Abbott Tablet Uses in Hindi | Abbott Tablet का उपयोग कैसे करें?

Abbott टैबलेट क्या है(Abbott Tablet Uses In Hindi), Abbott टैबलेट का उपयोग, Abbott टैबलेट के फायदे, नुकसान, Abbott टैबलेट के साथ संबंधित सावधानियां, इस्तेमाल कैसे करें, Abbott टैबलेट की कीमत आदि इन सब के बारे में आपको बिस्तार में बतायेंगे.

आपने कभी न कभी Abbott Tablet के बारे में तो जरूर सुना होगा। क्योंकि Abbott Tablet डॉक्टर द्वारा दिए जाने वाली टेबलेट में से एक है। दरअसल, इस टेबलेट का निर्माण Abbott laboratories द्वारा किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक Multi National स्वास्थय सेवा कंपनी है। यह एक ऐसी कंपनी है, जो जरूरत के मुताबिक लोगो के इलाज के लिए दवाई निर्माण करती है। 

Abbott Tablet क्या है? | Abbott Tablet in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि एबोट टेबलेट क्या है यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक प्रकार का दर्द निवारक दवाई है, जो दर्द को कम करने का कार्य करता है। यदि आपको भी सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, पीठ में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव इत्यादि जैसी समस्या हो रही है, तो आप इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए Abbott Tablet का उपयोग कर सकते हैं। 

यदि हम सरल शब्दों में समझे तो Abbott टेबलेट को पेन किलर टेबलेट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह टेबलेट लगभग हर तरह के दर्द में लाभकारी माना जाता है। तो यदि आप भी इस टेबलेट का इस्तेमाल अपने किसी दर्द को कम करने के लिए करना चाहते हैं तो चले सबसे पहले इसके उपयोग से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान लेते है। 

Abbott Tablet का उपयोग? | Abbott Tablet Uses in Hindi 

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि इस टेबलेट का उपयोग दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। मुख्य तौर पर इस टेबलेट का उपयोग सिर दर्द या जोड़ों में दर्द इत्यादि जैसी समस्याओं में लाभकारी माना जाता है। तो चलिए अब बिना समय गवाएं इस टेबलेट के सभी उपयोग के बारे में जानकारी साझा कर देते हैं। जो कि इस प्रकार है 

  • हल्का, मध्यम या तेज सिर दर्द में 
  • हल्का, मध्यम बुखार में उपयोग करें। 
  • पीठ में दर्द 
  • पैरो में लगातार दर्द की समस्या में इस टेबलेट का उपयोग करें। 
  • मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन में इस टेबलेट का उपयोग करें। 
  • जोड़ों में दर्द 
  • मंशपेशियो में खिंचाव में उपयोग करें।
  • दांत में सामान्य दर्द 
  • कमर दर्द
  • जोड़ों में सूजन 
  • पैर और गर्दन में जकड़न 

इसके साथ ही यदि आप लंबे वक्त से किसी दर्द से जूझ रहे हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह से इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल लंबे समय से झेल रहे दर्द से जल्द छुटकारा पाने में यह टैबलेट काफी मददगार साबित होता है। 

Abbott Tablet के फायदे? | Abbott Tablet Benefits in Hindi 

Abbott टेबलेट मुख्य तौर पर बुखार को कम और मध्यम दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिए अब बिना समय गंवाए Abbott Tablet के सभी फायदे के बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है

  • सामान्य बदन दर्द और सिर दर्द से छुटकारा दिलाने में इस टेबलेट के फायदे। 
  • शरीर में अन्य तरह के दर्द से छुटकारा दिलाने में इस टेबलेट के कई फायदे हैं। 
  • पीठ दर्द और कमर दर्द से राहत दिलाने में इस टेबलेट के फायदे। 
  • पेट में होने वाले इन्फ्लेमेशन को काबू करने में इस टेबलेट के फायदे। 
  • दांत में होने वाले सूजन को कम करने में इस टेबलेट के फायदे। 
  • माहवारी में होने वाले ऐंठन और दर्द से छुटकारा दिलाने में इस टेबलेट के फायदे। 
  • गले की परेशानियों और गले के दर्द से छुटकारा दिलाने में Abbott Tablet के फायदे। 
  • Arthritis से पूरी तरह से राहत दिलाने में इस टेबलेट के फायदे। 
  • गैस्ट्रिक अल्सर जैसी समस्या में इस टेबलेट के फायदे। 

Abbott Tablet के नुकसान? | Abbott Tablet Side Effects in Hindi 

आपने हमारे अभी तक के Abbott Tablet Uses in Hindi के पोस्ट में Abbott Tablet क्या है और इसके फायदे क्या क्या है? इसके बारे में तो जान ही चुके होंगे। लेकिन क्या आपको इसके नुकसान के बारे में पता है, यदि नहीं तो आपको हमारे आगे के स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आगे के लेख में आपको इसके सभी नुकसान के बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है

  • सिर दर्द
  • गंभीर पेट दर्द
  • अनियमित थकान 
  • स्मृति परेशानियां 
  • सांस लेने में परेशानी 
  • ठंड लगना 
  • चिड़चिड़ापन 
  • खासी के साथ सीने में दर्द की समस्या 
  • कब्ज 
  • मतली 
  • भोजन ठीक से न पचना 
  • त्वचा लाल होना 
  • नाक से खून आना
  • बीमार महसूस करना
  • खुजली
  • उच्च रक्त चाप 
  • सफेद रक्त कोशिकाओं में कमी 
  • चक्कर आना

दरअसल, ऊपर में बताए गए कुछ साइड इफेक्ट है। यदि आपको इस टैबलेट को खाने के बाद ऊपर में बताए गए कोई भी सिम्टम्स महसूस होती है, तो आप जल्द से जल्द अपने डॉक्टर की सलाह ले। हालांकि यह सब साइड इफेक्ट खुद पर खुद ठीक हो सकते हैं। लेकिन यदि गंभीर मामला है, तो आप डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Abbott Tablet से जुड़ी कुछ सावधानियां? | Abbott Tablet precautions in Hindi

यदि आप भी अपनी समस्या से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप भी एबट टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा या जरूरत से कम नहीं करना चाहिए। यानी आप बिना डॉक्टर की सलाह के इस टेबलेट का सेवन करने से बचें। लेकिन इसके साथ ही आपको नीचे में दिए गए कुछ सावधानियों को बरतने की आवश्यकता होगी। जो कि कुछ इस प्रकार है

  • यदि आप भी इस टैबलेट का सेवन कर रहे हैं, तो ध्यान दें कि आपको इस टेबलेट के सेवन के दौरान गाड़ी  वगैरह चलानी नहीं है। क्योंकि इस टैबलेट का सेवन करने के बाद नींद आ सकती है। 
  • इसके साथ ही इस टेबलेट का सेवन करने के दौरान शराब इत्यादि करने से बचें। 
  • गर्भवती महिलाओं के लिए इस टेबलेट का सेवन करने से बचना चाहिए। 
  • किडनी से जुड़ी यदि कोई समस्या है, तो Abbott Tablet का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 
  • दिल से जुड़ी बीमारी में Abbott Tablet के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लें। 

किन लोगों को Abbott Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए?

  • गर्भवती महिलाओं को Abbott Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को Abbott Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए। 

Abbott Tablet का खुराक और सेवन कैसे करें? 

सबसे पहले तो आपको बता दूं कि Abbott Tablet की खुराक अलग अलग व्यक्तियों के बीमारी, चिकित्सा इतिहास और आयु वगैरह देखते हुए डॉक्टर लेने की सलाह देते है। ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही Abbott Tablet का सेवन करना चाहिए। लेकिन चाहिए अब बिना समय गंवाए इसका इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है

व्यस्क पुरुष इस टेबलेट का सेवन कैसे करें? 

बीमारी इरेक्टाइल डिसफंक्शन
अधिकतम मात्रा 50 mg 
खाने के बाद ले या पहले कभी भी दवा ले सकते हैं। 
दवा लेने की अवधि डॉक्टर की सलाह के मुताबिक
दवा लेने का माध्यममुंह 
दवा का प्रकार टेबलेट 
दवा कितनी बार लेनी चाहिए? सिर्फ एक बार लेनी चाहिए।
अन्य निर्देशदवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही करें। 

बुजुर्ग इस टेबलेट का सेवन कैसे करें? 

बीमारी इरेक्टाइल डिसफंक्शन
अधिकतम मात्रा50 mg
खाने के बाद ले या पहले कभी भी ले सकते हैं। 
दवा लेने की अवधि डॉक्टर की सलाह के मुताबिक। 
दवा लेने का प्रकार टेबलेट 
दवा लेने का माध्यम मुंह 
दवा कितनी बार लेनी चाहिए? सिर्फ एक बार लेनी चाहिए। 
अन्य निर्देश दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही करें।

FAQ’S Related To Abbott Tablet Uses in Hindi  

Q1. Abbott Tablet का इस्तेमाल क्या है? 

मुख्य रूप से Abbott Tablet का इस्तेमाल ऐंठन, पेट दर्द, सूजन, दस्त, और कब्ज इत्यादि जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। 

Q2. क्या Abbott Tablet का सेवन गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए? 

जी नहीं Abbott Tablet का सेवन गर्भवती महिलाओ को बिलकुल नही करना चाहिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं को किसी भी टेबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। 

Q3. Abbott Tablet के प्रकार क्या है? 

Abbott Tablet कई प्रकार के प्राप्त होते है। जैसे की इसका सिरप, इंजेक्शन, टेबलेट, क्रीम और स्प्रे इत्यादि प्रकार में भी उपलब्ध है। 

Q4. क्या शराब के साथ Abbott Tablet का सेवन करना चाहिए? 

जी नहीं, शराब इत्यादि जैसे चीजों के साथ Abbott Tablet का सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

Q5. क्या Abbott Tablet का सेवन करने से इसका असर किडनी पर पड़ता है? 

जैसा कि आपने हमारे पोस्ट में यह जाना कि यह एक प्रकार का दर्द निवारक दवा है। यही वजह है कि यह टेबलेट हमारे किडनी के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। इसलिए हम यह कह सकते है Abbott Tablet का सेवन करने से इसका असर किडनी पर भी पड़ता है। 

निष्कर्ष (Abbott Tablet Uses in Hindi)

आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का Abbott Tablet Uses in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के लेख में मैंने आप सभी को Abbott Tablet Uses in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। 

इसके साथ ही यदि आपको हमारे आज के इस Abbott Tablet क्या है? के इस पोस्ट को पढ़कर कोई सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आए, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

यह भी पढ़ें:

  • 9e5 Health Drink In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  • Digestive Enzyme Syrup Uses In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत (2023)
  • Pregnancy Diet Chart in Hindi – गर्भावस्था खान पान की सूची
  • Kidney Stone in Hindi : पथरी के कारण, लक्षण और उपचार