नमस्कार दोस्तों आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है हम आपको 26 जनवरी के भाषण (republic day speech in hind english for student and Teacher)के बारे में बताएंगे अगर आप 26 जनवरी के लिए सबसे अच्छा और सबसे छोटा भाषण ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए है. यहां आपको 26 जनवरी की शायरी और 26 जनवरी के अच्छे भाषण हिंदी (republic day speech in hindi for teachers) और इंग्लिश दोनों में बताएंगे. आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है.
26 january Republic day speech in hindi for teachers
आदरणीय गुरुजनों मेरे प्यारे भाइयों और बहनों हम सभी को पता है कि आज हम यहां क्यों इकट्ठे हुए हैं हम यहां भारत का 70 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं इस खुशी के मौके पर मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी और इसके लगभग 2 साल 11 महीने और 18 दिनों के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान लागू किया था.
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होते हैं वह लोग
जिनका लहू इस देश के काम आता है
मातृभूमि की रक्षा हेतु ए संख्या वीरो ने अपने जीवन की आहुति दी थी. देश प्रेमियों ने अपनी धरती को आजादी दिलाने के लिए स्वयं को न्योछावर कर दिया था इन्हीं देश प्रेमियों के त्याग और बलिदान के कारण आज हमारा देश स्वतंत्र और गन्तांत्रिक देश बना है. Republic day speech in hindi
बस यह बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत की शहीदों ने
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
13 अप्रैल 1919 को जलियाँवाला बाग की घटना ने भगत सिंह और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारीयो को जन्म दिया था । इस घटना के बाद सभी हिन्दुस्तानियों का दिल आजादी पाने की आग में जलने लगा था । 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारीयो ने यह शपथ ली थी की जब तक भारत आजाद नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन इसी तरह चलता रहेगा । .Republic day speech in hindi
असंख्या कुरबानियों के बाद हमारे देश को आजादी मिली । और 26 जनवरी 1950 को भारत देश को लोकतान्त्रिक गणराज्य देश के रूप में घोषित किया गया । गणतंत्र देश इस लिये कहा गया है क्योकि देश की सर्वोच्च शक्ति को चुनने का अधिकार केवल देश की जनता के पास है | जब हम खुद वोट देकर मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री का चुनाव करते है | हमे अपना नेता अपने आप चुनने का पूरा हक है ।
पर अधिकार के साथ हमारे कुछ कर्तव्या है जिन्हे हमें हर हाल में पूरा करना है. इस गणतंत्र दिवस पर हमें मिलकर एक शपथ लेनी चाहिए कि इस देश को एक विकसित देश बनाना है इसके लिए देश से बेरोजगारी भ्रष्टाचार गरीबी आदि बुराइयों को दूर करना होगा. देश के संसाधनों पर सबका हक है फिर मुट्ठी भर लोग इसके मालिक बन बैठे हैं जबकि देश में करोड़ों लोग मुफलिसी में अपना जीवन बिता रहे हैं.Republic day speech in hindi
आखिर ऐसी आजादी का क्या मतलब. हम सबको मिलकर अमीरी गरीबी की खाई को पाटना होगा. भ्रष्टाचार रूपी भयंकर राक्षस हमारे लहू में व्याप्त हो चुका है ईमानदारी से जीना भयभीत है. क्या हमारे स्वतंत्र सेनानियों ने ऐसा ही देश का सपना देखा था.
भ्रष्टाचार हमारे देश के माथे पर एक बहुत बड़ा कलंक है भ्रष्टाचार को दूर किए बिना हमारे देश का विकास नहीं हो सकता. भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए हम सबको मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. हमें इसी वक्त एक प्रण लेना होगा कि ना हम भ्रष्टाचार करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे चाहे अंजाम कितना भी बुरा ना हो.
रोजगारी को दूर करने लिए हम सबको मिलकर संकल्प करना होगा कि हम कुछ न कुछ करेंगे बेकार नहीं बैठेंगे सरकारी नौकरी का मोह त्यागना होगा और रोजगार को बढ़ावा देना होगा देश के प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ करना ही होगा तभी बेरोजगारी मिटेगी.
भारतीय होने के नाते यह सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने देश के संविधान का पालन करें अपना कर्तव्य के प्रति जागरूक हो. तोड़फोड़ तथा आगजनी करना देशद्रोह है इसे हम सब को बचना होगा. हमें समाज से छुआछूत और भेदभाव जैसी गंदी चीज को बाहर निकाल कर देश को बेहतर बनाना है देश की संस्कृति की रक्षा कर फिर से भारत को एक नया हिंदुस्तान बनाना है .
दिवाली में बसे “अली” रमजान में बसे “राम”
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिंदुस्तान
26 january best top 5 shayari in hindi 2020
तैरना है तो समुंदर में तेरे
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफा लोगों में क्या रखा हैमैं इसका हनुमान हूं
यह देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है
जय हिंद जय भारतना जियो धर्म के नाम पर
ना मारो दम धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन
बस जिओ वतन के नाम परचलो फिर से आज वह नजारा याद कर ले
शहीदों के दिलों में थी जो वह ज्वाला याद कर ले
जिसमें वहकर आजादी पहुंची थी किनारों पे
देशभक्ति के खून की वह धारा चलो आज याद कर ले.ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Republic day speech in hindi video
26 january Republic day speech in English – 2020
Guest respected principal teacher parents and my dear friend my name is Sandeep Kumar I wish you all a very happy Republic Day today we are celebrating 71 republic day it is one of the most important day for Indian people for Indian people Republic Day is not only a celebration but also a pride and honor.
Republic Day is Indians national day this day is celebrated with great enthusiasm in India I want to say one thing that the main reason for celebrating Indian Republic Day on 26 January every year is that when our country become independent on 15 August 1947 Indian did not have its own constitution Indian needed its constitution on August 28 1947.Republic day speech in hindi
A draft committee was constituted under the chair manship of Doctor bheemrav Ambedkar to draught the constitution of Indian. the constitution was written by doctor bheemrav Ambedkar. It took two years 11 months and 18 days to complete the constitution of Indian then on 26 January 1950 the constitution of Indian was implemented for the entire nation. This day was important for all Indians.
As the constitution come into force through out India, Indian citizens got their basic rights. Today we are living in freedom without any pressure in the society, the credit goes to brave Shoulders martyrs and freedom fighter of the Indian freedom struggle. Republic day speech in hindi
Due to this brave heroes we are living a happy life today we should never forget his contribution. The contribution of Indian is the highest law and basic law of India. It is our duty to honor it.
In India Today many problem like poverty, corruption, unemployment, women Institute, peasant suicide, terrorism are increasing day by day. To overcome such problems we all need to unite and fight this problem. Only if we all struggle together can we get rid of this problem.
Let’s pledge to make the country a Ideal Indian by paying tribute to many Freedom Fighters and brave heroes on the occasion of 71st Republic Day. Republic day speech in hindi
I think everyone for giving me the opportunity to speak here.
Jay Hind….! Jay Bharat !
Conclusion
दोस्तों हम उमीद करते है कि आपको 26 जनवरी के भाषण (republic day speech in hind english for student and Teacher) के बारे पढ़कर अच्छा लगा हो. हमने आपको इस post में republic day speech in hind के बारे में पूरी जानकारी दे दी है .अगर आपको हमारी ये post अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ b share करे.
Thank You !
Recommended :
- RTGS क्या है और RTGS की full form क्या होती है.?
- ITI Full Form क्या है.और ITI Course कैसे करते है.?
- Google Tricks क्या है – जाने हिंदी में
- What is Share Market in Hindi – शेयर मार्केट क्या है
- घर बैठे ओनलाइन पैसा कमाने के 6 आसान और सरल उपाय 2019
- ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके – Make Money Online Earn Cash
- पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया – List of Business Ideas
- way2sms – send unlimited sms with way2sms