नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का गेट हिंदी में हेल्प मैं स्वागत है आज हम जानेंगे Azithromycin Tablet Uses in Hindi इस दवाई का उपयोग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के साथ किया जाता है इस दवा का इस्तेमाल कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों को यह दवाई दी जा रही थी खास तौर से इस दवाई का इस्तेमाल टॉन्सिल निमोनिया के मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है
मगर इस दवाई को डॉक्टर के अनुसार निम्न बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसे हमने आगे बताया है इसलिए आप भी Azithromycin Tablet Uses in Hindi की फायदे नुकसान और इतनी खुराक कैसे लेनी चाहिए इससे जुड़ी सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप अच्छे से समझ जाए।
Note Point- दोस्तो इस दवा को डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इस्तेमाल करें।
एजिथ्रोमाइसिन क्या है
दोस्तों एजिथ्रोमाइसिन एक एंटीबायोटिक दवाई है दवाई का इस्तेमाल जीवाणुओं के द्वारा होने वाली बहुत सी बीमारी के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह दवाई माइक्रोलाइट एंटीबायोटिक के एक समूह के अंदर आता है इस दवाई का उपयोग कुछ इन बीमारियों के लिए किया जाता है जैसे मध्य कान के संक्रमण के लिए, जीवाणुओं के द्वारा दस्त होने पर, त्वचा तथा त्वचा की संरचना, आंतों के संक्रमण और गोनोरिया तथा कलैमीडिया यौन संचारित जीवाणुओं के संक्रमण को खत्म करने के लिए किया जाता है
एजिथ्रोमाइसिन 500 MG का उपयोग?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए दूं कि यह दवाई डॉक्टर की सलाह के अनुसार बैक्टीरिया तथा वायरस से होने वाले संक्रमण के लिए इस्तेमाल की जाती है नीचे गई बीमारियों में इन दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें कुछ इस प्रकार बताया है।
- ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
- लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
- टॉन्सिल
- कान में संक्रमण
- ब्रोंकाइटिस
- बैक्टीरियल संक्रमण
- साइनोसाइटिस
- त्वचा और संरचना संक्रमण आदि के लिए उपयोग किया जाता है।
एजिथ्रोमाइसिन कैसे ले?
- दोस्तों एजिथ्रोमाइसिन दवाई ड्रॉप तथा गोलियों के रूप में किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है ड्रॉप आंखों में और गोली को मुंह के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
- दोस्तो ड्रॉप का इस्तेमाल जब भी करते है तो 2 दिन प्रभावित आँख में एक बूँद तथा उसके बाद में इसे रोजाना एक बूँद 5 दिन के लिए इस्तेमाल करते है
- एजिथ्रोमाइसिन को डॉक्टर के अनुसार इसके सिरप और गोली को मुंह के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और आपको इसे खाना खाने के बाद ही इस्तेमाल करना है
- एजिथ्रोमाइसिन दवाई का इस्तेमाल तब तक करें जब तक कि डॉक्टर के द्वारा बताया हुआ टाइम समाप्त नहीं हो जाता चाहे आप पूरी तरह ठीक ही क्यों ना हो जाए|
- एजिथ्रोमाइसिन के सिरप का आप जब भी इस्तेमाल करें तो इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छे से हिला ले और अपनी खुराक के अनुसार रोजाना इस्तेमाल करें।
- एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट का इस्तेमाल आपको डॉक्टर के द्वारा बताएं सलाह के अनुसार या रोजाना एक टेबलेट का इस्तेमाल करना है
एजिथ्रोमाइसिन की सामान्य खुराक?
एजिथ्रोमाइसिन दवा की खुराक लेने का तरीका कि डॉक्टर की परामर्श के अनुसार ही किया जाता है कुछ विकल्प इस प्रकार दिए हैं जिन्हें आप नीचे देखे।
- एजिथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल रोगी की आयु तथा उसके वजन पर निर्भर करता है।
- रोगी की बीमारी पर निर्भर करती है
एजिथ्रोमाइसिन गोलियाँ और संस्पेंशन?
- Azithromycin 81+ के लिए इस दवाई का इस्तेमाल शुरुआत में रोगी को 3 दिन में एक टेबलेट जिसका 500 एमजी होता है अर्थार्त डॉक्टर के परामर्श के अनुसार 4 से 4 दिनों के लिए 250 एमजी की टेबलेट प्रतिदिन के लिए होती है।
- Azithromycin बच्चो के लिए 5ng से 20 एमजी तक बच्चों के लिए इस्तेमाल की जाती है तथा यह बच्चे के वजन पर निर्भर करता है और उसे 3 से 6 दिनों के लिए इस्तेमाल की जाती है।
एजिथ्रोमाइसिन किन किन देशो में मिलती है?
India
United State
Japan
एजिथ्रोमाइसिन से कब बचें?
Azithromycin एक वायरस तथा बैक्टीरिया संक्रमण मरीजों के लिए है इसका इस्तेमाल जैसे फ्लू सर्दी जुकाम सामान्य लक्षण के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती।
दोस्तों अगर नीचे तू भी किसी भी बीमारी से आते रहते हैं तो इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
- लिवर रोग
- हृदय रोग
- पीलिया
- आंतों में सूजन
एजिथ्रोमाइसिन के दुष्प्रभाव?
दोस्तों अगर आप एजिथ्रोमाइसिन टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ इस तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें हमने नीचे कुछ इस प्रकार बताया है
- चक्कर आना
- सिर दर्द
- रैश
- वाहिकाशोफ
- बुखार आना
- एलर्जी के रिएक्शन
- दस्त
- मतली आना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
- उल्टी
- आंखों और त्वचा का पीलापन होना
- बहुत थकान महसूस करना
- खुजली होना
- आंखों का हिस्सा पर सूजन होना
एजिथ्रोमाइसिन से अंगों पर प्रभाव?
दोस्तों एक दवाई का इस्तेमाल करने से निम्न मुख्य प्रभाव कुछ इस तरह के होते हैं जिन्हें नीचे बताया गया।
- उल्टी होना या मचलाना
- पेट में दर्द होना
- बुखार या बुखार की हरारत है
- बहुत ज्यादा थकान लगना
- पेशाब का रंग बदला हुआ आना
- दिल की धड़कन का बढ़ना
- आंखों और त्वचा का पीलापन होना
- खाने में स्वाद ना आना
- चकते तथा त्वचा पर खुजली
- पैरों में दर्द होना
- सांस लेने में परेशानी होना
- चक्कर आना आदि जैसे प्रभाव होते हैं।
एजिथ्रोमाइसिन से एलर्जी प्रतिक्रियाओं की जानकारी?
दोस्तों इस दवाई को इस्तेमाल करने से कुछ संभावित एलर्जी प्रतिक्रिया इस प्रकार होते हैं जिन्हें हमने आपको नीचे बताया है।
- शरीर पर चकत्ते पड़ जाना
- निगलने में परेशानी तथा सांस लेने में परेशानी होना
- शरीर पर सूजन आ जाना
- संश्लेषण होना आदि जैसी जानकारी देखने को मिलती है
दवा इंटरेक्शन के बारे में सावधानी?
दोस्तों यहां मैं आपके लिए कुछ दवाइयों के बारे में बताने वाला हूं अगर आप पहले से इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं या आप इन दवाओं के साथ में एजिथ्रोमाइसिन दवाई लेने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि इन दवाओं के साथ में इन दवा का इन्टरेक्शन होने की संभावना अधिक होती है जिन्हें नीचे कुछ इस प्रकार से बताया है।
1- Alfuzosin
- Flotral D Tablet
- Afdura Tablet
- Velfu Tablet PR
- Alfusin Tablet
2- Amiodarone
- Cordarone X Tablet
- Cordarone Tablet
- Amipace 200 Tablet
- Tachyra 100 Tablet
3- Amitriptyline
- Maxgalip AT Tablet
- Neugatrip Tablet
- Amnuring 10 Tablet SR
- Amitone 10 Tablet
4- Rizatriptan
- Rizora 5 Tablet
- Rizact 10 Tablet
- Rizact 5 Tablet
- Rizact 10 MD Tablet
5– Sumatriptan
- Sunapro Tablet
- Headset Tablet
- Suminat 100 Mg Tablet
- Snapit Tablet
Azithromycin दवाई के अन्य विकल्प?
प्रोडक्ट का नाम | प्रोडक्ट की कंपनी |
जयकिन 200 एमजी रेडीमिक्स (Zycin 200 MG Redimix) | कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) |
अज़ीवॉक 200 एमजी सस्पेंशन (Aziwok 200 MG Suspension) | वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) |
ऐजिबैक्ट 200 एमजी सिरप (Azibact 200 MG Syrup) | इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd.) |
ऐजिबैक्ट 200 एमजी सिरप (Azibact 200 MG Syrup) | इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd.) |
ऐजैक्स 100 एमजी सस्पेंशन (Azax 100 MG Suspension) | रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) |
ऐज़ीमैक्स 200 एमजी ड्राई सिरप (Azimax 200 MG Dry Syrup) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
जिथ्रोसिन 200 एमजी लिक्विड (Zithrocin 200 MG Liquid) | बायोकैम फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Biochem Pharmaceutical Inds) |
एजिटस सल 100 एमजी सस्पेंशन (Azitus Xl 100 MG Suspension) | ज़ुवेंट्स हेल्थकेयर लिमिटेड (Zuventus Healthcare Ltd) |
एज़िथ्राल एक्सएल 200 एमजी लिक्विड (Azithral Xl 200 MG Liquid) | एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd) |
ऐज़िसिप 250 एमजी टैबलेट (Azicip 250 MG Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
अज़ीवॉक 200 एमजी सस्पेंशन (Aziwok 200 MG Suspension) | वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) |
ऐजीवेंट 200 एमजी सस्पेंशन (Azivent 200 MG Suspension) | अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt.Ltd) |
एटीएम 100 एमजी सिरप (Atm 100 MG Syrup) | इंडोको रेमेडीज लिमिटेड (Indoco Remedies Ltd) |
अजिफास्ट 250 एमजी टैबलेट (Azifast 250 MG Tablet) | इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd.) |
ज़िथ्रोकेयर 200 एमजी सस्पेंशन (Zithrocare 200 MG Suspension | मेयर ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Meyer Organics Pvt. Ltd) |
Azithral 500 MG Tablet कीमत व वेरिएंट?
प्रोडक्ट का नाम | प्रोडक्ट की कंपनी | प्रोडक्ट मात्रा | प्रोडक्ट प्राइस |
Azithromycin 500 mg | Jan Aushadhi Pharmaceuticals Ltd | 3 variant(s) | ₹85.0 |
Azee | Cipla Ltd | 12 variant(s) | ₹215 |
Aziwok | Wockhardt Ltd | 10 variant(s) | ₹250 |
Azibact | Ipca Laboratories Ltd | 10 variant(s | ₹119 |
Zady | Mankind Pharma Ltd | 7 variant(s) | ₹111 |
Azilide | Micro Labs Ltd | 13 variant(s | ₹119 |
Azimax | Cipla Ltd | 11 variant(s) | ₹185 |
Zithrox | Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd | 9 variant(s) | ₹119 |
Laz | Hetero Drugs Ltd | 9 variant(s) | ₹114 |
Zithrocin | Biochem Pharmaceutical Industries | 8 variant(s) | ₹119 |
एजिथ्रोमाइसिन प्रभाव और परिणाम जाने?
दोस्तों आपको मैं बता दूं यह दवा आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेनी है जब आप इसे लेना शुरू करेंगे तो कुछ ही दिन में आपको इसके रिजल्ट देखना शुरू हो जाएंगे जिसके कारण आप जिस परेशानी से ग्रस्त हैं उस से निजात पा सकते हैं लेकिन जरूरी बात यह है आप इसे अपनी मर्जी के अनुसार ना छोड़े
डॉक्टर ने आपको जितना एक दवाई का टाइम दिया है आप इतने टाइम तक इस दवाई का इस्तेमाल जरूर करें
एजिथ्रोमाइसिन लेते समय जरूरी टिप्स जाने?
दोस्तों एजिथ्रोमाइसिन दवाई का इस्तेमाल करते समय आप किसी भी तरह की कोई भी साइड इफेक्ट दिखता है जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है तो आप अपने डॉक्टर से जरूर मिले।
आप जिस तरह की बीमारी के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं वह पूरी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
एजिथ्रोमाइसिन दवाई लेने के तुरंत 1 घंटे बाद ही आपको किसी भी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट लगे जैसे उल्टी आना यह चक्कर आना और जैसे कि मैंने ऊपर बता है तो अपने डॉक्टर कोई है साला जरूर बताएं जिससे वह आपको इस कंडीशन से बाहर निकालने में जरूर मदद करता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल F&Q?
Q1. क्या Azithromycin दवाई की लत लग सकती है?
Q2. क्या Azithromycin दवाई का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा?
Q4. क्या Azithromycin दवा को भोजन से पहले खा सकते हैं?
Q3. क्या गर्भवती महिलाएं इस दवा का इस्तेमाल कर सकती हैं?
Q5. क्या Azithromycin का इस्तेमाल शराब पीने के बाद कर सकते हैं?
Conclusion
तो दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें हमने आपको Azithromycin Tablet uses in hindi के बारे में बताया है मैं आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए यूज़फुल रहा होगा और अगर यह आपको पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
और इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को पाने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछें ऐसी ही टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी पाने के लिए आप हमारी साइट को फ्री में सब्सक्राइब भी कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों.
Read More :