Game Of Thrones In Hindi

Game Of Thrones In Hindi – 5 मिनट में समझे पुरी कहानी

by

in

आज हम आपको गेम ऑफ थ्रोन (Game Of Thrones In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी देंगे

गेम ऑफ थ्रोन टेलीविजन की इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल तो ऐसा क्या है इस सीरियल में जो इसे पूरी दुनिया पसंद करते हैं कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि यह महाभारत की तरह एक सच्ची कहानी है पर यह सच नहीं है दरअसल यह एक नोबेल पर आधारित है जो पूरी तरह से कल्पनिक है और इस नोबल के राइटर है आर आर मार्टिन | 

Know About Game Of Thrones In Hindi
Game Of Thrones In Hindi

game of thrones in hindi – सब कुछ जाने इस मूवी के बारे में

तो चलिए अब मैं आपको इस पूरी कहानी का कम से कम शब्दों में समझाने की कोशिश करता हूं जैसा कि इस सीरियल के नाम से ही पता चलता है कि Game Of Thrones In HindiGame” का मतलब खेल , “Thrones” का मतलब सिंहासन राजगद्दी यानी सिंहासन का खेल (Game Of Thrones In Hindi)|

यह पूरी सीरीज 1 पॉलीटिकल सीरीज है यह पुराने जमाने की पॉलिटिक्स है तो कहानी इस तरह से शुरू होती है एक बहुत बड़ा साम्राज्य होता है और इस राज्य का नाम  वेस्ट रोज होता है और  यहां पर जो ताकत है जो सिंहासन है जो थ्रोन है उसका नाम आईरन थ्रोन है और यह पूरी कहानी पूरी लड़ाई आयरन थ्रोन के लिए है इस पूरे साम्राज्य में 7 बड़े बड़े राजघराने रहते हैं जिनके नाम है  

  • टारगैरियन (Targaryen)
  • बैरथियोन (Baratheon)
  • स्टार्क (Stark)
  • लैनिस्टर (Lannister)
  • ग्रेजॉय (Greyjoy)
  • मार्टेल (Martell) 
  • टाइरेल (Tyrell)

इसके अलावा एरिन (Arryn) और टली (Tully)  के घराने भी है 

 यहां पर एक किंग लैंडिंग नाम की जगह है आयरन थ्रोन वहीं पर है और जो आयरन  थ्रोन पर बैठता है  वह इन सातों राज्यों का अधिकारी होता है

 गेम ऑफ थ्रोन की पूरी कहानी चार घरानों टारगैरियन (Targaryen), बैरथियोन (Baratheon), स्टार्क (Stark) लैनिस्टर (Lannister) के इधर-उधर घूमते हैं

1.टारगैरियन

सबसे पहले मैं आपको टारगैरियन  घराने के बारे में बताता हूं आईरन थ्रोन पर टारगैरियन  का अधिकार होता है पर बैरथियोन स्टार्क परिवार के मदद से टारगैरियन  का खात्मा करके आयरन थ्रोन हासिल कर लेते हैं अब टारगैरियन  परिवार में सिर्फ दो ही लोग Danaris टारगैरियन  और उसका भाई

 बचते हैं जो वहां से भाग जाते हैं Danaris    की शादी उसका भाई कबीले के सरदार से कर देते हैं यह कबीला बहुत ही खूंखार होता है लूटपाट करना और लोगों को मारना इस कबीले का काम है बाद में Danaris  का भाई Danaris  के पति को मार देता है क्योंकि वह Danaris  पर अत्याचार कर रहा होता है अब Danaris  अपने परिवार का बदला लेना चाहते हैं और आयरन  थ्रोन को हासिल करना चाहती है Danaris के पास तीन ड्रैगंस भी है जो हमेशा उसकी रक्षा करते हैं तो यह  कहानी टारगैरियन की है अब हम बाकी के राजघराने के बारे में जानते हैं

2.बैरथियोन (Baratheon)

रॉबर्ट बैरनथियोन जो अब किंग्स लैंडिंग का राजा है और आर एंथ्रोन का अधिकार है उसकी पत्नी का नाम सेरसई है जो लैनिस्टर  परिवार की बेटी है और अब महारानी है सेरसई  के दो भाई Jaime Lannister और Tyrion Lannister है jaime रॉबर्ट बैरनथियोनका अंगरक्षक और jaime  और इसकी जो बहन जो महारानी है है वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं  और उन दोनों के 3 बच्चे भी होते हैं

3. स्टार्क (Stark)

अब हम स्टार्क परिवार की तरफ चलते हैं  इसके बारे में जानते हैं  जंगल में शिकार करते हुए रॉबर्ट बैरनथियोन को एक जानवर घायल कर देता है और की मौत हो जाती है  इसके बाद राजगद्दी यानी आईरन थ्रोन लैनिस्टर  के पास  आ जाते हैं और वह ned stark पर झूठा आरोप लगाकर सरेआम उसका गला काट देते हैं और वह उसके बाकी के बच्चों को भी मारना चाहती है पर वह सब वहां से भाग जाते हैं

केवल उसकी बड़ी बेटी  sansa वहां रह जाती है ned stark के 6 बच्चे हैं उनकी दो बेटियां sansa starkऔर arya stark हैं और उनके चार बेटे हैं जिनका नाम jon snow, robb,, bran, rickon है जॉन स्नो  ned stark की नाजायज औलाद है ned stark  की हत्या के बाद  उसका पूरा परिवार  Lannister परिवार से बदला लेना चाहते हैं तो यह थी स्टार्क परिवार की कहानी है

4. लैनिस्टर

अभी तक की कहानी से यह पता चलता है कि Lannister परिवार जिसके पास अब  आईरन थ्रोन है उसे टारगैरियन और स्टार्क परिवार बदला लेना चाहता है इसके अलावा गेम ऑफ थ्रोन में एक और महत्वपूर्ण चीज है जिसका नाम the wall है यह एक बहुत बड़ी दीवार है जो वेस्ट रोज के उत्तरी सीमा पर है   दीवार के उत्तर के जंगलों में कई आदिवासी जातियां रहती हैं जिन्हें wailind कहा जाता है यह ऐसे जीव है जिसके पास अद्भुत शक्तियां है और इन्हें आसानी से मारा नहीं जा सकता है इन्हें सिर्फ एक खास तलवार से  मारा जा सकता है 

 यह जिसे भी मारते हैं उन्हें अपनी तरह वाइट वाकर्स बना देते हैं  इनसे  बचने के लिए यह दीवार बनाई गई है ताकि इन वाइट वाकर्स से बचा जा सके 

इस दीवार की सुरक्षा night watch  के लोग करते हैं नाइट वॉच एक ऐसे योद्धा होता है जो कभी शादी नहीं करते हैं और जिनका मकसद केवल इस दीवार की सुरक्षा करना  होता है जिन्हें black brothers  भी कहा जाता है jon snow  जो ned stark  की नाजायज औलाद है वह भी नाइट भोज का हिस्सा है तो यह थे किंग ऑफ थ्रोन की पूरी कहानी मैं आशा करता हूं कि आपको इस कहानी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी

कहानी के मुख्य किरदार कौन हैं.?

डेनेरिस टाइगैरियन – यह Tigerian की बेटी है जो अपनी जान बचाकर शहर में भाग गई थी इसकी शादी ड्राइवर के साथ की गई थी उसके पास अपने 3 ड्रैगन 3 जो उसकी हमेशा रक्षा करते थे.

जॉन स्नो – यह विंटरफेल का राजा है इसकी एक गलती की वजह से इनको मार दिया गया था क्योंकि इसने wildlings को बचाने के लिए उन्हें वेस्टरोज में प्रवेश करने दिया था.

टाइरियन लैनिस्टर – इसका दिमाग बहुत ही तेज है इसी वजह से इसको बहुत सारे लोग जानते हैं यह अपने पिता की हत्या कर देता है प्रभाव से भाग जाता है भागने के बाद यह डेनिश से मिलता है और वह उसके साथ वेस्ट रोज में वापिस आ जाता है

सेरसई लैनिस्टर – जंगल में  शिकार  करते समय अचानक रॉबर्ट की मृत्यु हो जाती है जिसके बाद सेरसई को राजगद्दी जो पढ़ी जाती है और वह इस पूरे सिहासन को संभालती है

आरिया स्टार्क – अपने पिता की मृत्यु के बाद यह अपनी जान बचाकर भाग जाती है यह अपने पिता और भाई के हत्यारों से बदला लेना चाहती है इसलिए यह मिशन में है

Game of thrones के सभी Season और launch तारीख 

All SeasonLaunch Date
Season 1April 17, 2011
Season 2April 1, 2012
Season 3March 31, 2013
Season 4April 6, 2014
Season 5April 12, 2015
Season 6April 25, 2016
Season 7July 16, 2017
Season 8April 14, 2019
Source – Wikipedia

game of thrones hindi dubbed क्या available है.?

दोस्तों आज से 6 साल पहले टाटा स्काई के 2 चैनल HBO Define और HBO Hits थे. इंदौर चैनल पर है हिना मूवी का Hindi dubbed रिलीज किया जा रहा था. इन चैनल का Price 200  रुपए था फिल्म चैनल पर किसी भी तरह का ऐड तो नहीं किया जा रहा था और इस चैनल को टाटा स्काई कंपनी के द्वारा दिखाया जा रहा था.

फिल्म चैनल पर कुछ एडल्ट कंटेंट की वजह से इन चैनल को 2015 में बंद कर दिया गया था इन चैनल पर सिर्फ तीन session को ही अपलोड किया गया था.

जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे ही Game Of Thrones Hindi Dubbed Sकी संख्या बढ़ती गई. लोगों को यह मूवी बहुत ज्यादा पसंद आ रही थी तो इसलिए इस मूवी फिश मूवी के सभी पाठ को हिंदी में लॉन्च करने का निर्णय लिया.

कुछ लोगों का यह मानना है कि इस मूवी के सिर्फ 3 या ही 4 ऐसे हैं जो हिंदी में है बाकी इंग्लिश में है लेकिन मेरे हिसाब से इसके सभी Season आपको हिंदी में मिल जाएंगे. आप इंटरनेट पर उसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं और हमने नीचे मूवी का लिंक भी दिया है जहां से आप मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं

Game Of Thrones Hindi Dubbed Season डाउनलोड कैसे करें.?

अगर आपको इस web series के सभी Season को हिंदी में देखना चाहते हैं और आपको इंटरनेट पर कहीं पर भी इसकी हिंदी series नहीं मिल रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से आसानी से गेम ऑफ थ्रोन के सभी सीजन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

हमने आपको नीचे एक वेबसाइट का लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप game of thrones hindi dubbed Download कर पाएंगे अगर आपको मूवी डाउनलोड करने में परेशानी आती है तो हमने एक वीडियो का लिंक भी दिया है जिसको देखकर आप मूवी डाउनलोड कर पाएंगे.

Click Here To Download Game Of Thrones Hindi Dubbed Seasons – Download All hindi Season

अगर आपको Game Of Thrones In Hindi Dubbed Download करने में परेशानी आ रही है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके वीडियो को देख कर गेम आफ थ्रोन के सभी पार्ट डाउनलोड कर सकते हैं –  Watch Video For Download All Season

मेरा अंतिम शब्द

यह मूवी के सभी season बहुत अच्छे हैं आपको यह सभी Season को जरूर देखना चाहिए अगर आपको हिंदी में इस मूवी को देखना है तब भी आप अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं इसके हिंदी और इंग्लिश दोनों version में available है. 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Game Of Thrones In Hindi अच्छी लगे हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Whatsapp पर जरूर शेयर करें ताकि आए हमको मोटिवेशन मिलता रहे और हम आपके लिए हंसी जानकारी लेकर आते रहे धन्यवाद