Top Best Motivational Quotes in Hindi – जिंदगी बदलने वाले प्रेरक विचार

Top Best Motivational Quotes in Hindi – जिंदगी बदलने वाले प्रेरक विचार

Motivational Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes in Hindi

Motivational quotes in Hindi : हेलो दोस्तों आज मैं आपको जीवन में बदलाब लाने वाले  Best Motivational , inspirational Thoughts in Hindi बातें बताने जा रहा हूं जिसको पढ़कर आपको आपके जीवन में बहुत बदलाव दिखेगा. अगर आप इसे अपने जीवन में अपनाते हैं तो आपको अपनी जिंदगी में में बहुत बदलाब दिखेगे.

Best Motivational Thoughts in Hindi with pictures

Motivational Quote #1

जल्दी मिलने वाली चीजें 
ज्यादा दिन तक नहीं चलती 
और जो चीजें ज्यादा दिन तक चलती है 
वह कभी भी जल्दी नहीं मिलती.

Best Motivational , inspirational Thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi

Read : 10 Hindi short stories with moral for kids – बच्चों के लिए छोटी कहानियां

Motivational Quote #2

मैं सही फैसले लेने 
में यकीन नहीं करता 
बल्कि फैसले लेकर 
मैं खुद उन्हें सही कर देता हूं.

inspirational Thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quote #3

अगर आप किसी काम की 
शुरुआत करने में 
बहुत अधिक समय लगाते हैं 
तो आप उस काम को कभी 
नहीं कर पाएंगे 
इसलिए समझदारी इसी में है 
कि सोचने में समय व्यर्थ ना करें 
और उस समय को आज से ही 
शुरू करें.

Best Motivational , inspirational quote in Hindi

Read : Top 10 Moral Best Motivational Stories In Hindi

Motivational Quote #4

हमारी सबसे बड़ी कमजोरी 
बीच में ही हार मान लेना है 
सफल होने का सबसे निश्चित 
तरीका है 
कि हमेशा एक बार और प्रयास 
करना है.

Motivational , quote in Hindi
Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quote #5

जिसने जीवन में जितने 
मोड जितनी समस्या आएंगे 
वह उतना ही सफल होता 
चला जाएगा 
क्योंकि हर समस्या अपने साथ 
एक मौका लेकर आती है.

best Thoughts in Hindi
Best Motivational , inspirational Thoughts in Hindi

Motivational Quote #6

 अगर आप बहुत बड़ी 
सफलता हासिल करना चाहते हैं 
तो फेल होने के लिए तैयार
 हो जाइए
क्योंकि बार-बार फेल होने पर ही 
खुद की कमी का पता चलता है 
और कमी में सुधार करते जाना ही 
आपको बड़ी सफलता दिलाता है.

Best Motivational quote in Hindi

Read : अकबर बीरबल की मजेदार कहानिया 

Motivational Quote #7

आप इतने बड़े हैं 
आप इतने सशक्त हैं 
फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं.
क्योंकि नीचे बैठने वाला आदमी 
कभी भी गिरता नहीं है.

quote in Hindi

Motivational Quote #8

पहाड़ चढ़ने वाला झुक कर
पहाड़ चढ़ता है 
और उतरने वाला  अकड़ कर
 इसलिए जो व्यक्ति  झुक रहा है 
वह पहाड़ चढ़ रहा है और जो अकड़ रहा है 
वह बड़ी तेजी से नीचे आ रहा है.

top quote in Hindi

Read : Gyan Ki Baatein In Hindi – Anmol Vachan – अनमोल वचन

Motivational Quote #9

जब भी आप कुछ करने 
की सोचते हैं तो इन 3 चीजों
 पर ध्यान दें.

क्षमता – आप उस काम को कितने देर बिना थके कर सकते हो और कैसे अपने काम करने की क्षमता बढ़ा सकते हो

गति – आप उस काम को करने के सरल तरीके खोजे जिसे आप उसे तेजी से कर सकें.

दिशा – आपको पता होना चाहिए कि आप सही दिशा में काम कर रहे हैं या नहीं अगर नहीं तो आप भटक जाएंगे और आपको कुछ हासिल नहीं होगा.

Motivational Quote #10

 जीवन की लड़ाई में 
हमेशा तेज या शक्तिशाली व्यक्ति ही
 नहीं जीतता बल्कि जीतता वह है
 जो यह सोचता है

 Motivational thought in Hindi

Read : Small Short Sad Love Story In Hindi – I Am Sorry ( मुझे माफ़ कर देना )

Motivational (Inspirational) quotes in Hindi English

Inspirational Quote#11

A man is great by 
  deeds, not by birth
व्यक्ति अपने कर्मों से महान
 बनता है जन्म से नहीं

Inspirational Quote#12

Definiteness of purpose is the starting point of all achievement.
उद्देश्य का प्रबल होना सभी उपलब्धियों की पहली सीढ़ी है.

Inspirational Quote#13

Fortune favours The Brave.
किस्मत बहादुरों का साथ देती है.

motivational quotes in hindi

Inspirational Quote#14

You may have to fight a battle more than once to win it
किसी भी लड़ाई को जीतने के लिए आपको उसे एक से अधिक बार लड़ना पड़ सकता है.

Inspirational Quote#15

 a true man is not the one, who is made by Circumstanse but the one, who changed the Circumstanse
इंसान  वह नहीं जिन्हें हालात बदल देते हैं 
इंसान वह है जो हालात ही बदल देते हैं.

Inspirational Quote#16

Be nice to people on your way up, because you meet them on your way down
जीवन में आगे बढ़ते वक्त सभी से अच्छा व्यवहार करना क्योंकि यह नीचे आते वक्त आप हमसे मिलोगे.

Inspirational Quote#17

Don’t let the fear of losing be greater than the  excitement of winning
हारने के डर को जीत की खुशी से ज्यादा मत बढ़ने दो.

Motivational Quotes in Hindi

Inspirational Quote#18

 If you think of something difficult that mean you have not understood it well.
अगर आपको कुछ मुश्किल लगता है तो इसका मतलब यह है कि आपने उसे अच्छे से नहीं समझा.

Inspirational Quote#19

Don’t wish it were  easier,  
wish you were better.
यह मत चाहो कि काम आसान हो
बल्कि ये चाहो कि आप बेहतर हो.

Inspirational Quote#20

 The only way to do great work,
Is to love what you do.
महान कार्य करने का सिर्फ एक ही तरीका है अब जो भी करो उसे दिल से करो.

Inspirational Quote#21

I am not a product of my circumstances I am product of my decision.
मैं हालातों से निर्मित  प्राणी नहीं,
 मेरा निर्माण मेरे फैसलों से हुआ है.

Inspirational Quote#22

When everything seems to be going against you  , remember that the aeroplane take off against the wind, not with it.

जब सब कुछ आपके खिलाफ हो रहा हो तो यह बात याद रखना कि हवाई जहाज में हवा के विरोध ही उड़ान भरता है उसके साथ नहीं.

Inspirational Quote#23

 Give Me 6 hours to chop down a tree and I will spend the first four hours sharpening the axe.
आप मुझे पेड़ काटने के लिए 6 घंटे दो,
 मैं पहले 4 घंटे खुला ठेकेदार तेज करूंगा.

motivational quotes in hindi

Inspirational Quote#24

He that can have patience
 can have what he will.
 जो धैर्य  रख सकता है वह जो चाहे वह सब पा सकता है.

Inspirational Quote#25

Opportunities are not always
 given, but created
अवसर हमेशा मिलते नहीं बल्कि बनाए जाते हैं.

Inspirational Quote#26

Winning is not everything but wanting to win is.
जितना ही सब कुछ नहीं है बल्कि जीतने की प्रबल इच्छा रखना सब कुछ है.

Inspirational Quote#27

certain things Catch your eyes,  but you pursue only those that capture your heart. 
कुछ चीजें आपकी नजरों को भाती है लेकिन आप पीछे उन्हीं चीजों का करते हैं जो आपके दिल को बा जाए.

Inspirational Quote#28

Either write something worth reading or do something worth writing.
या तो कुछ ऐसा लिखो जो पढ़ने लायक हो या फिर कुछ ऐसा करो जो लिखने लायक हो.

Inspirational Quote#29

 start where you are.  use what 
you have. do what you can.
जहां हो वहां से शुरुआत करो. !  हर उस चीज का प्रयोग करो जो आपके पास है. और कर दिखाओ जो आप कर सकते हो.

Inspirational Quote#30

 A person who never made a mistake,
 never really tried anything new.
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की,
 वास्तव में उसने कभी कुछ नया करने की 
कोशिश ही नहीं की.

Inspirational Quote#31

The two most important day in your life,
 are the day you are born and the day you
 find out why.
आपकी जिंदगी के 2 दिन सबसे महत्वपूर्ण है एकदम जब आपका जन्म हुआ और दूसरा तब जवाब देने यह जाना कि आपका जन्म क्यों हुआ.

motivational quotes in hindi

Inspirational Quote#32

Three things can’t be hidden for 
long- the sun, the moon and
 the truth
तीन चीजें लंबे समय तक छुप नहीं 
सकती – सूरज, चांद और सत्य.

Inspirational Quote#33

A man is a product of his thoughts.
 what he think, he becomes.
व्यक्ति अपने विचारों से ही बना एक 
प्राणी है वह जैसा सोचता है वैसा ही 
बन जाता है.

Inspirational Quote#34

Be the change that you want
 to see in the world.
पहले खुद में वह बदलाव कीजिए जो बदलाव आप दुनिया में देखना चाहते हैं.

Inspirational Quote#35

 Education is the weapon that
 can be used to change the world.
शिक्षा वह हथियार है जिसका प्रयोग कर दुनिया को बदला जा सकता है.

Inspirational Quote#36

Once can’t cross the ocean just
by standing at the Shore.
सिर्फ किनारों पर खड़े होकर कोई भी सागर को पार नहीं कर सकता.

Inspirational Quote#37

Once you make a decision, the 
universe conspires to make it happen.
जब आप कोई फैसला कर ले, तो ब्रह्मांड 
भी उसे पूरा करने की साजिश करने लगता है.

Inspirational Quote#38

  If we are not the part of solution, 
Then we are the problem. 
अगर हम हल का हिस्सा नहीं है तो  हम ही समस्या है.

Inspirational Quote#39

Inspiration is thinking whereas 
Motivation is action. 
कृषि को प्रभावित होना एक सोच है 
जबकि प्रेरणा लेना एक कार्यवाही.

Inspirational Quote#40

A machine can replace an ordinary man
 but not machine can replace an
 extra ordinary man
एक मशीन एक साधारण व्यक्ति की जगह ले  सकती है पर कोई भी मशीन एक असाधारण व्यक्ति की जगह नहीं ले सकती.

Inspirational Quote#41

Life of a  man is just like a dairy ; in which he means to write one story and then another.
इंसान का जीवन एक डायरी की तरह
 है जिसमें वह पहले एक कहानी लिखता हूं
 और फिर दूसरी.

Inspirational Quote#42

Your existence is not what your name
 suggest but the identity that you are earn
 in your lifetime.
आपका अस्तित्व आपके नाम से नहीं बल्कि
 आपकी पहचान से होता है जो आप अपने पूरे
 जीवन में अर्जित करते हो.

Inspirational Quote#43

Unless a man undertakes morethan he possibly can, he will never do what he
Actually can.
जब तक इंसान उसे ज्यादा प्रयास करने की कोशिश नहीं करता जितना उसे लगता है कि वह कर सकता है तब तक वह कभी उतना नहीं कर पाएगा जितना वह वास्तविक में कर सकता है.


एक पिता और उसका बेटा ( एक बार जरुर पढ़े. ) 

( A Small  Motivational story in hindi )

एक गांव में एक मूर्तिकार  रहा करता था वह काफी खूबसूरत मूर्तियां बनाया करता था और इस काम में से वह बहुत अच्छा पैसा कमा लेता था उसे एक बेटा हुआ उस बच्चे ने बचपन से मूर्तियां बनाने शुरू कर दी.

मूर्तिकार का बेटा भी बहुत अच्छी मूर्ति बनाया करता था और बाप अपने बेटे की कामयाबी पर खुश होता था लेकिन हर बार बेटे की मूर्तियों में कोई ना कोई कमी निकाल दिया करता था. Motivational Quotes in Hindi 

मूर्तिकार अपने बेटे को कहता था कि बहुत अच्छा किया है लेकिन अगली बार इस कमी को दूर करने की कोशिश करना. बेटा भी कोई शिकायत नहीं करता था वह अपने बाप की सलाह पर अमल करते हुए अपनी मूर्तियों को और बेहतर करता रहा.

लगातार सुधार की वजह से बेटे की मूर्तियां बाप की मूर्ति से भी अच्छी बनने लगी थी और ऐसा टाइम भी  आ गया कि लोग बेटे की मूर्तियों को बहुत सारा पैसा देकर खरीदने लगे. जबकि बाप की मूर्तियां उसकी पहली वाली कीमत पर ही बिकती रही.

बाप अपने बेटे की मूर्तियों में कमियां निकाल ही देता था लेकिन बेटे को भी अच्छा नहीं लगता था और वह बिना मन के कमियों को एक्सेप्ट करता था लेकिन फिर भी वह मूर्तियों में सुधार कर ही लेता था.

 एक टाइम ऐसा भी आया जब बेटे के सबर ने जवाब दे दिया बाप जब कमियां निकाल रहा था तो बेटा बोला आप तो ऐसे कहते हैं कि जैसे कि आप बहुत बड़े मूर्तिकार है. अगर आपको इतनी ही समझ होती है तो आप की मूर्तियां इतनी कम कीमत में नहीं बिकती. मुझे नहीं लगता कि मुझे आपकी सलाह लेने की जरूरत है मेरी मूर्तियां पर्फेक्ट है.

बाप ने जब बेटे की यह बात सुने तो उसने बेटे को सुला देना और उसकी मूर्तियों में कमियां निकालना बंद कर दिया कुछ महीने तो वह लड़का खुश रहा लेकिन फिर उसने नोटिस किया कि लोग अब उसकी मूर्तियों की इतनी तारीफ नहीं करते जितनी पहले क्या करते थे और कुश की मूर्तियों के दाम भी बढ़ना बंद हो गए. Motivational Quotes in Hindi 

शुरू में तो बेटे को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन फिर वह अपने बाप के पास गया और उसे अपनी समस्या के बारे में बताया. बाप ने बेटे को बहुत शांति से सुना जैसे कि उसे पहले से ही पता था कि 1 दिन ऐसा भी आएगा. 

बेटे ने भी इस बात को नोटिस किया और अपने बाप से पूछा कि क्या आप जानते थे कि ऐसा होने वाला है फिर उसके बाप ने कहा कि हां क्योंकि आज से कई साल पहले मैं भी इस हालात से टकराया था.

फिर बेटे ने अपने बाप से सवाल किया की तो फिर आपने मुझे समझाया क्यों नहीं उसके बाद बाप ने जवाब दिया की क्योंकि तुम समझना नहीं चाहते थे मैं जानता हूं कि तुम्हारे जितनी अच्छी मूर्ति मैं नहीं बनाता और यह भी हो सकता है कि मूर्तियों के बारे में मेरी सलाह गलत हो. Motivational Quotes in Hindi 

पर ऐसा भी नहीं है कि मेरी सलाह की वजह से तुम्हारी मूर्ति बेहतर बनी हो.  लेकिन जब मैं तुम्हारी मूर्तियों में कम या दिखाता था तब तुम अपनी बनाई मूर्तियों से सेटिस्फाई नहीं होते थे तुम खुद को बेहतर करने की कोशिश करते थे और वही बेहतर होने की कोशिश तुम्हारी कामयाबी का कारण था

 लेकिन जिस दिन तुम अपने काम से सेटिस्फाया होंगे और तुमने यह भी मान लिया कि इसमें और बेहतर होने की गुंजाइश नहीं है तो तुम्हारी ग्रोथ भी  रुक गई और लोग तुमसे हमेशा बेहतर की उम्मीद करते हैं और यही कारण है तुम्हारी मूर्तियों के लिए अब तुम्हारी तारीफ नहीं होती है और ना ही उनके लिए तुम्हें ज्यादा पैसे मिलते हैं.

बेटा थोड़ी देर चुप रहा और उसके बाद फिर उसने सवाल किया तो अब मुझे क्या करना चाहिए फिर उसके बाप  ने एक लाइन में जवाब दिया…Motivational Quotes in Hindi 

Unsatisfied होना सीख लो मान लो कि तुम्हें हमेशा बेहतर होने की  गुंजाइश बाकी है यही एक बात तुम्हें हमेशा आगे बेहतर होने के लिए inspire करती रहेगी और तुम्हें हमेशा बेहतर बनाते रहेगी. Motivational Quotes in Hindi 

My Last Word 

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में Motivational Quotes in Hindi के बारे में बताया है जिसको पढ़कर आप अपने जीवन में बदलाब ला सकते है अगर आपको हमारी ये post अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसी Motivational Quotes in Hindi लेकर आते रहे. Motivational Quotes in Hindi 

Read More : Motivational Quotes in Hindi 

Recommended Love Stories  :