हेलो दोस्तों नमस्कार हमारे हिंदी ब्लॉग पर आपका स्वागत है दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो या फिर आप किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हो. तो आप मेरे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं Gmail Id क्या है Gmail Id कैसे बनाते हैं Email Id क्या है Email id कैसे बनाते हैं create new email account in hindi इन सब के बारे में हम पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं और आपके अंदर चल रहे सारे Doubt को हम Clear करने वाले हैं.
दोस्तों जब मैं पहली बार जॉब इंटरव्यू के लिए गया था तो मुझसे भी पूछा गया था कि आपके पास Gmail Id है या फिर Email Id है तो उस टाइम मुझे भी नहीं पता था की Gmail Id Kya Hoti Hai और Email Id Kya Hoti Hai और मुझे नहीं पता था कि मेरे पास ईमेल id है या फिर जीमेल आईडी है क्योंकि मैं उस टाइम Fresher था. तो मैंने जवाब दिया था कि मेरे पास जीमेल आईडी है ईमेल आईडी नहीं है तो उसका रिजल्ट यह हुआ था कि मेरा जॉब में सिलेक्शन नहीं हुआ था.
उसके बाद मुझे पता चला कि जीमेल आईडी और ईमेल आईडी क्या होती है दोस्त मैंने अपने Doubts क्लियर कर लिया है और इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं इन सब के बारे में तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए.
mail क्या होती है.?
दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि ईमेल क्या होती है mail एक प्रकार से लेटर लिखना होता है पहले के समय में भी हम एक लेटर लिखा करते थे जो भी लेटर में आप Address लिखते थे वहां एक डाकिया आपके लेटर को वहां पर लेकर जाता था. उसको हम कहते थे मेल भेजना या mail करते थे उसको हम आसान भाषा में mail कहते थे.
Email क्या होती है.?
दोस्तों चलो हम जान लेते हैं कि ईमेल होती क्या है ई मेल आई डी एक तरह की Virtual Id होती है एक तरह का Address होता है जिसमें हम Letter भेज सकते हैं या फिर Receive कर सकते हैं दोस्तों जैसे-जैसे टाइम बदलता गया वैसे वैसे टेक्नोलॉजी बदलती गई. Email एक प्रकार का लेटर लिखना होता है जैसे हम पहले के जमाने में एक लेटर लिखा करते थे.
अब वही चीज डिजिटल हो गई है हम एक Mail को ऑनलाइन एक फोन से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में या फोन में भेज सकते हैं वह भी कुछ मिनटों में. उसको हम E-Mail ( Electronic Mail ) कहते हैं यानी कि हम अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से एक फोन से दूसरे फोन में mail भेजना उसी को हम Email कहते हैं.
Gmail क्या होती है.?
हमने जान लिया है ई-मेल क्या होती है जीमेल क्या होती है तो चलो दोस्तों अब हम जानते हैं कि जीमेल क्या होती है ईमेल एक प्रकार का गूगल का प्रोडक्ट है एक प्रकार से गूगल की सर्विस होती हैं जिसके द्वारा आप ई-मेल को Send कर पाते हो और ईमेल को Receive कर पाते हो. उसको हम Gmail कहते हैं Gmail.com एक सर्विस प्रोवाइडर का नाम है जो हमें फ्री में सर्विस देती है.
दोस्तों अगर आप Gmail पर अपना Account बनाते हैं तो यहां पर आपको अपना एक Username मिलता है और उसके बाद में आपको नाम के बाद @gmail.com मिलता है. यानी कि आप गूगल की सर्विस यूज कर रहे हो तो इसलिए आप के username के बाद @gmail.com लिखा होगा.
अगर आपके पास किसी का मैसेज आता है उसके Last मैं @gmail लिखा होता है. तो समझ जाइए कि वह गूगल के द्वारा दी गई Services है यानी कि यह एक Gmail Id है.
Email और Gmail में क्या अंतर है.?
दोस्तों ईमेल बनाने के लिए हमें एक वेबसाइट की जरूरत होती है जैसे कि Gmail, Yahoo , hotmail आदि जैसी बहुत सारी Email Services Provider है जहां पर आप अपना ई-मेल बना सकते हैं. और अगर हम Gmail की बात करें तो यह एक प्रकार की गूगल की सर्विस होती है इसके द्वारा हम किसी को मेल भेज सकते हैं या फिर Receive कर सकते हैं.
Email Id बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए
- आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए
- आपके पास फोन नंबर होना चाहिए
- आपके पास इंटरनेट होना चाहिए
Gmail की मदद से New Email Id Kaise Banaye
आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Gmail पर Email ID Kaise Banaye hindi main .आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बहुत आसान तरीके से नई ईमेल अकाउंट ( google account ) बना सकते हैं. अगर आपको नहीं पता है कि gmail id kaise banaye mobile se तो आज हम आपके साथ Gmail id banane ka asaan tarika शेयर करना चाहता हूं आप इस पोस्ट को अंत पढ़ते रहिए.
Step:1 go to Gmail website
सबसे पहले आपको दी गई इस Create Gmail Account लिंक पर क्लिक करना है और जीमेल की वेबसाइट को ओपन करना है.
Step:2 Fill the basic information
ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी है जैसे :
- First name
- Last name
- Username
- Password
- Re-password
Step:3 Enter your first and last name
आपको अपना First Name और Last Name भरना है.
Step:4 Select Username
अब आपको अपना Username भरना है आप अपने गले में डालने के साथ-साथ नंबर भी जरूर डालें.
Step:5 select password And Re password
जब आप अपना username डाल दोगे तो उसके बाद आपको अपना पासवर्ड choose करना है आप अपनी मनपसंद का कोई भी पासवर्ड रख सकते हैं.
पासवर्ड डालते टाइम आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है.
- आपके पासवर्ड की length 8 से ज्यादा होनी चाहिए
- Characters जरूर पासवर्ड में डालें
- आप पासवर्ड में Number भी जरूर ऐड करें
- अगर आप अपने पासवर्ड को ज्यादा Secure बनाना चाहते हो तो आप अपने पासवर्ड में symbol Add कर सकते हैं
Step:6 Click Next Button
जब आप अपनी पूरी इंफॉर्मेशन भर दोगे तो उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है
Step:7 Enter Phone Number Or Recover Gmail address
हम आपको अपना Mobile Number भरना है अगर आप नंबर के साथ-साथ Recovery Email Address को डालना चाहते हो तो आप डाल सकते हो. Recovery Email मतलब कि अगर आपके पास कोई पुराने बनी हुई Gmail है तो आप डाल सकते हो इसकी मदद से आप अपने gmail का Password Reset कर सकते हो.
Step:8 select Date Of birth and gender
अब आपको अपना जन्मतिथि और अपना Gender सिलेक्ट करना है अगर आप एक लड़के हैं तो Female को सिलेक्ट करें और अगर आप एक लड़के हो तो Male को सेलेक्ट करें
Step:9 click next button
अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है
Step:10 click “i Agree” button
जब आप “i Agree” के बटन पर क्लिक कर दोगे तो उसके बाद आपकी जीमेल अकाउंट successfully बन जाएगी और आप इसका इस्तेमाल करके किसी को भी मेल भेज सकते हो और Receive कर सकते हो.
जीमेल आईडी ( Gmail Id ) कैसे खोलें
दोस्तों आपको नहीं पता कि gmail id kaise khole तो हम आपको बताने जा रहे हैं आप बहुत आसानी से अपनी जीमेल आईडी ओपन कर सकते हैं
- उससे पहले आपको gmail.com की वेबसाइट को ओपन करना है
- अब आपको अपना Email Or Number भरना है जो आपने अपना आईडी बनाते समय नंबर डाला था या आपने जो अपना यूजरनेम रखा था. इन दोनों में से किसी एक को भरे
- अब आपको अपना Password एंटर करना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है
- इस तरह से आपकी जीमेल आईडी ओपन हो जाएगी.
ईमेल (Email) कैसे भेजते है.
हमने आपको जीमेल के बारे में पूरी जानकारी दे दी है कि आप किस तरह से जीमेल आईडी बना सकते हैं उसको ओपन कैसे कर सकते हैं और अब आप जानना चाहते हैं कि gmail se mail kaise kare तो वह भी हम आपको इसी पोस्ट में बताएंगे तो चलो शुरू करते हैं.
Step:1 अगर आपने अभी तक अपनी जीमेल आईडी को Open नहीं किया है तो आप सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी को Open कीजिए.
Step:2 अब आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है जैसे कि आप फोटो में देख सकते हो.
Step:3 उसके बाद आपको To के अंदर आपको उस व्यक्ति का ईमेल Address डालना है जिस व्यक्ति को आप मेल भेजना चाहते हैं जैसे Gethindimehelp[at]gmail[dot]com
Step:4 अब आपको Subject के अंदर वह चीज लिखनी है जिस से Related आप मेल भेज रहे हो जैसे Guest Post, Backlink , Seo आदि.
Step:5 इन सब को मरने के बाद आपको इतना मैसेज लिखना है जो भी मेला भेजना चाहते हैं उसे लिटिल आप टाइप कीजिए
Step:6 अब आपको ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक कर देना है तो इस तरह से याद कीजिए मेल successfully Send हो जाएगी.
Gmail ID को Permanently Delete कैसे करें
चलो दोस्तों अब हम जानते हैं कि Gmail Id Delete Kaise Kare. अगर आपको अपना जीमेल अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना है तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत आसानी से कर पाएंगे तो चलो जानते हैं
Step:1 G-Mail Id खोलने के बाद आपको ऊपर Right Side में Profile Icon पर क्लिक करना है
Step:2 अब आपको Manage Your Google Account बटन पर क्लिक करना है
Step:3 अब आपको Data & Personalisation की सेटिंग में जाना है
Step:4 कोई सबसे नीचे जाना है और नीचे जाने के बाद आपको Delete a Service or your account का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए.
Step:5 अब आपको delete your account बटन पर क्लिक करना है
Step:6 आपको नीचे Scroll करके दो Options पर Tick करना है और Tick करने के बाद आपको Delete Account के बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और आपको कोई mail भी नहीं आएगा.
Gmail का Password कैसे Change करे
बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा gmail का पासवर्ड किसी को पता चल जाता है तो ऐसे में हम क्या करें अगर आपको पासवर्ड चेंज करना नहीं आता है तो वह व्यक्ति आपकी जीमेल का गलत इस्तेमाल कर सकता है तो हम इस पोस्ट में आपको Gmail Ka Password Kaise Change Kare उसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देंगे चलो शुरू करते हैं
Step:1 click on profile icon
ऊपर दिए गए profile icon के बटन पर क्लिक करें
Step:2 Click Manage your Account
Manage Account के बटन पर क्लिक करें जैसा कि फोटो में दिखाया गया है.
Step:3 Choose Security Option
Security के बटन पर क्लिक करें
Step:4 Click On Password
Password के बटन पर क्लिक करें.
Step:5 Verify Your Password
अब आपको आपकी जीमेल का Verify पासवर्ड पूछा जाएगा. Gmail का पासवर्ड डालें.
Step:5 Enter New Password
अब आपको New password और Confirm New password मैं अपना नया पासवर्ड डालना है जो भी पासवर्ड आप रखना चाहते हैं.
Step:6 click on change Password button
नया पासवर्ड डालने के बाद Change Password के बटन पर क्लिक करें.
Step:6 Click Get started button
Get started के बटन पर क्लिक करें
इस तरह से आपका पासवर्ड बहुत आसानी से चेंज हो जाएगा
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Gmail के बारे में पूरी जानकारी दे दी है. मैं आशा करता हूं कि मैंने इस पोस्ट में आप के सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं अगर आपके मन में अभी भी कोई questions है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आपको हमारी यह New Email ID Kaise Banaye hindi main अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ और अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करें थैंक यू.