Gabapin NT 100 Tablet in Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक

हेलो दोस्तों, क्या आपने कभी Gabapin NT 100 Tablet in Hindi दवा का नाम सुना है, या आपने डायबिटीज की वजह से होने वाले न्यूरोपैथिकपेन,औरस्पाइनल कार्ड की चोट से होने वाले दर्द, या अन्य किसी चोट के दर्द में निजात पाने के लिए इस दवा के प्रयोग के बारे में सुना है?

या फिर दोस्तों अगर आप इनमें से किसी भी समस्या से परेशान हैं? व आप इस दवा का उपयोग करना चाहते हैं? और इस दवा के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं? तो परेशान मतहोइए, आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको इस दवा के बारे में विस्तार से बताएंगे। दवा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

gabapin nt 100 uses in hindi
gabapin nt 100 in hindi

Gabapinnt 100 tablet क्या होती है? – Gabapin NT 100 Tablet in Hindi

गाबापीनएनटीहंड्रेडटेबलेट, एक कॉम्बिनेशन दवा है। जिसका निर्माण IntasPharmaceuticals ltd. द्वारा किया गया है।

डॉक्टर द्वारा अधिक प्रयोग मैं आने वाली यह दवा, स्पाइनल कार्ड( रीड की हड्डी या मेरुदंड) की चोट, डायबिटीज की वजह से होने वाले न्यूरोपैथिक दर्द, या शिंगल्स ( चेचक के पुनर संक्रमण की वजह से होने वाले दर्दनाक दाने) की वजह से होने वाले दर्द में मुख्य रूप से प्रयोग की जाती है।

एक्टिवकंपोनेंट द्वारा बनी यह दवा एक रासायनिक संयोजन  है। यह एक प्रकार से एक पेन किलर भी है।

Gabapinnt 100 tablet किससे मिलकर बनी होती है? –

यह दवा मुख्य रूप से दो सक्रिय कारकों से मिलकर बनी होती है।

  1. Gabapentin (100mg)
  2. Nortriptyline (100mg)

इस दवा के मुख्य रूप से यही कंपोनेंट है। जो मिलकर इस दवा को सक्रिय बनाता है। जिससे दवा हमारे शरीर में काम करती है, व दर्द को खत्म करती है।

Gabapinnt 100 tablet के उपयोग क्या हैं? Use of  Gabapin NT 100 Tablet in Hindi

इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से जटिल से जटिल दर्द से निजात पाने के लिए है।

साथ ही दवा डॉक्टर द्वारा और समस्याओं में भी सलाह में दी जाती है।-

  • Diabetes से होने वाली न्यूरोपैथिक पेन में – डायबिटीज की वजह से neuron कोशिकाओ को नुकसान पहुंचने की वजह से जोड़ों और नसों में होने वाले दर्द में इस दवा का उपयोग किया जाता है।
  • स्पाइनलकॉर्ड की चोट में- हड्डी पर लगी पुरानी चोट में, या मेरुदंड के किसी भी वजह से क्षतिग्रस्त होने के कारण होने वाले दर्द में। दवा लाभदाई होती है।
  • शिंगल्स के उपचार में- चेचक के दोबारा सक्रिय होने के बाद शरीर में जब दाने होने लगते हैं, तो वह बहुत दर्दनाक होते हैं। उन्हें शिंगल्स कहा जाता है। इसके उपचार में यह दवा अत्यधिक उपयोगी होती है।
  • लंबे समय तक रहने वाले पुराने दर्द में आरामदायी होता है।
  • दर्द की वजह से मूड पर होने वाले परिवर्तनमें जैसे – तनाव का होना, suicide के विचार बार बार आना, चिड़चिड़ापन आदि समस्याओं को भी दवा कम करती है।

Gabapinnt 100 tablet कैसे काम करती है?

दवा में उपस्थित gabapentin व Nortriptyline शरीर में जी करके अपना-अपना कार्य करके दर्द को व समस्याओं को खत्म करती है। इसमें उपस्थित gabapentin शरीर में जाकर के कैलशियमचैनल्स को बांध देती है। इसमें उपस्थित gabapentin न्यूरोपैथिक दर्द में राहत का काम करती है।

व दवा में उपस्थित Nortriptyline ऐसे केमिकल मैसेंजर के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जो कि हमारे मस्तिष्क में होने वाले दर्द के मूवमेंट को कम करते हैं। दर्द के समय मस्तिष्क से मिलने वाले दर्द के सिगनल्स की वजह से ही हमें दर्द का ज्यादा एहसास होता है।

यह दोनों केमिकल्स मस्तिष्क से मिलने वाले दर्द के सिगनल्स को कम कर के दर्द में राहत देती है। इस प्रकार यह दोनों कारक मिलकर शरीर में लाभदायक काम करते हैं । व दवा को क्रियाशील और लाभदायक बनाते हैं।

Gabapinnt 100 tablet को प्रयोग करने की विधि

  • दवा की मात्रा निर्धारित करने से जुड़ी जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • डॉक्टर मरीज की स्थिति व रोग की स्थिति को देखते हुए दवा की मात्रा का निर्धारण करते हैं।
  • सामान्य रूप से डॉक्टर इस दवा को खाने के साथ या खाने के बाद लेने की सलाह देते हैं। व रात के समय दवा का सेवन करना ज्यादा अच्छा होता है।
  • दवा का सेवन गर्म व ठंडे पानी के साथ कर सकते हैं।
  • दवा को चबाकर नहीं खाना चाहिए, इसे पानी के साथ सीधा निगल लें।

Gabapinnt 100 tablet के फायदे – benefits of Gabapin NT 100 Tablet in Hindi

  1. यह दवा अभी तक पूरी तरह सुरक्षित साबित हुई है। साथ ही यह बहुत ही रियरकंडीशन में प्रयोग की जाने वाली दवा है।
  2. जो कि अपना हंड्रेडपरसेंटरिजल्ट देती है। साथ ही उचित रूप से उपयोग करने पर यह जल्द ही पूरी तरह राहत देती है।
  3. दवा ज्यादा महंगी भी नहीं मिलती। तथा आसानी से यह दवा उपलब्ध हो जाती है।

Gabapinnt 100 tablet के नुकसान – harm of Gabapin NT 100 Tablet in Hindi

अभी तक के results को देखते हुए इस दवा के कोई भी नुकसान सामने नहीं आयें है। लेकिन अगर सही तरीके से दवा का उपयोग नहीं किया जाए तो दवा के साइड इफेक्ट और समस्याएं देखने को मिल जाती है। सही तरीके से उपयोग करने पर यह दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अभी तक इसकी कोई भी नुकसान नहीं है।

Gabapinnt 100 tablet के side effects – side effects of Gabapin NT 100 Tablet in Hindi

दवा के थोड़े बहुत साइड इफेक्ट आपको देखने को मिल सकते हैं। यह साइड इफेक्ट्स आपको दवा के कोर्स तक ही देखने को मिलते हैं, उसके बाद यह अपने आप ठीक हो जाते हैं।

  • चक्कर आना,
  • बार बार नींद आना,
  • भारीपन होना,
  • कमजोरी व थकान महसूस होना,
  • वजन का बढना,
  • मुंह का सूखना,
  • urination में दिक्कत होना,
  • तनाव का बढना,
  • बार बारमूड का बदलना,

यही कुछ साइड इफेक्टस आपको देखने को मिल सकते हैं।

अगर आपको दवा से जादा समस्या होती है, तो दवा का सेवन रोक दें। व अपने डॉक्टर से तुरन्त संपर्क करें।

Gabapinnt 100 tablet से जुड़ी सावधानियां – precautions of Gabapin NT 100 Tablet in Hindi

दवा के सेवन के समय या सेवन करने से पहले कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। जैसे कि-

  1. बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें।
  2. दवा के साथ हमेशा हेल्थी भोजन का ही सेवन करें।
  3. बिना डॉक्टर से पूछे दवा का सवेन करना न रोकें। अन्यथा इसके बुरे परिणाम भी हो सकते हैं।
  4. दवा का सेवन एक नियमित समय पर ही करना चाहिए।
  5. दवा का संरक्षण 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर करना चाहिए।
  6. दवा के सेवन करने से पूर्व उसकी एक्सपायरीडेट अवश्य चेक करें।
  7. अगर आपको दवा के ज्यादा साइड effects देखने को मिल रहे हैं तो दवा के सेवन के बाद भारी काम ना करें।
  8. अगर आप पहले से किसी रोग से परेशान है , या आप किसी दवा का सेवन कर रहे हो तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें।
  9. यह दवा बहुत ही ज्यादा दर्द में प्रयोग की जाती है। छोटे मोटे अन्य दर्दों ( सिर दर्द, कमर दर्द आदि ) में इसका उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
  10. कुछ सावधानियां है जिन को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है।

अगर आप इन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए दवा का सेवन करते हैं, तो आपको दवा के अच्छे परिणाम जरूर मिलेंगे।

Gabapinnt 100 tablet की कीमत, व इसे online कहा से खरीदें?

 

दोस्तों इस दवा को आप अपने नज़दीकी medical stores पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं। आपको यह दवा ₹140 से ₹175 तक मिल जाएगी।

WebsitePriceQuantity
Amazon148₹  15 tablets
1mg175₹  15 tablets
Truemeds140₹  15 tablets
Pharmeasy148₹  15 tablets
Apollo Pharmacy136₹  15 tablets

इन सभी साइट से आप इस दवा को दी हुई कीमतों में आसानी से खरीद सकते हैं ।

निष्कर्ष (conclusion)

हमने आपको अपनी इस आर्टिकल में गाबापीन एनटी 100 एमजी दवा से जुड़ी सभी जानकारी- (दवा के उपयोग, लाभ, हानि आदि। ) देने की पूरी कोशिश की है। यदि आपके मन में दवा से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो, आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। दोस्तों अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो, पोस्ट पर लाइक व शेयर जरूर करें।

Disclaimer – दोस्तों, हमारे द्वारा इस article में दी गई जानकारी किसी डॉक्टर द्वारा लिखित नहीं है। यह जानकारी हमने रिसर्च द्वारा प्राप्त की है। हम अपनी किसी भी पोस्ट में बिना डॉक्टर की सलाह के, आपको दवा को उपयोग करने की सलाह नहीं देते। कृपया दवा के उपयोग करने से पूर्व, एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

लोगों द्वारा Gabapin nt 100 tablet को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1 – दवा के सेवन के बाद किसी भी वाहन को चलाना चाहिए?

उत्तर – अगर आपको इस दवा के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं तो, किसी भी प्रकार का भारी काम न करें।

प्रश्न 2 – दवा का सेवन कब तक करना चाहिए?

उत्तर – जब तक डॉक्टर आपको सलाह देते हैं। दवा का सेवन नियमित रूप से करें कोर्स को बीच में नहीं रोकना चाहिए।

प्रश्न 3 – क्या यह दवा पूर्णत: सुरक्षित है?

उत्तर – जी हां मेडिकल द्वारा यह दवा पूर्णतया सुरक्षित है।

प्रश्न 4- यह दवा कितने समय में असर दिखाना शुरू करती है?

उत्तर – लगभग 2 हफ्तों में दवा का असर देखने को शुरू हो जाता है, तथा लगभग 2 से 3 महीने में दवा का पूरा असर आपको देखने को मिल जाएगा,।

प्रश्न -5 –  दवा की वजह से वजन बढ़ने पर क्या करना चाहिए?

उत्तर – 5 – दवा का एक साइड इफेक्ट वजन बढ़ना भी है। अगर आपको वजन बढने जैसी समस्या देखने को मिल रही है, तो एक्सरसाइज के माध्यम से वजन को कम करें, व हेल्थीफ़ूड का ही सेवन करें। ऑयली या ज्यादा कैलोरी वाले भोजन को खाने से बचें।

प्रश्न -6 – क्या इस दवा का सेवन पीरियड के दर्द में भी किया जाता है?

उत्तर – 6- जी नहीं, यह दवा बहुत ही रियर केस में दी जाने वाली दवा है। सामान्य या पीरियड के दर्द में इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।

प्रश्न -7- क्या दवा के सेवन के बाद से शराब का सेवन कर सकते हैं?

उत्तर -7- जी नहीं एक बार जब दवा का कोर्स शुरू हो जाए तो किसी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए।

Read More:

  1. Bifilac Capsule Uses In Hindi – फायदे,उपयोग और नुकसान
  2. Intagesic MR Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग
  3. Soframycin Skin Cream Uses In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग,
  4. O2 Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक
  5. Nurokind Plus Capsule In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग
  6. Nicip Plus Tablet In Hindi | फायदे,उपयोग 
  7. Caldikind Plus Capsule In Hindi – फायदे, नुकसान