एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाये – हिंदी में – (2024)

Ek Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye यह जो टॉपिक है यह सबसे ज्यादा गूगल पर लोग सर्च कर रहे थे तो सोचा में भी इसके बारे में लिखू. तो दोस्तों आज मैं आपके लिए  एक ऐसी ट्रिक्स लेकर आया हूं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Ek Phone Me Do Whatsapp चला पाएंगे अगर आपको दो व्हाट्सएप चलाने में कोई भी प्रॉब्लम हो रही है तो आप इस पोस्ट को अन तक पढ़ते रहिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला पाएंगे.

Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye

Ek Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye

दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन आज जो मैं आपको 2 तरीके बताने जा रहा हूं यह बहुत ही आसान है और आप 2 मिनट से पहले पहले अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला पाएंगे अगर आप भी गूगल पर 2 whatsapp chalane ka tarika  ढूंढ रहे हैं और आपको नहीं पता कि whatsapp kaise chalate hai तो आप सही जगह पर आए हो आपको यहां पर आपके हर सवालों का जवाब मिलेगा और आप अपने 1 mobile 2 whatsapp  या फिर 3 व्हाट्सएप भी बहुत आसानी से चला सकते हो. 

Method 1 : बिना किसी ऐप की मदद से दो व्हाट्सएप चलाएं 

तो जो हम आपको पहला तरीका बताने जा रहे हैं उस उस तरीके ने आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Dual App  नाम का एक ऐसा पिक्चर काफी फोन में आ चुका है  जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल की गई किसी भी एप्लीकेशन को दो बना सकते हो या फिर उस एप्लीकेशन का Clone बना सकते हो और आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप ( Ek Mobile Me 2 Whatsapp ) चला पाएंगे. हमने आपको  नीचे मोबाइल की सेटिंग के बारे में बताया है  जिसकी मदद से आप किसी भी app  को दो बना पाएंगे और चला पाएंगे 

Samsung  मोबाइल में  Dual App  सेटिंग की मदद से

  1. सबसे पहले आप अपने सैमसंग मोबाइल की सेटिंग में जाएं
  2. फिर आप को Advanced Features  नाम की सेटिंग में जाना है
  3. हम आपको वहां पर Dual Messenger  नाम का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें
  4. हम आपको वहां पर बहुत सारे आप दिखाई देंगे जैसे Whatsapp ,Facebook, Messenger ,skype 
  5. जिस भी आपका आप क्लोन बनाना चाहते हैं आप उस ऐप को क्लिक कीजिए जैसे कि मैं व्हाट्सएप चलाना चाहता हूं   जब मैं व्हाट्सएप पर क्लिक करुंगा तो मेरी स्क्रीन पर दूसरा व्हाट्सएप आ जाएगा और इस तरह से आप जो व्हाट्सएप चला पाएंगे. 

Xiaomi , Lava, Lenovo मोबाइल में व्हाट्सएप चलाएँ Dual App  सेटिंग की मदद से.

  1. Mobile की सेटिंग में जाएं.
  2. फिर आपको वहां पर Dual App  नाम का सेटिंग दिखाई देगा उस पर क्लिक करें 
  3. आपके फोन में जितने भी Apps इंस्टॉल है  उन  सभी  एप्स की लिस्ट आपके सामने दिखाई देगी.
  4. अब आपको व्हाट्सएप  दिखाई देगा उस पर क्लिक करके उसको ऑन कर देना है.
  5. इस तरह से आपके मोबाइल के होम स्क्रीन पर दूसरा व्हाट्सएप शुरू हो जाएगा इस व्हाट्सएप में आप अपना मोबाइल नंबर भर के  दूसरा व्हाट्सएप चला सकते हो.

Method 2 : Business Whatsapp App से एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं

Busness Whatsapp के features

  • दोस्तों अगर आप एक बिजनेसमैन हो तो इस व्हाट्सएप पर जरूर इस्तेमाल करें
  • आप इसमें अपनी लोकेशन डाल सकते हो
  • आप इसमें अपनी वेबसाइट का लिंक Add कर सकते हो
  • आप इसमें Business Profile बना सकते हो ताकि User को आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा Information मिले जैसे मोबाइल mobile Number, Location  , Contact, Gmail,Website आदि.

Step 1 Install And Open Business Whatsapp

ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye

सबसे पहले  अपने मोबाइल के Play Store मैं जाकर business whatsapp download करें और इंस्टॉल कीजिए और फिर उसको ओपन कीजिए.

Step 2 : Click Agree And Continue Button

ek mobile me 2 whatsapp

व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको Agree And Continue बटन पर क्लिक करना है.

Step 3 :  Enter your Mobile Number 

ek mobile me 2 whatsapp

अब आपको अपना मोबाइल नंबर Fill करना है जिस मोबाइल नंबर से  आप अपना दूसरा व्हाट्सएप चलाना चाहते हो. और उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है

Step 4 :  Click Ok Button 

ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye

नंबर भरने के बाद आपको Ok के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 5 :  Enter your Otp Code

ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye

अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 नंबर का Digit Code आया होगा उस Code को आपको व्हाट्सएप के अंदर भरना है

Step : Congratulations 

ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye

दोस्तों आपका ek phone me 2 whatsapp successfully आपके मोबाइल में चल चुका है

दोस्तों अगर आपको अभी भी एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाने में प्रॉब्लम आ रही है तो हमने आपको नीचे वीडियो का लिंक दिया हुआ है आप उस वीडियो के जरिए बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में बिना किसी रूकावट के 2 Whatsapp चला पाएंगे.

Conclusion 

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में Ek Phone Me Do Whatsapp Kaise Chalaye  इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में दे दी है अगर आप इसी तरह के WhatsApp Tips and tricks के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए ताकि हमारे आने वाले न्यू पोस्ट आपको Gmail inbox में से पहले मिल सके. 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और हमें कमेंट करके जरूर बताएं थैंक यू.

You cannot copy content of this page