दोस्तों क्या आपने Nurokind plus Capsule in Hindi का नाम सुना है? या आपको डायबिटीज या पोषण में कमी होने पर डॉक्टर नें Nurokind-plus tablet दवा के सेवन करने की सलाह दी होगी।
दोस्तों अगर आप इस दवा के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, या इसके उपयोग, लाभ हानि के बारे में जानना चाहते हैं। तो, चिंतामत कीजिए। आज हम आपको अपने इस पोस्ट में इस दवा की संपूर्ण जानकारी देंगे जैसे कि-
- Nurokind-plus tablet क्या होती है,
- Nurokind-plus rf tablet के फायदे , क्या होते हैं,
- Nurokind-plus Capsule कैसे काम करती है,
- Nurokind-plus rf tablet के नुकसान साइड इफेक्ट्स,
- Nurokind-plus Capsule का उपयोग कैसे करना है,
- Nurokind-plus Capsule का मूल्य, व ऑनलाइन कहा से खरीदे,
दवा की संपूर्ण जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Nurokind-plus tablet क्या होती है? Nurokind plus Capsule in Hindi
Nurokind-plus tablet एक रसायनिकसयोंजन द्वारा बनी दवा है।
जिसका कंपोजिशनMankind pharma द्वारा किया जाता है। जिसका उपयोग मुख्य रूप से, डाबिटीज की वजह से होने वाले नर्व पेन ( तंत्रिकाओं के दर्द ) मे किया जाता है। साथ ही यह दवा शरीर में मिनरल्स की कमी को दूर करती है। मांशपेशियों के दर्द , झनझनाहट मे तुरंत असर करने वाली दवा है, जो डॉक्टर्स द्वारा अधिकतर सलाह में दी जीती है।
Nurokind-plus tablet किससे मिलकर बनी होती है? Components of Nurokind plus tablet in Hindi
दवा एक्टिवमिनरल्स से मिलकर बनी होती है। जोकि हमारे शरीर में आसानी से मधुमेह से होने वाले दर्द को कम कर देती है, साथ ही शरीर में मिनरल्स की कमी को दूर करती है। और हमें राहत देती है।
- मेकोबालमिन ( macobalamin)- 1.5mg
- फोलिकएसिड ( Folic acid) – 1.5 mg
- विटामिन B6 ( Vitamin B6) – 3 mg
- अल्फालिपोइकएसिड ( Alpha lipoic acid) – 100 mg
यह 4 मिनरल्स मिलकर इस दवा को सक्रिय बनाते हैं।
Nurokind-plus tablet के उपयोग क्या हैं? Nurokind plus tablet uses in Hindi
दवा का उपयोग मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं में किया जाता है-
- शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी होने पर,
- मधुमेह (डायबिटीज) की वजह से तंत्रिकाओं( शरीर के विभिन्न भागों) मैं होने वाले दर्द में।
- जब हमारे शरीर में मिनरल्स की कमी और विटामिन की कमी होने लगती है, तो बार-बार हमें थकावट और आदि लक्षण देखने को मिलते हैं। विटामिन और मिनरल की कमी की पूर्ति के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है।
- डायबिटीज की दिक्कत होने पर हमारी तंत्रिकाओं में दर्द जैसी समस्या देखने को मिलती है। जिसके कारण हाथ पैरों में झनझनाहट, मांस पेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, जैसी समस्याएं अक्सर देखने को मिलती है। इन समस्याओं में भी यह दवा कारगर साबित होती है।
- इसके अतिरिक्त पोषण में होने वाली कमी, जोड़ों में जकड़न व सूजन, डायबिटीज के स्तर का घटना बढ़ना, समस्याओं में भी यह दवा मुख्य कारक का काम करती है।
Nurokind-plus tablet हमारे शरीर में कैसे काम करती है? how Nurokind plus rF Capsule in Hindi
यह दवा मुख्य रूप से चार एक्टिव अवयवों से मिलकर बनी है। जो कि मिलकर इस दवा को लाभकारी बनाते हैं। यह अलग-अलग अवयव शरीर में जाकर अच्छे से कार्य करते हैं, जिससे कि दवा लाभकारी बन जाती है।
मेकोबाल्मिन (mecobalamin) – दबाव में उपस्थित मेंकोबाल्मिन शरीर में जाकर के तंत्रिका कोशिकाओं को स्वस्थ करती है। एक प्रकार से यह तंत्रिका कोशिकाओं को repair करती है, तथा उनकी कार्य शक्ति को बढ़ाती है। जिससे कि तंत्रिका कोशिकाओं की कार्य शक्ति बढ़ जाती है।
फोलिकएसिड (Folic acid) – फोलिकएसिड को विटामिन B के नाम से भी जाना जाता है। यह हमारे शरीर में पोषण की कमी को दूर करता है और शरीर का विकास करता है। साथ ही फॉलिकएसिडस्ट्रेस को दूर करने के लिए मुख्य रूप से लाभकारी माना जाता है। खट्टे फलों और हरी सब्जियों में फोलिकएसिड पूर्ण रूप से पाया जाता है।
विटामिन B6 ( Vitamin B6)– विटामिन बीसिक्स हमारे शरीर में भूख को बढ़ाने नींद को सही तरीके से लाने में सहायक होता है। भोजन को ऊर्जा में बदलने में भी विटामिन B6 जरूरतमंद होता है। यही नहीं हमारे शरीर के कोने-कोने में रक्त को पहुंचाने में भी विटामिन B6 सहायक होता है।
अल्फालिपोइकएसिड (Alpha lipoic acid)-यह हमारे शरीर में एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। हमारी शरीर की कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाने में इसका बहुत बड़ा हाथ होता है। जब भोजन टूटकर ऊर्जा में परिवर्तित होता है तो उस समय सही है बनने वाले बेकार उत्पादों और गैसों को बनने से रोकने में सहायक होता है।
इस प्रकार यह चारों अवयव मिलकर इस दवा को सक्रिय बनाते हैं। तथा शरीर में मिनरल्सविटामिंस की कमी को दूर करते हैं। और डायबिटीज की वजह से होने वाले नर्व पेन को भी कम करते हैं।
Nurokind-plus tablet को प्रयोग करने की विधि–
- दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए वहीं दवा की मात्रा का निर्धारण भी करते हैं। आपका डॉक्टर रोग की स्थिति मरीज की उम्र को देखते हुए दवा की मात्रा का निर्धारण करते हैं।
- दवा को चबाके नहीं खाना चाहिए। तथा भोजन करने के बाद या खाली पेट दोनों तरह से दवा का सेवन किया जा सकता है।
- यदि आपको दवा के किसी भी अवयव से एलर्जी है, तो दवा का सेवन ना करें।
- दवा का सेवन पानी दूध दोनों के साथ किया जा सकता है। दवा के सेवन के बाद कुछ समय तक खट्टे पदार्थों, तेलिय पदार्थों का सेवन ना करें।
Nurokind-plus tablet की कीमत, व इसे online कहा से खरीदें?
दोस्तों nurokind plus tablet यह आसानी से मिलने वाली दवा है। आप इसे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। आपको यह 80₹ से 100₹ के आस पास मिल जाएगी। इसके अलावा आप नीचे दी गयी वेबसाइट्स पर जाकर इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं-
वेबसाइट | कीमत | मात्रा |
1mg | 84₹ | 10 tablets |
Pharmeasy | 89.25₹ | 10 tablets |
Namaste medico | 99₹ | 10 tablets |
इन सभी साइट से आप इस दवा को दी हुई कीमत में खरीद सकते हैं ।
Nurokind-plus tablet के फायदे क्या होते हैं
- आसानी से हर जगह मिलने वाली Nurokind-plus tablet आपको सस्ते मूल्य में आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
- साथ ही तुरंत असर करने वाली दवाओं में से एक है। डायबिटीज की वजह से होने नर्व पेन में तुरंत असरदार साबित होती है।
- इस दवा के बहुत ही कम साइड इफेक्ट होते हैं। तथा ज्यादा लंबे समय तक साइड इफेक्ट नहीं रहते, दवा का कोर्स खत्म होते ही इसके साइड इफेक्ट्स भी खत्म हो जाते हैं।
- इस दवा में आपको पेन किलर के साथ-साथ विटामिन और मिनरल्स पूर्ण रूप से मिलते हैं। जिस वजह से आपके शरीर में यदि कोई भी minerals और vitamin की कमी है, तो उसकी आपूर्ति इस दवा से हो जाती है।
Nurokind-plus tablet के नुकसान क्या हैं ?
इस दवा की अभी तक कोई खास नुकसान देखने को नहीं मिले हैं। लेकिन अगर आप दवा से जुड़ी सावधानियों को ध्यान में नहीं रखते तो, यह दवा आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
- दवा के किसी भी कंपोनेंट से आपको एलर्जी है, तो भी दवा आप पर साइड इफेक्ट कर सकती है, और आपको दवा का असर बेहतर देखने को नहीं मिलेगा।
- दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह से दवा का सेवन कभी ना करें।
- यदि इस दवा से कुछ महीनों में ही आराम देखने को नहीं मिलता, तब डॉक्टर को अन्य दवाओं का सहारा लेना पड़ता है।
- कई बार यह दवा लंबे समय के कोर्स के बाद भी नर्व पेन को पूर्ण रूप से ठीक नहीं कर पाती जिस कारण बाद में डॉक्टर फिजियोथैरेपी की सलाह देते हैं।
Nurokind-plus tablet के साइड इफेक्ट्स क्या हैं
दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। यह दवा अलग-अलग रासायनिक कंपोनेंट से मिलकर बना है। यदि किसी भी कंपोनेंट से आपको एलर्जी हो तो, दवा के साइड इफेक्टस देखने को मिल सकते हैं। जैसे-
- एलर्जी,
- डायरिया,
- त्वचा पर रैशेज होना
- उल्टी या मितली
- चक्कर आना
- कमजोरी महसूस होना
- पेट में दर्द।
यही कुछ सामान्य साइड इफेक्ट आपको देखने को मिलेंगे। यदि आपको ज्यादा दिक्कत होती है, तो तुरंत दवा का सेवन बंद कर दे। व अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Nurokind-plus tablet से जुड़ी सावधानियां – (precautions). –
दवा का सही तरीके से उपयोग ना होने पर, या सावधानी के ध्यान में ना रखने पर, दवा असर न करेगी। साथ ही आपको और दिक्कतें भी हो सकती है। इसलिए कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। कुछ दी गई सावधानियों को ध्यान में अवश्य रखें-
- प्रेग्नेंसी के समय यह दवा बच्चे के विकास में बाधा ला सकती है, इसलिए प्रेग्नेंट महिलाएं दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- अगर आपको दवा के किसी भी कंपोनेंट से एलर्जी है, तो दवा का सेवन बिल्कुल ना करें।
- इस दवा के सेवन के साथ अन्य पेन किलर के सेवन करने से पूर्व डॉक्टर से जरूर पूछें।
- इस दवा के सेवन के 2 घंटे के अंदर किसी भी प्रकार की एंटीएसिड दवा का सेवन न करें।
- ज्यादा लंबे समय तक दवा के सेवन करने के साथ-साथ योगा एक्सरसाइज भी करना शुरू करें।
- यदि आप पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त है। या कोई दवा का सेवन कर रहे हैं। तो इसकी सूचना अपने डॉक्टर को अवश्य दें।
इन्हीं कुछ बातों को ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है। कृपया दवा के सेवन से साथ दिए गए बिंदुओं को भी ध्यान में अवश्य रखें।
निष्कर्ष (conclusion) –
हमने अपनी इस पोस्ट में आपको Nurokind plus Capsule in Hindi दवा से जुड़ी लगभग सभी जानकारी दी है। दोस्तों अगर आपके मन मे दवा Nurokind-plus tablet से जुड़े और कोई सवाल है तो, आप बेझिझक हमें कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों, पोस्ट को लाइक व शेयर जरूर करें।
Disclaimer – दोस्तों, हमारे द्वारा इस article में दी गई जानकारी किसी डॉक्टर द्वारा लिखित नहीं है। यह जानकारी हमने रिसर्च द्वारा प्राप्त की है। हम अपनी किसी भी पोस्ट में बिना डॉक्टर की सलाह के, आपको दवा को उपयोग करने की सलाह नहीं देते। कृपया दवा के उपयोग करने से पूर्व, एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
लोगों द्वारा Nurokind tablet को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
प्रश्न 1 – क्या दवा के सेवन के साथ वाहन चला सकते हैं?
प्रश्न 2 – लिवर या किडनी रोग से पीड़ित व्यक्ति इस दवा का सेवन कर सकते हैं?
प्रश्न 3 – क्या इस दवा का उपयोग सिर दर्द में भी किया जा सकता है?
प्रश्न 4- प्रेग्नेंट महिलाएं इस दवा का सेवन कर सकती है?
प्रश्न -5 – क्या होगा यदि दवा की एक दोज़ खाना भूल जाए तो ?
प्रश्न -6 – क्या दवा का सेवन थायराइड की दवा के साथ कर सकते हैं?
प्रश्न -7- दवा के साथ मल्टीविटामिन का सेवन कर सकते हैं?
Read More:
- Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
- Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet In Hindi
- Caldikind Plus Capsule In Hindi – फायदे, नुकसान
- Meftal Spas Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत
- Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
- Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
Leave a Reply