लड़की को इम्प्रेस कैसे करें ? 11 जबरदस्त टिप्स

लड़की को इम्प्रेस कैसे करें ? 11 जबरदस्त टिप्स

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब मैं Sandeep आपके लिए बहुत ही मजेदार पोस्ट लेकर आया हूं जिसको पढ़ कर आपको बहुत ही ज्यादा मजा आएगा आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप किस तरह से ( How to impress a girl psychologically in Hindi ) लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं लड़की को अपना दीवाना बना सकते हैं इन सब के बारे में जानने के लिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए हम आपको ladki ko impress kaise kare ya Ladki kaise pataye tips के बारे में बताएंगे.

हर लड़के का किसी ना किसी लड़की पर crush होता है किसी ना किसी कारण की वजह से या फिर confidence की वजह से वह crush secret ही रह जाता है या सिर्फ friend zone में अटका रहता है

कुछ लड़के लड़कियों को प्रपोज भी करते हैं लेकिन वह रिजेक्ट हो जाते हैं क्योंकि ऐसा होता है क्योंकि वह लड़कियों को इंप्रेस नहीं कर पाते. उनको यह नहीं पता होता कि लड़कियों से जाकर क्या बात करें जिसे उनकी बात आगे तक बड़े.

तो दोस्तों अगर आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हो. अगर आप चाहते हो कि लड़की आपसे इंप्रेस हो जाए आपसे खुश हो जाए तो मैंने इस पोस्ट में आपको 11 टिप्स एंड ट्रिक्स बताए हैं जो आपको शुरू से लेकर प्रपोज करने तक आपकी मदद करेंगे. हमने आपको नीचे कुछ टिप्स बताएं है  कि आप किस तरह से लड़कियों को इंप्रेस कर सकते हैं जिस point के बारे में  हम आपको पूरी details में बताएंगे चलो शुरू करते हैं.

How to impress a girl in hindi ,How to impress a girl in hindi on whatsapp, How to attract a girl in Hindi, Dialogues to impress a girl in Hindi, How to impress a girl psychologically in Hindi, How to Impress a girl in Hindi Shayari, How to ready a Girl for Relationship in Hindi, Love guru tips for impress a girl in Hindi, How to impress a girl in Hindi lines,
Created By LifeGyan

Best 11 Ways  To Impress A Girl In Hindi – लड़की को चुटकियों में कैसे इम्प्रेस करे!

  • Find Same Ground
  • Have Your own life interesting
  • Be a likeable person
  • Look good & have a great hygiene
  • Ask her to do thing for you
  • Make her laugh
  • Be her friend
  • Break the touch barrier
  • Tell her secrets
  • Give her all your attention
  • Confidence

1. Find Same Ground

किसी भी लड़की के साथ effectively conversation start करने के लिए आप दोनों में कुछ same होना चाहिए जैसे same collage,  same classroom  या फिर same friend जिससे कि आप उनके साथ  conversation start कर सके.

फिर उसके बारे में थोड़ा रिसर्च करके उससे कौन सी चीजों में इंटरेस्ट है यह पता करिए और आप भी उसके रिलेटेड थोड़ा नॉलेज ले लीजिए जैसे books, movies,  tv  series और जो कुछ भी उसे पसंद हो

अगर उसे बुक्स पढ़ना पसंद है तो आप भी एक या दो अच्छे बुक्स पढ़कर वन बॉक्स को उनके साथ शेयर करिए अगर आप दोनों का किसी चीज में सेम इंटरेस्ट होगा तो आप उसके साथ ज्यादा देर तक बात कर सकोगे.

2. Have Your own life interesting

किसी भी लड़की को ऐसा लड़का पसंद नहीं है जिसके लाइफ में कुछ भी इंटरेस्टिंग ना हो जिसकी लाइफ एकदम boring हो उसके कोई goals ना हो या कोई passion ना हो तो इसलिए अपनी लाइफ को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए अपने goals सेट करिए और कोई इंटरेस्टिंग hobbies रखिए जैसे सिंगिंग,मोटरसाइकिल, या प्रोग्रामिंग कुछ भी आप कुछ भी रख सकते हो जो आपको पसंद हो और आप उनके लिए passionate हो. क्योंकि लड़कियों को passionate लड़के बहुत पसंद आते हैं.

3. Be a likeable person

अगर आप क्लास में enter कर रहे हो और आपको देखकर हर कोई hi. कह रहा है और आप से बात करने में इंटरेस्टेड हो और आप उनसे हंसकर बात कर रहे हो तो यह सब देखकर आपकी क्रश आपकी तरफ attract हो जाएगी. क्योंकि उसको लगेगा कि कितना कुल बंदा है सभी इसे पसंद करते हैं फिर वह भी आपसे बात करना चाहेगी और आपके साथ घूमना चाहेगी इसलिए आपको भी एक likeable person बनना पड़ेगा How To Impress A Girl In Hindi

4. Look good & have a great hygiene

No.1 tips to impress girl is Look good & have a great hygiene.क्योंकि लड़कियों का नाक बहुत sensitive होता है लड़कियां किसी भी smell को जल्दी पकड़ लेती है इसलिए अगर आप किसी लड़की से मिलने जा रहे हो तो अच्छे से नहा लेना और अच्छे क्लीन कपड़े पहन लेना और perfume लगाकर जाना क्योंकि आपका appearance और आप का look लड़कियों के लिए बहुत ही ज्यादा matters करता है.

5. Ask Her to do things for you

अपने क्रश को आपके लिए कुछ काम करने को बोलिए जब वह आपके लिए कुछ काम करेगी तब वह आपको थोड़ा और लाइक करने लग जाएंगे. तो अब आप बोलोगे कि ऐसा कैसे.?

क्योंकि यह एक साइकोलॉजिक इफेक्ट है जिसका नाम Benjamin Franklin Effect है. इसके मुताबिक जब कोई हमारे लिए कुछ करता है तब उनका mind subconsciously यह सोचता है कि हमने इसके लिए कुछ किया क्योंकि हम इसको लाइक करते हैं .

Benjamin Franklin का इनका यूज उनके opponent पर करते थे इसकी वजह से उनके opponent उसके अच्छे दोस्त बन जाते थे आप हमें इसका यूज करके अपनी क्रश को छोटे-छोटे काम करने को बोलिए जैसे paper , pen को क्लास में पास करने के लिए बोलिए या फिर नोट्स पास करने के लिए बोलिए और बहुत ज्यादा भी मत कर लेना के उसे लगे कि आप उसका यूज़ कर रहे हो.

6. Make her laugh

अगर आपको लगता है कि आप funny नहीं हो आप लड़की को हंसा नहीं सकते हो क्योंकि आप में वह confidence नहीं है आप अपने रूम में joks की practice करो funny लोगों को और comedians को observe करो

किसी comedy movies का funny scene उनको बताओ जितना ज्यादा जोक्स crack करोगे फनी आप बनोगे क्योंकि लड़कियों को हंसना बहुत ही ज्यादा पसंद है और अगर आप लड़की को हंसा सके तो उसे लगेगा कि आप intellectually strong हो और आप humerus हो. इसे वो आपके साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करना पसंद करेंगी.

7. Be her friend

आपको उसका friend बन्ना होगा. नाकि बाकी लोगों की तरह friend zone में अटके रहना. अगर उसको कोई प्रॉब्लम हो तो उसमें सबसे पहले आपको बताना चाहिए उसके लिए आपको सब कुछ करना होगा जो बाकी friend zone  वाले नहीं करते जैसे सोने से पहले थोड़ा chat करना, everyday good morning वाला मैसेज करना, exam के लिए preparation करना, उसके साथ उसके favorite actors की movies  देखना, उसके साथ बाहर घूमने जाना, उसका problem सुनकर उसे sympathies करना और कुछ ऐसे काम जो उसको करना पसंद हो. इसे आप और से ज्यादा उसके करीब हो जाओगे

8. Break the touch barrier

आपको touch barrier को तोड़ना होगा और उसे touch करना होगा जैसे shoulder पर या फिर हाथ पर लेकिन याद रखना आपको टच ” IN a Non-sexual way” मैं करना होगा जैसे उनसे कुछ लेते हुए उनका हाथ पकड़ना या फिर मिलते वक्त cool handshake करना,  कुछ ऐसे गेम खेलना जिसमें touch require हो

Touch के पीछे subconscious mind trick है जैसे अगर हम किसी को touch करते हैं या कोई हमें touch करता है तो हमारे mind को लगता है कि हम उसके साथ Safe And Comfortable हैं पर अगर आपके touch करने पर उसे अच्छा ना लगे या फिर वह डर जाए तो आपको उनको touch नहीं करना है.

9. Secrets

आप उनको अपने secret बताएं जो कि बहुत कम लोग जानते हैं अगर आप उसे अपने secret बताओगे तो वह आप पर बहुत ही ज्यादा trust करने लगेगी क्योंकि हम इंसानों की पुरानी आदत है हम उसी पर trust करते हैं जो पहले हम पर  trust करते हैं.

Secret ऐसे बताओ अगर उसने किसी को बता भी दिया तो आपको ज्यादा फर्क ना पड़े और अगर secret थोड़े funny होंगे तो अच्छा रहेगा.

10. Give her all your attention

इस competition भरी हुई busy life में अगर कोई कुछ चाहता है तो वह है attention. क्योंकि अगर आप उसे सच में अपना बनाना चाहते हैं तो जब वह आपसे बात करें या आपको कुछ बताएं तब आपको अपना पूरा ध्यान देकर उसकी बातें सुनी हैं नाकि जब वह आपसे बात करें तो आप फोन में देखो या किसी और की तरफ देखो.

अगर बाद में कभी उस टॉपिक पर कभी discussion हो तो जो बात उसने आपको बताई थी तो वह उसे बताओ. इससे वह spacial feel करेगी और आपके present में आपके साथ खुश रहेगी.

क्योंकि उसमें लगेगा कि आप उसे बहुत इंपोर्टेंट दे रहे हो और हां जब वह आपसे बात करें तो आप उनकी आंखों में देखना.

11. Confidence

आखिर में हमारे ऊपर बताई गई सभी टिप्स को फॉलो कर लोगे और उसके बाद अगर आप लड़की को approach करते हो तो उसके लिए आपके अंदर Confidence होना चाहिए और यह Confidence तभी आएगा जब आप हमारी ऊपर बताई सभी tips या point में अच्छे होंगे. और आपकी एक अच्छी personality होगी जिसे आप किसी पर भी अपना अच्छा impression छोड़ सकोगे.

अगर आप physically अपने आप को insecure feel करते हो आप वर्कआउट करना शुरू कर दीजिए जो आपको physically और mentally strong बनाएगा. तो फिर जब आप उस को प्रपोज करोगे तो वह आपको कभी मना कर ही नहीं सकते. और वो आपकी अच्छी लाइफ पार्टनर बन जाएगी.

Top 10 Best Gift to impress girl in hindi

  1. Flowers
  2. Card or Love Note
  3. Chocolate
  4. Teddy bear
  5. Perfume or Cologne
  6. Jewellery
  7. Music
  8. Name a Star
  9. A Message in a Bottle
  10. Personalized Novel

Top 10 Best Dialogues to impress a girl in Hindi Lines

अगर आप लड़की को व्हाट्सएप पर इंप्रेस ( tips to impress a girl in hindi on whatsapp ) करना चाहते हैं तो हमने कुछ नीचे Dialogues दिए हैं जिनके use करके आप लड़की को impress कर सकते हो और उनके face पर एक smile ला सकते हो.

  1. आपको तो बोरोलीन का मॉडल होना चाहिए, क्युकी आपकी ब्यूटी देख कर तो लड़कियां जेलस हो जाती होंगी, फिर जलन मिटाने के लिए बोरोलीन लगनी पड़ेगी ना
  2. वैसे तुम कल फ्री हो क्या ( लड़की पूछेगी क्यों, तो आपको बोलना है) मुहरत अछा है टाइम निकाल कर शादी कर लेते हैं
  3. आपकी DP देख कर तो मेरी किडनी में हार्ट अटैक आ जाता है और लिवर धड़कने लगता है
  4. अगर तुम्हारा दिल जेल होता ना तो मैं उम्र कैद की सजा ले लेता
  5. मुझे लगता है आपके जिससे शादी हुई होगी ना उसने तो खूबसूरत wife के लिए मन्नत मांगी होगी तभी तो आप इतनी cute हो और तभी तो आप उनको मिले हो
  6. आप कितने क्यूट हो ना आपको देखकर तो यमराज की पूरी की पूरी फैमिली पागल हो जाए
  7. आपको एक बीमारी है ( अगर लड़की पूछती है क्या तो आपको जवाब देना है ) जिसे खूबसूरती बोलते हैं
  8. आप कितने क्यूट हो ना मुझे लगता है थर्मामीटर भी आपको 80+ नंबर दे देगा
  9. आपको देखने के बाद मुझे लगता है स्विमिंग सीखनी चाहिए ( अगर लड़की बोलती है क्यों आपको बोलना है ) क्योंकि मैं आपकी आंखों में डूब गया
  10. आप एक शीशे की तरह हो तो कि जब भी मैं आपकी खूबसूरती को देखता हूं तो मेरे face पर smile आ जाती है

How to Impress a girl in Hindi with Shayari

तेरे दिल में रहुगा व्हात्सप्प बन कर
धड़कनों में बजुगा रिंगटोन बन कर
कभी अपने दिल से अलग मत करना
तेरे साथ चलुगा नेटवर्क बन कर


तू मेरी ड्रिंक मै तेरा चखना,
ई लव यू बेबी
अपना ख्याल रखना


कौन कहता है ये दिल पागल है
पागलपन तो बस एक बहाना है,
एक बार मुस्कुरा कर तो देख लो,
ये पागल दिल तुम्हारा दीवाना है


खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे


 मई दिन हो-मेरी शाम तुम हो
मैं नींद हूँ-मेरा ख्वाब तुम हो
मैं लब हूँ- मेरी बात तुम हो
मैं तब हूँ- जब मेरे साथ तुम हो


आपकी याद सताए तो दिल क्या करे,
याद दिल से न जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनो में मुलाक़ात होगी
मगर नींद ही ना आये, हम क्या करे


हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो हैं जो तुम्हारी सांसें रुकी तो,
अपनी सांसें छोड़ देंगे


हम पीना चाहते हैं, आपकी निगाहों से
हम जीना चाहते हैं, आपकी पनाहो में
हम चलना चाहते हैं, आपकी राहों में
हम मरना चाहते हैं, आपकी बाँहों में

My Final Word :

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में बताया है कि लड़की को इम्प्रेस कैसे करें?. लड़की को अपना दीवाना बना सकते हो, लड़की को अपनी बातों में खुश कर सकते हो. अगर आपको इसी तरह से Related कोई पोस्ट चाहिए तो आप हमें comment करके बता सकते हैं हम उसके ऊपर भी जरूर पोस्ट लिखेंगे. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो प्लीज हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को शेयर करें