नमस्ते दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है क्या आप इंटरनेट पर Shelcal Tablet Uses in Hindi को सर्च करते हुए यहाँ तक आये है तो आप सगी जगह आये है क्योंकि दोस्तो वैसे तो बहुत से लोगो ने Shelcal Tablet in Hindi के बारे में जानकारी दी लेकिन आपके मन मे चल रहे सभी सवालों के जवाब आपको आज के आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूं।
शेलकल 500mg टैबलेट डॉक्टर के लिखे गए पर्चे के माध्यम से मिलने वाली दवाई है इसमें विटामिन और खनिज पूरक दवा है इसमें मुख्य रूप से कैल्शियम और विटामिन डी3 घटक (कोलेकल्सीफेरोल/कोलेकैल्सीफेरोल) मौजूद होते है जो विटामिन डी की कमी को दूर करते है और हड्डियों और जोड़ो की समस्या होने पर डॉक्टर शेलकल 500mg टैबलेट लेने की सलाह देते है।
इसके अलावा शेलकल 500mg टैबलेट ऑस्टियोपोरोसिस, कमजोर हड्डियों, रिकेट्स, अस्थिभ्रंस, आदि में डॉक्टर के द्वारा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है शेलकल 500mg टैबलेट कैल्शियम कार्बोनेट, और विटामिन डी 3 का आहार मिश्रण है इसके अलावा इसका प्रेग्नेंसी में भी इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण इसका हमारे भारत मे इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जा रहा है।
तो दोस्तो आज के Shelcal Tablet Uses in Hindi या Shelcal Tablet in Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे Shelcal 500 Tablet क्या है और इसके फायदे, नुकसान, खुराक, कीमत जैसी अन्य जानकारी मौजूद है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे हमारे द्वारा दी हुई जानकारी आपको अच्छे से समझ आ सके।
तो आइए दोस्तो Shelcal Tablet Uses in Hindi / Shelcal Tablet Uses के इस आर्टिकल में सबसे पहले जान लेते है Shelcal 500 Tablet क्या है।
Shelcal 500 टैबलेट क्या है – Shelcal 500 tablet Uses in Hindi?
दोस्तो अब सबसे पहले आपके मन मे सवाल होगा आखिर शेलकल 500 टैबलेट क्या है तो यह टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd) कंपनी द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट है जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर 15 टैबलेट के पत्ते के रूप में मिल जाती है इसका इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा कमजोर हड्डी और कमजोर जोड़ो के स्वास्थ्य की कमी को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
इसका सेवन किसी भी कारण शरीर मे कैल्शियम और विटामिन डी 3 की कमी ऑस्टियोपोरोसिस, ऑस्टियोमलेशिया, आदि जैसी समस्याओं में सेवन करने की सलाह दी जाती है जिन मरीजो में कैल्शियम और विटामिन डी की अधिक कमी हो जाती है तो शेलकल 500 टैबलेट की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा गर्ववस्था और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में कैल्शियम और विटामिन की कमी को दूर करने में किया जाता है इसके अलावा भी इसका बहुत से रोगों में इस्तेमाल किया जाता है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
Shelcal 500 टैबलेट की मुख्य सामग्री – Key Ingredients of Shelcal 500 Tablet?
दोस्तो इसमें मुख्य रूप से दो सामग्री मौजूद होती है उनमे से एक कैल्शियम और दूसरी विटामिन डी 3 घटक मौजूद होते है आइये इनके बारे में विस्तार से जान लेते है।
सामग्री का नाम | सामग्री की मात्रा |
कैल्शियम (Calcium) | 500MG |
विटामिन डी 3 (Vitamin D 3) | 250IU |
विटामिन डी 3 – Vitamin D 3?
विटामिन डी 3 की कमी होने पर आपको हड्डी का फैक्चर, कमजोरी और मांसपेशियों का दर्द की अनुभूति होती है तो ऐसे में विटामिन डी 3 आँतों में कैल्शियम तथा फॉस्फोरस के समावेश को अधिक करता है और विटामिन डी 3 हड्डियों को अधिक मजबूत बनाता है।
कैल्शियम – Calcium?
कैल्शियम एक ऐसा खनिज है जो संरचना और कार्य को बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है कैल्शियम हमारे शरीर मे मांसपेशियों के संकुचन,तंत्रिका संचरण, संवहनी, और हार्मोन स्राव में अहम भूमिका निभाता है।
Shelcal 500 टैबलेट के फायदे – Benefits of Shelcal 500 Tablet?
दोस्तो जैसा कि आपको ऊपर भी बता चुके है कि इसका उपयोग कैल्शियम तथा विटामिन की कमी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी डॉक्टर इसका अन्य रोगों में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है जिनमे से कुछ रोगों के बारे में नीचे बताया है लेकिन आपको इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए
- सूखा रोग (Rickets)
- आहार पूरक
- पेट की गैस
- विटामिन D की कमी में
- पेट में अल्सर
- हड्डियों की कमजोरी में
- ऑस्टियोपोरोसिस
- छाती में जलन में
- विटामिन D की कमी में
- छोटी आँत का फोड़ा
- खराब पैराथाइरेड फ़ंक्शन
- कम कैल्शियम के स्तर में
- रेनल ओस्टिडायस्ट्रॉफी
- पुरानी गुर्दा निष्क्रियता
- बेहतर अवशोषण
- उच्च फॉस्फेट स्तर में
- रजोनिवृत्ति के बाद पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस में
Shelcal 500 टैबलेट के दुष्प्रभाव – Side effects of Shelcal 500 Tablet?
दोस्तो यह तो आप सभी जानते है अगर कोई दवाई हमारे शरीर मे किसी तरह का कोई फायदा करती है तो उसके कुछ दुष्प्रभाव भी होते है इसी तरह शेलकल 500mg टैबलेट के सामान्य से साइड इफ़ेक्ट देखे गए है जिन्हें नीचे बताया है और इसके सेवन के साथ अपने आप ही ठीक हो जाते है लेकिन इनमे से कोई भी नुकसान आपको अधिक समय तक बना रहता है या ज्यादा परेशान होती है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर को बताना चाहिए।
- त्वचा में जलन
- सुस्ती और भ्रम
- किसी दवा के लिए शरीर द्वारा एलर्जी की प्रतिक्रिया
- पेट फूलना या पेट फूलना
- कब्ज
- मांसपेशी में कमज़ोरी
- उल्टी और जी मिचलाना
- रक्त और मूत्र में कैल्शियम का स्तर बढ़ा
- बहुत ज्यादा प्यास लगना
- भूख में कमी
- निम्न रक्तचाप या उच्च रक्तचाप
- शुष्क मुँह
- पेट में दर्द होना
- बुखार के साथ सिरदर्द
- छाती में दर्द
- दस्त
- निद्रा विकार
- गहरा या हरा मल
- पेशाब करने में कठिनाई
- ऐंठन और पेट दर्द
- उन्नत यकृत एंजाइम
Shelcal 500 की खुराक कितनी ले – What is the dosage of Shelcal 500?
दोस्तो अब जानने के बाद आपके मन मे यह सवाल जरूर होगा कि shelcal 500mg टैबलेट की कितनी खुराक लेना चाहिए तो यह जानने से पहले मैं आपको बताना चाहता हु आपको हमेशा शेलकल टैब्लेट का सेवन डॉक्टर की दी सलाह के अनुसार ही करना चाहिए क्योंकि किसी भी दवाई की खुराक देने से पहले डॉक्टर मरीज की आयु, वजन, लिंग, लक्षण तथा उसकी अन्य बीमारी के आधार पर तय करते है।
तो दोस्तो डॉक्टर के द्वारा ज्यादातर मरीजो को दिन में केवल एक बार लेने की ही सलाह दी जाती है इसे आप नार्मल पानी के साथ ले सकते है सुबह या शाम किसी भी एक समय को निर्धारित करें और इसको आप खाना खाने से पहले या बाद में किसी भी समय ले सकते है शेलकल का सेवन करते समय आपको इसे बिना तोड़े और बिना कुचले सबूत गोली को मुँह के माध्यम से निगल जाना है।
Shelcal 500 टैबलेट कैसे काम करती है – How Shelcal 500 Tablet works?
दोस्तो अब बात आती है शेलकल टेबलेट कैसे काम करती है तो कैल्शियम शरीर मे स्वास्थ्य हड्डियों और जोड़ो को मजबूत बनाने में एक अहम योगदान करता है हड्डियों के अवशोषण और देखरेख के लिए विटामिन डी 3 की जरूरत होती है जो विटामिन डी 3 कैल्शियम के अवशोषण के लिए सहायता करता है शेलकल 500mg टैबलेट में विटामिन डी 3 और कैल्शियम की मात्रा होती है।
शेलकल हमारे शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी 3 की कमी को दूर करने का काम करता है जो हड्डियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाये रखता है इसके अलावा शरीर मे फॉस्फेट और कैल्शियम के समावेश में अच्छा कार्य करता है और कमजोर हड्डियों में नई ताक़त के लिए एक मुख्य इलाज के रूप में काम करती है।
Shelcal 500 टैबलेट के अन्य बीमारी से ग्रस्त हो तो लेने से बचे?
दोस्तो अगर आप पहले से नीचे बतायी गयी किसी बीमारी से ग्रस्त है तो ऐसे में शेलकल 500 टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए या आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका इस्तेमाल डॉक्टर की देख रेख में करना चाहिए उन्ही में से कुछ बीमारी के बारे में आपको नीचे बताया है।
एलर्जी से ग्रस्त हो।
ह्रदय रोग से जुड़ी समस्याओं में।
लिवर रोग से जुड़ी बीमारियों में।
निर्जलीकरण
गुर्दे से जुड़ी बीमारी में।
अनिमियत दिल की धड़कन।
Read More:- Panderm Plus Cream Uses In Hindi- फायदे, नुकसान, खुराक
Shelcal 500 टैबलेट से जुड़ी अन्य सावधानी – Other precautions associated with Shelcal 500 Tablet?
दोस्तो अगर आपके द्वारा या आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति शेलकल 500mg टैबलेट का सेवन करना चाहता है तो उससे पहले आपको नीचे बतायी गयी सावधानी को याद रखना चाहिए जिससे आपको शेलकल लेते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो।
- अगर आपके गर्दे में पथरी है तो शेलकल 500mg का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए।
- दोस्तो हमेशा आपको पैकेट के ऊपर लिखी एक्सपायर डेट अवश्य चेक कर लेनी चाहिए।
- किसी व्यक्ति के खून में अधिक लेवल से कैल्शियम और फास्फेट होने पर उन रोगियों के शेलकल 500 के सेवन नही करना चाहिए।
- अगर आपको ह्रदय से जुड़ी समस्या तेज धड़कन और निर्जलीकरण (Dehydration) होने पर इसका प्रयोग नही करे।
- आपके घर मे बच्चो और पालतू जानवरों से उचित दूरी बनाए रखना चाहिए।
- अगर आपकी किसी भी तरह की कोई दवा चल रही है तो आपको शेलकल का सेवन 2 घंटे बाद ही डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए।
- अगर किसी रोगी को खून का इंफेक्शन है तो ऐसे में आपको शेलकल 500 टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
- अगर आप शेलकल 500 लेने की सोच रहे है और आप पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित है तो इसे लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है।
- दोस्तो अगर आपको क्रियात्मक पेप्टिक अल्सर या आँत अल्सर है तो ऐसे में आपको शेलकल 500 टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
Shelcal 500 टैबलेट के अन्य दवाइयों के साथ इंटरैक्शन – Other drug interactions of Shelcal 500 Tablet?
दोस्तो अगर आपके द्वारा शेलकल 500 टैबलेट का सेवन किया जा रहा है तो आपको इस बात को ध्यान में रखते हुए शेलकल 500 टैबलेट का इस्तेमाल नीचे दी हुई अन्य दवाइयों के साथ नही करना चाहिए क्योंकि दोस्तो यह इस दवा का प्रभाव बदल सकते है इसलिए नीचे बताई गई किसी भी दवा का इस्तेमाल कर रहे है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं।
- Alendronate (एलेंड्रोनेटे)
- Actinomycin (एक्टिनॉमयसन)
- Barbiturates (बर्बितुराटेस)
- Cholestyramine (चोलेस्टीरॉमाइन)
- Ciprofloxacin (सिप्रोफ़्लोक्सासिन)
- Calcium acetate (कैल्शियम एसीटेट)
- Digoxin (डायजोक्सिन)
- Doxycycline (डॉक्सीसाइक्लिन)
- Glucocorticoids (ग्लुकोकॉर्टिकायड)
- Levofloxacin (लिवोफ़्लॉक्सासिन)
- Potassium phosphate (पोटेशियम फास्फेट)
- Paraffin oil (पैराफिन तेल)
- Phenytoin (फेनीटोइन)
- Sodium Polystyrene Sulfonate (सोडियम पॉलीस्टाइन सल्फोनेट)
Shelcal 500 टैबलेट के अन्य विकल्प – Other Alternatives to Shelcal 500 Tablet?
दोस्तो अगर आपको किसी भी कारणवस Shelcal 500 टैबलेट मार्केट में नही मिलती है तो आप नीचे बताए हुए अन्य विकल्प में से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है जो अलग अलग कंपनी के द्वारा अलग अलग नाम से दिए गए विकल्प है जो पूरी तरह से शेलकल 500 टेबलेट की ही तरह काम करते है उन्हें नीचे लिस्ट किया गया है।
- StayHappi Calcium 500 Mg + Vitamin D3 2000 IU Tablet (स्टायहैप्पी टेबलेट) – ₹50.0
- Abocal Tablet (अबोकाल टेबलेट) – ₹131.64
- Rockbon Tablet (रॉकबोन टेबलेट) – ₹333.5
- Rockbon D New Tablet (15) (रॉकबोन डी न्यू टेबलेट)- ₹161.62
- Thyrocal D3 Tablet (थयरोकैल डी 3 टेबलेट) – ₹296.66
- HealthOxide Calcium + Vitamin D3 Tablet (हैल्थओक्सीड टेबलेट) – ₹299.0
- Shelcal XT Tablet (शेलकल एक्सटी टेबलेट) – ₹358.39
- Baksons Vitamin D Plus Tablet (बाक्सोंस विटामिन डी प्लस टेबलेट) – ₹152.0
- Shelcal 250 Tablet (शेलकल 250 टेबलेट) – ₹103.36
- New Arachitol O Tablet (10) (न्यू अर्चिटोल ओ टेबलेट) – ₹99.41
- Shellvit-D Tablet (15) (शेल्विट-डी टेबलेट) – ₹65.0
- Shellvit-D Tablet (10) (शेल्विट-डी टेबलेट) – ₹45.0
- Rockbon D New Tablet (10) (रॉकबोन डी न्यू टेबलेट) – ₹93.0
- Calvirich Calcium Tablet (कैल्विरिच कैल्शियम टेबलेट) – ₹10.0
- Shelcal 500 Tablet (शेलकल 500 टेबलेट) – ₹103.27
- Shelcal Pro Tablet (शेलकल प्रो टेबलेट) – ₹125.0
- Trical D 500 Tablet (ट्रिकल डी टेबलेट) – ₹45.57
- Trical HD Tablet (ट्रिकल एच डी टेबलेट) – ₹79.9
- Algen Calci D3 Tablet (एल्गिन कैल्शि डी3 टेबलेट) – ₹75.0
Shelcal 500 टैबलेट की कीमत – Shelcal 500 Tablet Price?
दोस्तो अगर आप Shelcal Tablet Uses in Hindi के इस आर्टिकल को इतना पढ़ चुके है तो आपके मन मे यह सवाल जरूर होगा कि शेलकल 500mg टेबलेट की कीमत कितनी है रो दोस्तो यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर बहुत ही आसानी से 15 टैबलेट का पत्ता मात्र ₹76 में मिल जाता है या आप इसे नीचे बतायी गयी वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
Shelcal 500 टेबलेट ऑनलाइन कहाँ से खरीदे – Where To Buy Shelcal 500 Tablets Online?
दोस्तो अगर आप भी शेलकल 500mg टेबलेट को घर बैठे ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो आप नीचे बतायी गयी वेबसाइट की मदद से बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।
वेबसाइट | मात्रा | कीमत |
www.healthmug.com | 15 टेबलेट | ₹118 |
www.pulseplus.in | 15 टेबलेट | ₹119 |
www.apollopharmacy.in | 15 टेबलेट | ₹113 |
www.truemeds.in | 15 टेबलेट | ₹95.60 |
Shelcal 500 टेबलेट से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q. मुझे शेलकल कब लेना चाहिए?
Q. क्या शेलकल को दूध के साथ लिया जा सकता है?
Q. शेलकल गोली किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
Conclussion
तो दोस्तो आज का हमारा Shelcal Tablet Uses in Hindi यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हम आशा करते है यह आपके लिए बहुत यूजफुल रहा होगा क्योंकि दोस्तो आज के Shelcal Tablet in Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से शेलकल 500 mg टैबलेट से जुड़े आपके मन मे चल रहे सभी सवालों के जवाब दिए है यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव देना न भूले मिलते है next आर्टिकल में ध्यानवाद दोस्तो।