Neeharika Roy Biography In Hindi | निहारिका रॉय का जीवन परिचय?

Neeharika Roy Biography In Hindi | निहारिका रॉय का जीवन परिचय?

निहारिका रॉय कौन हैं?(Neeharika Roy Biography In Hindi), निहारिका रॉय का जीवन परिचय क्यों महत्वपूर्ण है?, निहारिका रॉय का जन्म, उनका बचपन और परिवार, उनकी शैक्षिक योग्यता ,उनके अध्ययन का क्षेत्र आदि इन सब के बारे में जानेंगे

हैलो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। आज के इस लेख में हम लोग बात करेंगे फेमस हिंदी TV सीरियल अभिनेत्री Neeharika Roy के बारे में। अगर आप उनके सीरियल देखते हैं और आप उनके प्रशंसक है तो यह लेख आपको आखरी तक ज़रूर पढ़ना चाहिए।

इस लेख में आप को neeharika roy biography in hindi में बताई जाएगी और साथ ही साथ Neeeharika Roy के बारे में आपको कुछ रोचक तथ्य भी जानने को मिलेंगे। तो चलिए जानते है कि Kaun hai Neeharika Roy?

निहारिका रॉय एक भारतीय हिंदी TV सीरियल की फेमस उभरती हुई युवा अभिनेत्री हैं।जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम करती हैं। वह सबसे ज़्यादा ज़ी टीवी के सीरियल “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” में राधा वशिष्ठ की भूमिका निभाने के लिए फेमस है।

Neeharika Roy ने अपने acting career की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। जिसमें सबसे पहले वह टीवी शो “भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप” में नज़र आई थी।और टीवी शो में Neeharika Roy ने शोभाग्यवती का role निभाया था।

फ़िर वह एक सब टीवी सीरीज़ “तेरा यार हूं मैं” में मुख्य भूमिका निभाती हुई नज़र आई थी। जिसमें उनका नाम त्रिशला बंसल था।वह वर्ष 2022 में Zee TV पर रोमांटिक TV सीरियल “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” में राधा वशिष्ठ का role निभाने के लिए जानी जाती हैं।

Neeharika Roy का Quick Introduction – Neeharika Roy Biography In Hindi?

नाम/Nameनिहारिका रॉय (Neeharika Roy)
पेशा/Professionअभिनेत्री,मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
जन्म तारीख/Birth Date9 नवंबर 2002
उम्र/Age20 साल/Years
जन्म स्थान/Birth Placeमुंबई, महाराष्ट्र
गृहनगर/Hometownमुंबई, महाराष्ट्र
धर्म/Religionहिंदू धर्म/ Hinduism
पिता का नाम/Father’s Nameमिहिर राय
माता का नाम/Mother’s Nameदोलन राय
भाई/Brother1 छोटा भाई/One Younger Brother
वैवाहिक स्थिति/Marital Statusअविवाहित/Unmarried
अफेयर्स/Affairsकोई नही
राशि/Zodiac Signवृश्चिक/Scorpio
शौक/Hobbyयात्रा करना/Traveling,संगीत और नृत्य सुनना
शैक्षणिक योग्यता/Educational Qualificationइसकी जानकारी इन्टरनेट पर नही दी गई है।
विद्यालय/Schoolज्ञान गंगा एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल/Gyan Ganga Education Trust School
Neeharika Roy Biography In Hindi

इसे भी पढ़े- बोधिधर्मन का इतिहास व कहानी | Bodhidharma History Story In Hindi

Neeharika Roy का जीवन परिचय (neeharika roy Biography in hindi) –

नामनिहारिका रॉय
पेशाअभिनेत्री,मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
जन्म तारीख9 नवंबर 2002
उम्र20 साल
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
धर्महिंदू धर्म
राशिवृश्चिक
शौकयात्रा करना,संगीत और नृत्य सुनना
Neeharika Roy Biography In Hindi

Neeharika Roy एक उभरती हुई हिन्दी टीवी अभिनेत्री हैं। जिन्हें उनके कुछ फेमस टीवी सीरियलो में भुमिका निभाने की वजह से जाना जाता है। जैसे कि “प्यार का पहला नाम राधा मोहन”, तेरा यार हूं मैं”आदि। Neeharika Roy को बाल गोपाल और भगवान् गणेश की भक्ति करना बेहद पसंद है।

Neeharika Roy ने एक interview में यह बताया था कि उन्होंने एक एक्टर बनने का सपना बचपन में ही देख लिया था। और वह हमेशा से ही अपने स्कूल में होने वाले डांस प्रतियोगिताएं,सिंगिंग कॉम्पिटिशन और नाटकों में हिस्सा लिया करती थी। जब Neeharika Roy 4rth class में थी

तो तभी से उन्होंने हिन्दी टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिए थे। उनकी acting से प्रभावित होके सीरियल के directors उन्हे बाल कलाकार के रूप में छोटे मोठे रोल के लिए रख लिया करते थे।

Neeharika Roy ने एक interview के दौरान यह भी बताया था कि जब वह धीरे-धीरे बड़ी होने लगी तो उन्हे काम मिलना कुछ कम हो गया था। जिसकी वजह से उन्हे stress जैसी समस्या का सामना करना पड गया था। और उन्होंने अपने acting career को छोड़ने का फैसला कर लिया था।

यहां तक कि Neeharika को ऐसा भी लगने लगा था कि उन्होंने एक गलत प्रोफेशन चुन लिया है। और उन्हें अब अपनी आगे की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन साल 2020 में किस्मत उनपर मेहरबान हो गई और उन्हे सब टीवी शो के “तेरा ये हूँ मैं” का ऑफर आया। यह टीवी शो लोगों को काफी ज़्यादा पसंद आया और इस टीवी शो की वजह से Neeharika को एक नई पहचान मिली।

वह फेमस होने लगी और लोग उन्हे पहचानने व पसंद करने लगे। Neeharika इस टीवी शो की वजह से इतनी फेमस हो गई थी की इस टीवी शो के खत्म होते ही उन्हे तुरंत ही “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” नामक शो मिल गया था। Neeharika ने बहुत सारे टीवी विज्ञापनों में काम किया है। जैसे कि बॉडी कोड, मैक्स प्रोटीन,पॉवर गम्मिज, आदि।

इसे भी पढ़े- Best Sandeep Maheshwari Biography In Hindi Wikipedia – (2023)

Neeharika Roy की पढ़ाई ( neeharika roy education)-

शैक्षणिक योग्यताइसकी जानकारी इन्टरनेट पर नही दी गई है।
विद्यालयज्ञान गंगा एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल
योग्यताइसकी जानकारी इन्टरनेट पर नही दी गई है।
neeharika roy education

Neeharika Roy ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ज्ञान गंगा एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से की है। उनकी अन्य योग्यताओं के बारे में और कोई जानकारी नही मिलती है।

Neeharika Roy का परिवार (neeharika roy family)-

पिता का नाममिहिर राय
माता का नामदोलन राय
भाई1 छोटा भाई
Neeharika Roy Biography In Hindi

Neeharika Roy का परिवार बहुत ही छोटा परिवार है। उनके पिता का नाम मिहिर राय है और माता का नाम दोलन राय है। उनका 1 छोटा भाई भी है।

इसे भी पढ़े- Anchal Sahu Biography In Hindi आंचल साहू (अभिनेत्री) का जीवन परिचय

Neeharika Roy की वैवाहिक स्थिति ( neeharika roy marital status)-

वैवाहिक स्थितिअविवाहित
neeharika roy marital status

Neeharika Roy की उम्र अभी बहुत कम है जो कि केवल 20 साल है। इस लिए उनका विवाह अभी नहीं हुआ है। वो अविवाहित है।

Neeharika Roy का Career ( neeharika roy career)-

सावधान इंडियाइंडिया फाइट्स बैक- 2012
टेलीविज़न डेब्यूभारत का वीर पुत्र– महाराणा प्रताप 2013
सावधान इंडियाइंडिया फाइट्स बैक- 2016
फिल्म डेब्यूसात कदम 2016
तेरा यार हूं मैं2020
प्यार का पहला नाम राधा मोहन2022
Neeharika Roy Biography In Hindi

Neeharika Roy 2012 में सावधान इंडिया में एक छोटा सा किरदार निभाती हुई नज़र आई थी। उन्होंने 2013 में सोनी टीवी के टीवी शो “भारत का वीर पुत्र” महाराणा प्रताप में चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में Neeharika ने सौभाग्यवती का रोल निभाया था।

Neeharika Roy 2016 में दुबारा लाइफ ओके के शो सावधान इंडिया के एक एपिसोड में भी नज़र आई थीं।
Neeharika Roy के करियर में सबसे ज़्यादा तेज़ी तब आई जब वह 2020 में सब टीवी के शो “तेरा यार हूं मैं” नज़र आई थी। इस टीवी शो में Neeharika Roy ने त्रिशला बंसल का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने बहुत ही ज़्यादा पसंद किया था।

Neeharika Roy इसी टीवी सीरियल के माध्यम से फेमस हुई और इसी के कारण उन्हें खुद की एक पहचान मिली। इन दिनों Neeharika Roy ज़ी टीवी के शो “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” में राधा वशिष्ठ का रोल निभाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस टीवी सीरियल में Neeharika Roy शब्बीर अहलूवालिया के अपोजिट रोल निभा रही हैं। जब से ये शो टीवी पर आया है लोगों ने इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया है।

इस शो में Neeharika के काम को काफी ज़्यादा पसंद भी किया जा रहा है। Neeharika Roy ने 2016 की एक फिक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जिसका नाम “सात कदम” है, उस में भी काम किया है। लेकिन इस फिल्म में Neeharika का केवल एक छोटा सा ही रोल था।

Neeharika Roy की शारीरिक जानकारी ( neeharika roy physical status)-

लम्बाई5 फीट 4 इंच
वज़न47kg
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
त्वचा का रंगगोरा
Neeharika Roy Biography In Hindi

ये थी Neeharika Roy की कुछ शारीरिक जानकारी।

Neeharika Roy की कमाई (neeharika roy net worth)

Neeharika Roy की कुल कमाई के बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Neeharika Roy के बारे में कुछ रोचक तथ्य (some facts about neeharika roy)-

1. Neeharika Roy का जन्म और पालन पोषण मुंबई, महाराष्ट्र में ही हुआ था।

2. उन्होंने अपने acting career की शुरूआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी।

3. उन्होंने अपने टेलीविज़न कैरियर की शुरूआत टीवी सीरियल जिसका नाम “भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप” था उससे की थी। जिसमे उन्होंने शोभाग्यवती की भूमिका निभाई थी।

4. वह 2016 में लाइफ ओके के टीवी शो सावधान इंडिया के एक एपिसोडिक में दिखाई दी थी।

5. वह 2020 में सोनी सब के टीवी सीरियल तेरा यार हूं मैंमें त्रिशला बंसल की भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थी।

6. 2022 में वह ज़ी टीवी के सीरियल “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” में राधा वशिष्ठ की भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थी।

7. Neeharika को अपने स्कूल के समय से ही एक्टिंग में काफी interest था।

8. वह अपने स्कूल में हमेशा होने वाले नाटकों, कॉम्पिटिशनो और नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेती थी।

9. अभिनेता बनना Neeharika का बचपन का सपना था।

10. Neeharika बचपन ही से अपने career को लेके काफी serious हो गई थी। और चौथी कक्षा से ही उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिये थे।

11. Neeharika बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी है।

12. Neeharika के जीवन में एक ऐसा समय भी आया था, जिसमें वो depression में चली गई थी। क्योंकि उन्हे काम मिलना बन्द हो गया था। तभी Neeharika ने अपने acting career को खत्म करने का भी सोच लिया था।

13. Neeharika की किस्मत 2020 में पलट गई जब उन्हे एक टीवी सीरियल जिसका नाम “तेरा यार हूं मैं” था ऑफर हुआ।

14. इसी टीवी सीरियल की वजह से Neeharika फेमस हुई थी और इसी के माध्यम से उन्हे अपनी एक पहचान मिली थी। लोगों ने भी इसमे उनके काम को बहुत ही ज़्यादा पसंद किया था।

15. इस टीवी सीरियल के बन्द होते ही उन्हे दुसरे टीवी सीरियल की offer आ गई थी। जिसका नाम “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” था।

16. Neeharika ने कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है, जिनमें बॉडी कोड, पावर गमीज़, मैक्स प्रोटीन आदि प्रमुख हैं।

17. Neeharika भगवान गणेश जी और बाल गोपाल की बहुत बड़ी भक्त है।

18. वह अक्सर काफी सारे टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई देती है।

19. वह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्रांडों को प्रमोट करने का कार्य भी करती हैं।

20. Neeharika ने अपने career की शुरुआत में कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया था।

21. Classical dance में Neeharika की गहरी रुचि है।

22. इंस्टाग्राम पर Neeharika के 88.4k फॉलोअर्स है।

23. Neeharika ने ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ में ‘महाशिवरात्रि’ के विशेष एपिसोड की शूटिंग के दौरान पहली बार संस्कृत श्लोक सीखा।

24. Neehari ने बताया कि उन्हें एक नई भाषा सीखने में मज़ा आया। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत में श्लोक सीखना उनके लिए आसान नहीं था।

25. एक interview के दौरान Neeharika की तुलना श्रीति झा से की गई तो उन्होंने कहा कि “तुलना मुझे प्रभावित नहीं करती है।”

निष्कर्ष-

तो दोस्तों ये थी फेमस हिंदी TV सीरियल अभिनेत्री neeharika roy biography in hindi में। आशा करते हैं कि आप को यह लेख पसंद आया होगा और Neeharika Roy के बारे में आपको ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी प्राप्त हुई होगी।

अगर आपके दोस्तों में से कोई Neeharika Roy का fan है तो उनके साथ इस लेख को ज़रूर शेयर करें जिससे यह जानकारी जायदा से जायदा लोगो तक पहुँच सके

Read More