता है कि यह जो ऐप्स है इसको बैन कर दिया गया है लेकिन सिंगापुर की कंपनी इस एप्स को इंडिया में वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है इस एप्स की सिक्योरिटी को वह और ज्यादा मजबूत कर रही है सॉरी इसमें होने वाली कमियों को भी वह दूर कर रही है तो काफी चांसेस है कि वह ऐप्स फिर से वापस आ जाए।

conclusion

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में बताया है कि Likee App किस देश का है Like App का मालिक कौन है.? और likee app की शुरुआत कैसे हुई है इन सब के बारे में हमने आपको पूरी डिटेल में बताया है अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद.।

FAQ about Like App

लाइक एप किसने बनाया ?

लाइक एप बिगो टेक्नोलॉजी ( bigo technology ) नामक एक सिंगापुर कंपनी ने बनाया है 

like कंपनी के फाउंडर कौन है

Like App सिंगापुर का एप्स है  इस ऐप को Jason Hu ने बनाया है