Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet in hindi (2024)

नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet in hindi (Review) के माध्यम से जानेंगें कि   Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.   Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet का सेवन कब और कैसे करना चाहिए.

दोस्तों कई बार हमें बदन दर्द, शरीर में मांसपेशियों के दर्द, दर्द की वजह से सूजन, बुखार, हार की वजह से बदन के टूटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार यह समस्याएं लंबे समय तक बनी रह जाती है।

अगर आप इनमें से किसी भी समस्या से पीड़ित है, या आपके आसपास कोई इस समस्या से पीड़ित है। तो आप घबराइए मत आपको इस समस्या के इलाज के तौर पर कई प्रकार की दवाइयां बाजार में मिल सकती है।

डॉक्टर के पास इन सभी समस्याओं के इलाज उपलब्ध है। जिन सभी दवाओं में से एक एक्टिव दवा का नाम है-Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet. दोस्तों अगर आप इस दवाई के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। तो दोस्तों आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आज हम आपको इस दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

दोस्तों हम आपको इस दवा के बारे में यह संपूर्ण जानकारी अपनी आज की इस पोस्ट में देंगे इसलिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Aceclofenac paracetamol serratiopeptidase tablet in Hindi

यह दवा एक एन्टी-इन्फ्लैमटोरी  दवा है जो की डॉक्टरी  पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। यह रूमेटिक्स स्थितियों में काम आने वाली दवा है। जो कि दर्द तथा दर्द की वजह से होने वाली सूजन में भी काम आती है। यह हमारे शरीर में बनने वाले प्रोस्टाग्लैंडीन रसायन को बनने से रोकती है। यह रसायन  हमारे शरीर में दर्द से जुड़ी समस्याओं तथा सूजन  को बढ़ाता है।

यह दवा अधिकतर मामलों में डॉक्टर द्वारा जिला में दी जाने वाली दवा है जिसका उत्पादन Janaushadhi कम्पनी द्वारा किया जाता है।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet किससे मिलकर बनी होती है?

यह दवा मुख्य रूप से तीन एक्टिवकंपोनेंट के सम्मिश्रण से मिलकर बनी है-

  • Aceclofena
  • paracetamol
  • serratiopeptidase

यह तीनो दवाएं आपस में मिलकर इस दवा का निर्माण करती है, जो कि हमारे शरीर में सक्रिय रुप से कार्य करता है। यह तीनों दवाई आपस में मिलकर अपने-अपने असर को हमारे शरीर में करती है जिससे हमारे शरीर का दर्द दूर हो जाता है और हमारा स्वास्थ्य ठीक हो जाता है।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet के उपयोग क्या हैं?

इस दवा का उपयोग कुछ भी हुई बीमारियों में किया जाता है।

  • यह दवा कमर दर्द में कारगर साबित होती है।
  • यह दवा आस्टियोआर्थराइटिस में भी लाभकारी होती है।
  • रूमेटाइडअर्थराइटिस में भी डॉक्टर इस दवा की सेवन की सलाह देते हैं।
  • हाथ पैरों की मांसपेशियों के दर्द में यह दवा तुरंत असर करती है।
  • शरीर के पुराने दर्द और बदन टूटने में भी दवा तुरंत असर करती है।
  • बुखार की वजह से बदन के टूटने तथा बुखार को कम करने में।
  • दर्द तथा दर्द की वजह से होने वाली सूजन में।

इन्हीं कुछ परेशानियों में यह दवा उपयोगी होती है। Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet का उपयोग, इन समस्याओं में करने पर तुरंत ही असरदार होता है।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet कैसे काम करती है? – 

यहदवा एक्टिवकंपोनेंट से मिलकर बनी होती है। जो कि मिलकर हमारे शरीर में काम करते हैं तथा समस्या को दूर करते हैं।

  • Aceclofenacयह दवा हमारे शरीर में बढने वाले दर्द को कम कर देती हैं। तथा मांशपेशियों के दर्द में राहत दिलाती है। साथ ही यह जोड़ों में होने वाले दर्द को दूर कर देता है बुखार में भी निजात दिलाती है।
  • इस दवा में उपस्थित paracetamolशरीर में बुखार होने पर तापमान को संतुलित रखती है, तथा बुखार को ठीक करती है। बुखार की वजह से होने वाले बदन दर्द को ठीक करने में पैरासिटामोल लाभदायक होती है।
  • इस दवा में उपस्थित serratiopeptidaseदर्द के कारण बनने वाले सूजन को दूर करता है। कहीं जोड़ों में या चोट के आस पास या पुराने दर्द की वजह से अगर शरीर में कहीं पर सूजन बढ़ने लगती है, तो यह दवा सूजन को दूर कर दर्द को कम करती है।

इस प्रकार या सभी कंपोनेंट्स मिलकर इस दवा को सक्रिय बनाते हैं।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet को प्रयोग करने की विधि-

दवा का सेवन करते समय डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई मात्रा का ही सेवन करना चाहिए। दवा की मात्रा का निर्धारण डॉक्टर रूप की स्थिति व मरीज की उम्र को देखकर करते हैं। दवा का सेवन करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए –

  • दवा को भोजन के साथ लेना ज्यादा उचित होता है।
  • दवा का सेवन अत्यधिक मात्रा में भी ना करें , अगर पानी के साथ दवा का सेवन करने से पेट में जलन होती है तो दूध के साथ या खाने के साथ दवा का सेवन करना उचित रहेगा।
  • दवा की खुराक समय पर ले।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet की कीमत, व इसे online कहा से खरीदें? 

दोस्तों वैसे तो Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet डॉक्टरी परचे द्वारा मिलने वाली दवा है।

यह आपको अपने आसपास के मेडिकलस्टोर्स में  80 से ₹100 की कीमत में आसानी से मिल जाएगी। फिर भी आप इसको ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं।

Amazon100₹  10 tablets
1mg92₹  10 tablets
Netmeds91₹  10 tablets
Pharmeasy90₹  10 tablets
Apollo Pharmacy88₹  10 tablets

इन सभी साइट से आप इस दवा को दी हुई कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं ।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet  के फायदे –

इस दवा के कई फायदे हैं जिनमे से कुछ नीचे दिए गए हैं –

  1. बदन टूटने बुखार की वजह से होने वाले बदन दर्द मैं यह दवा बहुत फायदेमंद होती है। साथ ही यह दवा तुरंत अपना असर दिखाती है। पुराने दर्द को काटने में यह दवा कामयाब हुई है।
  2. अगर दर्द लंबे समय का है तो 2 से 4 दिन में यह दर्द को 80 परसेंट तक समाप्त कर देता है। दवा के बहुत कम साइड इफेक्ट्स होते हैं तथा इस दवा के साइड इफेक्ट्स लंबे समय तक देखने को भी नहीं मिलते दवा के कोर्स खत्म होने के साथ ही साइड इफेक्ट भी खत्म हो जाते हैं। मेडिकल के अनुसार यह दवा स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित मानी गई है।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet के नुकसान –

सामान्यतः दवा के सही तरीके से उपयोग करने पर कोई खास नुकसान देखने को नहीं होंगे।

  • अगर दवा का सही उपयोग ना हो तो दवा शरीर के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती है।
  • अगर आपको दवा की किसी भी कॉम्पोनेंट से एलर्जी है, तो दवा हानिकारक साबित हो सकती है।
  • अगर छोटे बच्चों को बदन टूटने, बदन दर्द, बुखार की वजह से होने वाले बदन दर्द, की समस्या होती है। तो वह इस दवा का उपयोग नहीं कर सकते।
  • 15 वर्ष से छोटी आयु के बच्चों के लिए यह दवा हानिकारक है।
  • दवा की अत्यधिक सेवन करने से दवा की लत लगने के आसार बढ़ सकते हैं।
  • यह दवा गैस भी बनाती है। तो कई बार दवा के सेवन के बाद आपको गैस जैसी समस्या देखने को भी मिल सकती है।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet के side effects – 

इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट आपको देखने को मिल सकते हैं जैसे कि-

  • पेट व छाती में जलन का होना ।
  • चक्कर आना व थकावट महसूस होना।
  • उल्टि या मितली आने की संभावना होना
  • दस्त का होना।
  • लीवर का सही तरीके से कार्य न करना।
  • बार बार बीमार महसूस होना।

यही कुछ साइड इफेक्ट आपको इस जवाब के देखने को मिल सकते हैं यदि आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें ।

Side Effects होने पर क्या करें ? –

यदि आपको इस दवा के दिए हुए साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं तो आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर आराम पा  सकते हैं –

  1. पेट में वह छाती में जलन जैसी संभावना होने पर दवा को , दूध के साथ या तुरंत खाने के साथ खाना शुरु कर दें।
  2. यदि आपको दवा के सेवन के बाद दस्त जैसी संभावना देखने को मिलती है तो पानी का सेवन अधिक करें। साथ ही आप ग्लूकोज पानी भी ले सकते हैं।
  3. यदि आपको दीवार में कोई दिक्कत महसूस होती है तो तुरंत खून की जांच करवाएं।
  4. बार बार बीमार महसूस होने पर अपने भोजन को सही करें। भोजन में तेल में वसा के प्रयोग को कम करें।

नोट- साइड इफेक्ट्स के बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें तथा दवा के सेवन को बंद करे।

Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet से जुड़ी सावधानियां – (precautions). –

दवा के सेवन से पूर्व तथा सेवन करते समय कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है। अन्यथा इस दवा की कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं या दवा असर करने में असमर्थ हो जाती है। जैसे कि-

  • डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा का सेवन करें।
  • अत्यधिक दर्द होने पर ही दवा का सेवन करें छोटे-मोटे दर्द में इसका सेवन करने से पूर्व में एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
  • दवा का सेवन अत्यधिक मात्रा में भी ना करें । यह दवा हार्डकंपोनेंट से मिलकर बनी है । इसका निर्माण केवल अत्यधिक दर्द के लिए किया गया है।
  • 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों को ही दवा का सेवन करना चाहिए इससे छोटी उम्र के बच्चों को दवा का सेवन नहीं कराना चाहिए।
  • दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा के साइड इफेक्ट दिखने पर अपने डॉक्टर की सलाह लें। तथा साइड इफेक्ट्स ज्यादा बढ़ने पर दवा का सेवन बंद कर दें।
  • अगर आप पहले से ही किसी दवा का सेवन करते हैं या आपको कोई रोग है तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें उसके बाद ही दवा का सेवन शुरू करें।

यही कुछ सावधानियां होती हैं जिनका ध्यान रखना अति आवश्यक होता है।

निष्कर्ष conclusion

दोस्तों हमनें इस आर्टिकल में आपको इस दवा Aceclofenac-paracetamol and serratiopeptidase tablet के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। दवा से जुड़ी समस्त जानकारियां आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध होगी।दोस्तों फिर भी अगर आपको इस दवा से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो पोस्ट को लाइक तथा शेयर अवश्य करें। Disclaimer – दोस्तों,  हमारे द्वारा इस article में दी गई जानकारी किसी डॉक्टर द्वारा लिखित नहीं है। यह जानकारी हमने रिसर्च द्वारा प्राप्त की है। हम अपनी किसी भी पोस्ट में बिना डॉक्टर की सलाह के, आपको दवा को उपयोग करने की सलाह नहीं देते। कृपया दवा के उपयोग करने से पूर्व, एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

प्रश्न 1 –  क्या हम इस दवा का उपयोग पेट के दर्द में भी कर सकते हैं?

उत्तर – यह दवा बदन टूटने बदन दर्द के लिए बनी है। पेट से जुड़ी समस्याओं के इलाज में सक्षम नहीं होती फिर भी इससे जुड़ी जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

प्रश्न 2 –  क्या इस दवा का सेवन करना  सुरक्षित है?

उत्तर – जी हां, यह दवा पूर्णतः सुरक्षित है

प्रश्न 3 – क्या इस दवा का उपयोग बुखार में भी कर सकते हैं?

उत्तर – यह दवा बुखार की वजह से टूटने वाले बदन, पुराने दर्द बुखार की वजह से होने वाले बदन दर्द के लिए बनी है। सिर्फ खाली बुखार में, इसका सेवन करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।

प्रश्न 4- क्या इस दवा का सेवन बच्चे भी कर सकते है?

उत्तर – 15 साल से छोटी आयु के बच्चों के लिए यह दवा सुरक्षित मानी गई है।

प्रश्न -5 – यह दवा कितने समय में अपना असर दिखाना शुरू करती है ?

उत्तर – 5 दवा के सेवन के 1 घंटे बाद से ही आपको असर देखने को मिल जाएगा , पूरी तरह से राहत मिलने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है।

प्रश्न -6 –  क्या गर्भवती महिलाएं भी इस दवा का सेवन कर सकती हैं?

उत्तर – 6- गर्भवती महिलाएं दवा के सेवन से पूरे एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि यह दवाएं हानिकारक भी साबित हो सकती है।

प्रश्न -7- पुराने गुर्दे तथा हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति को इस दवा का सेवन करना चाहिए?

उत्तर – पुरानी किसी भी रोग से पीड़ित व्यक्ति को इस दवा के सेवन से पूर्व रोग की संपूर्ण जानकारी अपने डॉक्टर को देनी चाहिए। साथ ही यह दवा गुर्दे तथा हृदय रोग वाले व्यक्तियों को नहीं दी जाती।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Caldikind Plus Capsule In Hindi – फायदे, नुकसान
  3. Meftal Spas Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत
  4. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  5. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  6. Allegra M Tablet In Hindi : उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, कीमत 
  7. Saridon Tablet Uses In Hindi – फायदे, उपयोग, कीमत
  8. Dizone Tablet Uses In Hindi – उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *