Continues To Download Please Enter Again Link Then 100% Works Without Any delay

Download Scribd Document Online Free!

Note: After Click Generate Button, Scroll Down To Download Document!!

Kunal Jaisingh Biography In Hindi | कुणाल जयसिंह का जीवन परिचय।

कुणाल जयसिंह का जीवन परिचय(Kunal Jaisingh Biography In Hindi), कुणाल जयसिंह का जन्म और परिवार, कुणाल जयसिंह की शिक्षा से जुड़ी जानकारी, कुणाल जयसिंह का करियर।

आपने कभी ना कभी कुणाल जयसिंह के बारे में तो सुना ही होगा। दरअसल,यह एक फेमस अभिनेता में से एक है। खास तौर पर इन्हें “इश्कबाज” में ओमकारा सिंह ओबरॉय का किरदार निभाने के लिए जाने जाते है। इसके साथ ही कुणाल जयसिंह “मुस्कुराने की वजह तुम हो” में कबीर शेखावत का किरदार निभाने के लिए भी जाने जाते है। तो क्या आप भी कुणाल जयसिंह के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते हैं?

यदि हां, तो आपके लिए हमारा आज का यह बायोग्राफी का पोस्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में मैं आप सभी के लिए Kunal Jaisingh Biography in Hindi से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। इसलिए यदि आप भी कुणाल जयसिंह के जीवन से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस पोस्ट के अंत तक बने रहें।

Table Of Contents show

कुणाल जयसिंह का जीवन परिचय | Kunal Jaisingh Biography in Hindi

Kunal Jaisingh Biography in Hindi
Kunal Jaisingh Biography in Hindi
Full NameKunal Jaisingh
Date Of Birth29 जुलाई 1989
Birth PlaceMumbai, Maharashtra, India
Birthday29 July
Age32 Years
Wifeभारती कुमार
NationalityIndian
पेशाअभिनेता
उपनाम कुणाल
धर्महिंदू
Net Worthज्ञात नहीं
सक्रिय वर्ष 2011 – वर्तमान
आंखों का रंगBlack
बालों का रंग Black

कुणाल जयसिंह का जन्म और शुरुआती जीवन | Kunal Jaisingh Personal Biodata

सबसे पहले तो आपको बता दूं कि कुणाल जयसिंह का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में 1989 को हुआ था। कुणाल जयसिंह का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। देखा जाए तो आज के समय में कुणाल जयसिंह को काफी लोग पसंद करते हैं और इनके बारे में काफी लोग जानते भी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुणाल जयसिंह काफी अच्छे अभिनेता है। जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि कुणाल जयसिंह “इश्कबाज” सीरियल से काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं।

कुणाल जयसिंह के शिक्षा से जुड़ी जानकारी | Kunal Jaisingh Education Career

क्या आप भी कुणाल जयसिंह के शिक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको हमारे आगे की इस लेख के साथ अंत तक बने रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आगे की इस लेख में अब मैं आप सभी को कुणाल जयसिंह के शिक्षा से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहा हूं। जो कि इस प्रकार है

स्कूल (School) जासुदबेन एम एल स्कूल, मुंबई
कॉलेज (Collage) एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) Engineering में ग्रेजुएट
प्रथम प्रवेशसाल 2011 में (मन की आवाज)
अन्य कोर्स ज्ञात नहीं है।

कुणाल जयसिंह के परिवार से जुड़ी जानकारी | Kunal Jaisingh Family Biodata

क्या आप भी कुणाल जयसिंह के परिवार से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, यदि हां तो आपको हमारे नीचे में दिखाई दे रहें टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि नीचे के टेबल में मैंने आप सभी को कुणाल जयसिंह के परिवार के बारे ने में जानकारी साझा किया है। जो कि इस प्रकार है

पिता का नामजल्द ही अपडेट करेंगे।
माता का नामजल्द ही अपडेट करेंगे।
भाई का नाम जल्द ही अपडेट करेंगे।
बहन का नाम जल्द ही अपडेट करेंगे।

कुणाल जयसिंह के शारीरिक जानकारी | Kunal Jaisingh Body information

यदि आप भी कुणाल जयसिंह के बहुत बड़े फैन हैं और कुणाल जयसिंह कैसे दिखते हैं उनकी शारीरिक जानकारी क्या है? इससे जुड़ी इंफॉर्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आगे का लेख आप सभी के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि आगे के इस लेख में मैं आपको टेबल में कुणाल जयसिंह के शारीरिक जानकारी साझा करने जा रहा हूं। जो कि इस प्रकार है

Weight (वजन) 73 किलोग्राम
Height (लंबाई) 5’8″
Hair Colour (बालों का रंग) Black
Eyes colour (आंखों का रंग) Black
शारीरिक अंग छाती: 42 इंच कमर: 32 इंच बाइसेप्स: 14 इंच

कुणाल जयसिंह का करियर | Kunal Jaisingh Career

कुणाल जयसिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर किया था। वही जानकारी के मुताबिक साल 2011 में कुणाल जयसिंह ने एक अभिनेता के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। अभिनय की दुनिया में “मन की आवाज प्रतिज्ञा” सीरियल में कुणाल जयसिंह को पहली बार देखा गया था। दरअसल इस सीरियल में कुणाल मुख्य रोल निभाते नजर आए। जिसके पश्चात साल 2012 में कुणाल जयसिंह “द बड़ी प्रोजेक्ट” में रणवीर शेरगिल का किरदार निभाते नजर आएं।

इसके साथ ही कुणाल जयसिंह ने सावधान इंडिया, प्यार तूने क्या किया, ट्विस्ट वाला लव, आशिकी जैसे कई पॉपुलर टीवी शॉ में काम किया है। इसके साथ ही साल 2015 में कुणाल जयसिंह ने टीवी सीरियल ज़ी टीवी पर आने वाला “डोली अरमानों की” सीरियल में चीकू का किरदार निभाते नजर आए थे। जिसके पश्चात साल 2016 से 2018 के बीच में कुणाल जयसिंह ने इश्कबाज सीरियल में ओंकार सिंह ओबरॉय का किरदार निभाया।

जिसके पश्चात साल 2019 में कुणाल ने “सिलसिला बदलते रिश्तों” सीरियल में तेजस्वी प्रकाश और अनेरी वजारी के साथ मिलकर रूहान का किरदार निभाते नजर आएं। देखा जाए तो कुणाल जय सिंह को अभिनय की दुनिया में काफी सारा काम मिला है। जी हां हर वर्ष यह किसी न किसी सीरियल में हमें नजर आते ही रहते हैं।

कुणाल जयसिंह का वैवाहिक जीवन | Kunal Jaisingh Marital Status

तो चलिए अब हम आपको अपने Kunal Jaisingh Biography in Hindi के आगे के पोस्ट में कुणाल जयसिंह के वैवाहिक जीवन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर देते हैं। जो कि इस प्रकार है

अनुरूप स्तिथिशादी
पत्नी / जीवनसाथी भारती कुमार (अभिनेत्री)
चक्कर / प्रेमी भारती कुमार
विवाह स्थान / Marriage Place Mumbai, indore में
शादी की तारीख 20 December 20218

कुणाल जयसिंह के बारे में कुछ रोचक बातें | Kunal Jaisingh Facts in Hindi

  • कुणाल जयसिंह ने अभिनय की दुनिया में काफी कार्य किया है।
  • साल 2017 में कुणाल ने “पहला प्यार” सॉन्ग में भी अभिनय किया है।
  • इसके साथ ही कुणाल जयसिंह को कई सारे अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया है।
  • कुणाल जयसिंह ने साल 2018 में भारती कुमार से मुंबई में शादी किया है।
  • कुणाल जयसिंह को शारूख खान, और ऋतिक रोशन अभिनेता काफी पसंद है।

कुणाल जयसिंह की टेलीविजन से जुड़ी जानकारी | Kunal Jaisingh tv Serial And Shows

शीर्षकवर्षभूमिका
मन की आवाज प्रतिज्ञा2012गंगा
द बडी प्रोजेक्ट2012रणवीर शेरगिल
ये है आशिकी2014प्रिंस जीत सिंह
डोली अरमानों की2015चीकू
ये है आशिकी2015अभि
ट्वीट्स वाला लव2015आर्यन
सावधान इंडिया2016अर्जुन
प्यार तूने क्या किया2016रुजबेह
इश्कबाज2016ओमकार सिंह ओब्रॉय
दिल बोले ओब्रॉय2017ओमकार सिंह ओब्रॉय
सिलसिला बदलते रिश्तों का2018रूहान
पवित्र भाग्य2020रेयांश खुराना

कुणाल जयसिंह का नेट वर्थ | Kunal Jaisingh Net Worth

क्या आप भी कुणाल जयसिंह के नेट वर्थ के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुणाल जयसिंह का नेट वर्थ 7 करोड़ के आसपास है।

Kunal Jaisingh Social Media

FacebookKunal Jaisingh
TwitterKunal Jaisingh
InstagramKunal Jaisingh
WikipediaKunal Jaisingh

FAQ

Q1. कुणाल जयसिंह कौन है?

कुणाल जयसिंह एक मॉडल होने के साथ-साथ एक सफल अभिनेता भी हैं।

Q2. कुणाल जयसिंह का जन्म कब और कहां हुआ था?

कुणाल जयसिंह का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में 1989 को हुआ था।

Q3. कुणाल जयसिंह का आयु कितना होगा?

जानकारी के मुताबिक, कुणाल जयसिंह का की आयु 32 वर्ष के आसपास होगी।

Q4. कुणाल जयसिंह ने शादी कब की?

आपको बता दूं कि कुणाल जयसिंह ने साल 2018 में शादी की था।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप हमारे आज के इस Kunal Jaisingh Biography in Hindi के इस पोस्ट से संतुष्ट होंगे। क्योंकि आज के इस लेख में मैंने आप सभी को कुणाल जयसिंह के जीवन परिचय से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर दिया है। इसके साथ ही यदि आपको कुणाल जयसिंह के जीवन परिचय के इस पोस्ट को पढ़कर किसी भी तरह के कुछ सवाल पूछना हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके भेज सकते हैं।


होम पेजयहाँ क्लिक करें
Join our Whatsapp groupयहाँ क्लिक करें
Share on:

you may also like this!

Hi, I’m Sandeep Kumar. A Blogger, Digital Marketer And Social Influencer, i Have A More Than 2 years Of Experience. I Love Technology And Also Love To Share Knowledge On Social Platform