Meftal Spas Tablet in Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत (2024)

आज के इस पोस्ट Meftal Spas Tablet in Hindi (review) के माध्यम से जानेंगें कि  Meftal Spas Tablet क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.  Meftal Spas Tablet का सेवन कब और कैसे करना चाहिए.

नमस्ते दोस्तों, आजकल के समय में पेट से जुड़ी समस्याओं के बारे में अक्सर सुनने को मिल जाता हैतथा महिलाओं में पीरियड्स के समय होने वाले दर्द की अधिकता, अधिकतर देखने को मिलती है।

यदि आप पेट दर्द से संबंधित दवाओं के बारे में ढूंढ रहे हैं तो, आप घबराइए मत डॉक्टर के पास इन समस्याओं का इलाज उपस्थित हैतथा साथ ही आसपास के मेडिकलस्टोर्स में आपको संबंधित बीमारी से जुड़ी दवाएं अवश्य मिल जाती है।

दोस्तों एक सक्रिय दवा का उपयोग अधिकतर इन समस्याओं में किया जाता – Meftal-spas tablet यदि आप इस दवा के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो हम अपनी पोस्ट में आपको इस दवा से संबंधित जानकारी देंगे।

  1. (a) Meftal-spas tablet क्या होती है, 
  2. (b) Meftal-spas tablet के फायदे , क्या होते हैं,
  3.  (c) Meftal-spas tablet कैसे काम करती है,
  4.  (d) Meftal-spas tablet के नुकसान साइड इफेक्ट्स,
  5.  (e) Meftal-spas tablet का उपयोग  कैसे करना है,
  6.  (f) Meftal-spas tablet  का मूल्य, व अनलाइन कहा से खरीदे,

 

दोस्तों यह सभी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में मिलने वाली है, इसलिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Meftal Spas Tablet in Hindi

Meftal-spas tablet क्या होती है? – Meftal Spas Tablet in Hindi

यह सक्रिय रासायनिक संयोजन से बनी दवा है। जोकिपीरियड के समय होने वाले दर्द में अक्सर सलाह में दी जाने वाली दवा है। पीरियड्स के दर्द में राहत देने के साथ-साथ,यह दवा ऊपरी पेट में होने वाली एंठन और दर्द में भी राहत देने में कारगर साबित होती है। Blue cross द्वारा निर्मित यह दवा अधिकतर डॉक्टरी सलाह में दी जाने वाली दवा है।

Meftal-spas tablet किससे मिलकर बनी होती है? – Components of Meftal Spas Tablet in Hindi

यह दवा Dicyclomine Hydrochloride और Mefenamic acid के 1:25 संयोजन से मिलकर बनी होती है। यह दोनों अवयव  सक्रिय अवयव होते हैं। जो मिलकर इस दवा को स्वास्थ्य के लिए लाभदाई बनाते हैं।

Meftal-spas tablet के उपयोग क्या – क्या हैं? Use of Meftal Spas Tablet in Hindi

यह दवा पेट से जुड़ी समस्या में प्रयोग की जाती है। किंतु मुख्य रूप से दवा का उपयोग दो समस्याओं के लिए किया जाता है। –

  • पीरियड्स के समय होने वाले दर्द में-कुछ महिलाओं को हर महीने कमजोरी या अन्य किसी वजह से पीरियड्स की अवधि के समय अत्यधिक दर्द सहना पड़ता है। तो इस दवा का उपयोग दर्द में आराम के लिए किया जाता है।
  • ऊपरी पेट में होने वाले दर्द में – मांसपेशियों में आपसी एठंन की वजह से, या ठंड की वजह से कई बार हमारे ऊपरी पेट में दर्द, कठोरता और सूजन होने लगती है। इस समस्या में भी दवा का उपयोग अधिकतर किया जाता है।
  • साथ ही इस दवा का उपयोग छोटी मोटी पेट से जुड़ी समस्याओं में भी कर सकते हैं।
  • दर्द की वजह से पेट में होने वाली सूजन में ।
  • मांसपेशियों की वजह से पेट में होने वाली ऐठन में।
  • ठंड की वजह से पेट में दर्द व कठोरता होने पर।

आपको अगर इनमें से कोई भी परेशानी है, तो आप Meftal-spas tablet  दवा का सेवन कर सकते हैं।

Meftal-spas tablet कैसे काम करती है? – How the Meftal-spas tablet works)

दवा में दो मुख्य सक्रिय कंपोनेंट होते हैं। जो कि मिलकर दवा को असरदार बनाते हैं।

  • दवा में उपस्थित Dicyclomineएक एंटीस्पास्मोडिक दवा है। जो कि पेट की आंतो और मांशपेशियों की एंठन को कम करके पेट को आराम दिलाती है। साथ ही कभी कभी यह गैस के कारण होने वाले पेट दर्द में राहत कार्य भी करता है।
  • दवा मे उपस्थित mefenamic acid  कुछ एसे केमिकल मेसेन्जर को हमारे शरीर में बनने से रोकता है, जो कि पेट की सूजन, दर्द , बुखार और पीरियड समय के दर्द को बढ़ावा देतें है।

इस प्रकार ये दोनों दवाएँ काम करके Meftal-spas tablet को असरदार बनाते हैं।

Meftal-spas tablet को प्रयोग करने की विधि- Meftal Spas Tablet uses in Hindi

  • कभी भी दवा का सेवन स्वयं की मर्जी से ना करें।
  • डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की गई मात्रा का ही सेवन करें। डॉक्टर रोगी की स्थिति तथा बीमारी की स्थिति को देखते हुए दवा की मात्रा का निर्धारण करते हैं।
  • दवा को चबाकर या तोड़ के नहीं खाना चाहिए। पूरी एक गोली को साथ में निगल लेना चाहिए ।
  • दवा को भोजन करने के बाद या भोजन के साथ खाना चाहिए, मुख्य रूप से दवा का सेवन भोजन के साथ किया जाता है।

(नोट– यदि आप दवा की डोज लेना भूल गए हैं, तो ज्यादा देर ना होने पर तुरंत अपनी डोज़ को ले लें। और यदि दूसरे डोज़ का समय हो गया है, तो इस दोस्त को छोड़कर दूसरी डोज को नियमित रूप से लिए ले लें। डबलडोज का सेवन न करें।)

Meftal-spas tablet की कीमत, व इसे online कहा से खरीदें

दोस्तों यह दवा आपको अपने आसपास के किसी भी मेडिकलस्टोर्स में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। आसपास के मेडिकलस्टोर्स में आपको यह दवा ₹50 की कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही आप इस दवा को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं –

वेबसाइटकीमतमात्रा
Amazon₹ 4210 tablets
1mg₹ 4010 tablets
Netmeds₹4010 tablets
Pharmeasy₹42.50  10 tablets
Apollo Pharmacy₹4610 tablets
Namaste medico₹49  10 tablets

इन सभी साइट से आप इस दवा को दी हुई कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं ।

Meftal-spas tablet के फायदे – (Benefits of Meftal Spas Tablet in Hindi)-

  1. यह एक कम कीमत में मिलने वाली दवाौ वह है। जो कि शरीर के लिए पूर्ण रूप से लाभदायक होती है।
  2. पेट दर्द, मांसपेशियों की वजह से पेट में होने वाली एंठन, पीरियडस में होने वाले दर्द में तुरंत राहत देता है।
  3. यह उन केमिकल्स को ब्लॉक करता है, जो पेट में होने वाले एंठन, सूजन का मुख्य कारण होते हैं।
  4. यह पीरियड के समय होने वाले रक्त स्राव(blooding) को बिना प्रभावित किए दर्द को कम करता है। इस दवा का सेवन करना पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है।

Meftal-spas tablet के नुकसान – (Disadvantages of Meftal-spas tablet)-

मेडिकल के अनुसार इस दवा के कोई नुकसान अभी तक देखने को नहीं मिले हैं। लेकिन अगर आपको दवा के किसी  भी कंपोनेंट से एलर्जी है तो, यह दवा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। साथ ही दवा को सही उपयोग न करने से, व उचित परहेज न करने से दवा असर न करेगी।

Meftal-spas tablet के साइड इफेक्टस –  (Side effects of Meftal Spas Tablet in Hindi)

दोस्तों इस दवा के प्रयोग के समय या प्रयोग के बाद आपको कुछ साइड effects देखने का अवश्य मिलेंगे। अगर आपको इस दवा के किसी भी कंपोनेंट से एलर्जी है, तो तब भी आपको कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को जरूर मिल सकते हैं। जैसे कि-

  • मुंह का सूखना,
  • शरीर में कमजोरी महसूस होना ,
  • नींद की अधिकता होना,
  • देखने में धुंधलापन होना,
  • पेट का फूलना,
  • जी मचलना,
  • चक्कर आना,
  • बदन का टूटना,

दोस्तों अगर आपको इनमें से कोई भी साइट पर देखने को मिलते हैं, तो तुरंत अपनी डॉक्टरी सलाह ले। तथा स्थिति ज्यादा खराब होने, पर दवा का सेवन करना तुरंत बंद कर दें।

Meftal-spas tablet से जुड़ी सावधानियां – (precautions). –

क्योंकि यह एक रसायन मिश्रण है, इसलिए इस दवा का सेवन करते समय कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है। जैसे कि-

  • दवा का सेवन कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह से ना करें।
  • कोर्स को बीच में बिल्कुल ना छोड़े। जितने समय अवधि तक डॉक्टर दवा के सेवन की सलाह देते है, उतने समय तक दवा का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।
  • दवा का सेवन खाना खाने के साथ या खाना खाने के बाद करना चाहिए।
  • यदि आप पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, या किसी अन्य रोग से ग्रस्त हैं, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें।
  • अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो आपको प्रेगनेंसी की प्लानिंग दवा के कोर्स के समय नहीं करनी चाहिए।
  • अगर आपको इस दवा के साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं, तो दवा की सेवनावधि के समय भारी मशीनों पर काम न करें।
  • यदि आप किडनी से जुड़ी किसी बीमारी से परेशान है, तो दवा का सेवन न करें यह हानिकारक साबित हो सकता है।
  • दवा को बच्चों के संपर्क से दूर रखें।

यह सभी सावधानियों को ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है। अगर आप इन सभी सावधानी को ध्यान में रखते हुए दवा का सेवन करते हैं, तो आपको दवा के अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।

निष्कर्ष (conclusion)-

दोस्तों हमने आपको अपनी इस पोस्ट में  Meftal-spas tablet से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे – यह दवा कैसे काम करती है, इसके लाभ हानि आदि) दी है। अगर पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में कोई संशय या दवा से जुड़े सवाल है, तो आप हमें कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

अगर आपको पोस्ट पसंद आती है तो लाइक व शेयर जरूर करें। आगे भी हम एसे ही और दवाओं से जुड़ी आवश्यक जानकारी लेकर नए आर्टिकल लिखते रहेंगे।

Disclaimer – दोस्तों,  हमारे द्वारा इस article में दी गई जानकारी किसी डॉक्टर द्वारा लिखित नहीं है। यह जानकारी हमने रिसर्च द्वारा प्राप्त की है। हम अपनी किसी भी पोस्ट में बिना डॉक्टर की सलाह के, आपको दवा को उपयोग करने की सलाह नहीं देते। कृपया दवा के उपयोग करने से पूर्व, एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

लोगों द्वारा Meftal-spas tablet  को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

प्रश्न 1 – क्या इस दवा का सेवन बच्चे कर सकते हैं?

उत्तर – जी नहीं, बच्चों के लिए यह दवा असुरक्षित है।

प्रश्न 2 –  क्या इस दवा का सेवन करना सुरक्षित है?

उत्तर – जी हां, मेडिकल के अनुसार यह दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

प्रश्न 3 – किडनी से जुड़ी बीमारी वाले लोग इस दवा का सेवन कर सकते हैं?

उत्तर – जी नहीं किडनी रोग से पीड़ित व्यक्ति दवा का सेवन नहीं कर सकते।

प्रश्न 4- क्या स्तनपान करवाने वाली महिलाएं दवा का सेवन कर सकती हैं?

उत्तर – दवा के सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह लें।

प्रश्न -5 – 1 दिन में दवा की कितनी मात्रा का सेवन करना चाहिए?

उत्तर – 5 – दवा की मात्रा का निर्धारण डॉक्टर के अनुसार होना चाहिए। डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा से न तो अधिक दवा का सेवन करना चाहिए ना ही कम।

प्रश्न -6 –  क्या दवा के सेवन के साथ शराब का सेवन किया जा सकता है?

उत्तर – 6- इससे संबंधित जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह लें।

प्रश्न -7- क्या दवा के सेवन के बाद वाहन चलाए जा सकते हैं?

उत्तर -7- यदि आपको इस दवा के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं तो, दवा के सेवन तक किसी भी प्रकार का वाहन न चलाएं। अन्य जानकारी के लिए अपनी डॉक्टर से सलाह ले।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  3. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  4. Allegra M Tablet In Hindi : उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, कीमत 
  5. Saridon Tablet Uses In Hindi – फायदे, उपयोग, कीमत
  6. Dizone Tablet Uses In Hindi – उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *