क्या आपको पता है i love you का मतलब क्या होता है.?, I Love You Too Ka Matlab Kya Hota Hai.? अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और आप उसको आई लव यू बोलते हैं लेकिन आपको आई लव यू का मतलब नहीं पता है. तो वह प्यार नहीं कहलाता है.
प्यार तो एक अलग ही चीज होती है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको प्यार के असली मतलब के बारे में पता चल जाएगा कि प्यार किसे कहते हैं प्यार का मतलब क्या होता है.
i love you का मतलब क्या होता है.? – i Love you meaning in hindi
आई लव यू का मतलब होता है कि मैं तुमको प्यार करता हूं. अगर किसी लड़की को किसी लड़के से प्यार हो जाता है तो वह उसको अपना बना लेता है उन दोनों के बीच एक अच्छा संबंध बन जाता है. अगर कोई सच्चा प्यार करता है तो वह किसी को आई लव यू उसकी खूबसूरती को देखकर नहीं बोलता हैं बल्कि उसकी हर आदतें अच्छे लगने लगती है.
उसकी छोटी से छोटी चीजों को अपना मानने लगते हैं उसके दर्द को अपना दर्द समझने लगते हैं इन सब का एहसास होने पर वह आई लव यू बोलते हैं. इसी को प्यार कहते हैं यह आई लव यू का मतलब (i love you ka matlab) होता है.
i love you too का मतलब क्या होता है.? – I Love You Too Meaning In Hindi
आई लव यू टू का मतलब होता है कि ” मैं भी आपसे प्यार करती हूं. “. यानी कि अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं तो आप उस लड़की को बोलोगे “i love you” . अगर वह लड़की भी उस लड़के से प्यार करती है तो वह लड़की भी आपको i love you too बोलेगी. जिस तरह से आप लड़की को प्यार करते हो उसी तरह से लड़की भी आपको बहुत चाहती है वह भी आपको प्यार करती है.
I Love You Full Form क्या होता है ?
अगर आप किसी लड़की से प्यार (love) करते हैं और आपको love का मतलब नहीं पता है तो हम आपको love की दो फुल फॉर्म बताने वाले हैं.
1 . लव का पहला full form
L – Language
O – Of
V – Valuable
E – Emotion
2 . लव का दूसरा full form
L – Lose Of Money
O – Out Of mind
V – vaste Of time
E – End Of life
i love you का सही मतलब क्या होता है.? – i love you poetry in Hindi
कितनी आसानी से बोल देते हैं ना
हम किसी को i love you,
चाहे हम सच में उसको प्यार ना करते हो
हम तो बोल देते हैं लेकिन
हम यह नहीं समझ पाते कि
सामने वाले शख्स के दिमाग में क्या-क्या चलने लगेगा.
i love you का मतलब सिर्फ एक इंसान को प्यार करना नहीं होता है
बल्कि उसको स्वीकार करना होता है
चाहे वह कैसी भी क्यों ना हो
ज्यादा बात करने वाला, ज्यादा बात ना करने वाला.
उसका रंग जैसा भी हो
उसका चेहरा जैसा भी हो
उसके पर्सनालिटी उसकी आदतें
उससे जुड़ी हर एक छोटी सी छोटी चीज
उन सब को स्वीकार करना और मान लेना कि अब,
यही है जो भी है इसके सिवा कोई नहीं.
मैं आज जितना प्यार करता हूं
उतना ही प्यार कल भी करूंगा
और उससे ज्यादा ही करूंगा
चाहे कैसे भी situation क्यों ना आ जाए
मैं साथ नहीं छोडूंगा कभी.
बुरे से बुरे वक्त में यह हाथ नहीं छूटेगा
तुम टूट भी जाओ, तब भी यह रिश्ता,
यह जो खूबसूरत सा बंधन होगा यह नहीं टूटेगा.
कमजोरियां जाने के बावजूद भी
मैं उसका गलत फायदा नहीं उठाऊंगा चाहे जो हो.
कभी तुम्हें जज नहीं करूंगा चाहे तुम जैसे भी हो,
तुमको वैसे ही स्वीकार कर लूंगा जैसे तुम हो बिना तुम को बदलें.
भले ही लड़ाइयां कितनी ही क्यों ना,
पर तुम देखना, मैं सिर्फ हमारे लिए ही लडूंगा.
तुमसे प्यार करूंगा,
सारी जिंदगी तुमसे प्यार करूंगा.
आई लव यू का यह मतलब होता है लेकिन लोगों ने ना जाने इन प्यारे लफ्जों के इस प्यार को कैसा नाम दे दिया है. जिसको चाहे देखो वह रास्ते में चलते हुए किसी को भी आई लव यू बोल देते हैं उनको आई लव यू का मतलब तक नहीं पता होता है.
अगर किसी को कोई लड़की या फिर कोई लड़का पसंद आता है. उनको उससे बात करना अच्छा लगने लगता है तो उसको आई लव यू बोल देते हैं. लेकिन में आई लव यू का मतलब होता है कि किसी को अपना बना लेना अपना सब कुछ उसके नाम कर देना उसकी हर चीज है अच्छी लगना. इसको प्यार बोलते हैं.
प्यार एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है तो इसकी खूबसूरती पर दाग मत लगाओ. अगली बार आई लव यू तब ही बोला जब आप उसको सच में प्यार करते हो.
I love you बोलने के 10 नए शब्द
- You Complete Me
- You are tha love of my life
- you are everything to me
- you mean the word to me.
- you are the light of my life
- i am crazy about you
- i can’t live without you.
- you are special to me.
- i need you in my life.
- i lost my heart for you.
मेरा अंतिम शब्द
अगर आप किसी से सच में प्यार करते हैं तब ही आप उस लड़की को आई लव यू बोले. वरना प्यार को ऐसे ही बदनाम मत कीजिए.
दोस्तों हमने आपको i love you का मतलब क्या होता है इसके बारे में बताया है मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसे ही अच्छी अच्छी जानकारियां लेकर आते रहे.
Thank You.!
Read Also :