Nicip Plus Tablet in Hindi | फायदे,उपयोग और नुकसान (2024)

क्या आप भी निसिप प्लस टेबलेट (Nicip Plus Tablet in Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को Nicip Plus Tablet in Hindi से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाला हूं। इसलिए आप सभी को हमारे आज के इस टेबलेट के पोस्ट को पूरा पढ़ना है।

क्या आपको भी एक बेहतर दर्द निवारक दवा की आवश्यकता है, यदि हां तो आपके लिए Nicip Plus Tablet एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि मुख्य रूप से दर्द निवारक के लिए Nicip Plus Tablet का उपयोग किया जाता है। अगर हम विस्तार से समझे तो अगर किसी व्यक्ति को गले में दर्द, कान में दर्द, सर में दर्द, शरीर में दर्द या किसी भी तरह के दर्द से जुड़ी समस्या है, तो Nicip Plus Tablet एक बेहतर दवा साबित हो सकता है।

लेकिन आप सभी को ये बात भी समझना जरूरी है कि Nicip Plus Tablet का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की राय लेना जरूरी है। इसके साथ ही आप ये भी समझ ले की आप किसी के कहने पर किसी दवा का उपयोग ना करें। बल्कि किसी दवा के उपयोग से पहले आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त जरूर कर लेना है और साथ ही डॉक्टर की राय तो लेनी ही है।

Nicip Plus Tablet in Hindi
Nicip Plus Tablet review in Hindi

निसिप प्लस टेबलेट क्या है | Nicip Plus Tablet in Hindi

क्या आप जानते है कि Nicip Plus Tablet क्या है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि निसिप प्लस टेबलेट एक प्रकार का दर्द निवारक दवा है। साथ ही इस दवा का उपयोग बुखार जैसी समस्या में भी मुख्य तौर पर किया जाता है। अगर आप भी वायरल बुखार के शिकार हो चुके हो, तो यह टेबलेट इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी काफी मदद कर सकती है।

अगर आपको भी वायरल फीवर या किसी भी तरह की दर्द से जुड़ी समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप चाहे तो इस टेबलेट का सेवन कर सकते है। जानकारी के मुताबिक, आपको यह जान लेना भी बहुत जरूरी है कि इस टेबलेट का अधिक सेवन भी आपको नहीं करना है। क्योंकि अधिक उपयोग करने से इसका दुष्ट प्रभाव आपके जिगर पर पड़ सकता है।

निसिप प्लस टेबलेट कैसे कार्य करती है | How To Work Nicip Plus Tablet in Hindi

Nicip Plus Tablet क्या है इसके बारे में तो आप सभी जान ही चुके होंगे, लेकिन क्या आप सभी को पता है कि आखिर ये Nicip Plus Tablet कार्य करती कैसे है। अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है, तो

कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक ऐसा टेबलेट है जो साइक्लो-ऑक्सीज़नेज एंजाइम में रुकावट उत्पन्न करने का कार्य करता है।

इसके साथ ही ये प्रोस्टाग्लैंडिंस को उत्पन्न होने से रोकती भी है। आपको बता दूं कि चोट के कारण होने वाले दर्द और लालिमा हटाने का कार्य करता है। मुख्य रूप से देखा जाए तो Nicip Plus Tablet का मुख्य कार्य दर्द से छुटकारा दिलाना है।

निसिप प्लस की सामग्री | Ingrediente/Composition Of Nicip Plus Tablet in Hindi

क्या आप सभी को पता है कि इस निसिप प्लस को किन सामग्रियों के साथ मिलाकर निर्माण किया जाता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Nicip Plus दो सामग्रियों के मिश्रण से निर्माण किया जाता है। जो कि इस प्रकार है.

  • पैरासिटामोल 325 मि.ग्रा
  • निमेसुलाईड 100 मि.ग्रा.

निसिप प्लस टेबलेट का उपयोग | Nicip Plus Tablet Uses in Hindi

आपने हमारे अभी तक के Nicip Plus Tablet Uses in Hindi के पोस्ट में यह टेबलेट क्या है और यह कैसे कार्य करती है इत्यादि के बारे में तो अच्छे से समझ ही गए होंगे। क्योंकि अभी तक के लेख में आपको इसकी अच्छी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही Nicip Plus Tablet के उपयोग के बारे में क्या आपको पता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Nicip Plus Tablet के विभिन्न उपयोग है। जो कि इस प्रकार है.

  • बुखार
  • दांत का दर्द
  • कान का दर्द
  • सिर दर्द
  • मासिक धर्म की ऐंठन
  • माइग्रेन
  • शरीर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सर्दी
  • पीठ दर्द
  • जोड़ो में दर्द
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस
  • ऑपरेशन के बाद होने वाला दर्द
  • चोट की वजह से होने वाली दर्द

जानकारी के मुताबिक, ऊपर दिए गए समस्याओं के अलावा भी अन्य कई समस्याओं में Nicip Plus Tablet का उपयोग किया जाता है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको पेरासिटामोल जैसे अन्य किसी भी टेबलेट के साथ इसका सेवन बिलकुल भी नहीं करना है। अगर आपको अधिक पेरासिटामोल का सेवन करना है, तो उसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

निसिप प्लस टेबलेट के फायदे | Benefits Of Nicip Plus Tablet in Hindi

क्या आप सभी को पता है कि Nicip Plus Tablet के फायदे क्या क्या है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस टेबलेट के विभिन्न फायदे है। अगर भी इसके सभी फायदे के बारे में जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको आगे के लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है.

  • हड्डियों में दर्द जैसी समस्या में Nicip Plus Tablet के फायदे होते है।
  • सूजन जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में Nicip Plus Tablet के फायदे होते है।
  • मांसपेशियों में ऐठन की समस्या में Nicip Plus Tablet के फायदे होते है।
  • ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द कल राहत दिलाने में इस टेबलेट के फायदे होते है।
  • मुख्य रूप से यह टेबलेट दर्द जैसी गंभीर समस्या से राहत दिलाने में काफी असरदार साबित होती है।

निसिप प्लस टेबलेट के नुकसान | Nicip Plus Tablet Side Effects in Hindi

Nicip Plus Tablet के सभी लाभ के बारे में तो आप सभी अच्छे से समझ ही चुके होंगे। लेकिन क्या आप सभी को इसके विभिन्न साइड इफेक्ट्स के बारे में पता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस टेबलेट के जितने फायदे होते है उतने ही नुकसान भी हो सकते हैं। अब मैं आगे के पोस्ट में आपको इसके सभी Side Effects के बारे में जानकारी साझा करने वाला हूं। जो कि इस प्रकार है.

  • सिर दर्द
  • उल्टी
  • अतिसार
  • त्वचा पर लाल चकत्ते
  • पेट फूलना
  • मतली
  • पेट दर्द
  • भूख में कमी
  • कब्ज
  • शुष्क त्वचा
  • मुंह सुखना
  • चक्कर आना
  • सीने में जलन
  • बदहजमी

क्या आपको भी Nicip Plus Tablet का सेवन करने के बाद ऊपर दी गई समस्या होती है, यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह इस टेबलेट के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस तरह की समस्या जल्द ठीक नहीं हो रही है, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता होती है।

Nicip Plus Tablet का सेवन कब ना करें या कौन सी सावधानियां बरतें चाहिए

यदि आपको पहले से ही किसी तरह की बीमारी है, तो आपको उन गंभीर बीमारियों में इस टेबलेट को नहीं लेना चाहिए। क्योंकि कई बीमारियों में इस टेबलेट के सेवन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। तो चलिए अब आगे के लेख में सभी सावधानियों के बारे में जान लेते हैं। जो कि इस प्रकार है.

  • ड्रग एलर्जी जैसी कोई भी समस्या आपको होती है, तो आपको इस टेबलेट के सेवन करने से सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
  • अगर आपको लीवर की बीमारी जैसी गंभीर समस्या है, तो भी आपको इस टेबलेट के सेवन करने से सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
  • गुर्दे की बीमारी में आपको इस टेबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
  • इसके साथ ही अगर आपको शराब की लत है, तो आपको इस टेबलेट के सेवन से बचना चाहिए।

हालांकि, आप इन बीमारियों में अपने डॉक्टर की सलाह के मुताबिक Nicip Plus Tablet का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको इस टैबलेट के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से राय जरूर लेने की आवश्यकता होगी।

Nicip Plus Tablet का सेवन किन दवाइयों के साथ नहीं करना चाहिए?

यदि आप भी Nicip Plus Tablet का सेवन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि कुछ दवाइयों के साथ इस टेबलेट के सेवन करने से भारी नुकसान का सामना करना पर सकता है। इसलिए तो चलिए अब आगे के लेख में इस टेबलेट का सेवन किन दवाइयों के साथ नहीं करना चाहिए इसके बारे में जानकारी दे देते है। जो कि इस प्रकार है.

  • Ketoconazole
  • Ketostar Soap
  • Lefno 10 Tablet
  • Leflunomide
  • Warf 5 Tablet (30)
  • Lefno 20 Tablet
  • Warfaxin 5 Tablet
  • Lafno 20 Tablet
  • Epsolin ER 300 Tablet
  • Epsolin 100 Tablet
  • Mext 7.5 F Combipack
  • Epsolin 300 ER Tablet (30)
  • Epsolin 100 Tablet

ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर आप Nicip Plus Tablet का सेवन करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको ऊपर दिखाई दे रहे दवाइयों के बारे में जान लेना चाहिए। क्योंकि इन दवाइयों के साथ आपको Nicip Plus Tablet का उपयोग बिल्कुल नहीं करना है।

Nicip Plus Tablet की खुराक कैसे लें | Nicip Plus Tablet Dosages in Hindi

यदि आप भी Nicip Plus Tablet का सेवन करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह टेबलेट डॉक्टर रोगी की उम्र, लिंग और पिछले चिकित्सा इतिहास के अनुसार ही इस टेबलेट के खुराक का सेवन करने की सलाह देते है। इसलिए आपको भी अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस टेबलेट के खुराक लेने की आवश्यकता होगी।

निसिप प्लस टेबलेट की कीमत क्या होगी | Nicip Plus Tablet Price in Hindi

Nicip Plus Tablet का उपयोग अगर आप भी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके कीमत के बारे में पता होना जरूरी होता है। हालांकि, Nicip Plus Tablet के अलग अलग टेबलेट की कीमत भी कम या ज्यादा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक एक Nicip Plus Tablet के एक पत्ते की कीमत 60 से 80 रुपए के आस पास होगी। वही Nicip Plus Tablet के एक पत्ते में 10 से 15 टेबलेट होते है।

Nicip Plus Tablet को स्टोर कैसे करें | How To Store Nicip Plus Tablet in Hindi

क्या आपको भी Nicip Plus Tablet को स्टोर करना है, यदि हां तो क्या आपको पता है कि इसे स्टोर कैसे कर सकते है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आगे के लेख में आपको इसकी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। तो अगर आपको भी Nicip Plus Tablet को स्टोर करना है, तो उसके लिए आपको इन टेबलेट को धूप से बचाने की आवश्यकता होती है।

इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि Nicip Plus Tablet को स्टोर करने के लिए धूप से तो दूर रखना ही है साथ ही में आपको इसे फ्रिज वगैरह से भी दूर ही रखने की आवश्यकता होगी। सरल शब्दों में समझा जाए तो आप अपने रूम में नॉर्मन टेंपरेचर पर इस टेबलेट को स्टोर कर सकते हैं।

Nicip Plus Tablet के इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को यह जानकारी दे दूं कि इस टेबलेट का उपयोग आपको इस एक्सपायर डेट से पहले तक ही करने की जरूरत होगी। अगर आपका एक्सपायर डेट फेल हो चुका है, तो ध्यान रहे आपको इस टेबलेट का सेवन नहीं करना है। इसके साथ ही आपको इस टेबलेट का सेवन लंबे वक्त तक बिल्कुल नहीं करना है।

Nicip Plus Tablet को कैसे खरीदे?

क्या आप भी Nicip Plus Tablet को खरीदना चाहते हैं, यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस टेबलेट को अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। साथ ही आप इस टेबलेट को ऑनलाइन किसी भी मेडिकल एप के जरिए घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको हमारा Nicip Plus Tablet review in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैं आप सभी Nicip Plus Tablet का उपयोग करने से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया है। इसके साथ ही अगर आपको Nicip Plus Tablet के इस पोस्ट को पढ़कर कोई भी सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिए अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आपको हमारा आज का यह पोस्ट पसंद आए, तो शेयर जरूर करें।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet In Hindi
  3. Caldikind Plus Capsule In Hindi – फायदे, नुकसान
  4. Meftal Spas Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत
  5. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  6. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *