A to Z multivitamin tablet Uses In Hindi – फायदे, नुकशान, खुराक कैसे लें

A to Z multivitamin tablet Uses In Hindi – फायदे, नुकशान, खुराक कैसे लें

हेलो फ्रेंड्स “गेट हिंदी में हेल्प” में आप सभी का स्वागत है अगर आप भी A To Z Multivitamin Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी जानने यहां तक आ गए हैं तो मैं आपको बता दूं आज के समय में ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है और इसे जिम जाने वाले और कमजोरी होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है मगर हर किसी को इसे लेने का सही तरीका पता नहीं होता है

A To Z Multivitamin Tablet Uses In Hindi
A to Z multivitamin tablet uses in hindi

इसलिए मैं आज आपके लिए आर्टिकल में इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको बताने वाला हूं अगर आप भी A to Z Tablet uses in Hindi के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप अच्छे से पूरी जानकारी जान पाए और A to Z Multivitamin का सही से इस्तेमाल कर सकें।

A to Z मल्टीविटामिन टेबलेट क्या है? – A to z multivitamin tablet Uses in Hindi (2022-23)

ए टू जेड टेबलेट मल्टीविटामिन टेबलेट है इसका इस्तेमाल किसी भी मनुष्य में विटामिन और मिनरल की कमी होने पर इस्तेमाल किया जाता है ए टू जेड टेबलेट को इस्तेमाल करके कमजोरी निर्जलीकरण मांसपेशियों में ऐंठन आदि जैसे रोगों में इस्तेमाल किया जाता है।

यह दवाई इन सभी रोगों में अच्छे से काम करती है यह टेबलेट आपको मार्केट में बहुत ही आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है

A to Z मल्टीविटामिन टेबलेट की समीक्षा (Review)? – A to z multivitamin tablet Review in Hindi

अगर आप ए टू जेड मल्टीविटामिन टेबलेट का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं तो ऐसे किसी भी प्रकार की कोई भी हानी देखने को नहीं मिलती है क्योंकि इसमें सभी विटामिन अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जैसे फोलिक एसिड, मेथीलकबलमिन, विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3, विटामिन बी5, विटामिन बी6, विटामिन ई, विटामिन सी, आदि विटामिन्स मौजूद होते हैं।

A to Z टेबलेट निर्माता कंपनी? – company of A to z multivitamin tablet

ए टू जेड मल्टीविटामिन टेबलेट को एल्कीम लैब (Alkem Laboratories LDT) की निर्माता कंपनी है और इस टेबलेट के विक्रेता अपोलो फार्मेसी लिमिटेड (Apollo Pharmacy Limited)है।

A to Z मल्टीविटामिन टेबलेट में इस्तेमाल होने वाले तत्व? – A to Z NS Tablet Active Ingredients in Hindi

दोस्तों बात आती है ए टू जेड मल्टीविटामिन टेबलेट में इस्तेमाल होने वाले वह कौन से तत्व हैं उनकी मात्रा कितनी है इसे जाने।

तत्व (Element)मात्रा (Quantity)
विटामिन बी 1 12 MG
विटामिन बी 2 10 MG
विटामिन बी 5 10 MG
विटामिन 6.2 MG
विटामिन बी 9 1 MG
विटामिन बी 12 5 MCG
विटामिन सी 75 MG
विटामिन ई 15 MG
विटामिन ए500 IU
मैंगनीज 0.9 MG
सेलेनियम 50 MCG
जिंक 9 MG
पाइन 50 MG
नियासिनामिड 50 MG
क्रोमिक क्लोराइड 65 MCG
सोडियम सेलेनटे 60 MCG
कॉपर0.5 MG
A to Z Multivitamin Tablet Uses in Hindi

A to Z मल्टीविटामिन टेबलेट के उपयोग? – A To Z Multivitamin Tablet Uses In Hindi

अगर आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ए टू जेड मल्टीविटामिन टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो मेडिकल टेस्ट के अनुसार डॉक्टर आपको नीचे दी हुई समस्त बीमारियों में इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।

  • सफेद बाल की समस्या
  • विटामिन की कमी होने पर
  • स्किन रोग की समस्या
  • शरीर में खून की कमी होने पर
  • आंखों से जुड़ी समस्या के लिए
  • गर्भ के समय
  • दस्त की समस्या होने पर
  • गठिया के मरीजों के लिए
  • छाती में दर्द होने पर
  • दिल के मरीजों के लिए
  • एचआईवी एड्स के मरीजों के लिए
  • एनेमिया
  • कॉपर की कमी दूर करने के लिए
  • आयरन की कमी दूर करने के लिए
  • बिंदल की पूर्ति करने के लिए
  • त्वचा पर जलन पड़ना
  • विटामिन B3 की कमी पूरी करना
  • बॉडी का इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर
  • कोलेस्ट्रोल बढ़ाने के लिए
  • कमजोरी लगने पर
  • हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए
  • आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए
  • पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए
  • हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए
  • विटामिन B12 की कमी
  • थायमीन बढ़ाने के लिए

A to Z मल्टीविटामिन टेबलेट लेने के फायदे? – A to Z Capsule Benefits in Hindi

दोस्तों अगर ए टू जेड मल्टीविटामिन टेबलेट के फायदे की बात करें तो आज के समय में भोजन की सही मात्रा ना मिलने पर हमारे शरीर में विटामिंस और मिनरल्स की कमी हो जाती है और यह हमारे शरीर में न्यूट्रिशन सप्लीमेंट कक्षा कार्य करती है इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे हैं जिन्हें हम नीचे बता रहे हैं।

  • आज के समय में अधिकतर लोगों में कमजोर पाचन शक्ति जैसी परेशानी देखने को मिलती है अगर आपकी भी वाचन शक्ति कमजोर है आपको खाया हुआ पहचानने में परेशानी होती है तो ऐसे में आप इस टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी पाचन क्रिया को बढ़ाने के लिए अच्छा कार्य करता है।
  • कुछ लोगों में आज के समय में देखा जाता है कि कम आयु की उम्र या उम्र दराज हैं और आपकी दूर की नजर कमजोर है तो वैसे मैं ऑफिस टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए काम करती है और आपकी आंखों के नीचे जो कालापन आ जाता है उसे भी दूर करने में मदद करती है।
  • अगर आपके शरीर में विटामिन की कमी है तो ऐसे में आप ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल करके विटामिन की पूर्ति को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते है।
  • अगर आप अपनी मांसपेशियों की ऐठन से परेशान हैं तो यह टेबलेट आपके लिए काफी उस पर हो सकती है।
  • हृदय की समस्या के लिए काम करती है।
  • खून की कमी को पूरा करते हैं।
  • त्वचा के रोगों के लिए अच्छा काम करते हैं।
  • कमजोरी व थकावट को दूर करती है।

A to Z मल्टीविटामिन टेबलेट के नुकशान? – A to Z Tablet Side Effects in Hindi

दोस्त अगर हम बात करें ए टू जेड मल्टीविटामिन टेबलेट की तो इससे अभी तक किसी भी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है मगर आपको खुजली या एलर्जी की समस्या है तो आप ऐसे डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही इस्तेमाल करें अर्थात इसमें जो नॉर्मल से साइड इफेक्ट देखे जाते हैं जैसा कि आपने इसे देख सकते हैं।

  • इसके नुकसान में तुम्हें दस्त लग सकते है।
  • बहुत ज्यादा प्यास लगना।
  • पित्ते की परेशानी।
  • सांस से जुड़ी समस्या।
  • चेहरे पर सूजन होना।
  • पेट का खराब होना कब्ज या मूजलोशन जैसे समस्या हो जाती है।
  • शरीर पर एलर्जी या खुजली हो जाती है।
  • उल्टी जैसा लगना तथा जी मचलाना।
  • हल्का सिर दर्द या बुखार ही हरारत महसूस होना।
  • चिड़चिड़ापन या गुस्सा आना।
  • पेट में गैस की समस्या होना।

A to Z टेबलेट की खुराक? – A to Z Tablet Capsule uses in Hindi

A to Z Tablet Uses in Hindi का इस्तेमाल हम कमजोरिया मल्टीविटामिन मल्टीमिनरल की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं दोस्तों अगर हम बात करें इसकी खुराक की तो अगर आप नॉरमल कंडीशन में हैं तो आप दिन में एक टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको ज्यादा कमजोरी या मल्टीविटामिन मल्टीमिनरल की कमी ज्यादा है तो ऐसे में आप दिन में सुबह और शाम को दो टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं वैसे तो किसी भी दवाई का दोष इंसान के वजन के ऊपर निर्भर करता है अगर किसी भी इंसान का वजन ज्यादा है तो उसका डोज़ भी ज्यादा होता है।

अक्सर इस बात का ध्यान रखें कि इस टेबलेट को खाने के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि खाना खाने के बाद किसी भी दवाई को शरीर में अपना कार्य करने में बहुत ही आसानी होती है और इससे हमें बहुत ही समस्या से छुटकारा भी मिलता है अगर आप भूखे पेट इस्तेमाल करते हैं तो इसके नुकसान भी आपको देखने को मिल सकते हैं।

A to Z प्रोडक्ट का मूल्य (Price)? – A to z tablet Price in Hindi

प्रोडक्ट का नाममात्रामूल्य
A To Z Ns Strawberry Flavor Drops15 मिलीग्राम₹49
A to Z Women Capsule15 कैप्सूल₹239
A to Z NS Syrup Mango200 मिलीग्राम₹126
A To Z Ns Mix Fruit Flavor Syrup200 मिलीग्राम₹121
A To Z Ns New Tablet15 टैबलेट₹105
A to Z multivitamin tablet uses in hindi

A to Z मल्टीविटामिन expiry date और वैधता देखें?

ए टू जेड मल्टीविटामिन को खरीदते समय एक बात का ध्यान अवश्य रखें जब भी आप किसी भी दवाई को खरीदते हैं तो उससे पहले उसकी एक्सपायरी डेट और उसकी वैधता की जानकारी पूर्ण रूप से ले जो आपको दवाई के पीछे की साइड लिखा हुआ होता है जहां एक्सपायरी डेट मूल और भी बहुत सी बातें दी होती हैं

A to Z मल्टीविटामिन टैबलेट बालों के विकास के लिएअच्छा है?

ए टू जेट मल्टीविटामिन टेबलेट के इस्तेमाल से हमारे बालों का भूरापन ठीक होता है और हमारे बाल लंबे और घने हो जाते हैं इसका यह कारण है क्योंकि इसमें बहुत सारे प्रोटीन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारे बालों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए कुछ लोग इनका इस्तेमाल अपने बालों की देखरेख के लिए भी करते हैं।

A to Z मल्टीविटामिन टैबलेट आयु सीमा की जांच करें?

अगर आप भी एटूजेड मल्टीविटामिन टेबलेट को इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए इसे इस्तेमाल करना है Alkem Laboratories Ltd. द्वारा बच्चे से लेकर बूढ़े तक के लिए सभी के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट बनाए है इसलिए आप जब भी इस टेबलेट का इस्तेमाल करें तो आप यह देख ले कि अगर आप 5 साल से कम आयु के बच्चे के लिए यह दे रहे हैं तो आप A to Z NS Strawberry का इस्तेमाल करें।

और कोई भी लड़की या औरत इस टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहती है उसके लिए A to Z woman कैप्सूल ले सकती है
अगर हम बात करें man की तो उनके लिए A to Z NS New टेबलेट इस्तेमाल कर सकते हैं ठीक इसी तरह यह सब के लिए अलग-अलग पेट में आती है अगर आप इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो पहले अपने किसी भी नजदीकी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

A to Z Gold कैप्सूल का इस्तेमाल? – A to z Gold tablet uses in Hindi

ए टू जेड कैप्सूल पूरी तरह से सुरक्षित कैप्सूल है इसमें किसी भी तरह का कोई भी साइड सब देखने को नहीं मिला है और यह पूरी तथा शाकाहारी कैप्सूल और इसकी पूर्ति करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इस कैप्सूल का इस्तेमाल बढ़ती उम्र और बढ़ते वजन को रोकने के लिए बहुत ही अच्छा कार्य करता है और हमारे शरीर को फिट और नेचुरल बनाए रखता है इस कैप्सूल का इस्तेमाल व्यास को और मर्द की तुलना में अधिक किया जाता है।

A to Z Gold कैप्सूल के फायदे? – A to z Gold Capsule Benefits in Hindi

ए टू जेड गोल्ड कैप्सूल के फायदे के बारे में बात करें तो इससे आप दिन में किसी भी टाइम एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे हमें बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं जिन्हें हमने कुछ नीचे सरकार बताया है।

  • कब्ज से छुटकारा
  • गैस बनने की समस्या में काम करता है
  • नॉर्मल पेट दर्द में राहत
  • मतली और दस्त में राहत
  • चिड़चिड़ापन और घबराहट को कम करता है
  • थकान को दूर कर ऊर्जा बढ़ाने का कार्य करता है

A to Z महिला टेबलेट के इस्तेमाल? – a to z woman tablet uses in hindi

आज की भाग दौड़ में महिलाओं को भी पूरी तरह से भोजन में मिलने वाले आहार और मिनरल्स और विटामिंस की मात्रा पूरी तरह से नहीं मिल पाती है इसलिए एल्केम लैब द्वारा महिलाओं के लिए भी मल्टीविटामिन टेबलेट बनाई गई है।

a to z woman tablet uses in hindi
A to Z women tablet uses in hindi

जिसका इस्तेमाल करके अपने अंदर विटामिन D3 साइटिड बायोफ्लेवोनॉयड्स विटामिन बी कॉन्प्लेक्स विटामिन सी आदि जैसे समस्याओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

टेबलेट का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कोई नुकसान नहीं होता है महिला इस टेबलेट का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के अनुसार भी दिन में एक बार कर सकती हैं।

A to Z महिला टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट?

A to Z महिला टेबलेट के भी दोस्तों को साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें नीचे कुछ इस प्रकार बताया गया है।

  • मतली चक्कर आना।
  • जी मचलाना या उल्टी होना।
  • पेट में ऐठन होना।
  • दस्त कब्ज लगना।
  • त्वचा पर लाल दाने निकलना।
  • खुजली या एलर्जी होना।

A To Z सिरप के इस्तेमाल।

ए टू जेड सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार हम कुछ इस तरह की बीमारियों में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे पेट में पाचन क्रिया को ठीक करने के लिए, हल्के पेट दर्द के लिए, दस्त व कब्ज आदि परेशानी में इस्तेमाल कर सकते हैं और यह पूरी तरह शाकाहारी सिरप होता है और यह मैंगो फ्लेवर में आता है आप इसे आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Read More : Manforce Tablet Uses In Hindi फायदे, नुकशान, खुराक कैसे लें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

प्रश्न- A to Z टेबलेट का इस्तेमाल गर्भावस्था में कर सकते हैं?

उत्तर- जी हां क्योंकि गर्भावस्था में कमजोरी और थकान दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इससे पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

प्रश्न- ए टू जेड मल्टीविटामिन की खुराक कब लेनी चाहिए?

उत्तर- मल्टीविटामिन को आप दिन में किसी भी टाइम ले सकते हैं अगर आपको ज्यादा कमजोरी है तो आप सुबह और शाम दोनो टाइम ले सकते हैं।

प्रश्न- ए टू जेड मल्टीविटामिन किसके लिए ज्यादा अच्छी है?

उत्तर- इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जिन्हें कमजोरी व थकान और खून की कमी होती है वैसे तो इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।

प्रश्न- ए टू जेड मल्टीविटामिन का इस्तेमाल अल्कोहल के बाद करना चाहिए?

उत्तर- बिल्कुल भी नही, दोस्तों किसी भी तरह की दवाई खाने से पहले आप एल्कोहल का सेवन ना करें से साइड इफेक्ट होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप कभी भी अल्कोहल के बाद टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करें।

प्रश्न- ए टू जेड मल्टीविटामिन का इस्तेमाल खाने से पहले करें?

उत्तर- जी हाँ, आप इसे खाना खाने से पहले और बाद में दोनों तरह से ले सकते हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप खाना खाने के बाद ही लें।

प्रश्न- ए टू जेड मल्टीविटामिन की लगातार इस्तेमाल से इसकी लत लग जाती है?

उत्तर- जी हाँ, अगर आप इस टेबलेट का इस्तेमाल लंबे समय तक करते हैं तो इसकी लत आपको लग सकती है इसलिए आप इसे जरूरत के अनुसार ही इस्तेमाल करें और ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करें।

प्रश्न- ए टू जेड मल्टीविटामिन लीवर को खराब करती है?

उत्तर- जी नही, यह हमारे शरीर में प्रोटीन को बनाए रखने का काम करती है और खून को बढ़ाने और खून का अच्छा प्रभाव रखती हैं।

प्रश्न- ए टू जेड का इस्तेमाल मानसिक रोग के लिए कर सकते हैं?

उत्तर- दोस्तों वैसे तो यह दवाई मानसिक रोग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है मगर आप इसे जब लेते हैं तो एकदम से इसे ना छोड़े इससे आपका मानसिक निरंतर थोड़ा बिगड़ सकता है इसे धीरे-धीरे करके छोड़ें।

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों मैं आशा करता हूं A to Z Tablet Uses in Hindi आपको अच्छे से समझ में आया होगा क्योंकि ऊपर मैंने बहुत ही विस्तार से बताया है अगर इससे जुड़ी कोई भी समस्या आपको आती है या आपको इससे जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो आप फ्री में सब्सक्राइब करें और हमारे साथ जुड़े रहे जिससे जब भी पोस्ट की जाएगी सबसे पहले नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा