Top 15+ पढ़ाई करने वाले App Download करें?

Top 15+ पढ़ाई करने वाले App Download करें?

दोस्तों ज्यादातर स्टूडेंट यही सर्च करते रहते हैं ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप कौन सा है (padhne wala apps) , तो आज का पोस्ट आपके लिए बहुत useful होने वाला है अगर आप किसी भी क्लास या कॉलेज के स्टूडेंट हो या आप किसी NCERT एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही अच्छे हैं इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आप अच्छे से समझ पाए पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है , चलिए शुरू करते हैं।

Online पढ़ाई करने के जरूरी सामान?

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होना बहुत ही जरूरी है और यह आपके घर में बहुत आसानी से मिल जाएगी।

  • Internet या Wi-Fi
  • Android Mobile, Tablet या Leptop
  • मोबाइल नम्बर आदि चीजे होना जरूरी है अगर आपका बजट अच्छा है तो मैं आपको Tablet के लिए Suggest करूँगा।

Online पढ़ाई करने के फायदे?

दोस्तों अगर हम बात करें ऑनलाइन पढ़ाई करने के फायदे के बारे में तो इससे बहुत से फायदे हैं कोई भी नुकसान नहीं है अगर आप कक्षा 1 से 12 तक के स्टूडेंट या ग्रेजुएशन किसी भी तरह की ऑनलाइन क्लास को आप यहां पर बहुत आसानी से अटेंड कर सकते हैं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो क्लास में टीचर से सवाल पूछने में झिझकते हैं लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है और किसी भी क्लास को अपनी मर्जी के हिसाब से बार-बार भी देख सकते हो।

15+ Best ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप कौन सा है । padhne wala apps in 2022

ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले 15 बेस्ट ऐप की लिस्ट मैंने आपको नीचे बताई है इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें जिससे आप सभी ऐप की जानकारी बहुत अच्छे से जान पाए।

1 Vedantu: Live Learning App Download?

Vedantu ऑनलाइन क्लास लर्निंग एक बहुत ही बढ़िया ऐप है इस ऐप को इंडिया में बहुत ज्यादा लोगों द्वारा यूज किया जाता है अगर आप भी इस ऐप से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप अपने मनपसंद के किसी भी टीचर को चुन सकते हैं और उस के माध्यम से क्लास ले सकते हैं।

Vedantu - padhne wala apps

इस ऐप में लाइव क्लास भी चलती हैं जो भी अगर बच्चे के मन में डाउट है वह बेझिझक होकर पूछ सकता है दोस्तों यह बच्चों की पढ़ाई में बहुत मदद करता है इस ऐप से कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्टूडेंट इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगा इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी आपसे बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Vedantu App की विशेषताएं?

  • किसी भी डाउट को सॉल्व कर सकते हो।
  • आप यहां पर लाइव क्लास भी ले सकते हो।
  • यहां आपको 700+ से भी अधिक टीचर मिलेंगे।
  • इंडिया के सबसे बेस्ट टीचर अवेलेबल है।
  • किसी भी एग्जाम की पूरी तैयारी कर सकते हैं।
  • इस ऐप को 2019 में बेस्ट ऐप अवार्ड मिला था।
App NameVedantu Live Learning App
Download Size47.31 MB
App Download10 Million+
Star Rating4.1 Star
Reviews356K

2 BYJU’S The Learning App Download?

बाय जूस भी एक बहुत ही बढ़िया स्टडी करने वाला ऐप है इसकी मदद से भी आप कक्षाओं को ऑनलाइन पढ़ सकते हो एमसी से लेकर कक्षा 12th तक के सभी बच्चे इस ऐप के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं अगर आप आईआईटी नीट की एग्जाम तैयारी कर रहे हैं तो आप यहां से बहुत आसानी से कर सकते हैं दोस्तों इसमें हमें ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी मिलती है

BYJU'S

BYJU’S एप की विशेषताएं?

  • इस ऐप में आपको फ्री बुक और क्लास मिलती है।
  • यहां आपको 5000 से भी ज्यादा वीडियो एंड टेस्ट मिल जाते हैं।
  • आपको यहां पर इंडिया के बेस्ट टीचर मिल जाते हैं।
  • यहां पर आप किसी भी सब्जेक्ट को रिवाइज कर सकते हैं।
  • BYJU’S में IAS GMAT GRE CAG आदि जैसे एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं।
App NameBYJU’S
Download Size47.31 MB
App Download10 Million+
Star Rating80.44 Star
Reviews1M

3 Unacademy Learner App Download?

Unacademy ऑनलाइन पढ़ाई करने का ऐप है आप इस ऐप की मदद से भी घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं इसमें आपको बहुत अच्छा कंटेंट मिल जाता है लेकिन Live classes, File, Videos जैसी सुविधा है इसे ऐप का इस्तेमाल कोई भी स्टूडेंट कर सकता है।

Unacademy Learner App

Unacademy ऐप की विशेषताएं?

  • Unacademy में आपको स्टडी के सभी नए प्लान देखने को मिलेंगे।
  • इसमें आपको लाइव क्लास की सुविधा मिलती है।
  • इसमें हर हफ्ते मॉक टेस्ट और quizes होते हैं।
  • इसमें आपको लेक्चर के नोट्स मिल जाते हैं।
  • इसमें आपको प्रैक्टिस section मिल जाता है।
  • यहां आप अपने किसी भी डाउट को क्लियर कर सकते हो।
App NameUnacademy
Download Size 46.31 MB
App Download50 Million+
Star Rating4.0 Star
Reviews908K

4 DIKSHA – Platform for School Download?

दीक्षा ऐप भी किसी भी स्कूल के छात्र के लिए एक बेहद अच्छा भारतीय ऐप है यह ऐप मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद की एक पहल शुरू की है इस ऐप का मुख्य उद्देश्य किसी भी स्टूडेंट को एक अच्छी शिक्षा प्रदान करना है दीक्षा स्टोर आपको 15 तरह की भारतीय भाषा में मिल जाएगा।

DIKSHA - Platform for School
App Name DEEKSHA Platform for School Education
Download Size 17 MB
App Download10 Million+
Star Rating4.4 Star
Reviews392K

5 Hangouts App Download?

हैंगआउट मीट अभी पढ़ाई करने के लिए बहुत ही शानदार ऐप है दोस्तों इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक साथ बहुत से छात्र वीडियो ग्रुप स्टडी कर सकते हो इसमें आप online ट्यूशन और क्लास ले सकते है इस ऐप का video कॉन्फ्रेसिंग मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

Hangouts App

Hungouts ऐप की विशेषताएं?

  • Include all your contacts with group chats for up to 150 people.
  • Say more with status messages, photos, videos, maps, emoji, stickers, and animated GIFs.
  • Turn any conversation into a free group video call with up to 10 contacts.
  • Call any phone number in the world (and all calls to other Hangouts users are free!).
  • Connect your Google Voice account for phone calling, SMS texting, and voicemail integration.
  • Keep in touch with contacts across Android, iOS, and the web, and sync chats across all your devices.
  • Message contacts anytime, even if they’re offline.
App NameHangouts
Download Size13 MB
App Download5 Billion+
Star Rating3.9 Star
Reviews5M

6 ePathshala App Download?

ePathshala App यह भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से प्रस्तुत किया गया ऐप है इस ऐप में आपके क्लास की बुक और नोट्स ऑडियो और वीडियो में मिल जाती हैं जिन्हें सुनकर और देखकर भी क्लास ले सकते है अगर आप learning करना चाहते है तो उसके लिए भी आपको यहां पर बहुत कुछ मिल जाता है!

ePathshala App

इस ऐप के माध्यम से छात्र अध्यापक तथा छात्र के माता-पिता भी जुड़ सकते हैं और ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं यह बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही मददगार साबित होता है।

App Name ePathshala
Download Size23 MB
App Download10 Million+
Star Rating4.3 Star
Reviews189K

7 Topper Learning App Download?

Topper App उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा है जो इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट है और इस ऐप में कक्षा 5 से लेकर 12 तक के सभी इंग्लिश मीडियम के बच्चों के लिए यह बहुत ही बढ़िया ऐप है क्योंकि यह केवल सीबीएसई के पेपर से ही बनाया गया है जो बच्चे IIT, JEE, NEET आदि जैसे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं

Topper Learning App

तो वह इस ऐप की मदद से अपनी तैयारी और भी अच्छी कर सकते हैं क्योंकि इस सब से जुड़ी जानकारी आपको इस ऐप में जरूरी नोट्स और पढ़ने की सभी सामग्री मिल जाती है इस ऐप में आप मॉक टेस्ट देकर भी अपनी तैयारी और अच्छी कर सकते हैं।

Topper ऐप की विशेषताएं?

  • Under Advanced Plan You Get –
  • Live classes
  • Stories & concepts
  • Practice questions & Crash course
  • Test series & previous papers
  • Create your own tests
App NameTopper
Download Size27 MB
App Download10 Million+
Star Rating4.3 Star
Reviews179K

8 Doubtnut NCERT Solutions App Download?

डाउटनट एप के माध्यम से जब भी कोई स्टूडेंट पढ़ाई करता है अगर उसके मन में कोई भी सवाल है तो वह ऐप की सहायता से फोटो खींचकर या टाइप करके उस सवाल का आसानी से जवाब पा सकते हैं आपके मन में चल रहे इंग्लिश हिंदी में भूगोल सामाजिक विज्ञान आदि जैसे सब्जेक्ट का कोई भी सवाल आपके मन में है

Doubtnut NCERT Solutions App

तो आप फोटो खींचकर या उसे टाइप करके उस सवाल का जवाब बहुत आसानी से पा सकते हैं और दोस्तों साथ में उस सवाल को हल करने का तरीका भी बहुत अच्छे से बताया जाता है।

डाउटनट एप की विशेषताएं?

  • Doubtnut ऐप में आपके सामने सभी सब्जेक्ट के बोर्ड पर सलूशन किए जाते हैं।
  • इसमें आपको सभी सवालों के जवाब वीडियो मैं भी मिल जाते हैं।
  • यह ऐप फ्री है और इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
  • इसमें आपको कक्षा 9 से 12 तक के मैथ एनसीईआरटी सॉल्यूशन मिल जाती है।
  • इसमें आपको यूपी बोर्ड बुक सलूशन मिल जाती है।
App NameDoubtnut
Download Size24 MB
App Download10 Million+
Star Rating4.1 Star
Reviews 520K

9 Exam Preparation App Download?

एग्जाम प्रिपरेशन एप उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया ऐप है जो सरकारी नौकरी की तलाश में है अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब को घर बैठे आसानी से प्राप्त करना चाहते हो तो उसके लिए है ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इस ऐप में आपको 360 से भी ज्यादा एग्जाम की टेस्ट सीरीज मिल जाती हैं

Exam Preparation App

जहां आपको बैंकिंग पुलिस सिविल इंजीनियर टीचिंग एग्जाम डिफरेंस आदि जैसे और भी एग्जाम की तैयारी घर बैठे बहुत आसानी से कर सकते हैं

Exam Prepration ऐप की विशेषताएं?

  • Live Classes – 50 Hours live classes done every day
  • Video Courses – More than 50,000 hours of recorded content
  • E-Books – More than 4000 E- Books
  • Free Previous Solved Papers For SBI PO, SSC CGL, IBPS Clerk, IBPS PO, UPSC, GATE, CLAT etc.
  • Exam Notification, Govt. Job Alerts & Entrance Important Updates.
  • More than 20000+ Interactive Quizzes, notes, and practice questions.
  • Strategies for Exam Preparation, Crash Courses and last minute tips.
  • More than 1300 selections in SBI PO in 2019.
App NameExam Prepration
Download Size21 MB
App Download10 Million+
Star Rating4.4 Star
Reviews 731K

10 Extramarks-The Learning App Download?

दोस्तों अगर आपने कभी पढ़ाई करने वाले एप्स का इस्तेमाल किया है तो आपने एक्स्ट्रामार्क्स ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा क्योंकि इस ऐप में आप पढ़ सकते हैं घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट और प्रैक्टिस कर सकते हैं यह ऐप आपके लिए बहुत ही useful रहेगा जिस टीचर से आप क्लास ले रहे हैं

Extramarks-The Learning App

और वह टीचर का पढ़ाया कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आप इसमें फीडबैक देख कर बता सकते हैं इतनी आपके वीकली टेस्ट सीरीज किया जाता है शायद इसीलिए इसको बहुत ही ज्यादा यू फुल माना गया है और यह आपको बहुत आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

Extramarks ऐप की विशेषताएं?

  • Best app for NEET preparation & JEE preparation
  • Holistic Learn-Practice-Test pedagogy
  • Custom recommendation based learning
  • Performance analysis & tracking
  • Curated by top subject experts & faculties
  • Comprehensive NCERT solutions
  • Anytime, anywhere learning
  • Unlimited doubt resolution
App Name Extramarks
Download Size16 MB
App Download10 Million+
Star Rating3.9 Star
Reviews122K

11 Khan Academy App Download?

खान एकेडमी ऐप फ्री पढ़ाई करने के लिए शानदार ऐप है इस ऐप का मुख्य उद्देश्य किसी भी शिक्षक को अच्छी शिक्षा प्रदान करना इस ऐप में आपको ब्लैकबोर्ड पर व्याख्या देने वाले टीचर और वीडियो तथा पूरी लाइब्रेरी उपलब्ध है इसमें आपकी पढ़ाई की तैयारी को बहुत अच्छे से तैयार करने के लिए यूनिट टेस्ट और होमवर्क एनी तरह के और भी कार्यक्रम इस ऐप में आपको देखने को मिल जाते हैं

Khan Academy App

इस पोर्टल में आपको गणित विज्ञान अर्थशास्त्र इतिहास कला भाषा कला कंप्यूटर और भी विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट को आपके द्वारा पूरा कर सकते हैं अगर आप एक मेरी फैमिली से हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही बढ़िया ऐप है क्योंकि इसमें जो आप स्कूल में पढ़ते हैं वह सभी कुछ उपलब्ध है यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर से बहुत आसानी से मिल जाता है नीचे दी गई लिंक से भी आगे से डाउनलोड कर सकते हैं

App NameKhan Academy
Download Size18 MB
App Download10 Million+
Star Rating4.6 Star
ReviewsReviews- 152K

12 Photomath App Download?

दोस्त वैसे तो आपको इसके नाम से ही पता चलता होगा कि यह हमारे मैथ के लिए बहुत ही यूज़फुल ऐप है अगर आपके पास मैथ सब्जेक्ट है और आप मैथ में कमजोर हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही बढ़िया ऐप साबित होता है इस ऐप में आपको किसी भी सवाल का फोटो स्कैन करके उसका आसानी से हल कर सकते हैं

Photomath App
Photomath ऐप की विशेषताएं?
• Word problem explanations!
• Free to use
• Step-by-step explanations for every solution
• Exclusive how-to animations
• Scroll through multiple solving methods per problem
• Multi-functional scientific calculator
• Interactive graphs
App NamePhotomath
Download Size24 MB
App Download100 Million+
Star Rating 4.2 Star
Reviews2M

English पढ़ने वाले App Download?

वैसे तो आपको बहुत से ऐसे ऐप मिल जाएंगे जहां से आप इंग्लिश को पढ़ सकते हैं लेकिन यहां मैं आपके लिए तीन बहुत ही बढ़िया इंग्लिश ऐप लेकर आया हूं अगर आप इंग्लिश मीडियम से हैं या आप इंग्लिश पढ़ने के शौकीन है तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही शानदार ऐप है चलिए अब हम जानते हैं इंग्लिश पढ़ने वाले ऐप कैसे डाउनलोड करें

1 Duolingo: Learn English Free App Download?

डीलिंग एप की मदद से आप बहुत ही बढ़िया इंग्लिश सीख सकते हैं क्योंकि यह ऐप खासकर इंग्लिश सीखने के लिए ही बनाया गया है अगर आप भी एप के द्वारा घर बैठे इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही शानदार ऐप है यह अपन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है जो बहुत व्यस्त रहने के बाद भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं

 Duolingo: Learn English Free App

क्योंकि इसमें आप 30 मिनट देख कर बहुत से ऐसे स्टेप को फॉलो कर सकते हैं जिनसे आप जल्दी इंग्लिश सीख सकते हैं क्योंकि इसमें आप गेम खेलकर भी इंग्लिश सीख सकते हैं तो यह ऐप घर बैठकर इंग्लिश सीखने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है

App NameDuolingo
Download Size20 MB
App Download100 Million+
Star Rating4.5 Star
Reviews11M

2 MyCBSEguide App Download?

MyCBSEguide ऐप में आप किसी भी कक्षा के सैंपल पेपर को बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह अपुन स्टूडेंट के लिए अच्छा है जो सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रहे वह कक्षा 6 से लेकर 12 तक के सभी बच्चों के लिए अच्छा ऐप है क्योंकि यह ऐप केवल सीबीएसई से रिलेटेड क्वेश्चन ही मिलते हैं

MyCBSEguide App

अगर आप कोचिंग के बिना भी अपनी क्लास में अच्छे से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इस ऐप के जरिए भी बहुत अच्छे से पढ़ सकते हैं और यह एक बहुत ही शानदार एप अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इसे 50+ लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट ने डाउनलोड किया है अगर आप भी सबको डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए लिंक से भी से डाउनलोड कर सकते हैं।

MyCBSEguide App की विशेषताएं?

  • 10-year question bank with the solution.
  • CBSE Sample Papers Based on the latest pattern with the complete solution and CBSE Marking Scheme.
  • CBSE Important Questions for board exams (Chapter-wise)CBSE Curriculum and CBSE Marking Scheme based on 2019-2020 session.
  • Offline access once the content is downloaded within the app.
  • Compartment Solved papers of board exams.
App Name MyCBSEguide
Download Size12 MB
App Download1 Million+
Star Rating4.4 Star
Reviews147K

3 Learn English Grammar App Download?

दोस्तों अगर बात करें इंग्लिश सीखने की तो उसके साथ साथ हमें इंग्लिश ग्रामर का सीखना भी बहुत ही जरूरी है क्योंकि यहां हम को इंग्लिश बोलने की भी पूरी प्रैक्टिस दी जाती है इसीलिए लर्न इंग्लिश ग्रामर ऐप एक बहुत ही अच्छा इंग्लिश सीखने वाला ऐप है यहां आप कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी इंग्लिश को बहुत अच्छे से सीख सकते हो

Learn English Grammar App

दोस्तों जैसे जैसे इसमें आप ही तो चले जाते हैं ठीक उसी तरह इसमें सिलेबस भी चेंज होता चला जाता है तो यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर तो बहुत आसानी से मिल जाएगा नीचे दिए हुए लिंक से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

English Grammar App की विशेषताएं?

  • 100+ Grammar topics
  • 2000+ English exercises
  • 20 English grammar units in every test
  • simple explanations
  • colorful pictures
  • total score and progress analytics
  • clear user interface
  • beautiful design
  • no internet connection required
App Name Learn English Grammar
Download Size 26 MB
App Download1 Million+
Star Rating 4.5 Star
Reviews16K

Best पढ़ाई करने वाली website?

ऑनलाइन घर बैठे पढ़ाई करने के लिए ऐप डाउनलोड करें इसके बारे में मैंने आपको ऊपर बताया है अब यहां बात करते हैं ऑनलाइन घर बैठे पढ़ाई करने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है तो चलिए दोस्तों यहां मैं आपके लिए कुछ टॉप वेबसाइट लेकर आया हूं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छे से घर बैठे ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं।

  1. Swayamgov.in
  2. University of Reddit
  3. Study.com
  4. UMass Boston
  5. OpenLearn

Youtube से पढ़ाई करें?

दोस्तों वैसे तो पढ़ने के लिए यूट्यूब भी एक बहुत ही अच्छा जरिया है इसकी मदद से भी आप ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं क्योंकि यहां पर इंडिया के बेस्ट टीचर live क्लास देते हैं अगर आप भी यूट्यूब की मदद से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बहुत से ऐसे चैनल मिल जाएंगे जहां से आप बहुत ही आसानी से किसी भी सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सकते हैं।

 frequently asked questions (FAQ)

1. ऑनलाइन पढ़ने वाला ऐप कौन सा है?

1 Vedantu: Live Learning
2 BYJU’S The Learning
3 Unacademy Learner
4 DIKSHA – Platform For School

2. बेस्ट लर्निंग ऐप कौन सा है?

1 Hangouts
2 EPathshala
3 Topper Learning
4 Doubtnut NCERT Solutions
5 Exam Preparation
6 Extramarks-The Learning

3. ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें मोबाइल से?

अगर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए एप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।

Conclusion

मैं आशा करता हूं ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप कौन सा है इससे जुड़ी पूरी जानकारी मैंने आपको इस पोस्ट में समझाई है अगर आप भी इन Online padhne wala apps का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई करने के लिए करना चाहते हो तो यह आपके लिए बहुत ही यूज़फुल होने वाले हैं

अगर यह Online Study Karne Wala Apps पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस पोस्ट में आपको कोई भी कमी लगे तो आप कमेंट बॉक्स में करके जरूर बताएं या इससे जुड़ी और भी किसी जानकारी की जानकारी जानना चाहते उसके लिए भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और भी अन्य ऐप के बारे में जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे।

Read More :