इंटर कॉलेज में 11th में ऐडमिशन लिए_ मुझे एक हफ्ते हो चुके थे ! एक दिन मैं स्कूल जल्दी पहुँच गया था तो यूँ ही बालकनी से टेक लगाये इधर उधर देख रहा था ।
कॉलेज के सामने नंबर 5 बस आके रुकी , मैं बस से उतरते बच्चों को देखने लगा उस बस में मेरे क्लास के भी कुछ लड़के आते थे ।
बच्चे उतर चुके मैं बस के गेट पे ही टकटकी लगाये था । फिर जो हुआ . . . उसे बयां नहीं किया जा सकता । एक खूबसूरत लड़की , पता नहीं कौन , स्कूली ड्रेस ( नीला सूट ) पहने उतरी ।
Sacha Pyar True Sad Love Story In Hindi :
मैं थोडा सावधान हुआ उसे देखने के लिए बालकनी के कोने पर गया । गेट से बस काफी दूर रूकती थी । वो गेट के तरफ आ रही थी ।
बदलियां छाई थी ठंडी हवाएँ चल रही थी । मैं भी हवाओं के साथ उड़ रहा था । पहली नज़र में ही उसे देखने के बाद दिमाग फिल्मी कल्पनायें करने लगा ।
वो स्कूल में प्रवेश कर चुकी थी । मैं जल्दी से नीचे भगा ये देखने के लिए । की आखिर वो किस क्लास में जाती है । मेरे नीचे पहुंचते ही वो ऑफिस में प्रवेश कर गई ।
Read : Small Short Sad Love Story In Hindi – I Am Sorry ( मुझे माफ़ कर देना )
True Sad Love Story In Hindi
प्रार्थना की घंटी बजी । आज दिमाग कहीं और ही था । दोस्तों ने कहा था जो लड़की दूर से अच्छी दिखती है वो होती नहीं है ।
प्रार्थना खत्म होने के बाद हम क्लास में गए । चूँकि क्लास में तीन पंक्तियों में बेंच लगे थे फिर भी मैं लास्ट बेंच स्टूडेंट था ।
क्लास में लड़कियों की लाइन आनी शुरू हुई , और फिर मैं जैसे ख़ुशी से पागल हो गया आँखे फ़ैल गईं जब मैं उसे उस लाइन में देखा । लंबे खुले बाल , चपल आँखे – गेहुँवा रंग वाकई बहुत खूबसूरत लग रही थी वो ।
वो बैठी , जिस हिसाब से हम दोनों बैठे थे हमी में सबसे ज्यादा दुरी थी । वो पहली लाइन की पहली बेंच पे और मैं तीसरी की आखिरी बेंच पे ।
मैं उठा और उसे नजदीक से देखने के लिए बोतल लिए आगे गया । उसे सर झकाये बैग में हाथ डाले कुछ निकाल रही थी . . . वो वाकई बहुत ही खूबसूरत थी . . . बहुत खूबसूरत ।
क्लासटीचर आ चुके थे । उसका नाम पता चलने वाला था । फिर भी मैं नाम गेस किये जा रहा था . . पूजा ? हम्म , नहीं . . . रानी ? . . . हो सकता है . . . या फिर धन्नों . . . . भक् इतना फ़र्जी नाम . . . हा हा हा ।
इन्हीं कल्पनाओं में खोया था तबतक अटेंडेंस चालू हो गया । सुमन . . . . प्रेजेंट सर . . . ओह , सुमन , हाँ यही नाम था उसका । कितनी मीठी आवाज थी उसकी ।
Read : चंचल और शोभित की प्रेम कहानी – A Most Romantic love Story In Hindi
True Sad Love Story In Hindi
दिमाग में बोले जा रहा था . . तुम मेरी हो . . सुमना धीरे धीरे दिन बीतते गए क्लास रूम में । उसकी हर एक हरकत पे मेरी नज़र होती थी । और हर एक लड़के पर भी की कौन उसे देख रहा है ।
अबतक उसका नेचर जान चूका था , बिल्कुल शालीन , रंगीन दुनिया से बिल्कुल हटके , सकारात्मक विचारों वाली न मोबाइल का शौक ना इंटरनेट ।
11th की वार्षिक परीक्षा खत्म हुई । 4 सेक्शन के 800 बच्चों में से टॉप 20 में से मेरे सेक्शन के मुझे लेकर कुल दो लड़के थे जिसमे मेरा 13वां और दूसरे का 18वां स्थान था ।
टीचर ने हम दोनों के लिए ताली बजवाई । मेरी नज़रें बस उसी को निहार रहीं थी । सब लोग मेरी ओर देखकर तली बजा रहे थे इसी बीच सुमन से मेरी नज़रे लड़ जाती और मेरा दिल जोर से धड़क उठता था ।
अब शायद वो भी मुझे कुछ कुछ नोटिस करने लगी थी । मैं उसे प्रोपोज़ करना चाहता था ।
Read : मुझे माफ कर देना – Heart Touching Sad Love Story in Hindi
मेरे दोस्त के मुताबिक उसे लिखना बहुत पसंद था और स्कूल की वार्षिक पत्रिका में कविता देने वाली थी ।
मैंने भी अपनी एक क्वालिटी वाली कविता अच्छी खासी फोटो सहित पत्रिका के लिए दे दी । महीने भर बाद पत्रिका सबके हांथो में थी.
True Sad Love Story In Hindi
पत्रिका के मेरे हाथों में आते ही जल्दी जल्दी उसकी कविता का पन्ना खोजा । ऊपर उसकी हल्की धुंधली सी तस्वीर नीचे नाम सुमन क्लास 12th B2 !
बारिश पे लिखी गई एक कविता थी थोड़ी बच्चों वाली टाइप की थी . . . पर मैं बार बार उसकी कविता को पढ़ता . . . हर बार ।
क्लास में अच्छे लेखों और कविताओं की तारीफ हो रही थी । मेरी भी । सुमन वही किताब खोले बैठी थी . . . मैं उसकी तरफ देख रहा था . . . तभी उसने मेरी तरफ देखा मुझे समझते देर न लगी की वो अभी मेरी ही कविता पढ़ रही है.
वो मुस्कुराई ! में भी मुस्कुराया ! उसने कहा अच्छा लिखते हो पंकज बहुत अच्छा । मैंने उसे थैक्स बोला । मेरे दिल के तार बजने लगे ।
मैंने कहा तुम्हारी कविता भी लाजवाब थी । उसने मुझे धन्यवाद देते हुए कहा तुम्हारी ज्यादा अच्छी थी । मैंने कहा – अच्छा सही में ? मुझे तो नहीं लगता । उसने भी मेरी बात दोहरा दी – अच्छा ? मुझे भी नहीं लगता ।
हम दोनों कुछ देर तक चुप रहे फिर एक साथ खिलखिला के हँसने लगे । मेरी हंसी तो वैसे हो सियार जैसी थी . . . लेकिन उसकी हंसी तो इतनी सुरीली और दिल में घंटी बजाने वाली थी की बिन बादल बरसात और बिन घटा मोर नाचने लगे ।
True Sad Love Story In Hindi
यूँ ही हम लगभग 10 मिनट तक बात करते रहे । जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बस के पास साईकिल निकालकर खड़ा था उसे देखने के लिए । वो आई बस में बैठी और चली गई । आज मेरा दिल उछल उछल के धड़क रहा था । तेज़ धुप भी बर्फीली ठण्ड का एहसास दिला रही थी ।
बोर्ड एग्जाम को 1 महीने बाकी रह गए थे , स्कूल बंद होने वाला था । शायद अब हमारी मुलाकात 2 महीने बाद होने वाली थी ।
घर जाते वक़्त हम दोनों मिले . . . मैंने आने वाले एग्जाम के लिये उसे बेस्ट ऑफ़ लक कहा . . . उसने भी मुझे कहा
वो मुस्काई , बाय बोला और बस में बैठ गई । . . . मैं बगल में खड़ा था वो खिड़की में से मुझे देख रही थी शायद उसे एहसास हो चूका था की मैं उससे प्यार करता हूँ ।
Read : मैंने उसे सच्चा प्यार किया – A True Sad Love Story In Hindi
आज मैं बहुत उदास था और . . शायद वो भी । वो चली गई मैं उसे एकटक निगाहों से देखता रहा ।
किताबों और उसकी यादों की कश्मकश के बीच एग्जाम खत्म हुआ । सभी पेपर बहुत अच्छे हुए थे , मैं बहुत खुश था । हफ्ते भर बाद स्कूल जाना था । बहुत बेचैन था , नींद गायब थी , भूख भी बहुत कम लगती थी ।
आखिर वो दिन आ ही गया 7 बजे का टाइम था । चूँकि आज सारे दोस्तों से विदा होने वाला था तो वैसे भी मन भावुक था.
True Sad Love Story In Hindi
बहुत दोस्तों से मुलाकात हुई । बस के आने का टाइम हो रहा था . . . दिल की धडकने बढ़ रही । कभी कभी ये सोचके घबरा जाता की “ वो आयेगी भी या नहीं ‘
कुछ दूर बस दिखी , हाँ वो 5 नंबर बस थी । मैं लगातार देखे जा रहा था की कब वो निकलती है . . . वो निकली . . .
उसकी नज़रे ऊपर उठीं उसने मुझे देखा मैंने उसे जी किया बाहों में भरके गले लगा लूं । दिल जोरों से धड़क रहा था । उसने उसने पूछा एग्जाम कैसा बीता . . . मैंने कहा “ एकदम खराब ” . . .
उसने कंधे पर ठोंकते हुए कहा ” चल झूठा . . तुम्हारा और ख़राब ” । सुमन ने कहा – बड़े स्मार्ट लग रहे हो मैंने भी कह दिया ” तुम भी बहुत खूबसूरत लग रही हो . . . हमेशा की तरह । और हम एक साथ हंस पड़े ।
आज निश्चय कर के आया था की उससे अपनी दिल की बात बोल दूंगा लेकिन समय बीत रहा था मैं बोल नहीं पा रहा था उसकी भी हालात मेरी जैसी ही थी . . . शायद वो भी मुझसे कुछ कहना ही चाहती थी . . . . शायद वही जो मैं उससे ।
Read : Incomplete अधूरी कहानी – A Short Sad Love Story In Hindi
तभी अनाउंस किया गया की जिसे बस से जाना है बस में जल्दी से बैठ जाये । ये सुनते ही लगा मेरा दिल बाहर निकल जायेगा । पांव कांप रहे थे । ऐसा लग लग रहा था दिल की बात दिल में ही रह जायेगी ।
मैंने उससे कहा जाने दो ना बस को मैं तुम्हे बाइक से घर तक छोड़ दूंगा । उसने कहा मुझे कोई दिक्कत नहीं . . . कोई और देखेगा तो क्या सोचेगा । पता नहीं क्यों मैं उसकी बात नहीं काट पाया ।
बस में बैठने के लिए एक बार फिर अनाउंस किया गया । अब मुझे चलना होगा ये कहते वो उठ गई . . . उसकी आँखे नम थी . . . मैं मन ही मन रो रहा था और सोच रहा की काश अभी अपने हाथो से उसके आंसू पोंछ दूं और बाहों में भर लू ।
True Sad Love Story In Hindi
वो जाने लगी , मैं जैसे हरासमेंट का शिकार हो रहा था धड़कन रक सी गई थी । वो स्कूल के गेट पर पहुँच चुकी थी , मुझसे अब रहा नहीं जा रहा था , मैंने आवाज लगाई – “ सुमन रुको थोडा ” । ये सुनते ही सुमन ने अपने पाँव वापस खिंच लिए
मैं जल्दी में लड़खड़ाते हुए उसके पास गया । अब निश्चय कर लिया था , इस बार बोल के रहूँगा वो गेट के पास खड़ी तो मैं उसके पास पहुंचा . . . करीब . . बिल्कुल करीब ।
पूरा शारीर कांप रहा मैंने एक झटके में बोल दिया . . . “ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ ” । मेरी नज़रे झुकी हुई थी उसके जवाब का इंतजार था . . . ! आखिरकार उसका जवाब आया . . . “ मैं भी ” ।
मैंने नजरों में नजर मिलाई और बोला कि पूरा बोलो… उसने कहा “मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूं” ! यह सुनते ही मुझे ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मैं हवा में उड़ रहा हूं.
जी कर रहा था कस के गले लगा लूँ पर बहुत से लड़के आ जा रहे थे इसिलिये ऐसा ना कर सका । हम दोनों खुश थे । वो बस में बैठने के लिए जाने लगी . . . आँख के आंसू पोछते
क्या ये मिलन था दो दिलों का ? ? कैसा दिलों का मिलन . . . . जब एकदूसरे से मिलने की संभावनाये धुंधली हों । लेकिन हम सन्तुष्ट थे ।
Read : विश्वास – Heart Touching Sad Love Story In Hindi
वो बस में बैठी खिड़की में से निहार रही थी । मैं चुपचाप खड़ा उसे देख रहा था . . . बस के स्टार्ट होते ही आँखों में आंसू आ गए । बस चली पड़ी . . . . बस . . . . अब सब शांत था ।
rahul आया . . . मैं उसे बिना कुछ कहे सुने गले लगा लिया . वो समझ गया की कहानी बन गई लौंडे की . . . । उसने कहा पार्टी कब दे रहा है . . . मैंने कहा ले लेना बे ।
उसने कहा . . . . फ़ोन नंबर लिया या एड्रेस ? ? ये सुनते जैसे मैं फिर सुन्न पड़ गया । उसके जाते वक़्त उसे ही निहारता रह गया इन सब चीज़ का तो ध्यान ही नहीं रहा और शायद उसके साथ भी यही हुआ था.
True Sad Love Story In Hindi
इसी बीच फिर एक उम्मीद की किरण जगी . . . रिजल्ट . . . . हाँ वो अपना रिजल्ट लेने जरूर आएगी छिछोरे ने कहा बेवकूफ आशिक़ उस दिन पक्का मांग लेना ।
मैं रिजल्ट लेने देर से पहुंचा । 89 % मार्क्स थे । लेने के बाद sign करने लगा रजिस्टर में तो देखा की सुमन के कालम के आगे ट्रिक लगा है और किसी का सिग्नेचर पड़ा है । एक समय के लिये लगा जैसे दिल धड़कना बंद हो गया है ।
सर से पूछा सुमन आई थी रिजल्ट लेने ? उन्होंने कहा नहीं . . . उसके नाना जी आये थे । नाना जी ? सर ने कहा हाँ वो अपने नाना जी के यहाँ रहती थी . . . उसका घर दिल्ली है । अभी वो घर चली गई है.
उसकी एक सहेली से पूछा उसने कहा उसके पास फ़ोन नहीं था इसलिए किसी के पास उसका नंबर या एड्रेस नहीं है । शिद्दत भरी मोहब्बत . . . धूमिल होती दिख रही थी ।
उसे दुबारा मिलने की सारी संभावनाये खत्म हो रही थीं । बेचैनी ने घेर लिया था । ऐसा लग रहा था मुझे ऑक्सीजन की कमी हो रही थी सही से साँस नहीं ले पा रहा था । सब कुछ बर्बाद प्रतीत हो रहा था ।
आज इस घटना को तीन साल पुरे हो चुके हैं , तब से फिर कभी मुलाकात ना हुई . . . कभी कभी सपनों में दिख जाती है ।
आज भी अपने स्कूल में नए सत्र प्रारम्भ होते है शून्य संभावनाये लिए एक बार अवश्य जाता हूँ सिर्फ और सिर्फ यादों को जीवित रखने के लिए . . .
उसकी निशानी के नाम पर वही पत्रिका में छपी उसकी एक धुंधली तस्वीर और कविता है । उसकी धुंधली तस्वीर देखकर डर जाता हूँ कहीं यादों में भी उसकी तस्वीर ऐसे ही धुंधली न पड़ जाये ।
बड़ी शिद्दत से मुहब्बत की थी जिससे , दिल अभी भी दिल से कहता है आयेगी वो 1 दिन……..
आ गए ना आपकी आंखों में भी आंसू इस Short Sad Love Story In Hindi को पढ़कर …. कुछ ऐसी ही Short Sad Love Story In Hindi हम अक्सर आपके लिए लेकर आते रहते हैं ।
My Last Word
अगर आप इसी तरह की लव स्टोरी के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साइट को सब्सक्राइब कर लीजिए क्योंकि हम आपके लिए दिल्ली ऐसी ऐसी लव स्टोरी लेकर आते रहेंगे अगर आपको हमारी यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
Thank You
Recommended :