Whatsapp Emoji Meaning In Hindi । व्हाट्सएप स्माइलीज और एमोजिस

Whatsapp Emoji Meaning In Hindi । व्हाट्सएप स्माइलीज और एमोजिस

whatsapp emoji meaning in hindi, व्हाट्सएप स्माइलीज और एमोजिस , all whatsapp emoji meaning in hindi, whatsapp emoji meaning in hindi language, whatsapp emoji meaning in hindi 2023

हैलो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का सवागत है। अगर आप social media का बहुत ही ज़्यादा इस्तेमाल करते है तो आपको emoji के बारें में ज़रूर पता होगा। और आप उसका इस्तेमाल भी करते होंगे। अगर आप Whatsapp emoji meaning in Hindi में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक ज़रूर पढ़े। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp emoji meaning in Hindi में बताएगें और साथ ही साथ Smiley Emojis meaning in hindi, Reaction emoji meaning in hindi, Animal emoji meaning in hindi और अन्य चीजें बताएगें

Whatsapp Emoji Meaning In Hindi
Whatsapp Emoji Meaning In Hindi

Whatsapp emoji meaning in Hindi

आप सबको यह तो पता ही होगा कि Whatsapp दुनिया का सबसे फेमेस social media platform है। हम में से हर इन्सान WhatsApp का इस्तेमाल 24 घंटो में लगभग 15 घंटे तो करता ही है।

WhatsApp के माध्यम से लोग अपना बड़ा बड़ा काम व business चला रहे हैं। जब नया नया whtsapp आया था तो हम केवल message भेज सकते थे और दूसरों के message प्राप्त कर सकते थे। लेकिन अब समय के साथ WhatsApp में बहुत सारे features आ गए है। जिसमें से एक है emoji।

Emoji के बिना whtsapp के साथ ही साथ अन्य सोशल मीडिया पर बातें करना भी अधूरा लगता है। आज के समय में हम सामने वाले से कोई भी बात कहते है तो उसमें emoji के रूप में अपने भावों को ज़रुर जोड़ देते है। क्योंकि emoji का इस्तेमाल करके हम बिना कुछ बोले अपने मन की बातों को सामने वाले को बहुत ही अच्छी तरह से समझा सकते हैं।

सभी social media platform पर emoji के साथ साथ sticker का भी ऑप्शन उपलब्ध होता है। हमारा mood, परिस्थिति, लोकेशन, मौसम, जानवर आदि बहुत सारे emoji आज के समय में मौजूद है। अगर आप अपने social media post को ज़्यादा attractive और ज़्यादा engaging बनाना चाहते हैं तो आपको emoji का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।

Emoji का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल WhatsApp के आने के बाद ही बड़ा है। क्योंकि WhatsApp पर हमें emoji की बहुत सारी variety देखने को मिल जाती है। जो emoji आपको WhatsApp पर देखने को मिलती है वेसे आपको ज़्यादा तर किसी और social media platform में शायद ही मिले।

Smiley Emojis meaning in hindi

हमें सभी emoji लगभग एक जैसे ही लगती है लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनका डिज़ाइन, टेक्स्चर और इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से होता है। नीचे आपको कुछ Smiley Emojis meaning in hindi में दि गई है।

😊  बहुत खुशी से चेहरा खिल जाना
😍  प्यार में खुश होना
😃  खुशी होना
🤩  खुशी से आंखे चमक उठना
😎  किसी के सामने style मारना
🤗  बहुत ज़्यादा खुशी होना
😉  मज़ाक में आंख मारना
😅  दुविधा में पसीना आना
😋  खाने की बात पर खुश होना
😄  खुश होना
😆  मज़ाक करना
😂  बहुत ही ज़्यादा हंसी आना
😀  खुशी से चेहरा खिल जाना
😜  मज़ाक में आंख मारना
😙  किसी को प्यार करना
😁  खुशी से हंसना
😗  किसी को किस करने के लिए मुह बनाना
😘  प्यार भरी किस देना
😚  खुशी से किस देना
🥰  प्यार में चेहरा खिल उठना
🤣  हद से ज़्यादा हंसना

Read More- लड़कियों के मोबाइल नंबर – Ladkiyon Ke Whatsapp Number – 2023

Reaction emoji meaning in hindi

हम अपनी जिंदगी में तरह-तरह के भावों का अनुभव करते हैं। और अपने भावों को दूसरों से बताना भी चाहते है। emoji की मदद से हम अपने हर तरह के मूड व परिस्थिति को अच्छे से सामने वाले को बता सकते है।

😲  आश्चर्यचकित रह जाना
🤑  उल्टी आना
😖  गुस्सा आना
😤  बहुत ही ज़्यादा गुस्सा आना
😞  मायूसी होना
😢  रोता हुआ चेहरा बनाना
😭  बहुत ही ज़्यादा रोना
😟  चिंतित चेहरा बनाना
🙁  दुखी होना
😧  भय में होना
😨  डरा हुआ चेहरा बनाना
😦  दंग रह जाना
😩  थका हुआ चेहरा बनाना
🤯  सिर का विस्फोट होना
😰  डर की वजह से पसीने छूटना
😠  गुस्से का चेहरा बनाना
😬  हंसना व बहुत खुश होना
😱  डर के मारे आश्चर्यचकित रह जाना
🥵  बहुत ही ज़्यादा गर्मी लगना
🥶  बहुत ही ज़्यादा ठंड लगना
🤪  मज़ाक वाला चहरा बनाना
😳  शौक में आजाना
🤬  गुस्से से गाली बकना
😵  चक्करदार चेहरा बनाना
😡  गुस्सा आना
😷  मास्क लगाना
🤒  थर्मामीटर लगाना
🤕  हेड-बैंडेज लगाना
🤢  उल्टी वाला चहरा बनाना
🤮  उल्टी करता हुआ चेहरा बनाना
🤧  छींकता हुआ चेहरा बनाना
😇  खुशी से चेहरा बनाना
🤠  काउबॉय हैट लगी हुई emoji
🥳  पार्टी वाला चेहरा बनाना
🤡  जोकर का चेहरा
🥺  कुछ मांगने के लिए चेहरा बनाना
🤥  लम्बी नाक वाला चेहरा बनाना
🤫  चुप रहने का इशारा करना
🤭  मुंह पर हाथ रखकर हंसना
🥴  नशे में होना
🧐  कुछ ढूंढ ने वाला चहरा बनाना
🤓  पढ़ाकू चेहरा बनाना
😏  नाराज़ होने पर उदासी ज़ाहिर करना
🤠  टोपी पहने वाला आदमी
🥳  किसी खास मौके पर पार्टी करना
🤪  शरारत वाला चेहरा बनाना

Hand emoji meaning in hindi

Social media platform पर हाथ के बहुत सारे emoji उपलब्ध है। जिसे आप अपने छोटे मोटे reply देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ Hand emoji meaning in hindi में दिए गए हैं।

🙏  हाई फाई देना
💪  अपनी बोडी दिखाना
🖕  बीच की उँगली दिखाना व गाली देना
🤞  उँगलीओ को क्रॉस करना
👈  उँगली से बाई ओर इशारा करना
👉  उँगली से दाई ओर इशारा करना
☝️  उँगली ऊपर की ओर दिखाना
👇  उँगली नीचे की ओर दिखाना
✌️  उँगली से वी बनाना
🤙  style मारना
🤘  यो का चिन्ह बनाना
🖖  हाए कहना
🖐  बाए कहना
✋  कुछ कहने के लिए हाथ उठाना
✊  मुट्ठी बन्द करना
👊  मुक्का बनाना
👌  ठीक कहना
👍  अंगूठा दिखाके हां कहना
👎  अंगूठा दिखाके ना कहना
🤜  दाई तरफ से मुक्का दिखाना
🤛  बाई तरफ से मुक्का दिखाना
✍️  लिखता हुआ हाथ दिखाना
👏  तालीयां बजाना
🤲  दुआ के लिए हाथ जोड़ना
🙌  हाथों को उठाना
👐  हाथों को खोलना

Animal emoji meaning in hindi

Social media platform पर smiley और hand emoji के साथ साथ जानवरों की emoji भी उपलब्ध होती है। जिसका इस्तेमाल आप अपनी digital communication में कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ Animal emoji meaning in hindi में दिए गए हैं।

🐎  घोड़ा
🦄  यूनिकॉर्न
🦓  ज़ेब्रा
🐮  गाय
🐖  सुअर
🐐  बकरी
🐪  ऊंट
🐘  हाती
🐇  खरगोश
🙈  बन्दर जो बुरा नहीं देखता
🙉  बन्दर जो बुरा नहीं सुनता
🙊  बन्दर जो बुरा नहीं कहता
🐒  बंदर
🦍  गोरिला
🐕  कुत्ता
🐺  भेड़िया
🦊  लोमड़ी
🐈  बिल्ली
🦁  शेर
🐅  बाघ
🦋 तितली
🐜 चिटी
🦀 केकडा
🐟 मछली
🐦 चिड़िया
🦉 उललू
🦚 मोर
🐢 कछुआ
🦎 छिपकली
🐍 साप
🦕 डाईनासोर
🐥 चूज़ा
🐼 पांडा
🦘 कंगारू
🐿 गिलहरी
🐀 चूहा
🐐 बकरी
🐪 उठ
🦇 चील

Read More- Indian Girls WhatsApp Number – टाईम पास लडकी का नम्बर – 2022

Whatapp others emoji meaning in hindi

Whtaspp पर और भी बहुत सारे emoji होते हैं जो आपको नीचे दिए गए है।

💅 हाथ में नेल पोलिश लगाना
🦴 हड्डी
🦷 दाँत
💋 किस का निशान
🧠 दिमाग
👀 आँखे
👣 पैरो के निशान
👅 बहार निकलती हुई ज़बान
👃 नाक
👄 होंठ
🦰 लड़के का सर
❤ प्यार से भरा हुआ दिल
💔 टूटा हुआ दिल
💬 message लिखना
💨 हवा चलना
🥼 पहनने वाला कोर्ट
👓 चश्मा
👕 कमीज़
🧤 हाथों के निशान
🧣 मफलर
🧥 जैकेट
👗 फरोक
👜 पर्स
👠 सेनडल
👟 जूता
👢 बूट
👑 राजा का ताज
💄 लिपस्टिक
📿 तसबीह व माला
💍 अंगूठी
💎 हीरा
🌹 गुलाब का फूल
🍼 बच्चे की शीशी
🍬 टाफी
🍵 चाय का कप
🎃 हैलोवीन
🎮 गैम का रिमोट
🌍 दुनिया
🛎 घंटी
🕑 घड़ी
🌝 सूरज
🔥 आग
🌈 इन्द्रधनुष
🔊 आवाज़ खुली है
🔇 आवाज़ बन्द है
📚 किताबें
🖋 कलम
🚫 ये वो चिह्न होता है जिसका मतलब “Do not disturb” होता है
🚳 ये वो चिह्न होता है जिसका मतलब “यहां साइकिल खड़ी करना मना है” होता है।
🚭 ये वो चिह्न होता है जिसका मतलब “no smoking” होता है।
🚯 ये वो चिह्न होता है जिसका मतलब “यहाँ कूड़ा फेंकना मना है” होता है।
📵 ये वो चिह्न होता है जिसका मतलब “यहाँ मोबाइल का इस्तेमाल करना मना है” होता है।
🇺🇸 ये America का flag है।

FAQ

Q. 🥰 इस का मतलब क्या होता है?

यह whtsapp emoji प्यार, रिश्ते या दोस्ती के रिश्ते को बताता है। या फिर किसी विशेष इन्सान के लिए प्यार जो बहुत ही ज़्यादा प्रिय हो।

Q. 😘 इस का क्या मतलब है?

😘 यह emoji एक रोमांटिक emoji है। जो कि किस करती हुई emoji है। इस इमोजी को आप अपने क्रश, डेट या फिर अपने बॉयफ्रेंड,गर्लफ्रेंड,पति व पत्नी को भेज सकते हैं।

Q. ❤️ इमोजी का मतलब क्या होता है?

❤️ यह एक लाल दिल वाला emoji है। जिसे आप अपने क्रश या डेट को भेज सकते हैं। इस इमोजी का इस्तेमाल आप किसी को भी अपना प्यार दिखाने के लिए कर सकते हैं। लेकिन आमतौर पर इस emoji का इस्तेमाल रोमांस और प्यार के लिए किया जाता है।

Q. 😒 इसका मतलब क्या है?

😒 इस emoji का मतलब होता है साधारण सी नाराज़गी को ज़ाहिर करना।

Q. 😁 का मतलब क्या होता है?

😁 इस emoji का मतलब होता है अपनी खुशी का किसी के सामने इज़हार करना।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी ने Whatsapp emoji meaning in Hindi में जाना। और साथ ही साथ साथ Smiley Emojis meaning in hindi, Reaction emoji meaning in hindi, Animal emoji meaning in hindi व आदि चीज़ें जानी।

आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और साथ ही साथ Whatsapp emoji meaning in Hindi के बारे में आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा।

Read More?