ncr full form in hindi

NCR Full Form : NCR क्या है और NCR कब और क्यों बना?

NCR Full Form In Hindi, What Is The Full Form Of NCR, NCR Meaning In Hindi, NCR Full Form In Hindi, NCR का पूरा नाम क्या है, एनसीआर का क्या मतलब है, एन. सी. आर. फुल फॉर्म, Delhi NCR Full Form In Hindi, NCR Ka Full Form.

आपने बहुत से लोगो से सुना होगा या बहुत सी जगह सुना होगा की NCR में ये हो गया NCR में वो हो गया इत्यादि लेकिन अगर आप उससे पूछ लो की NCR की Full Form क्या है या NCR का क्या मतलब है तो शायद ही वो आपको NCR के बारे में कोई जानकारी दे सकें.

बहुत से लोगो को तो ये लगता है की Delhi को ही NCR कहते है लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं है. एनसीआर क्या है, एनसीआर फुल फॉर्म क्या है, NCR क्यों और कब बना और NCR में कौन-कौन सी Cities आती है इसकी पूरी जानकारी मैं आपको देने वाला हूँ इसलिए आप इस Post को अंत तक जरुर पढ़े.

NCR Full Form in hindi क्या है और और NCR कब और क्यों बना?

सबसे पहले जानते है NCR Full Form क्या है तो दोस्तों NCR का Full Form “National Capital Region” और NCR Full Form का हिंदी में मतलब “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र” है.

जैसा की आपको पता है की हमारी National Capital Delhi है और इसी वजह से Delhi में Other Cities और States के मुकाबले Development होता था और अब भी होता है और इसी Development के लिए ज्यादा लोगो की भी जरूरत होती थी.

Read More : RT PCR Test Full Form in Hindi | RT PCR Test का फुल फॉर्म क्या है

इसलिए पुरे India से बहुत से लोग Delhi जाते थे जिससे की उन्हें काम मिल सके और एक वक्त ऐसा आया की Delhi में एक Limit से ज्यादा आबादी हो गयी और फिर Delhi में Resources जैसे की रहने के लिए जगह, नई Factory और Company खोलने के लिए जगह, पानी इत्यादि की कमी होने लगी.

Resources की सी कमी से बचने के लिए 1985 में National Capital Region Planning Board बनाया गया और इस Board ने Delhi की National Capital Territory (NCT) और Delhi के लगे हुये कुछ राज्य जैसे की Uttar Pradesh, Rajsthan, Haryana की कुछ Cities को मिलाकर Delhi NCR बनाया.

National Capital Region (NCR) बनाने का ये फायदा ये हुआ की Development का काम सिर्फ Delhi तक सिमित नहीं रहा वो पुरे NCR में फ़ैल गया जिससे Factories, Companies’ और लोगो के रहने के लिए Land की कमी ख़त्म हो गयी.

Read More : coming soon meaning in hindi (कमिंग सून का मतलब क्या होता है)

एनसीआर क्या है और NCR में कौन-कौन सी शहर आते हैं?

एनसीआर में 4 करोड़ 70 से ज्यादा आबादी रहती है. एनसीआर में दिल्ली से सटे सूबे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई शहर शामिल हैं. इन राज्यों के ये शहर जुड़कर दिल्ली को न सिर्फ हसीन और जीवंत बनाते हैं, बल्कि रोजगार से लेकर व्यापार, बल्कि शैक्षनिक और सांस्कृतिक तौर पर भी एक नई दुनिया आबाद करने का मौका देते हैं.

अभी NCR में Delhi की National Capital Territory और Delhi के पड़ोसी राज्य Haryana से 14 Districts , Uttar Pradesh से 8 Districts और Rajasthan से 2 Districts शामिल हैं. National Capital Region (NCR) में NCT के अलावा शामिल सभी Districts की List मैंने नीचें दी है

हरियाणा के जिले

  • झज्जर
  • पलवल
  • सोनीपत
  • गुड़गांव
  • पानीपत
  • रोहतक
  • मेवात
  • रेवाड़ी
  • भिवानी
  • महेंद्रगढ़
  • फरीदाबाद
  • करनाल
  • जींद

उत्तर प्रदेश के जिले

  • गाजियाबाद
  • मेरठ
  • बागपत
  • हापुड़
  • गौतमबुद्ध नगर
  • मुजफ्फरनगर
  • बुलंदशहर

राजस्थान के जिले

  • अलवर
  • भरतपुर

fAQ about NCR

1. What are the full form of NCR

NCR full form – National Cash Register
NCR full form – No Carbon Required
NCR full form – Numeric Character Reference
NCR full form – Network Control Room

भारत के कितने जिले एनसीआर में आते हैं?

भारत के 22 जिले एनसीआर में आते हैं

my Last Word

Hello Friends, मैं आशा करता हूँ की आपको ये NCR Full Form In Hindi – दिल्ली एनसीआर का पूरा नाम क्या है Post पसंद आई होगी. अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.