DCA क्या है DCA Ka Full Form क्या है : यदि आप इसके बारे में नही जानते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि DCA करने के के क्या क्या फायदे है और डीसीए कहा से करते है. आपको DCA से related सभी सवालो के जबाब मिल जायेंगे. DCA के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे ।
DCA क्या है – DCA का फुल फॉर्म क्या है
DCA Full Form है Diploma In Computer Application जिसको हम डीसीए के नाम से भी जानते है. DCA Courses एक तरह का कंप्यूटर Courses होता है दोस्तों ये के ऐसा कंप्यूटर courses है जिसको करने के बाद student बहुत आसानी से किसी भी Official Jobs के लिए apply कर सकता है. DCA courses 1 साल का होता है.
इसमें आपको computer के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. अगर आप कंप्यूटर के बारे में बिलकुल नही जानते है या आपको कंप्यूटर के बारे में थोड़ी जानकारी है तो आप इस डीसीए courses को कर सकते है ये courses आपके लिए बहुत फायदे मंद साबित होगा. DCA Courses में आपको शुरु से सिखाया जाता है अगर आपको computer के बारे में बिलकुल जानकारी नही है. तब भी आप इस courses को कर सकते है.
DCA Courses कब कर सकते है.?
दोस्तों आपने डीसीए के बारे में तो जान लिया है अब हम जानते है कि DCA Courses को कोन से student कर सकते है. दोस्तों डीसीए courses करने के लिए आपको 10+2 पास होना जरूरी है अगर आपने अपनी 10+2 पास कर ली है तो आप इस courses को कर सकते है अगर आप अभी 10+2 कर रहे है तब भी आप इस courses को बहुत आसानी से कर सकते है.
DCA Courses कितने समय का होता है.?
DCA Courses 1 साल का होता है. DCA करने में एक वर्ष का समय लगता है. इसमें आपको 2 Samester मिलेंगे. जो 6-6 महीने के होते है. पहले 6 महीने में आपको कंप्यूटर की कुछ Besic जानकारी दी जाती है फिर उसके बाद अगले 6 महीने में आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ advance में सिखाया जाता है.
DCA कोर्स की Fees कितनी होती है:
DCA Courses की Fees भी अलग-अलग कालेजों की अलग-अलग होती है। कुछ कॉलेज सिर्फ 5-8 हज़ार में ही ये Courses करा देते हैं तो वहीं बड़े और Established College DCA Courses करने के लिए 20,000 रुपये तक ले लेते हैं।अगर मेरे हिसाब से माना जाये तो इस कोर्स कि fee range लगभग 5000 -20000 रुपये के बिच में हो सकती है।
DCA Courses कहाँ से करें ?
दोस्तों अगर आप DCA Courses को करना चाहते है तो आप इसे किसी भी शहर से कर सकते है ये courses लगभग सभी शहर में कराया जाता है.
अगर आप अपने आस पास के शहर से ये courses करते है तो इसकी fees लगभग 15,000 से निचे हे होगी. लेकिन अगर आप top university से करते है तो इनकी fees काफी ज्यादा होगी. हमने आपको निचे कुछ ऐसे Top Institute के नाम और जगह दिए है जहा से आप DCA Courses कर सकते है हमें निचे institute name, fees, ये सब बताया है.
Name | City | Fees per annum in INR |
---|---|---|
Lovely Professional University | Jalandhar | 99,000 |
Maharishi Dayanand University | Rohtak | 27,500 |
University of Madras | Chennai | 4,940 |
Alagappa University | Karaikudi | 15,500 |
University of Calcutta | Kolkata | 7,810 |
Savitribai Phule Pune University | Pune | 5,850 |
Kalinga Institute of Industrial Technology | Bhubaneshwar | 75,700 |
Panjab University | Chandigarh | 20,800 |
Jadavpur University | Kolkata | 50,300 |
Jamia Millia Islamia | New Delhi | 5,610 |
Aligarh Muslim University | Aligarh | 1,900 |
Gujarat Technological University | Ahmedabad | 25,400 |
University of Rajasthan | Jaipur | 11,800 |
Gujarat University | Ahmedabad | 55,000 |
DCA Courses का syllabus क्या है ?
- Basics Computer Skills
- MS Office Applications
- ERP Basics
- Internet Basics
- E-Business
- Software Hacking & IT security
- PC Assembly and Trouble-shooting
- Software Engineering
- Web Design And Development
DCA Courses करने के क्या क्या फ़ायदे हैं
- के 2nd Samester में सीधे प्रवेश कर सकते है.
- आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जाएगा.
- आप कंप्यूटर की फील्ड में जॉब के अवसर पा सकते है.
- कंप्यूटर में आपको job के बहुत सारे अवसर मिल जायेंगे.
Read More:
DCA Courses करने के बाद job कहा मिल सकती है.?
अगर आप DCA Courses को complete कर लेते है तो आपके लिए job के अवसर काफी सारे खुल जाते है.आप इस courses को करने के बाद बहुत ही आसानी से Official Jobs के लिए apply कर सकते है और job को पा सकते है. हमने निचे कुछ job के नाम दिए है जिसे आप dca courses करने के बाद apply कर सकते है.
- Computer Operator
- Data Entry Job
- Banking Job
- Networking & Internetworking
- Database Development & Administration
- Programming – Development tools, languages
- Technical writing
- Software design & engineering
- Graphic design and animation
- Web/ e-commerce development
DCA के बाद SALARY कितनी मिलती है :
आपने DCA Courses के बारे में तो जान लिया है अब जान लेते है कि DCA करने के बाद salary कितनी होती है या आपको dca करने के बाद कितनी salary मिल सकती है. DCA ही नहीं कोई भी Professional Courses करने के बाद Salary एक समान नहीं होती है।
DCA करने के बाद आपको DCA में कई तरह की job मिल सकती है जैसे Computer Operator, Data Entry, Web Design/Development, Etc. सभी की salary अलग अलग है यहाँ DCA करने के बाद मिलने वाली अनुमानित salary दी गयी है:
Job Description – सालाना सैलरी
- Computer Operator – 2 से 3 लाख
- Website Designing – 2.5 से 5 लाख
- Accountant – 1 से 3.5 लाख
- Software Developer – 2 से 6 लाख
- C ++ Developer – 3 से 6 लाख
My Last Word:
दोस्तों हमे आपको DCA Courses के बारे में पूरी जानकारी दे दी है हमे आपको इस पोस्ट मेंDCA क्या है DCA फुल फॉर्म क्या है dca करने के क्या फायदे है आदि.
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो please share करना और comment करना मत भुलना क्युकि में आपके लिए बहुत मेहनत से पोस्ट लिखता हु तो इसलिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा share करना और अगर आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमे बेजिजक comment करके पूछ सकते है.Thank You !
Read More: