advantages and Disadvantages of Internet in Hindi : आप इंटरनेट का यूज तो करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनेट क्या है और इंटरनेट कैसे काम करता है जैसे आप यहां बैठे-बैठे Whatsapp या Facebook पर मैसेज Send करते हैं और हजारों किलोमीटर दूर बैठे आपके Related आपके मैसेज को कुछ ही सेकंड में पढ़ लेते हैं यह सब इंटरनेट का ही कमाल है.
दुनिया बहुत ही छोटी बन गयी है दुनिया आपकी मुट्ठी में आ गया है तो चलिए आज की पोस्ट में जानते हैं आखिर इंटरनेट क्या है और यह आखिर कैसे काम करता है तो चलिए दोस्तों बिना वक्त गंवाए इस पोस्ट को पढना स्टार्ट करते हैं
Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi
इंटरनेट के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi
इंटरनेट इंटरनेशनल नेटवर्क ऑफ कंप्यूटर मतलब दो या दो से अधिक कंप्यूटर का कनेक्शन होना. आप इंटरनेट की मदद से दुनिया की किसी भी जगह की कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हो. 1969 में जब इंसान ने चाँद पर कदम रखा था. what is internet in hindi
तब US की रक्षा कार्यालय ने एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी यानी आरसीए को नियुक्त किया था उस वक्त 4 कंप्यूटर का नेटवर्क बनाया गया था जिसमे उन्हें data एक्सचेंज और शेयर किया जाता था. बाद में से कई एजेंसी के साथ जोड़ा गया धीरे-धीरे ये networks बढता गया और बाद में यह आम लोगों के लिए भी Open हो गया. Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi
नेटवर्क की सबसे अच्छी बात यह है कि इंटरनेट में किसी भी एजेंसी का इस पर कंट्रोल नहीं होता. इंडिया में सबसे पहले 15 अगस्त 1995 को सरकारी कंपनी BSNL ने इन्टरनेट की शुरुआत की थी बाद में धीरे-धीरे प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर जैसे Airtel, Ideas,Vodafone के इंटरनेट स्टार्ट हो गए. Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi
आप में से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि हमारे ऊपर कोई बादल है जिसके अंदर इंटरनेट की सारे डाटा स्टोर रहते है और वहीं से इंटरनेट चलता है लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है.what is internet in hindi
इंटरनेट हमारे द्वारा छोड़ी के उपग्रह से भी नहीं चलता उपग्रह से पहले चलता था लेकिन यह तकनीक अब पुरानी हो चुकी है और इसमें डाटा भी Slow Load होता था. लेकिन मारे इंजीनियर ने ऐसी तकनीक खोज निकाली जिससे हम आज Fast इन्टरनेट का यूज कर सकते हैं.
यह तकनीक है Optical Fiber Cable. यह बात सच है कि हमने 800000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबाई वाले Optical Fiber Cable को समुद्र में बिछाया हैं जिससे हमारे इंटरनेट का 90% यूज़ होता है समुद्र में वही Optical Fiber Cable बिछाए जाते हैं जिनमें कम नुकसान होता है और जिसमें कम लागत आती है. Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi
क्योंकि केवल उन समुद्र में बिछाया जाता है जिससे बड़े बड़े जहाज चलते हैं और कभी कभी जहाज के लंगर सेवा फाइबर के कारण Cable को नुकसान हो जाता है. ऐसा ही कुछ 13 जनवरी सन 2008 को अजिफ्त में हुआ था जिसके कारण अजिफ्त में 70 प्रतिशत इंटरनेट बंद हो गए थे इस समस्या का समाधान किया गया.
ऐसी कई टीम बनाई गई जो 24 घंटे समुद्र में Optical Fiber Cable की निगरानी करती रहे यदि Optical Fiber Cable को नुकसान होता है तो ये टीम उसको जल्दी से जल्दी ठीक कर देती है अब आपको पता चल गया होगा कि 90 प्रतिशत इंटरनेट Optical Fiber Cabl से चलता है. Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi
लेकिन 10% कहां से चलता है यह भी एक बहुत बड़ा सवाल है तो आपको बता दें कि यह 10% इंटरनेट खुफिया एजेंसी द्वारा Access किया जाता है जो उपग्रह से चलता है इस इंटरनेट को हम आम लोग Access नहीं कर सकते है.
आजकल हम सारे इंटरनेट का यूज करते हैं लेकिन हमें यह पता नहीं होता इंटरनेट कैसे काम करता है इसे समझने के लिए हम इसके तीन हिस्से करते हैं.what is internet in hindi
- Server
- Services Providers जैसे Airtel,Ideas,Vodafone
- Pc or Mobile का Browser
पहला होता है Server जिसमे दुनिया की सभी जानकारी Save रहती है. दूसरा internet services Providers जैसे airtel,vodafone,ideas इत्यादि जानकारी भेज दे जब हम किसी भी जानकारी images या Videos को हमारे Browser में सर्च करते हैं तो हमारे Request सबसे पहले internet services Provider के पास जाती है.
यह internet Provider Server पर सर्च करता है. इसके बाद server सारी जानकारी को internet Provider को भेजता है और internet Provider जानकारी को हमें भेजता है यह प्रक्रिया काफी तेज गति से होती है जिससे कुछ ही सेकंड में सारी जानकारी मिल जाती है. अब हम internet के कुछ फायदे के बारे में जानते है –
इंटरनेट के फायदे | Benefits / Advantages of Internet in Hindi
दोस्तों internet हमारे लिए एक वरदान से कम नही है आज हम internet पर काफी कुछ प्राप्त कर सकते है आज internet ने हमारी जिन्दगी बदल दी है internet ने हमारे काम को बहुत आसान बना दिया है internet use करने के बहुत सारे फायदे है उनमे से कुछ फायदे हमने निचे लिखे है –
1) Knowledge और Learning:
2) Connectivity और Sharing:
3) Shopping:
3) Banking:
4) Fun या Playing Game:
5) Entertainment:
इंटरनेट के नुकसान | Disadvantages of Internet in Hindi
- आपको internet पर 18+ विडियो मिल जाती है जो बच्चो को नही देखनी चाहिए
- आपको internet पर hacking से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाती है जिस कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे है.
- आप internet पर ऐसे गलत लोग है जो social media नेटवर्क में गलत चीजे share करते रहते है.
इन्टरनेट क्या हैं? | what is Internet in Hindi in hindi video
Conclusion
इस पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.अगर आप ये पोस्ट what is internet in hindi and Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को share करे और हमे एक कमेंट प्यारा सा comment करे.
Thank You !
Recommended :
- RTGS क्या है और RTGS की full form क्या होती है.?
- ITI Full Form क्या है.और ITI Course कैसे करते है.?
- Google Tricks क्या है – जाने हिंदी में
- What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है
- घर बैठे ओनलाइन पैसा कमाने के 6 आसान और सरल उपाय 2019
- ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके – Make Money Online Earn Cash
- पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया – List of Business Ideas
- way2sms – send unlimited sms with way2sms