O2 Tablet in Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक

यदि हम O2 Tablet in Hindi के बारे में बात करें, तो यह एक मेडले फार्मास्यूटिकल्स के माध्यम से निर्माण किया गया एक टेबलेट है। इस टेबलेट का मुख्य इस्तेमाल संक्रमित बीमारियों को रोक थाम के लिए किया जाता है। इसके साथ ही आपकी जानकारी हेतु बता दूं कि यह जीवाणु संक्रमण को रोकने का भी कार्य करता है। इस टेबलेट का मुख्य इस्तेमाल मूत्र पथ के संक्रमण, मलेरिया, निमोनिया, प्लेग, टीबी, क्लेमेडिया इत्यादि संक्रमण रोगों में किया जाता है।

इस टेबलेट के फायदे तो है ही साथ ही इसके कई नुकसान भी है। तो क्या आप भी O2 Tablet का उपयोग करना चाहते हैं, यदि हां तो आपको इसके साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी प्राप्त होना बहुत जरूरी होता है। यदि आपको O2 Tablet Uses in Hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है, तो उसके लिए आपको लेख के अंत तक बने रहने की आवश्यकता होगी।

क्योंकि आज के लेख में आप सभी को O2 Tablet Uses in Hindi से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आज मैं आप सभी को O2 Tablet क्या है और इसके फायदे व नुकसान क्या क्या है इत्यादि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। अगर आप O2 Tablet या किसी भी टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं तो दो चीजों का जरूर ध्यान रख लें।

पहला तो आपको किसी भी टेबलेट को डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही सेवन करना है और दूसरा आपको सेवन करने वाले टेबलेट के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी जरूरी है। तो चलिए बगैर समय गवाएं O2 Tablet क्या है के बारे में जान लेते हैं। जो कि इस प्रकार है.

O2 Tablet in Hindi
O2 Tablet review in Hindi

O2 टेबलेट क्या है | O2 Tablet in Hindi

यदि हम O2 Tablet क्या है के बारे में बात करें, तो यह एंटीबायोटिक दवाओं में से एक है। इस टेबलेट को दो दवाओं के मिश्रण से निर्माण किया गया है। जी हां जानकारी के मुताबिक इस टेबलेट को Ofloxacin और Ornidazole को मिलाकर O2 Tablet को निर्माण किया गया है। यह एक ऐसी टेबलेट है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है।

जिसमें मुख्य बीमारी जैसे मूत्र संक्रमण, स्त्रीरोग संबंधी संक्रमण, जठरांत्र और दस्त इत्यादि शामिल है। इस टेबलेट को भोजन करने के बाद लेना चाहिए। लेकिन आप सभी को मैंने लेख में पहले भी बताया है और एक बार फिर से बताना चाहता हूं कि इस टेबलेट को आप डॉक्टर की सलाह के बाद ही ग्रहण करें। तो चलिए अब बगैर देरी किए इस टेबलेट का उपयोग किन किन बीमारियों में किया जाता है इसके बारे में जान लेते हैं।

O2 टेबलेट की सामग्री

क्या आप जानते है कि O2 टेबलेट को किन सामग्रियों के मिश्रण से निर्माण किया गया है, यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस टेबलेट में दो सामग्रियों के इस्तेमाल से रेडी किया गया है। जो कि इस प्रकार है.

  • ओफ़्लॉक्सासिन (Ofloxacin)- 200mg
  • ओरनिडाज़ोल (Ornidazole)- 500mg

O2 टेबलेट का उपयोग | O2 Tablet Uses in Hindi

क्या आप भी O2 टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो उससे पहले आप सभी को O2 Tablet के उपयोग से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होनी जरूरी है। तो यदि आप भी O2 Tablet Uses in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं, तो उसके लिए आप सभी को हमारे आगे लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी।

क्योंकि आगे के लेख में आपको हम उन सभी बीमारियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है। जो कि इस प्रकार है.

  • आंख संक्रमण
  • त्वचा संक्रमण
  • योनि का संक्रमण
  • बेक्टेरियल संक्रमण
  • कान संक्रमण
  • दस्त
  • मलेरिया
  • कान से कम सुनाई देना
  • प्रोटोजोआ संक्रमण
  • टीवी
  • निमोनिया
  • बुखार
  • योनि में सूजन होने की समस्या में इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • मसूरें से खून आने पर
  • जीवाणु संक्रमण
  • त्वचा के संक्रमण
  • मूत्र मार्ग में संक्रमण

O2 टेबलेट के फायदे क्या क्या है | Benefits For O2 Tablet in Hindi

क्या आप भी ओ टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो क्या आपको इस टेबलेट के फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस टेबलेट का मुख्य फायदे बैक्टेरियल और परजीवी संक्रमण में होते है। यदि हम इस टेबलेट के फायदे के बारे में सरल शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो यह एक ऐसा संयोजन टेबलेट है जिसका इस्तेमाल बैक्टेरियल और परजीवी संक्रमण के उपचार हेतु किया जाता है।

O2 टेबलेट कैसे कार्य करती है | How To Work O2 Tablet in Hindi

क्या आपको पता है कि O2 Tablet कैसे काम करती है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक ऐसी टेबलेट है, जो बैक्टीरिया और परजीवी के विकास को नष्ट करने का कार्य करता है। इसके साथ ही अच्छी बात तो यह है कि इस टेबलेट को खाने से इसका असर काफी जल्दी होने लगता है। हालांकि, इस O2 टेबलेट को आपको सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी होगी।

O2 टेबलेट के नुकसान क्या क्या है | Side Effects For O2 Tablet in Hindi

O2 टेबलेट के नुकसान के बारे में बात करें, तो जैसे इस टेबलेट के फायदे है वैसे ही इस टेबलेट के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है। देखा जाए तो ज्यादातर साइड इफेक्ट्स डॉक्टर के सलाह के बगैर भी अपने आप ठीक हो सकता है। लेकिन फिर भी यदि आपके साइड इफेक्ट्स के लक्षण ठीक नहीं हो रहे, तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम आपको अपने आगे के लेख में O2 टेबलेट के सभी साइड इफेक्ट्स के लक्षण के बारे में जानकारी साझा करते हैं। इसके साइड इफेक्ट्स कुछ इस प्रकार है.

  • भूख में कमी
  • सरदर्द
  • पेट दर्द
  • कब्ज
  • शुष्क मुंह
  • जी मिचलाना
  • घबराहट
  • उल्टी
  • सिर चकराना
  • टेस्ट में बदलाव
  • उन्निद्रता
  • त्वचा पर चकत्ते होना

यदि आपको ऊपर दिए गए कोई भी साइड इफेक्ट्स होते है, तो कुछ दिनों तक इंतजार करें, क्योंकि यह खुद पर खुद ठीक हो जाएगा। लेकिन अगर आपकी परेशानी ठीक नहीं हो रही है, तो आपको इसे डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता होगी।

O2 टेबलेट से जुड़ी किन सावधानियों को बरतने की होगी जरूरत

जिन लोगों को O2 Tablet का सेवन करना है, उन्हें इसके सावधानियों के बारे में भी पता होना जरूरी होता है। तो चलिए अब आपको आगे के लेख में बिना देरी किए उन सभी सावधानियों के बारे में बता देते है। जो कि इस प्रकार है.

  • गर्भवती महिलाओं को O2 Tablet के सेवन करने से बचने की आवश्यकता होगी। क्योंकि इस अवस्था में इस टेबलेट का सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • इसके साथ ही यदि आप बच्चे पैदा करने की प्लानिंग कर रही है, तो आपको भी इस टेबलेट के सेवन से दूर ही रहने की आवश्यकता होगी।
  • स्तनपान की स्तिथि में भी आपको इस टेबलेट के सेवन से दूर रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि इस स्तिथि में इस टेबलेट का सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • इसके साथ ही आपको यह भी बता दूं कि ड्राइविंग करने समय या इस टेबलेट को खाने के बाद आपको ड्राइविंग नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप शराब का सेवन करते है, तो आपको बता दूं कि शराब के सेवन करते वक्त आपको इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।

O2 टेबलेट को स्टोर कैसे करें | How To Store O2 Tablet in Hindi

क्या आप भी O2 Tablet को स्टोर करना चाहते हैं, यदि हां तो क्या आपको पता है कि इस टेबलेट को स्टोर कैसे करें, यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नही आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको इस टेबलेट को स्टोर करने के लिए यह जान लेना जरूरी होता है कि इस टेबलेट को धूप से दूर ही रखने की आवश्यकता होगी। बल्कि आपको किसी ठंडी और सूखे स्थान पर इस टेबलेट को स्टोर करने की आवश्यकता होगी।

O2 टेबलेट का खुराक | O2 Tablet Dosages in Hindi

जिन व्यक्तियों को O2 Tablet का सेवन करना है, उन व्यक्तियों को इसके खुराक के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है। साथ ही आपको ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको इस टेबलेट को डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही डोज लेने की आवश्यकता होगी। क्योंकि डॉक्टर आपको इस टेबलेट को आपके आयु, लिंग और चिकित्सा इतिहास को देखते हुए डोज लेने की सलाह देते है।

तो चलिए अब आपको आगे के लेख में इसके डोज किनको कैसे लेना चाहिए इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसलिए आपको आगे के लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है.

13 से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चें इस टेबलेट का सेवन कैसे करें?

बीमारी दस्त
अधिकतम मात्रा 1 टेबलेट
दवा के प्रकार टेबलेट
दवा लेने की अवधि 5 दिन
दवा कितनी बार लेनी चाहिए 2 बार
खाने के बाद लेना चाहिए या पहले किसी भी वक्त लिया जा सकता है
दवा लेने का माध्यम मुंह
अन्य निर्देश Dosage strength: Ofloxacin (200 mg), Ornidazole (500 mg)/Tablet

2 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चें इस टेबलेट का सेवन कैसे करें?

बीमारी दस्त
अधिकतम मात्रा 1 टेबलेट
दवा के प्रकार टेबलेट
दवा लेने की अवधि 5 दिन
दवा कितनी बार लेनी चाहिए2 बार
खाने के बाद लेनी चाहिए या पहले किसी भी वक्त लिया जा सकता है।
दवा लेने का माध्यम मुंह
अन्य निर्देशDosage strength: Ofloxacin (200 mg), Ornidazole (500 mg)/Tablet

व्यस्क O2 Tablet का सेवन कैसे करें ?

बीमारी दस्त
अधिकतम मात्रा1 टेबलेट
दवा के प्रकार टेबलेट
दवा लेने की अवधि 5 दिन
दवा कितनी बार लेनी चाहिए 2 बार
खाने के बाद लेना चाहिए या पहलेकभी भी ले सकते हैं।
दवा लेने का माध्यम मुंह
अन्य निर्देश Dosage strength: Ofloxacin (200 mg), Ornidazole (500 mg)/Tablet

O2 टेबलेट की कीमत कितनी होगी | O2 Tablet Price in Hindi

क्या आप जानते है कि O2 टेबलेट की कीमत कितनी होगी, यदि आपको नही पता तो कोई बात नही आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस टेबलेट की कीमत 119 रुपए है। इसका मतलब यह है कि 119 रुपए में आपको कुल 10 टेबलेट प्राप्त होंगे।

O2 टेबलेट कहां से खरीदे?

जिन लोगों को इस टेबलेट को खरीदना है, वो लोग इस टेबलेट को अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। साथ ही आप इस O2 टेबलेट को ऑनलाइन ऑडर करके भी मंगवा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको हमारा O2 Tablet Uses in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आप सभी को O2 Tablet क्या है और इसके उपयोग से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस टेबलेट के लेख को पढ़कर किसी भी तरह का कोई सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आपको हमारा टेबलेट का यह पोस्ट पसंद आए, तो शेयर करना ना भूलें।

FAQ About O2 Tablet in hindi

Q1. क्या इस O2 Tablet का दुष्प्रभाव किडनी पर हो सकता है?

जी नहीं इस टेबलेट के सेवन से आपके किडनी पर इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होते है।

Q2. क्या हृदय के लिए O2 का दुष्प्रभाव पड़ता है?

जिन लोगों को पहले से ही हृदय से जुड़ी बीमारी है, उन लोगों को इस टेबलेट के सेवन से नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि, आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। लेकिन आपको हृदय से जुड़ी कोई बीमारी नहीं है, तो आपको बता दूं कि इस टेबलेट का कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता है।

Q3. क्या इस टेबलेट के सेवन के बाद शराब का सेवन कर सकते है?

जी नहीं इस टेबलेट के सेवन के बाद आपको शराब से दूर ही रहने की आवश्यकता होगी।

Q4. क्या गर्भवती महिलाओं को इस टेबलेट का सेवन करना चाहिए?

जी नहीं गर्भवती महिलाओं को इस टेबलेट के सेवन से बचना चाहिए।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet In Hindi
  3. Caldikind Plus Capsule In Hindi – फायदे, नुकसान
  4. Meftal Spas Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत
  5. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  6. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग