Sandeep Maheshwari Biography in Hindi : भारत के सबसे मशहूर Entrepreneur और हजारों लाखों लोगों को और सफलता हासिल करने वाले मार्गदर्शक और कोई नहीं बल्कि संदीप महेश्वरी है संदीप महेश्वरी ने साधारण शुरुआत की और अनेक मुश्किलों का सामना किया.
लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहें और आखिर में सफलता ने उनका दरवाजा खटखटाया वह अपनी असफलता से मिले अनुभवों को लोगों में बांटते रहते हैं और उनके मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं आज मैं आपको इस पोस्ट में संदीप माहेश्वरी विकिपीडिया (Sandeep Maheshwari Wiki Sandeep Maheshwari Biography in Hindi) की जिंदगी के पूरे सफर के बारे में बताऊंगा कि किस तरह से एक महान इंसान बने.
नाम : | संदीप माहेश्वरी |
जन्म : | 28 सितम्बर, 1980 |
जन्म स्थान : | दिल्ली |
व्यवसाय : | मोटिवेशनल स्पीकर और फोटोग्राफर |
राष्ट्रीयता : | भारतीय |
पिता का नाम : | रूप किशोर माहेश्वरी |
माँ का नाम : | शकुंतला रानी माहेश्वरी |
पत्नी का नाम : | नेहा माहेश्वरी |
लम्बाई : | 5′ 9″ |
जीवन परिचय ( Sandeep Maheshwari wikipedia in hindi 2022 ) :
संदीप का जन्म 28 सितंबर 1980 में हुआ था उनका जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था उनके पिता का एलुमिनियम का बिजनेस था बचपन से बहुत ही खुश मिजाज और शरारती थे उनका मां का कहना है कि संदीप की हमेशा कंप्लेन आया करती थी और वह पढ़ने में भी बहुत अच्छे थे और हमेशा अच्छे नंबरों से पास होते थे.
जब वह 10th क्लास में थे तभी उनके पिता का बिजनेस बंद हो गया था जिसकी वजह से सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर आ गई थी और परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने PCO और छोटे-मोटे कामों को करना शुरू कर दिया. वह सुबह शाम PCO के सामने बैठा करते थे और यहीं से उन्होंने अपने परिवार की मदद करनी भी शुरू की. इसी संदर्भ में कवि ने खूब कहा है कि
जिस उमर में खेल-कूद मौज मस्ती
पढ़ना-पढ़ाना है
उस उम्र में इसने बसता
छोड़ परिवार को संभाला है
sandeep maheshwari love story in hindi
जब वह 11वीं क्लास में थे तो उनको एक नेहा नाम की लड़की से प्यार हो गया जिनसे आगे चलकर संदीप ने शादी करी. पर वह जब संदीप ने 12वीं कक्षा पास की तो उनको पैसे कमाने की इच्छा हुई इसीलिए उन्होंने कई सारे काम करने शुरू कर दिए जैसे कि उन्होंने कई घरेलू सामानों को बेचना शुरू किया जैसे लिक्विड शॉप और इसी पैसे से वह अपने घर की भी मदद किया करते थे.
फिर उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से B.Com करने की शुरुआत कि जहां वह modeling भी किया करते थे और वही उनको photography का भी शौक होने लगा उन्हें photography में modeling से ज्यादा मजा आने लगा. पर परिवार की Financial Problems होने की वजह से उन्होंने कॉलेज पूरा नहीं किया और 2 साल में ही कॉलेज को छोड़ दिया.
फिर उन्होंने modeling शुरू की पर वो यह महसूस कर पा रहे थे कि मॉडल को अच्छा मुकाम नहीं मिल रहा था इसीलिए उन्होंने modeling छोड़कर Mash Audio Visual Pvt. Ltd. नाम की कंपनी शुरू की. जिसमें वह लोगों का portfolio बनाते थे पर यह सोच भी उनकी नाकाम रही और वह कंपनी भी कुछ ही महीने बाद बंद हो गई.
सन 2002 का सफ़र
संदीप ने घर के हालात संभालने के लिए एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी join करी पर वह उसमें भी ज्यादा टाइम तक काम नहीं कर पाए और आखिर मे वह कंपनी छोड़ दी और फिर 2002 में अपने तीन दोस्त के साथ मिलकर उन्होंने एक कंपनी शुरू करी लेकिन वह कंपनी 6 महीने बाद बंद हो गए जिसके बाद उनको बहुत दुख हुआ पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी. और अपनी असफलताओं के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करते हुए एक किताब लिख डाली पर वह किताब भी कामयाब नहीं हो पाई.
लेकिन संदीप भी इतनी जल्दी हार मानने वाले नहीं थे इसलिए उन्होंने फिर से camera उठा लिया और अकेले ही फोटो खींचने शुरू कर दी वह किसी की भी फोटो खींच लिया करते थे और अपना गुजारा कर लिया करते थे.
सन 2003 का सफ़र
2003 में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 10 घंटे 45 मिनट में 122 Models के 10000 Photoshoot करें जिसको बाद में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी डाला गया और अब इस कला को और बढ़ाने के लिए एक वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया जिसमें वह Indian Models और indian photographer की तस्वीर डालते थे.
सन 2006 का सफ़र ( Images Bazaar )
2006 में photography की शुरुआत करते हुए Imagebazaar नाम की वेबसाइट बनाई पर शुरुआत में इस वेबसाइट का विकास नहीं हुआ जितना वह सोच रहे थे जिस वजह से संदीप ने पूरी जान इसमें लगाई और वेबसाइट में कुछ changes किए थे उसके बाद से संदीप ने कभी पलटकर नहीं देखा और ऊंचाइयों को छूना शुरु कर दिया.
वेबसाइट बढ़ती चली गई और अंत में संदीप ने अपनी नाकामियों को सबके सामने रखा और लोगों को एक मार्गदर्शन देना शुरू कर दिया अब वह इंडिया के सबसे मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं और लोगों के सामने सच्चाई का आईना रखते हैं ताकि उनको भी वह सब ना जेलना पड़े जो सब संदीप ने अपने जीवन में जैला है. चलिए कहा गया है कि जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किलें हैं लेकिन हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए जैसे संदीप ने बहुत ही मुश्किलों का सामना किया और अंत में उसने अपनी मंजिल पाली. मैं आपको एक कविता सुनाना चाहूंगा
दुनिया को पिरोया उसने एक तस्वीर में और पूरे
संसार को उसने दिखाया था
शायद यही लिखा था उसकी तकदीर
में जो जमीन से उठा कर
उसे फलक तक पहुंचाया था
sandeep maheshwari contact information
- Address: Aggarwal City Mall, 161, First Floor the ‘Chunmun Store, Rd Number 44, adjacent to Rani Bagh, Pitam Pura, Delhi, 110034
- Phone: 088820 55545
- website : sandeepmaheshwari.com
Sandeep Maheshwari social media
दोस्तों Sandeep Maheshwari दुनिया के सबसे अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर बन गए हैं आज दुनिया में बहुत पॉपुलर हो गए हैं. संदीप महेश्वरी का एक Youtbe Channel भी है और एक Facebook page भी है जहां पर लाखों लोगों ने फॉलो और सब्सक्राइब किया है.
- उनका youtube चैनल Sandeep Maheshwari के नाम से है उनके youtube पर 13 Million Subscribers है उनकी हर एक वीडियो में करोड़ों के हिसाब Views आते हैं उनकी हर एक वीडियो लोगों को अच्छी लगती है. वह एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी है
- उनका Sandeep Maheshwari के नाम से Facebook page भी है जहां पर 9 Millions लोगों ने Likes किया है. वह दुनिया में दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होते जा रहे हैं
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi popular Videos
दोस्तों हम आपको बताने वाले हैं कि Sandeep Maheshwari की सबसे पॉपुलर वीडियो कौन सी है जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. वैसे तो Sandeep Maheshwari की हर एक वीडियो लोगों को बहुत अच्छी लगती है लेकिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो और लाइक की जाने वाली वीडियो के बारे में हम आपको बताएंगे.
Speak English with confidence By Sandeep Maheshwari in Hindi
इस वीडियो में संदीप जी ने बताया है कि अगर आपको इंग्लिश बोलने में प्रॉब्लम होती है और आप चाहते हैं कि आप अपनी इंग्लिश बहुत ही फास्ट तरीके से बिना रुके बोल सकें तो यह वीडियो आपके लिए है इस वीडियो में आपको बताया जाएगा कि आप किस तरह से इंग्लिश बोल सकते हैं. आपको यह वीडियो एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद आपको english speaking से related बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
Last Life Changing Seminar By sandeep Maheshwari
दोस्तों यह वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और जिस को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. इसमें आपको बताया गया है कि आप किस तरह से Life में Successfull हो सकते हैं. और Life में Successfull ना होने के क्या क्या कारण है कि किन वजह से आप Life में Successfull नहीं हो रहे हैं उन सब के बारे में संदीप महेश्वरी ने बताया है. आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए.
Akhele Khus Rehna Seekho By sandeep Maheshwari
इस वीडियो में संदीप जी ने बताया है कि आप किस तरह से अकेले खुश रह सकते हैं. इस वीडियो को भी लोगों ने बहुत पसंद किया है. अगर आप लाइफ में खुश नहीं है और अब खुश रहना चाहते हैं तो आपको इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए आप खुश वीडियो में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
sandeep maheshwari best 15 quotes in hindi, english
अपने आप पर हंसने के लिए कभी डरो मत
Never be afraid to laugh at yourselfचाहत और जरूरत के बीच अंतर स्वयं नियंत्रण है.
The difference between want and need is self controlसफलता हमेशा आप को अकेले में गले लगाते हैं लेकिन असफलता हमें जनता के सामने थप्पड़ मार देती है यह जिंदगी है.
Success always hugs you in private..but failure always sleep you in the public..that’s is life..आपकी इच्छा शक्ति के आगे दुनिया की कोई भी ताकत टिक नहीं सकती.
No power of the world can prevail before your will..हर एक काम आसान है केवल अंदर से आवाज आनी चाहिए.
Every single task is easy …just get the sound from inside..आप जो भी प्यार करते हैं उसे कभी करने से डरे नहीं
be afraid to do what you love..
बिना सोची और सोच के बिना कार्रवाई आपको सौ परसेंट सफलता देगी.
Action without thinking and thinking without action will give you 100% failure.अपने विचारों को नियंत्रित करना सीखे नहीं तो वह आप को नियंत्रित करेंगे.
Learn to control your thoughts or your thoughts will control you..उस तरह का इंसान बने जिस तरह के इंसान से आप मिलना चाहते हैं.
Be the type of person you want to meet.आप क्या सोचते हैं अपने बारे में ज्यादा मायने रखता है इसे कि दूसरे क्या सोचते हैं आपके बारे में.
What you think of yourself matters much more than what other think.शरीर की भाषा ज्यादा बोलती है.
Body language speak the loudest.इच्छाओं को रोको और करना शुरू करो.
Stop wishing start doingपैसा उतना ही जरूरी है जितना कार में पेट्रोल.! न कम न ज्यादा.
Money is as important as fuel in the car . Not less not more.आप जो कुछ भी चाहते हैं वह आपके अंदर ही है अपने अंदर देखिए और आप सब कुछ खा लेंगे.
Everything you desire is within you. Look within and will find everything !आपकी बदलने की इच्छा आपकी वही रहने की इच्छा से बड़ी होनी चाहिए.
Your desire to change must be greater than your desire to be same
sandeep maheshwari की best Books For Inspirational
- Who Moved My Cheese? by Spencer Johnson
(ये book मेरी सबसे अच्छी बुक्स है. आपको ये book जरुर पसंद आएगी!) - The Magic of Thinking Big by David J. Schwartz
- Think & Grow Rich by Napolean Hill
- The Power of Positive Thinking by Norman Vincent Peale
- How to Win Friends and Influence People by Dale Carnegi
- The 7 Habits of Highly Effective People by Stephen R. Covey
- Unlimited Power by Anthony Robbins
- Chicken Soup for the Unsinkable Soul
- Marketing Management by Philip Kotler
- See You At The Top by Zig Ziglar
( इसमें आपको inspirational stories and motivational quotes के बारे में बताया है) - You can Heal Your Life by Louise L. Hay
- Flow: The Psychology of Optimal Experience by Mihaly Csikszentmihalyi
(ये book में हमेशा पढता हु और ये book मुझे अच्छी लगती है) - The Alchemist by Paulo Coelho
(आपको ये book जरुर पढनी चाहिए. अगर आप ये book पढेगे तो last तक पढ़ते रह जायेगे) - Jonathan Livingston Seagull: A Story by Richard Bach
FAQS About Sandeep Maheshwari
संदीप माहेश्वरी क्या काम करते हैं?
संदीप माहेश्वरी की वाइफ कौन है?
संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति कितनी है?
Conclusion
दोस्तों हम उमीद करते है कि आपको Sandeep Maheshwari Wiki and Biography in Hindi के बारे जानकर अच्छा लगा हो. हमने आपको इस post में Sandeep Maheshwari Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दे दी है . हमने आपको बताया है कि वह किस तरह से अपने जीवन में successful हुए. अगर आपको हमारी ये post अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ b share करे.