लड़की से बात कैसे करे? | बात करने का तरीका (7 Best Tips) – 2023

लड़की से बात कैसे करे? | बात करने का तरीका (7 Best Tips) – 2023

baat karne ka tarika
Ladki Se Baat Karne Ka Tarika

दोस्तों अगर आपका किसी से Baat Karne Ka Tarika बहुत अच्छा है तो आप उससे बहुत देर तक बात कर पाएंगे तो दोस्तों आज किस पोस्ट में लेकर आया हूं communication skill की चार बहुत ही जबरदस्त technique. अगर आप आप यह technique सीख जाओगे जो की practice करके कोई भी सकता है. तो इसके आपको 3 main फायदे होंगे.

पहला फायदा यह है कि आप बात करने में expert बन जाओगे और दूसरा यह कि आप बहुत confidence बन जाओगे और तीसरी यह है कि आप किसी को भी और बताओ और सुनाओ कहकर bore नहीं करोगे. तो दोस्तों बिना कोई समय गवाएं हम आज की पोस्ट को शुरू करते हैं.

लड़की से बात कैसे करे? – Ladki Se Baat Karne Ka Tarika

1. quality ( Normally तरीके से अच्छे से बात करें )

girl boy talking

यह सुनने में बहुत common लगता है लेकिन है नहीं एक अच्छा conversations depend करता है उसकी quality पर, इसलिए जब भी आप बोलो तो कोशिश करो कि सारे unimportant word निकाल दो जैसे कि aan, hmm, कई बार तो लोग normally word बहुत बोलते हैं और कई लोग तो “you know” बहुत बोलते हैं यह word conversations में कोई values add नहीं करते पर इन्हें बोलने का कोई मतलब नहीं है

for example – यह वाला paragraph आप बहुत ध्यान से पढ़ना

Sunday को आप क्या करते हो.?

हां मैं हर Sunday सुबह cricket खेलने जाता हूं you know दोपहर तक normally क्रिकेट खेलता हूं then श्याम को normally फैमिली के साथ बाहर जाता हूं you know sunday को literally बहुत मजा आता है

इसको अब आपको भी से compare करना है

Sunday को आप क्या करते हो

मैं हर Sunday सुबह क्रिकेट खेलने जाता हूं और दोपहर तक क्रिकेट खेलता हूं then शाम को फैमिली के साथ बाहर जाता हूं Sunday को literally बहुत मजा आता है.

आपने देखा second version काफी short है लेकिन जो information conveys की गई है वह same है बल्कि second version ज्यादा confidence और sincere लग रहा है इसमें अभी भी एक कमी है इसमें क्या कमी है टेक्निक नंबर 2 में देखते हैं.

2. pauses ( बात करते टाइम बीच में रूक कर बोले )

best baat karne ka tarika - 3

एक जैसे बोलने की बजाय थोड़ा रुक कर बोलना चाहिए जब आप थोड़ा रुक कर बोलते हो यह आपकी बात में दम पैदा कर देता है. इसलिए आप अगर किसी से भी बात करते हो तो बात कर लो टाइम थोड़ा रुक रुक कर जरूर बोलें अगर आपको अपनी कन्वर्सेशन में दम पैदा करना है तो थोड़ा रुक कर बोले और सही जगह पर रुके

3. statements का इस्तेमाल करें

बात करने का तरीका - 3

एक common mistake जो mostly लोग करते हैं वह यह है कि सामने वाले पर questions के बाद questions fire करते जाते हैं जैसे कि वो उनका इंटरव्यू ले रहे हैं तो ऐसा मत करें क्योंकि अगर आप सिर्फ questions पूछोगे और अपने बारे में कुछ भी नहीं बताओगे तो यह one-sided कन्वर्सेशन हो जाएगा और सामने वाला आप से जल्द से जल्द पीछा छुड़ाना चाहेगा. इसलिए सवाल करने की बजाय statements यूज़ करें 

मैं आपको 2 तरह के बहुत काम के statements technique बताता हूं

cold readig statements

इसमें आपको करना यह है कि सामने वाले को observes करके उसके बारे में बस अंदाजा लगाना है और वही उनसे कहना है मान लो कि आप किसी से पूछना चाहते हो कि आप की हॉबी क्या है तो

Boring question –   सिंपल क्वेश्चन तो यह हुआ कि आपके हॉबीज क्या है

cold reading – इसको अगर आप कोल्ड रीडिंग स्टेटस बनाना है तो आपको बोलना है कि आप काफी इंटरेस्टिंग पर्सन नजर आते हो मैं शर्त लगा सकता हूं कि आप की हॉबी भी काफी interested होंगी.

अगर आपका अंदाजा गलत है  तो तो वह आपको करेक्ट करेगी कि नहीं यार मैं कहां इंटरेस्टिंग हूं मैं तो दिन भर सोता हूं या फिर वह आपसे पूछेंगे कि आपको क्यों लगता है कि मैं इंटरेस्टेड हूं लेकिन अगर आप सही निकले तो आपके और उनके बीच एक स्ट्रांग connection बन जाएगा  और वह भी हैरानी से पूछेगा कि आपको मेरे इंटरेस्टिंग hobbey कैसे पता.

cold read statment ज्योतिष भी यूज़ करते हैं हाथ देखकर कहेंगे कि “बेटा तुम को जल्दी गुस्सा आता है” आप बोलोगे हां बाबा आपको कैसे पता. बाबा बोलोगे की लकीरे कह रही है बेटा बेटा तुम्हारी दो-दो गर्लफ्रेंड है दो नहीं होगी तो आपको लगेगा कि कहां बाबा नहीं   एक ही है. फिर आप बोलोगे बाबा आप तो बहुत पहुंचे हुए बाबा हो.😅

Don’t Fall In this shit. यह बस cold read statment है इनका वाली ज्योतिष, mentalist, psychic, illusionists  use करते हैं सामने वाले के बारे में आप अंदाजा लगाइए अगर आप गलत हो तो वह आपको correct करेगी. और अगर आप सही होते हो तो आप दोनों के बीच में एक अच्छा कनेक्शन बन जाएगा.

story telling statement –

अगर आपको किसी से पूछना है कि आपको किस बात से डर लगता है तो आप 2 तरीकों से उससे पूछोगे जो हमने नीचे बताया हुआ है

Boring question – आपको किस बात से डर लगता है. इसमें आपने कोई information  share नहीं की है

Story statement – आप ऊपर वाले question को एक story type बना सकते हो जैसे – आप कह सकते हो बचपन में मुझे अंधेरे से बहुत डर लगता था मैं सोते टाइम अपने आपको blanket में पूरी तरह से छुपा लेता था ताकि कोई भूत मुझे पकड़ ना पाए यहां पर अपने एक स्टोरी सुनाई जिसे सामने वाला है इसमें से कई टॉपिक निकाल सकता है जैसे अंधेरा बचपन और भूत फिर वह अपने एक्सप्रेस बताओ सकता है तो इसलिए हमेशा याद रखें कि simple question  करने की जगह आप स्टेटमेंट यूज करें इससे ज्यादा अच्छा कनेक्शन बनता है

4. communication threading

बात करने का तरीका - 4

अब हम कम्युनिकेशन की टेक्निक नंबर four पर चलते हैं यह टेक्निक इतने strong है कि अगर आप इसे सीख जाओगे तो आपके पास बातों की कभी कमी नहीं होगी और आप कभी  “aur btaao, or sunao” जैसे word यूज नहीं करोगे.  इसे conversational threading  कहते हैं एक नॉर्मल कन्वर्सेशन कितना फनी होता है आप नीचे देख सकते हैं

आप कहां से हो

मैं मुंबई से हूं

oh that’s cool

आप कहां से हो

मैं औरंगाबाद से हूं

ohh अच्छा और सुनाओ

सब बढ़िया आप सुनाओ

बस यहीं पर आपका कन्वर्सेशन मर जाता है..conversational threading दो ways में काम करती है

1 . सबसे पहला यह है कि जब आप कुछ बोलो तो इतनी इंफॉर्मेशन दो कि सामने वाला उसमें से टॉपिक निकालकर आगे बात बढ़ा सके यानी कि आपकी स्टेटमेंट में एक स्टोरी होनी चाहिए

2 . दूसरा way यह है कि सामने वाला जो बोल रहा है आप उसमें से टॉपिक ढूंढो. जब भी हम कुछ कहते हैं तो हमारे हर सेंटेंस में कई टॉपिक होते हैं जिन पर हम ध्यान नहीं देते हैं अगर ऊपर दी गई कन्वर्सेशन में मुंबई की जगह अगर आप यह बोल देते कि –

वैसे तो मैं मुंबई से हूं लेकिन मुझे छोटे शहर में रहना पसंद है क्योंकि मुझे ज्यादा भीड़ बढ़ पसंद नहीं है

इस sentence में कई बातें शुरू की जा सकती है जैसे मुंबई, छोटा शहर, भीड़ भाड़. आदि आप मुंबई के बारे में बात कर सकते हो आप छोटे शहर के एक्सपीरियंस के बारे में बात कर सकते हो भीड़ भाड़ पर अपनी राय रख सकते हो. last time जब आप ट्रैफिक में फंसे थे वह एक्सपीरियंस बता सकते हो.

अगर आप ऐसे बातें करते हो तो सामने वाले का इंटरेस्ट बढ़ता है और वह आपसे और सवाल पूछने लगता है mostly कन्वर्सेशन की जल्दी खत्म होने की वजह यह है कि दोनों लोग एक दूसरे को ऐसे टॉपिक ही नहीं देते जिन पर बात की जा सके जबकि वह दे सकते हैं अगर आपको किसी ने टोपी दे दिया है तो आप उनकी बातों में से टॉपिक निकालकर उसके बारे में बोल सकते हो जिसमें आप इंटरेस्टेड हो और उस पर आगे बात कर सकते हो और अगर टॉपिक नहीं भी है तो आप उनको स्टोरी स्टेटमेंट के जरिए टॉपिक दे सकते हो.

5. Give A unique Compliment ( सबसे अलग तरीके से सच्ची तारीफ करना )

baat karne ka tarika - 5

हमारे शास्त्रों मैं भी शब्दों की ताकत के बारे में बहुत कुछ लिखा है यह शब्द इतने ताकतवर होते हैं कि इसकी मदद से हम किसी की insult कर सकते हैं और किसी को spacial feel भी करवा सकते हैं इसलिए बोलते समय थोड़ा generous रहे. सामने वाले को एक ऐसा Compliment दें जिससे कि सामने वाले के चेहरे पर smile आ सके. आपने कई बार महसूस किया होगा कि जब हमें कोई ऐसा Compliment देता है जो कुछ अलग सा हो तो काफी लंबे समय तक हमें याद रखता है इसलिए घिसे पिटे Compliment का इस्तेमाल ना करें जैसे cool, beautiful, nice इत्यादि. कुछ अलग Compliment दें जिससे उसको अच्छा लगे.

6. find others opinion ( सामने वाले की राय जानने की कोशिश करें )

baat karne ke jabrdast tarike - 6

हम सब अपने आसपास की चीजों के लिए अलग-अलग राय बनाते हैं और सबसे intrested बात यह है कि हम सब चाहते हैं कि कोई ना कोई हमसे हमारी राय पूछे. इसलिए अगर आप किसी से उनकी राय पूछते हो तो उनको respected feel होता है. आपको ज्यादा टेक्निकल सवालों पर नहीं जाना है आपको सिर्फ सिंपल सवाल करने हैं.

7. Be Present ( बात करते समय उसके बातों को ध्यान से सुने )

baat karne ka tarika - 7

आपको बात करते समय उसकी बातों को ध्यान से सुनना है मान लो कि अगर आप किसी से दिल से अपनी बात बता रहे हो और वो फोन में लगा हुआ है हर वो फोन में टिक टिक कर रहा है और बोल रहा है कि बोलो बोलो मैं सुन रहा हूं तो आपको कितना बुरा लगेगा इसलिए आपको ऐसा कभी भी नहीं करना है आपको सामने वाले की बातों को आंखों में आंख  डालकर बहुत ध्यान से सुनना है. इसलिए हमेशा उसकी बातों को ध्यान से सुने.

अंतिम शब्द

दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया है कि लड़की से क्या बात करे. हमने आपको पोस्ट में Ladki Se Baat Karne Ka Tarika  बताया है अगर आप 7 Baat Karne Ka Tarika इस्तेमाल करेंगे तो आप जरूर किसी से भी बात कर पाएंगे. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लेकर आते रहे.

Read More: