Panderm plus cream uses in hindi- फायदे, नुकसान, खुराक(2023)

हेलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है क्या आप भी Panderm Plus Cream Uses in Hindi के बारे में सर्च करते हुए यहां तक आए हैं? तो आप सही जगह आए हैं क्योंकि दोस्तों आज के समय में Panderm Plus Cream का इस्तेमाल कुछ लोग अपने चेहरे का निखार बढ़ाने और चेहरे को गोरा करने के लिए कर रहे हैं।

panderm plus cream uses in hindi
Panderm Plus Cream in Hindi

और इसका इस्तेमाल आप बिना किसी डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपने निखार को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं तो आपको इसका इस्तेमाल आज ही बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह क्रीम कोई ब्यूटी या फेयरनेस क्रीम नहीं है जिससे आप अपने सांवले रंग या चेहरे को गोरा बना सकते हैं अगर आप इसका इस्तेमाल गोरा होने के लिए करते हैं या अपने चेहरे की ग्लो बढ़ाने के लिए करते हैं।

तो यह आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है या कहे तो आपका चेहरा इसके इस्तेमाल करने तक ही गोरा रहता है लेकिन जब आप इसका इस्तेमाल करना बन्द कर देते हैं तो आपका चेहरा फिर पहले की तरह हो जाता है या उससे भी ज्यादा बेकार लगने लगता है अगर आप भी Panderm Plus Cream in Hindi के सही उपयोग की जानकारी जानना चाहते है तो आज का हमारा Panderm + Cream in Hindi आर्टिकल आपके लिए बहुत यूज़फुल होने वाले है।

क्योकि दोस्तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से Panderm Plus Cream से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है जैसे :-

Panderm Plus Cream क्या है, फायदे, नुकशान, सावधानी,खुराख और कीमत क्या है आदि के अलावा भी आपको Panderm Plus Cream Uses in Hindi के इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें जिससे हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको अच्छे से प्राप्त हो सके तो आये बिना समय गवाय सबसे पहले जान लेते है Panderm Plus Cream क्या है।

Table Of Contents show

Panderm Plus Cream क्या है – What is Panderm Plus Cream?

दोस्तों पेनडर्म प्लस क्रीम MacLeod’s Pharmaceuticals Pvt. Ltd द्वारा निर्माण किया गया हैं इसमें क्लोबेटासोल, ओफ़्लॉक्सासिन, ओरनिडाजोल, टेरबिनाफिन घटक मौजूद होते है जो स्किन के लिए अलग अलग काम करते है।

जो कि एक एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक और एंटी फंगल क्रीम है जो आपको ट्यूब के रूप में मिलती हैं और इसके अंदर सफेद कलर का पेस्ट देखने को मिलता है किसका इस्तेमाल शरीर की स्कीन में होने वाले दाद, खाज, खुजली, एलर्जी, फंगल इन्फेक्शन, और पुरानी चोट या फोड़े के निशान को दूर करने के लिए इस क्रीम का दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

हमारे भारत देश में एलर्जी फंगल इन्फेक्शन में काम आने वाली बहुत सी दवाई मौजूद है उन्हीं में से एक पेन ड्रम प्लस क्रीम है जो कि एक एंटीफंगल क्रीम है और यह डॉक्टरों द्वारा एंटीफंगल के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई भी एलर्जी है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल अपनी त्वचा के लिए कर सकते हैं।

Panderm Plus Cream में कौन से घटक मिले होते है – What components are found in Panderm Plus Cream?

दोस्तों Panderm Plus Cream में इस्तेमाल होने वाले एक्टिव मेडिसिन से मिलकर तैयार की जाती है जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं और हमारी स्किन के लिए मॉस्चुराइजर का कार्य करने में सक्षम होते है आइये Panderm Plus Cream के घटक के बारे में भी जान लेते है कि वह कितनी मात्रा में मौजूद होते है।

क्र संतत्व का नाम तत्व की मात्रा
1Clobetasole (क्लोबेटासोल)[0.05%]
2Ofloxacin (ओफ़्लॉक्सासिन)[0.75%]
3Ornidazole (ओरनिडाजोल) [2%]
4Terbinafina (टेरबिनाफिन)[1%]

Panderm Plus Cream के मुख्य उपयोग – What are the main uses of Panderm Plus Cream?

दोस्तों अब आती है पेन ड्रम प्लस क्रीम के उपयोग डॉक्टर के द्वारा किन बीमारियों में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है तो दोस्तों उनमें से कुछ बीमारी के बारे में नीचे बताया है इन सभी बीमारियों में डॉक्टर स्क्रीन का इस्तेमाल करने का सजेशन देते हैं।

  • सोरायसिस
  • डर्मेटाइटिस
  • एथलीट फुट
  • एग्जिमा
  • यूरिन इन्फेक्शन
  • फंगल इन्फेक्शन
  • जॉक खुजली
  • बैक्टीरियल संक्रमण
  • लाइकेन प्लेनस
  • नाखून में कवक या फंगल इनफेक्शन

Panderm Cream के फायदे क्या है – What are the benefits of Panderm Cream?

दोस्तों यह क्रीम हमारी स्किन के लिए बहुत लाभदायक होती है बेटा की अगर आप इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करते हैं तो यह आपको नीचे बताएं हमें कई तरह के त्वचा के रोग से छुटकारा दिलाने में मदद करती है।

  • इसका असर आपको 2 या 3 दिन असर होने लगता है और लगातार 2 से 3 हफ्ते के इस्तेमाल के बाद आपकी इस फिल्म में होने वाली त्वचा को दूर कर देती है।
  • दोस्तों यह क्रीम बहुत ही अच्छी क्रीम है जो डॉक्टर द्वारा हमारी त्वचा के संक्रमण एलर्जी लक्षण और फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने मैं मदद करती है।
  • एक क्रीम का इस्तेमाल पुराने घाव के दाग या किसी चोट के निशान को खत्म करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
  • फंगल इंफेक्शन को दूर करने के साथ घाव में जलन को तुरंत आराम देने में काम करती है।
  • डॉक्टर के द्वारा दी गई सलाह के अनुसार आप इसका इस्तेमाल तो यह आपकी स्किन पर होने वाले इन्फेक्शन को जड़ से खत्म कर देती हैं।
  • आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे ब्यूटी बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं।

Panderm Plus Cream के साइड इफ़ेक्ट क्या है – What are the side effects of Panderm Plus Cream ?

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं इस दवाई को हम फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं उसका कोई ना कोई साइड इफेक्ट जरूर होता है तो अगर आप भी पेन ड्रम प्लस क्रीम का इस्तेमाल अपने चेहरे की फेयरनेस बढ़ाने या सामान्य मुहासे के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके साइड इफेक्ट होने की संभावना अधिक होती है।

जिनमें से कुछ साइड इफेक्ट के बारे में नीचे बताया गया अगर आप अपनी स्क्रीन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

  • चेहरे पर बालों की वृद्धि
  • मुहासे होना
  • चक्के के निशान पड़ना
  • त्वचा का पतला होना
  • त्वचा का सूखापन
  • जलन होना
  • लालिमा होना

Read Also:- Montina L Tablet Uses In Hindi खुराक, फायदे, नुकसान

Panderm Plus Cream को कैसे प्रयोग करे – How to use Panderm Plus Cream?

दोस्तों वैसे तो Panderm Plus Cream डॉक्टर के द्वारा दी जाने वाली क्रीम है क्योंकि किसी भी दवाई को डॉक्टर रोगी के लिंग वजन और आयु के हिसाब से ही लेने की सलाह देते है या बीमारी के लक्षण भी अलग हो सकते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है यह आपको दिन में 2 बार सुबह और शाम को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

  • सबसे पहले आपको अपने हाथों को साबुन व्यक्ति हैंड बहुत से धो लेना है।
  • इसके बाद अपने हाथों को अच्छे से पूछ कर चुका लेना है।
  • इसके बाद आपको ट्यूब को प्रभावित हिस्से पर रूई या उंगलियों की मदद से लगाना है और टूट की पतली लेयर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • क्रीम लगाने के बाद अपने हाथों को साबुन से धो ले और इंफेक्शन वाले स्थान पर कपड़ा न ढके।

Panderm Plus Cream कैसे काम करती है – How does Panderm Plus Cream work?

दोस्तों Panderm Plus Cream Uses in Hindi की इस जानकारी में आपको यह भी जानना चाहेंगे कि पेनडर्म प्लस क्रीम किस प्रकार हमारी त्वचा पर कार्य करती है तो यह बात तो आप पहले भी जान चुके हैं यह क्रीम 4 एक्टिव दवाइयों का कॉन्बिनेशन होता है।

लोबेटासोल, ओफ़्लॉक्सासिन, टर्बीनाफाइन और ओरनिडाजोल यह सभी स्किन के फंगल इंफेक्शन के लिए बहुत लाभदायक होते है जो स्किन के लिए अलग अलग काम करते है।

टर्बीनाफाइन:- यह एक एंटीफंगल होता है यह हमारी स्किन पर फंगी या कवक को सुरक्षा कवच को रोकने के साथ उनकी बृद्वि को रोक देता है।
ओफ़्लॉक्सासिन:- यह एक तरह एंटीबायोटिक है जो हमारी त्वचा के बैक्टीरिया की नस्ल और बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करने के उन्हें दुबारा होने से रोकता है।
क्लोबेटासोल:- यह एक स्टोरी दवाई है यह स्कीम में कुछ केमिकल के मैसेंजर के होने से रोकता है जो हमारी त्वचा में होने वाली लालिमा, सूजन और खुजली का कारण बनते हैं।
ओरनिडाजोल:- यह एक तरह का एंटीबायोटिक है यह हमारे डीएनए के लिए नुकसान देकर बैक्टेरिया के साथ अन्य इंफेक्शन माइक्रोऑर्गेनिज्म को नष्ट करने का काम करता है।

Panderm Plus Cream के इस्तेमाल से बचें – Avoid using Panderm Plus Cream?

दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लो किसी न किसी बीमारी के शिकार होते हैं तो दोस्तों उन्हीं में से कुछ ऐसी बीमारी होती है जिनमें आपको Panderm Plus क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना आपको हानि होने का खतरा अधिक होता है लेकिन अगर आप इसके बाद भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह बस लेनी चाहिए।

जिससे आपको किसी तरह की हानि का शिकार होने से बच जाते है उन सभी बीमारी की सूची आपको नीचे दी है।

  • पेट मे दर्द रहता हो।
  • स्किन में कोई संक्रमण हो।
  • आँतों की सूजन होने पर।
  • लिवर से जुड़ी बीमारी।
  • पेट की सूजन होने पर।
  • निर्जलीकरण आदि।

Panderm Plus Cream के अन्य विकल्प – What Are The Other Alternatives To Panderm Plus Cream?

दोस्तों आइए जान लेते हैं पेंड्रम के अन्य विकल्प वह कौन से हैं जो बिल्कुल पेंडेंट क्म की ही तरह आपकी त्वचा मैं इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों कभी ऐसा होता है कि पेन ड्रम प्लस क्रीम मार्केट में अवेलेबल नहीं होने पर आप इनमें से किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।

जिसका रिजल्ट आपको Panderm Plus क्रीम की ही तरह काम करते है लेकिन इन्हें अलग अलग कंपनी के द्वारा बनाया जाता है जिनकी सूची आपको नीचे दी हुई है।

क्र० सं०प्रोडक्ट का नामप्रोडक्टकी कंपनी
1O2 Derm CreamMedley Pharmaceuticals
2Tocoderm Plus CreamCipla Ltd
3Neo Castor-NF CreamLeeford Healthcare Ltd
4Ornoderm CreamAristo Pharmaceuticals Ltd
5Clarex Plus CreamConcept Pharmaceuticals Ltd
6Taf Plus Cream Helios Pharmaceuticals
7Terbicad OintmentCadila Pharmaceuticals Ltd
8Orkid 4 CreamIndchemie Health Specialities Pvt Ltd
9Mycosol C CreamSol Derma Pharmaceuticals Pvt Ltd

Read Also:- Vitamin D3 Tablet In Hindi – विटामिन डी3 के लाभ, फायदे(2023)

Panderm Plus Cream के अन्य दवा के साथ इंटरेक्शन – Panderm Plus Cream interactions with other medications?

दोस्तो अगर आप पहले से कोई दवाई ले रहे है तो आपको अपने डॉक्टर को उसके बारे में स्वंय बता देना चाहिए क्योंकि दोस्तो प Panderm Plus क्रीम के कुछ दवाइयों के साथ इंटरेक्शन होने की संभावना अधिक होती है जिससे हमारे शरीर या स्किन पर साइड इफ़ेक्ट हो सकते है जो बहुत ही नुकसानदायक हो सकते है उन्ह में से कुछ दवाइयो के विकल्प के बारे में नीचे लिस्ट किया गया है।

  • Tizan 2 Mg Tablet
  • Meftal MR Tablet
  • Brufen MR Soft Gelatin Capsule
  • Zerodol MR Tablet
  • Selgin Tablet
  • Selgin 10 Tablet
  • Selegiline Tablet
  • Eldepryl Tablet
  • Rasalect 1 Tablet
  • Rasalect 0.5 Tablet

Panderm Plus Cream की सावधानी क्या है – What are the precautions for Panderm Plus Cream?

दोस्तों जब भी आपके द्वारा पेनड्रम प्लस क्रीम का इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं तो आपको नीचे बताई को सावधानी को बरतने की आवश्यकता होती है जिससे स्किन में नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है तो आइए जानते हैं।

  • पेनडर्म प्लस क्रीम का इस्तेमाल आप जिस स्क्रीन पर कर रहे हैं तो आपको अन्य किसी कॉस्मेटिक क्रीम और औषधि क्रीम लगाने से बचें।
  • पेंड्रम क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आपको सीधा सूरज के सामने जाने की आवश्यकता नहीं है आपके द्वारा किस स्थान पर क्रीम का इस्तेमाल किया गया तो धूप में जाने से पहले उसे कपड़े की मदद से ढक कर रखें।
  • दोस्तों आपकी स्क्रीन पर जिस जगह आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं आपको हमेशा किसी मेडिसिन साबुन या अच्छे फेस वाश से ही धोना चाहिए।
  • ज्यादा मसालेदार भोजन या फास्ट फूड के इस्तेमाल से बचें और उसमें सबसे जरूरी बात है पेनडर्म प्लस क्रीम का कोई भी साइड इफेक्ट आपको होता है तो आपको स्किन के डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • Panderm Plus क्रीम का इस्तेमाल प्रेग्नेंट महिलाएं और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए इसका प्रभाव अज्ञात है।
  • दोस्तों अगर आपको किसी तरह की खुजली या कोई इंफेक्शन या अन्य कोई रोग है तो ऐसे में हम आपको पेनडर्म क्रीम की सलाह नहीं देते हैं पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

Panderm Plus Cream की कीमत कितनी है – How much does Panderm Plus Cream cost?

दोस्तों आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनके मन में यह सवाल रहता है कि पेनड्रम प्लस क्रीम कि कीमत या मूल्य कितना है तो दोस्तों यह आपको 15 ग्राम की पैकिंग में किसी भी मेडिकल स्टोर पर बहुत आसानी से 50 से 80 रुपए के बीच में मिल जाती है लेकिन इसका MRP रेट ₹88 होता है। या आप नीचे बताई गई वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

Panderm Plus Cream को ऑनलाइन कहाँ से खरीदे – Where To Buy Panderm Plus Cream Online?

दोस्तों अगर आप भी पेनडर्म प्लस क्रीम को ऑनलाइन घर बैठे मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल पर कुछ वेबसाइट की सहायता से बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं जिसके लिए आपको डिलीवरी चार्ज देने की आवश्यकता होती है उन्हीं में से कुछ वेबसाइट के लिंक नीचे दी है जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।

क्र० सं०वेबसाइट प्रोडक्ट मात्राकीमत
1www.myupchar.com15gm₹88.8
2www.1mg.com15gm₹79
3www.pasumaipharmacy.com15gm₹86.7

Disclaimer

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी है इसका मुख्य परपस आप तक सही जानकारी देना है यह आर्टिकल किसी डॉक्टर द्वारा नही लिखा गया है इसलिए अगर आप ऊपर दी हुई दवाई का इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करें।

Panderm Plus क्रीम से जुड़े अक्सर पूछे गए सवाल?

Q. क्या Panderm प्लस त्वचा को गोरा करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

Ans. तो दोस्तो इसका जवाब है “नही” क्योंकि दोस्तो इसका इस्तेमाल आपको अपनी ब्यूटी के लिए चहेरे पर इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि चहेरे की स्किन अधिक संवेदनशील होती है और जब तक इसका इस्तेमाल चहेरे पर करो तब तक ये चहेरे को गोरा बनाती है उसके बाद पहले से ज्यादा बेकार चहेरा कर देती है।

Q. Panderm क्रीम कब लगानी चाहिए

Ans. दोस्तो खासतौर से डॉक्टर के द्वारा इसका इस्तेमाल फंगल संक्रमण और बैक्टीरिया संक्रमण के रोगों में देने की सलाह दी जाती है जो कि त्वचा के संक्रमण को बाहरी हिस्से में लगानी चाहिए डॉक्टर इसका दिन में 2 बार इस्तेमाल करने की सलाह देते है।

Q. Panderm क्रीम की कीमत कितनी है?

Ans. दोस्तो यह आपको मार्केट में लगभग 50 रुपये से 100 रुपये के बीच मे मिल जाती है।

अंतिम शब्द / Conclusions

तो दोस्तो आज का Panderm plus cream uses in hindi यह आर्टिकल आपके लिए यूज फूल रहा होगा क्योंकि दोस्तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Panderm Plus क्रीम से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है हमारे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी अन्य आर्टिकल को पढ़ने की आवश्यकता नही होगी अगर यह आर्टिकल आपके लिए यूजफुल रहा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य सोशलमीडिया प्लेट फॉर्म पर अवश्य शेयर करे। धन्यवाद

You cannot copy content of this page