Gyan Ki Baatein In Hindi

Gyan Ki Baatein In Hindi – अनमोल वचन ज्ञान की बातें

Gyan Ki Baatein In Hindi

Gyan Ki Baatein In HIndi : हेलो दोस्तों आज मैं आपको जीवन के कुछ ऐसी सच्ची और अच्छी अनमोल वचन ज्ञान की बातें (Gyan Ki Baatein In HIndi) बताने जा रहा हूं जिसको पढ़कर आपको आपके जीवन में बहुत बदलाव दिखेगा. आज हम आपको ज्ञान की ऐसी बातें (Gyan Ki Baatein ) बताने जा रहे हैं जिसको अगर आप अपने जीवन में अपनाते हैं तो आप जिंदगी में कभी भी असफल नहीं होंगे.

ज्ञान की अच्छी  बातें – Gyan Ki Baatein In HIndi

Gyan Ki Baatein In HIndi

1. जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है,जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है,परंतु जो अभिमानी होता है उसे कोई नहीं समझा सकताक्योंकि उसे तो वक्त ही समझाता है.

2. बुरे समय में दिलासा देने वाला अजनबी ही क्यों ना हो दिल में उतर जाता है,बुरे समय में किनारा करने वाला अपना ही क्यों ना हो दिल से उतर जाता है

3. जो लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि जगह-जगह तुम्हारे बहुत निंदा होने लगी है और मैं जवाब में कहता हूं कि निंदा तो उसी की होती है जो जिंदा है मरने के बाद तो बस तारीफें होती है.

4. किसी को रुला कर आज तक कोई ना हस पाया, किसी को रुला कर कोई आज तक हंसी नहीं पाया, यह विधि का विधान है जिसे आज तक कोई ना समझ पाया है.

5. प्रशंसा चाहे जितने भी करो लेकिन अपमान सोच समझ कर करना क्योंकि अपमान वो उधार है जो अक्सर मिलने पर हर कोई ब्याज समेत चूकाता है.

6. बाहर के चुनौतियों से नहीं हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते हैं.

7. हैसियत का कभी अभिमान मत करना है,हैसियत का कभी अभिमान मत करना है, उड़ान जमीन से शुरू होकर जमीन पर ही समाप्त होती है

8. उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियां घर की,उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियां घर की,रात में जागने वाला हर कोई आशिक नहीं होता.

9. आज पापा कि वह बात समझ आती है जब वह कहा करते थे कि बेटा जब तुम खुद कम आओगे तब तुम्हें पैसे की कीमत का पता चलेगी.

10. कहने को तो बहुत अपने होते हैं कहने को तो बहुत अपने होते हैं पर जब मन उदास हो तब कोई पूछने वाला नहीं होता.

Gyan Ki Baatein In HIndi

11. अगर आसमान वालों से आपके रिश्ते मजबूत है, अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मजबूत है, तो जमीन वाले आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते

12. 1 साल की कीमत उससे पूछो जो फेल हुआ हो,1 महीने की कीमत उससे पूछो जिसको पिछले महीने तनख्वाह ना मिली हो,एक हफ्ते की कीमत उससे पूछे जो पूरा हफ्ते अस्पताल में रहा हो,1 दिन की कीमत उससे पूछो जो पूरा दिन भूखा रहा हो.1 घंटे की कीमत उससे पूछो जिसने किसी का इंतजार किया हो,1 मिनट की कीमत उससे पूछो जिसकी ट्रेन 1 मिनट से छोटी हो,1 सेकंड की कीमत उससे पूछो जो घटना से बाल-बाल बचा हो,इसलिए हर पल का शुक्रिया करो

13. जो सच्चाई के रास्ते पर चलता है उसके जीवन में परेशानी जरूर आती है लेकिन उसकी नाव भगवान कभी डूबने नहीं देता

14. दाल दिखाकर नहीं छुपा कर दो, ढोंग का जीवन नहीं ढंग का जीवन जियो,

15. बढ़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा ना महसूस होने दे

16. मेरे पास वक्त नहीं है नफरत करने का उन लोगों से जो मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मैं व्यस्त हूं उन लोगों से जो मुझसे प्यार करते हैं. Gyan Ki Baatein In Hindi – Anmol Vachan – अनमोल वचन

17. भगवान से अगर कुछ मांगू तो भगवान को ही मांगू जो कि अगर भगवान तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा

18. किस मोड़ पर ले आती है नौकरी,इंसान को किस मोड़ पर ले आती है नौकरी,इंसान को अपने ही घर जाने के लिए,दूसरों से इजाजत लेनी पड़ती है.

19. सच सुनने से न जाने क्यों कतराते हैं लोग,सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते हैं लोग, तारीफ चाहे झूठी हो सुनकर खूब मुस्कुराते हैं लोग.

Dharmik , Anmol Gyan Ki Baatein In HIndi With images

1. किस उम्र में कमाया जाए किस उम्र तक पढ़ा जाए यह शौक नहीं हालात तय करते हैं.

किस उम्र में कमाया जाए किस उम्र तक पढ़ा जाए यह शौक नहीं हालात तय करते हैं.
gyan ki baatein image

2. पैसे मैं बहुत गर्मी होती है पैसों में बहुत गर्मी होती है और सबसे पहले यह रिश्ते जलाकर राख कर देती हैं.

पैसे मैं बहुत गर्मी होती है पैसों में बहुत गर्मी होती है और सबसे पहले यह रिश्ते जलाकर राख कर देती हैं.
gyan ki baatein image

3. जिसने खुद बुरा समय देखा हो वह कभी दूसरों का बुरा नहीं सोचते हैं.

. जिसने खुद बुरा समय देखा हो वह कभी दूसरों का बुरा नहीं सोचते हैं.
gyan ki baatein image

4. जिस से उम्मीद हो अगर वहीं दिल दुखा दे , तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है.

जिस से उम्मीद हो अगर वहीं दिल दुखा दे , तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है.
gyan ki baatein image

5. इंसान अमीर तब होता है जब उसका परिवार उसके साथ होता है.

Dharmik , Anmol Gyan Ki Baatein In HIndi With images
gyan ki baatein image

6. दो हाथ से हम 50 लोगों को तो नहीं मार सकते,पर दो हाथ जोड़कर हम करोड़ो लोगों का दिल जीत सकते हैं Gyan Ki Baatein In Hindi – Anmol Vachan – अनमोल वचन

anmol gyan ki baatein
gyan ki baatein image

7. जो आपका गुस्सा सहन करके आप का ही साथ दे उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता.

Dharmik , Anmol Gyan Ki Baatein In HIndi With images
gyan ki baatein image

8. दिल के साफ और सच बोलने वाले इंसान अक्सर अकेले मिलते हैं यह हकीकत है जिंदगी की.

9. दुनिया के लाखों पेड़ गैलरी की देन है वे खुराक के लिए बीज जमीन में छुपा देती है और फिर जगह भूल जाती है, अच्छे कर्म करिए और भूल जाइए समय आने पर वह फलेगे जरूर.

10. पैसा तो सब कमाते हैं,  दुआएं कमाओ क्योंकि दुआएं वही काम आती है जहां पैसा काम नहीं आता.

कुछ सच्ची और अच्छी बातें – Motivational Gyan Ki Baatein In HIndi

1. जिंदगी में अपनेपन और एहसासों का बड़ा काम होता है दूसरों के गमों को जो अपनाता है वही इंसान होता है न जाने कब कौन अंधेरे में चिराग बनकर राह दिखा दे क्योंकि मुसीबत में जो साथ होता है वही भगवान होता है

2. नम्रता से बात करना हर एक का आदर करना, शुक्रिया अदा करना, और माफी मांगना यह गुण जिसके पास है वह सदा सबके करीब और सबके लिए खास है

 3. भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्ते पर ले जा सकते हैं लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है.

4. जिंदगी को देखने का सबका अपना-अपना नजरिया होता है कुछ लोग स्टेटस में ही दिल की बात कह देते हैं तो कुछ लोग गीता पर हाथ रखकर भी सच नहीं बोलते

5. घर के अंदर जी भर के रो लेना, पर दरवाजा हमेशा हंसकर ही खोलना, क्योंकि लोगों को जब पता चलेगा कि आप अंदर से टूट चुके हैं तो वह आपको लूट लेंगे

6. जंगल में सुबह होने पर हिरण सोचता है कि मुझे शेर से ज्यादा तेज भागना है नहीं तो शेर मुझे मार कर खा जाएगा और शेर सुबह उठकर सोचता है कि मुझे हिरण से तेज भागना है वरना भूखा मर जाऊंगा आप शेर हो या हिरण उससे कोई मतलब नहीं है अगर आप अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं तो हर रोज भागना पड़ेगा संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता

7. अकेले चलना सीख लीजिए क्योंकि जरूरी नहीं जो आज आपके साथ है वह कल भी आपके साथ रहे

8. दो वक्त की रोटी भी सस्ती नहीं है दोस्तों कोई इसे कमाने को दौड़ता है तो कोई पचाने को

9. कर्मों से डरिए ईश्वर से नहीं क्योंकि ईश्वर माफ कर देता है लेकिन कर्म नहीं

My Last Word 

दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में जीवन के कुछ ऐसी सच्ची और अच्छी (Gyan Ki Baatein In HIndi) बातें के बारे में बताया है जिसको पढ़कर आप अपने जीवन में बदलाब ला सकते है अगर आपको हमारी ये post अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि हम आपके लिए ऐसी Gyan Ki Baatein लेकर आते रहे.

Thank You 

Recommended :