Neopeptine Drop in Hindi – फायदे, नुकसान और कीमत (2024)

आज के इस पोस्ट Neopeptine Drop in Hindi के माध्यम से जानेंगें कि Neopeptine Drop क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. Neopeptine Drop का सेवन कब और कैसे करना चाहिए.

हेलो फ्रेंडस्,  क्या आपके घर में या आपके घर के आस पड़ोस में बच्चे हैं?  दोस्तो अगर आपके घर में यदि बच्चे हैं, तो आप बच्चों में होने वाली अपच और बार बार होने वाली उल्टी जैसी,  दिक्कतों के बारे में जरूर जानते होंगे।

बच्चे अक्सर खाना खाने या दूध पीने के बाद कईं बार खाने को पचा नहीं पाते या उल्टी कर देते हैं। अगर आपके घर में कोई बच्चा है, जिसे यह दिक्कत बार-बार होती है। तो आप इस समस्या को सुलझाने के लिए कई दवाइयां ढूंढ रहे होंगे।

Neopeptine-drop बच्चों में अपच की समस्या को दूर करने से संबंधित दवा है। दोस्तों अगर आप इस दवा से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो, बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको इस दवा से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। दवा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

neopeptine drops in hindi
neopeptine drops review in hindi

Neopeptine-drop क्या होती है? – Neopeptine drop in Hindi

बाजार में मिलने वाली लिक्विड , टेबलेट, ड्रॉप आदि। रूप में पाए जाने वाली यह दवा एक डाइजेस्टिंगएंजाइम होती है। अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं में इस दवा का उपयोग अधिक किया जाता है। बच्चों में इस दवा का उपयोग सर्वाधिक देखने को मिलता है।

कई बार बच्चों को गैस की समस्या हो जाती है। खाना खाने के बाद भोजन का अच्छे से ना पचना, उल्टियां करना। इन सारी समस्याओं में सर्वाधिक काम में आने वाली दवाओं में से एक दवा है- Neopeptine-drop

घरेलू उपचारों से मिलकर बनी एक औषधीय रूप में मिलने वाली यह दवा होती है। जो की केमिकल रहित पाई जाती है। इस दवा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में डाइजेस्टिंग से जुड़ी समस्याओं को दूर करना होता है।

Neopeptine-drop किससे मिलकर बनी होती है – Components of Neopeptine-drop in hindi

यह दवा कुछ एक्टिव और औषधीय गुणवत्ता वाले कंपोनेंट से मिलकर बनी होती है-

सौंफ का तेल2 mg
दिलतेल2mg
करावेऑइ2m
पपाय2m
अल्फाएमाइले2m

यही कुछ कारक मिलकर इस दवा को सक्रिय बनाते हैं। तथा बच्चे के डाइजेशनसिस्टम को ठीक करता है।

Neopeptine-drop के उपयोग क्या – क्या हैं?(Uses of  Neopeptine-drop in Hindi)

यहदवा अत्यधिक उपयोग में आने वाली दवा है इसका उपयोग पेट से जुड़ी कुछ समस्याओं में किया जाता है। जैसे कि-

  • बच्चों को अपच की समस्या होने पर।
  • खाने के बाद तुरंत होने वाली उल्टी को रोकने हेतु।
  • बच्चों में होने वाली गैस की दिक्कतों में।
  • बच्चों के पाचन को सुदृढ बनाने के लिए
  • कई बार बच्चों के अलावा अन्य वर्गीय मरीजों को भी इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। मुख्य रूप से यह दवा पेट के उपचार के लिए ही मानी जाती है।
  • बच्चों के पेट में कठोरता, व पेट में दर्द के निवारण के लिए।

इन सभी समस्याओं में तुरंत आराम देने वाली दवा में से एक है  Neopeptine-drop।इन सभी दी हुई समस्याओं में आप डॉक्टर से सदा के द्वारा इस दवा का उपयोग कर सकते हैं।

Neopeptine-drop बच्चों के शरीर में कैसे काम करती है?

दवा के सभी अवयव मिलकर इस दवा को सक्रिय बनाते हैं। दवा में उपस्थित साँफ का तेल पेट के दर्द में लाभकारी साबित होता है। साँफआयुर्वेदा में पेट के लिए अत्यधिक लाभकारी मानी गई है। दवा में उपस्थित करावे का तेल एक अत्यंत लाभकारी औषधि मानी गई है। जो कि हमारे पाचन में सुधार कर सकती है। और पेट और आंतों में होने वाली एंठन को दूर कर सकती है।

यदि कब्ज से अपच चिड़चिड़ापन ऐसी समस्याएं देखने को मिलती है, तो करावे का तेल अत्यंत लाभकारी होता है। साथ ही दवा में उपस्थित डिल तेल किसी भी भोजन को पचाने में लाभकारी होता है। इस प्रकार यह सभी कारक मिलकर इस दवा को पेट के लिए लाभदायक बनाते हैं।

Neopeptine-drop के फायदे – Benefits of Neopeptine drop in hindi

यह दवा औषधीय दवा है जो कि केमिकल मुक्त मानी गई है। बच्चों के लिए यह अत्यंत लाभकारी दवा होती है। तथा साथ ही इस दवा का स्वाद कड़वा नहीं होता यह हल्के मीठे स्वाद की होती है। दवा को तुरंत पिलाने से पेट में अपच से जुड़ी होने वाली समस्याओं से तुरंत राहत मिल जाती है। अगर बच्चा रो रहा है उसके पेट में दर्द हो रहा है, अगर आप उसको यह दवा तुरंत पिलाते हैं तो आपको 1 घंटे में ही असर देखने को मिल सकता है।

 डॉक्टरों द्वारा अधिकतर सलाह में दी जाने वाली दवा में से यह एक दवा है। कई बार डॉक्टर बच्चों के साथ-साथ युवा को भी इस दवा के सेवन की सलाह दे देते हैं। इस दवा के कोई खास नुकसान नहीं होते।

Neopeptine-drop के नुकसानDisadvantage of Neopeptine drop in hindi

इस दवा के कोई नुकसान नहीं देखने को मिलते लेकिन अगर इस दवा में उपलब्ध अवयव से आपको एलर्जी है। तो आपको इसके नुकसान हो सकते हैं। साथ ही डॉक्टर के द्वारा दी गई सलाह के अनुसार अगर दवा का सेवन कराया गया तो भी दवा के उल्टे असर देखने को मिल सकते हैं। यह दवा ऐसी हालत में असर नहीं करती।  अभी तक की जानकारी के अनुसार किसी भी डॉक्टर के अनुसार यह दवा हानिकारक साबित नहीं हुई है।

Neopeptine-drop के साइड इफेक्ट्स ( side effects of Neopeptine-drop in Hindi)

इस दवा का सेवन करते समय छोटे-मोटे साइड इफेक्ट हो सकते हैं। जैसे कि-

  • चेहरे व जीभ में सूजन आना।
  • सांस लेने में समस्या होना।
  • शरीर में खुजली होना।
  • एलर्जी के कुछ लक्षण देखने को मिलना।
  • उल्टी का आना।
  • स्किन में रैशेज होना।
  • दवा की खुराक की ज्यादा सेवन करने से भी साइड इफेक्ट होता है। दवा का सेवन ज्यादा करने से, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनलडिस्टरबेंस जैसी समस्या देखने को मिल सकती है।

यही कुछ साइड इफेक्ट इस दवा के देखने को अक्सर मिल जाते हैं। अगर आप को इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट अधिक देखने को मिलता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Neopeptine-drop  से जुड़ी सावधानियां – precautions of Neopeptine-drop in Hindi

इस दवा से जुड़ी कुछ सावधानियां होती है जिन्हें ध्यान में रखना अति आवश्यक होता है। दवा के सेवन के समय या सेवन करने के पश्चात यह सावधानियां अति आवश्यक होती है। जो कि नीचे दी गई है-

  1. दवा के सेवन से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले, बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें।
  2. डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई मात्रा का ही सेवन करें ना हीं, मात्रा से अधिक दवा का सेवन करें। और ना ही, उससे कम मात्रा का सेवन करें।
  3. भोजन कराने के बाद बच्चे को डकार अवश्य दिलाएं। तथा उसके बाद ही दवा पिलाएं।
  4. यह दवा पाचन संबंधी समस्याओं तथा गैस संबंधी समस्याओं में कार्य करती है अन्य किसी समस्या में इसका उपयोग न करें।
  5. अगर दवा के सेवन करने के बाद आपको साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं, या बच्चा ज्यादा देर तक रो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  6. अगर आपके बच्चे को इस दवा के किसी भी component से  दिक्कत होती है तो दवा का सेवन ना कराएं।
  7. दवा को देते समय पानी की मात्रा का ध्यान अवश्य दें। डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई पानी की मात्रा ही दे।
  8. बाजार में यह दवा टेबलेट के रूप में भी उपलब्ध होती है। अगर बच्चा ज्यादा छोटी उम्र का है तो कभी भी उसे सीधा टेबलेट,  या टेबलेट को पानी के साथ घोलकर देने की गलती ना करें।
  9. अगर आपके बच्चे की पहले से कोई दवाई चल रही है, या उसे पहले से कोई दिक्कत है, तो इसकी सूचना डॉक्टर को अवश्य दें।

यही कुछ सावधानियां होती है, जिनका ध्यान देना और अति आवश्यक होता है।

Neopeptine-drop को प्रयोग करने की विधि

  • दवा की उचित मात्रा तथा दवा लेने के समय की जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • बच्चों में जैसे ही आपको भी हुई दिक्कतों में से कोई भी देखने को मिलती है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। अगर डॉक्टर इस दवा के उपयोग अपनी को कहते हैं तो खाना खिलाने या स्तनपान करवाने से पूर्व आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।
  • सामान्य रूप से डॉक्टर इस दवा को पानी के साथ घोल कर बच्चे को पिलाने की सलाह देते हैं।
  • 1 साल से कम उम्र के बच्चों को 5ml की खुराक एक दिन में दो बार देने की सलाह दी जाती है।
  • 1 साल से बड़ी उम्र के बच्चों को 1 दिन में 12 ड्रॉप खुराक दो बार पिलाने की सलाह दी जाती है।
  • अगर आपका बच्चा दवा को पानी के साथ ना पसंद नहीं करता तो आप बिना पानी के भी दवा का सेवन करा सकते हैं।

Neopeptine-drop की कीमत, व इसे online कहा से खरीदें? 

दोस्तों यदि आप इस दवा को खरीदना चाहते हैं तो यह दवा आपको आसानी से आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएगी या आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मँगवा सकतेहैं।

इस दवा की कीमत आमतौर पर ₹80-₹90 केआस पास होती है। आप इस दवा को नीचे लिखी वेबसाइट्स पर जाकर ऑनलाइन भी मँगवा सकतेहैं-

वेबसाइटकीमतमात्रा
Amazon85₹15 ml
1mg90₹15 ml
Netmeds84₹15 ml
Pharmeasy89₹15 ml
Apollo Pharmacy89₹15 ml

इन सभी साइट से आप  Neopeptine-drop दवा को दी हुई कीमत में खरीद सकते हैं ।

निष्कर्ष conclusion

दोस्तों हमने अपने इस आर्टिकल में आपको Neopeptine-drop दवा से जुड़ी सारी जानकारी दी है। इसके लाभ हानि तथा  से जुड़ी समस्त जानकारी देने कि हमने पूरी कोशिश की है। अगर आपके मन में इस दवा से जुडे़ कोई संदेह है, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।  यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो पोस्ट को लाइक, शेयर व साइट को सब्सक्राइब जरूर करें।

Disclaimer – दोस्तों,  हमारे द्वारा इस article में दी गई जानकारी किसी डॉक्टर द्वारा लिखित नहीं है। यह जानकारी हमने रिसर्च द्वारा प्राप्त की है। हम अपनी किसी भी पोस्ट में बिना डॉक्टर की सलाह के, आपको दवा को उपयोग करने की सलाह नहीं देते। कृपया दवा के उपयोग करने से पूर्व, एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

लोगों द्वारा Neopeptine-drop  को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

प्रश्न 1 –  क्या इस दवा का सेवन करना सुरक्षित है?

उत्तर – जी हां डॉक्टरों द्वारा बताया गया है यह दवा स्वास्थ्य के लिए पूर्णत:  सुरक्षित मानी गई है।

प्रश्न 2 –  क्या इस दवा की कोई साइड इफेक्ट भी होते हैं?

उत्तर – जी हां, दवा को सेवन करते समय आपको छोटे-मोटे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। साइड इफेक्ट्स होने पर आप ज्यादा ना घबराए। अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रश्न 3 – दवा का सेवन दूध में मिलाकर किया जा सकता है?

उत्तर – जी नहीं , दवा का उपयोग हो सके तो पानी के साथ ही करें।

प्रश्न 4 – क्या यह दवा युवाओं के लिए सुरक्षित है?

उत्तर – इस विषय को लेकर अपने डॉ० से सम्पर्क करें।

प्रश्न -5 –  दवा के सेवन के बाद से बच्चे को खाने पीने में क्या देना चाहिए?

उत्तर – 5 – बच्चे को गैस बनाने वाली चीजों से बचाएं। तथा दूध पिलाने के बाद बच्चे को डकार जरूर दिलवाएँ।

प्रश्न -6 – इस दवा का उपयोग न्यूनतम किस आयु वर्ग तक के बच्चे कर सकते हैं

उत्तर – 6 – छः माह तथा इससे ऊपर की आयु के सभी बच्चे हैं इस दवा का सेवन कर सकते हैं। यह दवा छह माह की आयु वर्ग से  बड़े सभी बच्चों के लिए सुरक्षित है।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  3. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  4. Allegra M Tablet In Hindi : उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, कीमत 
  5. Saridon Tablet Uses In Hindi – फायदे, उपयोग, कीमत
  6. Dizone Tablet Uses In Hindi – उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत