Tentex Forte Tablet uses in Hindi जाने खुराख,फायदे,नुकसान?

Tentex Forte Tablet uses in Hindi जाने खुराख,फायदे,नुकसान?

हेलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में Tentex Forte Tablet uses in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने वाले है क्योंकि बहुत से लोग इस दवाई का यूज़ करने की सोच रहे है तो इस को जरूर पढ़ें टेन्टेक्स टैबलेट बिना डॉक्टर की पर्चे से मिलने वाली दवाई है।

और इस दवाई का इस्तेमाल पुरुषों में सेक्स संबंधी समस्याओं के लिए किया जाता है तो इस आर्टिकल के माध्यम से टेन्टेक्स टैबलेट क्या है और कैसे काम करती है और इसके खुराख, नुकशान, फायदे आदि जैसी सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी हुई है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन मे चल रहे टेन्टेक्स टैबलेट के सभी सवालों के जवाब दिए हुए है। तो अब यह Tentex Forte Tablet Uses in Hindi जानने से पहले जानेंगे Tentex Forte Tablet क्या है।

Himalaya tentex forte tablet in hindi
Himalaya tentex forte tablet hindi

Tentex Forte Tablet क्या है? Tentex Forte Tablet in Hindi (2022-23)

यह आपको बिना डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाई है इसका इस्तेमाल पुरुषों में नपुंसकता के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह शरीर मे डोपामीन और लिपिडो के स्तर को बढ़ाने का काम करते है इसके सेवन से शुक्राणुओं की संख्या, यौन इच्छा बढ़ाता है, और सेक्स समय को बढ़ाने के साथ और भी कई कामो को करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट शरीर की प्रतिरक्षा, सामान्य शक्ति और सहनशक्ति को बढ़ाने में भी सहायता करता है और इस प्रकार तनाव और चिंता की रोकथाम और उपचार में मदद करता है यह टैबलेट शरीर में टेस्टोस्टेरॉन सर्कुलेशन और पाइल्स और नर्वस डिसऑर्डर को बढ़ाती है। टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट हिमालय हर्बल हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा बनाया गयी दवाई है।

Tentex Forte Tablet की सामग्री? Tentex Forte Tablet material in Hindi

दोस्तो टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री हर्बल तत्वों से निर्मित होती है जिनमे से कुछ तत्व को नीचे विस्तार से बताया है।

तत्व का नाम तत्व की मात्रा
अश्वगंधा81mg
शिलाजीत32mg
अकरकराभा16mg
कस्तूरीतिलाका10mg
रबिंग16mg
वृद्धदरु 32mg
शाल्मली16mg
मारीची5mg
बाला16mg
कपिकाच्छु32mg
मकरध्वजा16mg
कुपिलु 16mg
त्रिवंगा भस्म32mg

मुकुना पुरीन्स- यह जड़ी बूटी शुक्राणु की संख्या बढ़ाने और यौन इच्छा को बढ़ाने के साथ इसका इस्तेमाल तांत्रिको द्वारा इलाज करने में भी बहुत फायदेमंद होता है।

शिलाजीत– शिलाजीत शरीर मे एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करती है यह शरीर मे ताक़त देने के साथ शरीर मे ऊर्जा और सहनशक्ति के लेवल को बढ़ाने का काम करती है।

अश्वगंधा– यह शरीर में को समस्याओं से जैसे तनाव, चिंता, मानशिक तथा शारीरिक तनाव से बचाव के लिए उपयोगी होता है और यह शरीर के अन्य रोगों में भी लाभकारी होता है।

ट्रिब्युलस टेरेस्ट्रिस– यह शरीर में डोपामीन और लिपिडो के स्तर को बढ़ाने के साथ शरीर की सूजन कम करने और मूत्र पथ के संक्रमण को सही करने का काम करती है।

tentex forte tablet uses in hindi
Himalaya tentex forte tablet uses in hindi

Tentex Forte Tablet के उपयोग? Tentex Forte Tablet uses in Hindi

दोस्तों ऊपर आपने टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट में इस्तेमाल होने वाले तत्व (घटक) के बारे में जाना अब बात आती है इसे हम किन-किन लोगों में उपयोग कर सकते हैं तो यह दवाई डॉक्टर के द्वारा उनके बताए हुए अन्य रोगों में उपयोग की जाती है

  1. सेक्स संबंधी समस्या।
  2. यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए।
  3. पाचन रोग के लिए।
  4. वबासीर रोग के लिए।
  5. एनेरेक्सिया में।
  6. साँप के काटने पर।
  7. पीलिया रोग में।
  8. ताक़त बढ़ाने में।
  9. पेट मे मरोड़।
  10. सूजन के लिए।
  11. नाइटफॉल।
  12. शीघ्रपतन।
  13. यौन स्वास्थ्य के सुधार।
  14. शुक्राण की संख्या बढ़ाने।

Tentex Forte Tablet के फायदे? Tentex Forte Tablet benefits In Hindi

दोस्तो उपर हमने जाना Tentex Forte Tablet के उपयोग अब बात आती है इसके फायदे क्या है तो इस टेबलेट के फायदे तो यह सफेद चेरी और अश्वगंधा जैसी औषधि निर्मित होती है जो हमारे शरीर और दिमाग की थकान चिंता को दूर करने के लिए बहुत ही लाभकारी होते है और इसके निम्नलिखित है जिन्हें नीचे विस्तार से बताया है।

  • यह पुरुषों में कामेच्छा को अधिक करके यौन शक्ति को बढ़ाने का काम करता है।
  • यह पुरुषों की नपुंसकता को कहीं करने में मदद करता है।
  • यह लिंग की रक्तवाहिका को अधिक बढ़ने के साथ यौन क्रिया को बढ़ावा देने में मदद करता है।
  • हस्तमैथून के कारण आयी लिंग की कमजोरी और नपुंसकता को खत्म करता है।
  • शुक्राणु काउंट की कमी को ठीक करके शुक्राणु काउंट को बढ़ाता है।
  • इसमे मौजूद तत्व मानसिक और शारिरिक कमजोरी को दूर करके अधिक समय तक सेक्स करने की ताकत प्रदान करता है।
  • Tentex Forte Tablet का सेवन करने से आपकी सेक्स लाइफ में अधिक परिवर्तन देखने को मिलता है और आप अपनी सेक्स लाइफ को भरपूर तरीके से एन्जॉय कर सकते है।

Tentex Forte Tablet के नुकसान? Himalaya Tentex Forte Tablet Side Effects in Hindi

दोस्तो उपर आपने जाना Tentex Forte Tablet के फायदे क्या है अब बात करेंगे Tentex Forte Tablet के नुकसान तो अगर आप हिमालय Tentex Forte Tablet का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान देखने को नही मिलता है लेकिन अगर आप इस दवाई को गलत तरीके से इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे बताये नुकसान होते है।

  • दिल की धड़कन का तेज गति से चलना।
  • नींद नही आने की समस्या।
  • शरीर मे थकान होना।
  • हल्का सिर में दर्द होना।
  • खट्टी डकार या जी मचलाना।
  • बहुत अधिक पसीना आना।
  • यादाशत कम होने की समस्या।
  • उच्च रक्तचाप।

Tentex Forte Tablet की खुराख? Himalaya Tentex Forte Tablet Dosage in Hindi

दोस्तो ऊपर Tentex Forte Tablet के फायदे और नुकशान जाने अब बात आती है इसे खाने की सही खुराख क्या है तो दोस्तो किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर रोगी की कंडीशन देख कर दवाई के सेवन की विधि बताते है।

मगर डॉक्टर Tentex Forte Tablet की सलाह 4 से 6 हफ्ते के लिए दिन में 2 टैबलेट का सेवन भोजन के बाद करना चाहिए 1 टैबलेट सुबह और 1 टैबलेट शाम को कहानी चाहिए इन टैबलेट को आपको नार्मल पानी या दूध से मुँह के माध्यम से लेनी चाहिए।

Tentex Forte Tablet से सावधनियाँ? Precautions of Himalaya Tentex Forte Tablet in Hindi

दोस्तो उपर Tentex Forte Tablet के नुकसान क्या होता है यह जानने के बाद आपको Tentex Forte Tablet लेते समय हमें कुछ सावधनियाँ बरतने की आवश्यकता होती है वरना हमें इसका भारी नुकसान हो सकता है दोस्तो अगर आपकी पहले से किसी तरह की बीमारी या दवाई उपयोग कर रहे है तो आपको इसका सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर ले कुछ सावधनियाँ नीचे विस्तार से बतायी है।

  • Tentex Forte Tablet का उपयोग करते समय अल्कोहोल से दूर रहें।
  • Tentex Forte Tablet को खरीदने के बाद हमेशा इसकी एक्सपाइरी डेट जरूर देखें।
  • अगर आपको खुजली, एलर्जी, दाद होने पर Tentex Forte Tablet के सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर मिले।
  • अगर आप इसका ओवरडोज़ ले लेते है तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
  • दोस्तो इस दवाई को आपको सूखे और नार्मल Tamprature वाले स्थान पर रखना चाहिए।

Tentex Forte Tablet के अन्य विकल्प?

दोस्तो जैसा कि आपको ऊपर भी बताया था यह हिमालय कंपनी द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट है ऐसे ही काम करने वाले इसके अन्य विकल्प भी है जिन्हें आप इसके स्थान पर उपयोग कर सकते है नीचे बताये गए Tentex Forte Tablet के अन्य विकल्प हिमालय के द्वारा बनाये गए है।

प्रोडक्ट नामप्रोडक्ट मात्राप्रोडक्ट कीमत
Himalaya Confido60 Tablet130 Rupees
Himalaya Speman60 Tablet142 Rupees

Tentex Forte Tablet Price (कीमत)? Tentex Forte Tablet price In Hindi

दोस्तो Tentex Forte Tablet आपको बहुत आसानी से नजदीकी मेडिकल स्टोर पर 10 टैबलेट का पैकेट 90 रुपये में मिल जाता है।

TabletsPrice
Himalaya Speman Tablet145 Rs
Himalaya Confido Tablet140 Rs
Himalaya Tentex Forte Tablet80 Rs
Himalaya Tentex Royal Capsule175 Rs
Himalaya Himcolin gel150-200 Rs
Hammer of Thor700-1800 Rs

Tentex Forte Tablet ऑनलाइन कहाँ से खरीदे? buy Tentex Forte Tablet online In Hindi

दोस्तो अगर आप किसी कारण इसे बाहर से नही ख़रीदते है तो इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी मँगा सकते है ििनतर नेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिनके माध्यम से आप इन्हें बहुत आसानी से खरीद सकते है इसके लिए आपको डिलेवरी चार्ज देने की आवश्यकता होती है अगर आप Tentex Forte Tablet को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आप नीचे बतायी वेबसाइट की मदद से भी आसानी से खरीद सकते है।

Himalayawelness.in
1mg.com
appollopharmacy.in
Amazon.in
pharmeasy.in

Note Point:- हिमालय Tentex Forte Tablet आपको हमेशा डॉक्टर की सलाह की अनुसार ही करना चाहिए यह जानकारी आपको इंटरनेट के माध्यम से दी गयी है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

Q. टेन्टेक्स टैबलेट हमें कब लेनी चाहिए?

Ans. टेंडर टेबलेट का उपयोग हमें सेक्स संबंधित समस्या के लिए इस्तेमाल प्रतिदिन भोजन के बाद 1 टैबलेट सुबह और 1 टेबलेट शाम लेनी चाहिए या आप इसका उपयोग उपर बताए हुई बीमारी में भी कर सकते है।

Q. टेंटेक्स फोर्ट कितने दिन काम में करती है?

Ans. दोस्तों अगर आप इस टेबलेट का सेक्स संबंधित समस्याओं के लिए कर रहे हैं तो आपको तो उसे 4 दिन के अंदर ही इसके फायदे दिखने लगेंगे और ऐसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार 30 से 45 दिन तक इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

Q. टेंटेक्स फोर्ट टेबलेट के नुकसान?

Ans. दोस्तों वैसे तो टाइम टेस्ट टेबलेट के नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम होती है लेकिन कुछ मामलों में इसका गलत सेवन या ओवरडोज लेने से भारी नुकसान उठाने हो सकता है।

Conclusion

तो दोस्तो आज की हमारे द्वारा Tentex Forte Tablet Uses in Hindi यह जानकारी आपको कैसी लगी आशा करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर यह जानकारी आपके लिए यूज़फूल रही हो तो अपने दोस्तों और अन्य सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और दोस्तो ऐसी ही दवाइयों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद दोस्तो.

Read More:

  1. melamet cream uses in hindi जाने फायदे,नुकशान,और खुराख?
  2. Hammer Of Thor In Hindi – फायदे,नुकशान,खुराक,कीमत
  3. Horse Fire Tablet in Hindi जाने फायदे, नुकसान और खुराख?
  4. Liv 52 tablet uses In Hindi – उपयोग, फायदे, खुराक, कीमत