किसी भी SIM का Number कैसे निकाले. 

किसी भी SIM का Number कैसे निकाले

Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim Ka Number Kaise Nikale : हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हो आप सब दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से अपने मोबाइल नंबर के बारे में पता कर सकते हैं दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल नंबर का बैलेंस खत्म हो जाता है और हमको मालूम भी नहीं होता है कि हमारा मोबाइल नंबर क्या है हम किसी को कॉल करके पता नहीं कर सकते क्योंकि हमारे फोन में बैलेंस 0 होता है तो ऐसे मैं हम Apna mobile number kaise check kare इन सब के बारे में हम आपको पूरी डिटेल में बताएंगे कि आप किस तरह से अपने किसी भी सिम का नंबर 1 मिनट में पता कर सकते हैं.

किसी भी SIM का Number कैसे निकाले

किसी भी SIM का Number कैसे निकाले

Idea SIM का Number कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप के पास Idea का Sim है और आप अपने पहले का मोबाइल नंबर भूल चुके हैं और आप जाना चाहते हैं कि आप किस तरह से Idea SIM का Number कैसे पता करे. नीचे हमने आपको कुछ USSD Code बताया है आप उनका Use करके Idea Ka Number Kaise Nikalta Hai पता कर सकते हैं.

  • *1#
  • *147#
  • *100#
  • *137#
  • *125*9#
  • *789#
  • *616*6#

customer care number की मदत से Idea Sim का Number कैसे पता करे

आप इनके customer care टोल फ्री number  12345 पर कॉल करके अपने Idea Sim Number के बारे में पता कर सकते हैं और अपना Idea का नंबर जान सकते हैं.

Vodafone SIM का Number कैसे पता करे.

दोस्तों अगर आपके Vodafone SIM में Balance नहीं है और आप अपना जानना चाहते हैं कि  Vodafone Sim Number Kaise Pata Kare तो आप हमारे नीचे दिए गए कुछ USSD Code  यूज करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं.

Vodafone का नंबर भी आप 3 तारीख क्वेश्चन निकाल सकते हैं अगर आपको यह 3 तरीके मालूम नहीं है तो आप नीचे इन तरीकों को देख सकते हैं और अपने वोडाफोन सिम का नंबर निकाल सकता है

  • Ussd Code
  • Customer Care
  • Vodafone App

Vodafone Sim Ka Number  Nikale ussd code से

  • *555*0#
  • *111*2#
  • *555#
  • *131*0#

customer care number की मदत से Vodafone SIM का Number जाने

आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके अपने मोबाइल नंबर के बारे में पता कर सकते हैं और अपने रिचार्ज इंटरनेट आदि के बारे में भी   जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • 198 ( for complain or Know About Number 

Vodafone Sim Ka Number Kaise Nikale Vodafone App से

  • सबसे पहले वोडाफोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कीजिए
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना है
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आर्डर फोन नंबर दिख जाएगा

Airtel SIM का Number कैसे निकाले

दोस्तों मैं एयरटेल की सिम को काफी सालों से यूज कर रहा हूं इसकी इंटरनेट स्पीड बहुत ही अच्छी है दूसरी सिम के मुकाबले से.  इंडिया की नंबर वन सिम है  अगर आप जानना चाहते हो कि airtel sim ka number kaise nikale  तो आप नीचे दिए गए USSD Code  यूज करके अपना नंबर बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं.

एयरटेल सिम का नंबर आप 3 तरीकों से निकाल सकते हैं यह तीनों तरीके बहुत ही आसान है और आप आसानी से इनका उपयोग करके नंबर को निकाल पाएंगे

  • Ussd Code
  • Customer Care number
  • Airtel Thanks App

Airtel Sim Ka Number  Nikale Ussd Code की मदद से

  • 121*9#
  • *1#
  • *141*123#
  • *140*1600
  • *140*175#
  • *282#

customer number की Help से  Airtel SIM का Number पता करे.

अगर आपको अपना एयरटेल सिम का नंबर जाने में  परेशानी आ रही है या फिर कोई भी USSD Code काम नहीं कर रहा है तो आप इनके Airtel customer number Toll Free Number 121 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी एयरटेल सिम  का फोन नंबर  जान सकते हैं.

Airtel Sim Ka Number  Nikale Airtel Thanks App की मदद से

  • सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप्स को डाउनलोड करें
  • उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करो
  • फिर आपको अपनी सिम के साथ रजिस्ट्रेशन करना है
  • जब आप यह सब कर करोगे तो उसके बाद आपका होम स्क्रीन पर नंबर दिख जाएगा

Jio SIM का Number कैसे निकाले

दोस्तों Jio Sim आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाली सिम बन चुकी है आज इंडिया के जो 50% लोग हैं वह जिओ सिम का यूज़ करते हैं क्योंकि इसकी सबसे अच्छी खास बात यह है कि अगर आपका इंटरनेट खत्म भी हो जाता है तब भी आप ब्राउजिंग कर सकते हैं.

अगर आप जियो सिम के यूजर है और आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं पता है और आप अपना मोबाइल नंबर पर इंटरनेट रिचार्ज या फिर सिंपल रिचार्ज कराना चाहते हैं लेकिन आपको नंबर नहीं पता है तो हम आपको जिओ के सिम का नंबर कैसे निकालते हैं इसके बारे में बताएंगे चलो शुरू करते हैं

  • Ussd code
  • Customer Care
  • My jio App

Jio Sim Ka Number  Nikale Ussd Code की मदद से

  • *1#
  • *580#

Jio Sim Ka Number Nikale My Jio App से

  • आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर माय जिओ ऐप डाउनलोड करना है
  • फिर उस ऐप को ओपन करना है
  • फिर आपको my jio app में से लॉगिन करना है.
  • उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में आपका मोबाइल नंबर देखने को मिल जाएगा

customer number की Help से Jio Sim का Mobile Number कैसे निकाले

दोस्तों अगर आपको अभी तक अपना मोबाइल नंबर नहीं पता चला है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 889 9999 पर कॉल कर सकते हैं और अपने मोबाइल नंबर के बारे में पूछ सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर क्या है.

Telenor SIM का Number कैसे निकाले

नीचे दिए गए USSD Code का यूज़ करें और अपने मोबाइल नंबर के बारे में बहुत आसानी से पता करें

  • *555#
  • *1#

BSNL SIM का Number कैसे निकाले

कुछ तो यह BSNL Sim  बहुत ही पुरानी सिम है यह काफी टाइम से यूज होने वाली सिम है अगर आप इस तरह  की सिम का नंबर जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोड का यूज़ करें. 

  • *99#
  • *222#
  • *1#

MTNL SIM का Number कैसे निकाले

अगर आप MTNL Sim Ka Number Nikalana चाहते हैं तो आप इस ussd code को dial कर के आसानी से mtnl sim का नंबर निकाल सकते हैं।

  • *8888#

Virgin SIM का Number कैसे निकाले

दोस्तों वैसे तो इस सिम का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं लेकिन फिर भी मैंने सोचा कि इसके बारे में तो जानकारी जरूर देनी चाहिए इसलिए हमने आपको बताया है कि आप किस तरह से Virgin Mobile Ka Number Nikal सकते हैं हम ussd code दिया है आप इस कोड को डायल करके अपने नंबर के बारे में पता कर सकते हैं 

  • *103*2#

conclusion

इस तो हमने आपको इस पोस्ट में भारत की लगभग सारी सीम के बारे में बता दिया है कि आप किस तरह से किसी भी सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं हमने आपको स्पष्ट में बताया है  कि  आप किसी भी SIM का Number कैसे निकाले.  अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करें थैंक यू