What is Meaning Of Frown in Hindi | Frown का हिन्दी अनुवाद

What is Meaning Of Frown in Hindi | Frown का हिन्दी अनुवाद

हेलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का What is Frown Meaning in Hindi की इस पोस्ट में स्वागत है कई बार हमारे सामने कुछ ऐसे अंग्रेजी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका क्या मतलब होता है इसके बारे में हमें पता ही नहीं होता है। तो क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आपको कोई अंग्रेजी शब्द का मतलब समझ में न आया हो।

यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के समय में अधिकांश व्यक्ति को Frown का मतलब क्या होता है इसके बारे ने नहीं पता हैं दरअसल, वर्तमान समय में अधिकांश व्यक्ति Google पर What is Meaning Of Frown in Hindi सर्च कर रहें है। तो क्या आप भी इन्हीं लोगों में शामिल है,

यदि हां तो उसके लिए आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को What is Meaning Of Frown in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं।

यदि आप जानना चाहते है DCA का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप डीसीए (DCA) का फुल फॉर्म क्या है? इस पोस्ट को जरूर पढ़े

Frown का मतलब क्या होता है – (Frown Meaning in Hindi)

यदि हम Frown शब्द के बारे में बात करें, तो इसका सीधा सीधा अर्थ होता है रूठ जाना या गुस्सा हो जाता। जी हां आम तौर पर जब हमने कोई गुस्सा हो जाते है या रूठ जाते है, तो इस समय Frown शब्द का उपयोग किया जाता है। दरअसल, जब कोई किसी वजह से अपने भौं उपर करते करते है, तो इसका अर्थ है कि वो आपसे गुस्सा हो रहे है।

ऐसे में इस स्तिथि में Frown शब्द का प्रयोग किया जाता है। हालांकि, आगे के लेख में मैं आपको Frown शब्द के सभी अर्थ के बारे में भी जानकारी साझा करने वाला हूं। क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसके Verb और Noun दोनो में ही कई सारे अर्थ होते है।

तो क्या आपको भी इसके बारे में विस्तार से जानना है, यदि हां तो उसके लिए आपको आगे के लेख को अच्छी तरह से पढ़ना है।

अगर भी तक अपने इमआई (EMI) का फुल फॉर्म क्या है? यह पोस्ट नहीं पढ़ा तो इसे जरूर पढ़े?

Pronounciation Of Frown in Hindi

तो चलिए अब बिना समय गंवाए Noun और Verb दोनों में Frown के अर्थ क्या होते है, इसके बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है

Noun

त्योरी
भ्रुभंग
तेवर
त्यौरी
त्योरी चढ़ना
What is Meaning Of Frown in Hindi

Verb

व्यग्र देख पड़ना
भ्रुभंग करना
What is Meaning Of Frown in Hindi

Frown Sentence in Hindi

  • 1 . लेकिन सीमा न हिली डुली न मुस्कुराई और ना ही गुस्सा हुई।

But Sima does not budge, does not smile, does not Frown.

  • 2. मैं पाया गया कि तेवर दिखाना काफी मुश्किल हो जाता है।

Found that it’s very difficult to Frown.

FAQ

Q1. Frown का अर्थ क्या है?

Frown का मतलब होता है रूठ जाना या गुस्सा करना।

Q2. Frown के कितने अर्थ है?

Frown के विभिन्न अर्थ है। जिसके बारे में मैंने आपको लेख में पहले भी बताया है।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आज का यह What is Meaning Of Frown in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के लेख में मैंने आप सभी को Frown का मतलब क्या होता है, इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है।

इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस Frown Meaning in Hindi के पोस्ट को पढ़कर कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही पोस्ट पसंद आया, तो शेयर करना ना भूलें।

इन्हे भी पढ़े?