Website Kaise Banaye (वेबसाइट कैसे बनाये ) | 5 मिनट में सीखे

Website Kaise Banaye (वेबसाइट कैसे बनाये ) | 5 मिनट में सीखे

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये (Free Website Kaise Banaye) और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएँ

आपके मन में यह सवाल आया होगा मुझे अपनी वेबसाइट बनानी है या आप यह जानना चाहते हैं Free Website कैसे बनाये ? ब्लॉग से online पैसे कैसे कमाएँ तो आप सही जगह आये है.

आपके मन में यह ख्याल तो जरुर आया होगा या आपने कही सुना होगा वेबसाइट बनाने के लिए हमें कोडिंग सिखने की जरुरत पड़ती है जैसे HTML, CSS, Javascript, इत्यादि पर आपको मैं बता दूँ आज के समय में ऐसा बिलकुल नहीं है

इन्टरनेट बहुत advanced हो चूका है और आप बिना कोई कोडिंग सीखे भी आसानी से professional looking वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आपको कोई technical काम करना है वेबसाइट पर फिर तो coding आपको सीखनी पड़ेगी अन्यथा नहीं।

आपके मन में यह भी सवाल होगा कि वेबसाइट बनाने में हजारो रुपये खर्च करने पड़ेगे तब जाकर वेबसाइट Internet पर live होगी पर आपको मैं बता दूँ ऐसा भी बिलकुल नहीं है आज के time में आप free में website बना सकते हैं और हाँ अगर branding/company के लिए वेबसाइट बनानी है तो कुछ रुपये तो खर्च करने पड़ेगे।

फ्री ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के क्या फायदे है

Famous के लिए :

आप Internet पर फेमस होना चाहते हैं लोग आपको जाने पहचाने, लोग आपको सोशल नेटवर्किंग websites में follow करे, आपके लाखो fans हो तो आप website बना के यह सब gain कर सकते हैं।

Online पैसा कमाने के लिए: 

जी हाँ आज कल बहुत से लोग (including me) ब्लॉग बनाकर पैसा कमा रहे हैं, कुछ लोग तो एक महीने के लाखो रुपये भी कमा रहे हैं तो इसलिए आप website (blog) बनाईये और पैसा कमाईये. (यह इतना आसान भी नहीं है जितना आपको पढने में लग रहा होगा इसमें कुछ लोगो को सालो साल भी लग जाते है पैसा कमाने में)

इसके बारे में और अच्छे से जानने के लिए Google पर सर्च करे “how to create micro niche site” आपको आपका जवाब मिल जायेगा, keep earning.

Knowledge/Experience शेयर करने के लिए: 

आपके पास कोई ऐसी knowledge या experience है जो आप दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं तो website के जरिये आप यह भी कर सकते हैं।

Online courses/classes देने के लिए: 

आप ऑनलाइन courses बेच और लोगो को पढ़ा भी सकते है classes लगाकर इससे यह फायदा है कि आप International audience को tuition दे और courses बेच सकते हैं अपनी वेबसाइट के जरिये।

Personal dairy blog:

आप daily का ब्लॉग कर सकते हैं इसमें आपने बताना आपने दिन भर में क्या किया और ऐसे आमतोर पर Travelers करते हैं और अपना experience ब्लॉग के through शेयर करते हैं।

Offline business online करने के लिए: 

आपका कोई ऑफलाइन बिज़नस है जिसे आप ऑनलाइन करना चाहते हैं जैसे आपका कोई product है जिसे आप आप पूरी दुनिया में बेचना चाहते हैं तो ecommerce वेबसाइट बनाकर आप ऐसा कर सकते हैं।

WordPress पर free Website कैसे बनाये? 

इसके लिए आपको email ID की जरुरत पड़ेगी.

अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में कोई भी web browser open करे और URL section में wordpress.com लिखकर enter button दबा दे।

आपके सामने WordPress की website ओपन हो जाएगी।

Website Kaise Banaye step 1

Step 1

  • “Get started” button पर click करे।
  • अपना email address डाले।
  • कोई available unique username चुन ले।
  • पासवर्ड set करे।
  • आखिर में “Create Account” बटन पर click कर दे।

Step 2.

Website Kaise Banaye step 2

जिस भी नाम की वेबसाइट बनाना चाहते हो वो नाम बॉक्स में डाले,

फिर आपको फ्री वाला नाम सेलेक्ट करना है वो Domain Name select कर ले जो फ्री है जिसके लिए आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है,

Step 3.

हम फ्री वेबसाइट बना रहे हैं तो “Start with Free” button पर click करे।

Website Kaise Banaye step 3

step 4.

वेबसाइट आपकी बन चुकी है अब आपको Email Verify Confirm कर लेना है

Step 5.

ईमेल को verify करना है तो उसके लिए अपनी email id को ओपन करे WordPress.com नाम से एक email आई होगी उसे खोले।

Step 6

ईमेल को ओपन करने के बाद “Click here to Confirm Now” नीले button पर click करे, आपका ईमेल एड्रेस वेरीफाई हो जायेगा।

Step 7.

यह बन गयी आपकी वेबसाइट ✌

  • Write option पर click करके आप नयी पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते हैं जो कि आपकी वेबसाइट के homepage पर आ जाएगी।
  • Customize आप्शन पर click करके आप अपनी वेबसाइट के design को change कर सकते हैं, जैसे theme change करना हो, fonts change करने हो, इत्यादि।

Step 8.

  • इसमें टाइटल मतलब टॉपिक को लिखे जिसके बारे में आप आर्टिकल लिखने जा रहे हैं।
  • यहाँ आपने आर्टिकल लिखना है।
  • यह टूल्स समझ लीजिये इससे article को format कर सकते हैं, user-friendly (readable) content बनाने के लिए जैसे heading tags, link add करनी हो, bold, italic, इत्यादि।
  • यह post settings हैं यहाँ status देख सकते हैं, post को categorize और tags add कर सकते हैं, featured image सेट कर सकते हैं, इत्यादि।
  • यहाँ पर आपने जो आर्टिकल लिखा उसे preview और publish कर सकते हैं।

Step 9.

यह customize options हैं यहाँ आप अपनी website जैसे चाहे वैसे customize कर सकते हैं, ध्यान रहे changes करने के बाद save करना ना भूले।

यहाँ तक आपने देखना WordPress पर website kaise banaye? or blog se paise kaise kamaye.? अब नीचे मैं आपको बताने जा रहा हूँ Blogger प्लेटफार्म पर blog kaise banaye.

Blogger पर free Website कैसे बनाये? 

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर blogger.com वेबसाइट को खोले।

Step 1.

Website ओपन होने के बाद “Create Your Blog” orange बटन पर क्लिक करे।

blogger par Free Website Kaise Banaye step 1

Step 2.

अपनी जीमेल आईडी को लॉग इन करे, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करे।

blogger par Free Website Kaise Banaye step 2

Step 3.

  • पहले आप्शन पर click करके अपनी Google+ profile बना ले और मैं यह recommend भी करता हूँ।
  • अन्यथा आप limited Blogger प्रोफाइल भी बना सकते हैं मर्जी आपकी है 2nd वाले आप्शन पर click करके।

Step 4.

जैसा कि मैंने step 3 में पहला option चुना तो इसके लिए मैं अपनी Google+ profile बना रहा हूँ।

  • अपना first name लिखे।
  • अपना last name लिखे यानी कि surname.
  • Male या Female चुन ले according to your Gender.
  • और आखिर में Create Profile पर क्लिक कर दे।

Step 5.

  • अपनी DP (Display Picture) add कर ले upload करके।
  • Save पर click कर दे।

Step 6

Google+ प्रोफाइल बनाने के बाद Continue to Blogger बटन पर click करे।

Step 7.

यह Blogger का dashboard है, अब आप Create New Blog बटन पर click करे।

Step 8.

  • Title में आप जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते हैं वो लिखे।
  • इसमें आपको देखना होगा जो address available है वो ही मिलेगा तो कोई unique सा address चुन ले।
  • Right tick का icon आ जायेगा जब कोई address available हुआ तो।
  • कोई सा भी theme select कर ले जो design में आपको अच्छा लग रहा हो।
  • आखिर में Create blog बटन पर क्लिक करे।
blogger par Free Website Kaise Banaye step 3

Step 9.

  • View blog पर click करके आप अपने नए बनाये हुए को देख सकते हैं।
  • New post बटन पर click करके आप नया article लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और नया आर्टिकल आपके ब्लॉग के homepage पर show होने लग जायेगा।
  • Stats पर आप देख सकते हैं आपके ब्लॉग पर कितना और कहा से traffic (visitors) आ रहा है।
  • Comments पर आपके blog posts पर जितनो ने comments किया होगा वो आप यहाँ देख सकते हैं।
  • Earnings अपने blog से आप पैसा भी कमा सकते हैं तो इस आप्शन पर आपको पहले तो AdSense के लिए apply करना होगा application accepted होने के बाद Ads आपके ब्लॉग पर लाइव हो जायेंगे और आप यहाँ अपनी earning देख सकते हैं कितनी कमाई हो रही है।
  • Campaigns इसमें आप अपने ब्लॉग को promote कर सकते हैं Google पर, पर यह service free नहीं है इसके लिए आपको pay करना होगा (Paid Ads).
  • Pages यहाँ आप अपने blog के लिए pages create कर सकते हैं, जैसे about us, contact us, privacy policy, etc. pages.
  • Layout अपने ब्लॉग का design set कर सकते हैं जैसे कहा Ads show होने चाहिए, widgets, etc.
  • Theme यहाँ आप अपने ब्लॉग की theme change कर सकते हैं जैसे कोई third party theme install करना हो या theme को customize करना हो तो इस option कि मदद से कर सकते हैं।
  • Settings यहाँ technical settings करनी हो जैसे Title Tags, Meta Description, Meta Robots Tags, etc. सेट करने हो तो कर सकते हैं।

Step 10.

यह जब आप New post बटन पर click करेंगे तो ऐसा dashboard आपके सामने आएगा इसमें हम articles लिखकर पब्लिश करते हैं।

blogger par Free Website Kaise Banaye step 4
  • Post title में जिस topic पर आर्टिकल लिखने जा रहे है उस टॉपिक को यहाँ लिखे।
  • यह content body है यहाँ आपको आर्टिकल लिखना है।
  • यह tools हैं article को सुन्दर बनाने के लिए heading tags, links, images upload करना हो, bullet और numbered lists, etc. आप यहाँ से कर सकते हैं।
  • Labels को एक तरह से category कह सकते हैं posts को categorize करने के लिए इसका इस्तेमाल करे, schedule में आप अपने article को schedule कर सकते हैं कौनसी तारीक और समय पर पब्लिश होना चाहिए, permalink में URL आप user friendly (और SEO friendly) बना सकते हैं, location पर आप article की location सेट कर सकते हैं, options में आप comments allow don’t allow, HTML और Line breaks की settings कर सकते हैं।
  • Finally आप अपनी post को Publish, Save के साथ-साथ Preview भी कर सकते हैं कि कैसे आपके ब्लॉग पर post दिखेगी।
blogger par Free Website Kaise Banaye step 5

बिना कोई posts के आपका ब्लॉग शुरुआत में ऐसा दिखेगा पर जैसे जैसे इसमें आप articles publish करते जाओगे वैसे वैसे आपके blog के homepage पर add होते जायेंगे।

Now, Happy Blogging 😇

Another List Of Websites Blog/Website Banane Ke Liye

  • WIX
  • WebNode
  • IM Creators
  • SITE123
  • Weebly
  • Jimdo
  • WebStarts
  • WebsiteBuilder
  • SiteBuilder
  • Tumblr

ब्लॉग / वेबसाइट बनने के बाद क्या करे.?

Custom domain name: 

Blogger प्लेटफार्म पर आप कस्टम domain name लगा सकते हैं जैसे example.blogspot.com से example.com कर सकते हैं, GoDaddy और Bigrock पर offers आते रहते हैं और custom domain name आपको around ₹100-₹150 के बीच ऑफर में मिल जायेगा एक साल के लिए।

Site को webmaster tools में submit करे: 

blog/website बनाने के बाद website को search engines में लाने के लिए वेबसाइट की sitemap को webmaster tools में submit करना पड़ता है जिससे आपकी साईट सही तरीके से search engines में index हो पाए।

  1. Google Search Console
  2. Bing Webmaster Tools
  3. Yandex Webmaster

Custom Theme/Template:

WordPress.com में आप उनकी website पर listed free themes को चुन सकते हैं और Blogger platform में आप third party themes अप्लाई कर सकते हैं

SEO की knowledge होना: 

Search Engine Optimization के बारे में जानना बहुत जरुरी है अन्यथा आप शायद ही अपनी website पर organic traffic ला पाए

Online income sources के बारे में जाने: 

वेबसाइट से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है पर 2 जिसका लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

  1. Google AdSense की वेबसाइट पर Ads लगाकर।
  2. Affiliate Marketing के जरिये, इसमें आपको दुसरो के products promote करने हैं अपनी affiliate link लगाकर और जब लोग आपकी लगाई हुयी लिंक पर विजिट करके उस product को खरीदते हैं तो आपको उसका commission मिलेगा यह 1% से लेकर ऊपर कुछ भी हो सकता है।

Website के लिए social networking profiles/pages बनाये: 

अपनी वेबसाइट की हर popular social networking पर profile बनाये जैसे Facebook page, Twitter account, Google+ account, YouTube channel, Instagram account, Pinterest account, इत्यादि और अपनी वेबसाइट का URL इन सब पर add करना न भूले।

Conclusion

तो यह थी एक Google Par Free website kaise banaye की I hope आप पूरी तरह से satisfied हो गये होंगे इस पोस्ट को पढ़कर, आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो नीचे आप comments के माध्यम से पूछकर हमारी सहायता ले सकते हैं।

अब आखिर में इस website/Blog kaise banaye (फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ? )आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना न भूले, धन्यवाद! 🤗 keep visiting. फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ?

Read More :