Intagesic MR Tablet in Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक

क्या आप जानते है कि इंटेजेसिक एमआर टैबलेट (Intagesic MR Tablet in Hindi) का उपयोग क्यों किया जाता है। यदि नही तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि विशेष तौर पर इस टेबलेट का उपयोग मांसपेशियों में होने वाली दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। सरल शब्दों में इस टेबलेट के बारे में समझने की कोशिश करें, तो इस टेबलेट का इस्तेमाल सिर दर्द, शरीर दर्द, मांशपेशियो में ऐठन, मस्कुलोस्केलेटल दर्द और मासिक धर्म में होने वाले दर्द इत्यादि जैसी समस्या में किया जाता है।

ऐसे में यदि आपको भी कुछ ऐसी ही समस्या है, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए इस Intagesic MR Tablet का सेवन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको इस टेबलेट को अपने डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही खाने की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही इस Intagesic MR Tablet का सेवन करने के लिए आपको इसके सभी फायदे नुकसान के बारे में भी पता होना जरूरी होता है।

तो यदि आप भी गूगल पर Intagesic MR Tablet Benefits and Side Effect in Hindi से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो आपको हमारे आज के पोस्ट को पूरा पढ़ने की जरूरत होगी। क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को इंटेजेसिक एमआर टैबलेट क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं।

Intagesic MR Tablet in Hindi
Intagesic MR Tablet Review in Hindi

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट क्या है | Intagesic MR Tablet in Hindi

क्या आप जानते है कि इंटेजेसिक एमआर टेबलेट क्या है, यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह टेबलेट मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द में आराम देने वाली दवाई की वर्ग से जुड़ी हुई है। इस टेबलेट को यदि आप अपने मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए करेंगे तो आपको इससे काफी आराम प्राप्त होगा।

इसके अलावा और भी कई समस्याओं में इस इंटेजेसिक एमआर टैबलेट के फायदे मिलते है। जिसमें शरीर में दर्द, बदन दर्द, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, मासिक धर्म में होने वाली दर्द इत्यादि जैसी समस्या शामिल है। साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दूं कि यह दवा काफी किफायती कीमत में प्राप्त हो जाती है। इंटेजेसिक एमआर टैबलेट आपको अपने नजदीकी किसी भी मेडिकल स्टोर से प्राप्त हो जाएगी।

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट में पाए जाने वाली सामग्री कौन कौन सी है?

क्या आप जानते है कि इंटेजेसिक एमआर टैबलेट को निर्माण करने के लिए किन किन सामग्रियो का उपयोग इसमें किया गया है, यदि नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस टेबलेट में तीन महत्वपूर्ण सामग्रियों का प्रयोग किया गया है। जो कि मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याओं को जल्द ठीक करने का कार्य करता है। यह सामग्री कुछ इस प्रकार है.

  1. डायक्लोफ़ेनाक
  2. क्लोरोजोक्साजोन
  3. पेरासिटामोल

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट कैसे कार्य करती है | How To Work Intagesic MR Tablet in Hindi

यदि हम इंटेजेसिक एमआर टैबलेट कैसे काम करता है इसके बारे में बात करें, तो इस टेबलेट में तीन आवश्यक घटक पाए जाते है। जैसे कि Diclofenac की मात्रा 50 mg, Paracetamol की मात्रा 325 mg और Chlorzoxazone की मात्रा 250 mg पाए जाते है। वही ये तीनो ही एक साथ मिलकर दर्द कम करने का कार्य करता है। इससे रोगियों को जल्द ही समस्या से निजात प्राप्त होती है।

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का उपयोग | Intagesic MR Tablet Uses in Hindi

जिन व्यक्तियों को इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का उपयोग करना है, उन लोगों को इस टेबलेट के उपयोग से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होनी जरूरी है। तो क्या आप भी जानना चाहते हैं कि इस टेबलेट का इस्तेमाल किस किस समस्या में की जाती है, यदि हां तो आगे के लेख को ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता होगी। इसके उपयोग कुछ इन समस्याओं में किए जाए है। जो कि इस प्रकार हैं.

  • मांसपेशियों में दर्द
  • सिरदर्द
  • शरीर दर्द
  • मांसपेशियों में ऐठन
  • मासिक धर्म में होने वाली ऐठन
  • बदन दर्द
  • मोच
  • गाउट
  • जोड़ों में दर्द
  • दांत में दर्द
  • गठिया संबंधी दर्द
  • माइग्रेन
  • टांगों में दर्द
  • कंधे में दर्द
  • साइटिका
  • आंखों में जलन

ऊपर दिए गए समस्याओं में इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का उपयोग किया जाता है। अगर आप भी ऊपर में दिए कोई भी  समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप चाहें, तो इस इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट के फायदे | Benefits For Intagesic MR Tablet in Hindi

क्या आप भी इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो आपको इसके सभी फायदे के बारे में पता होना जरूरी है। वही यदि हम इंटेजेसिक एमआर टैबलेट के फायदे के बारे में बात करें, तो आंखों में सूजन, चिकनगुनिया, प्रेग्नेंसी में होने वाली बुखार, प्रेगनेंसी के दौरान कमर दर्द, डेंगू, मलेरिया, बुखार और वायरल फीवर इत्यादि जैसी समस्याओं में इस इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट के नुकसान | Side Effects For Intagesic MR Tablet in Hindi

जिन व्यक्तियों को इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन करना है, उन व्यक्तियों को इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में पता होना भी जरूरी होता है। क्योंकि किसी भी टेबलेट के फायदे के साथ उसका कुछ नुकसान भी होता है। अब ऐसे में अगर आपको भी इसके Side Effects के बारे में जानना है, तो आगे के पोस्ट को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें। इसके साइड इफेक्ट्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं…..

  • जी मचलना
  • थकान
  • चक्कर आना
  • उल्टी
  • कमजोरी
  • सिर दर्द
  • जिगर की समस्या
  • घबराहट
  • चिड़चिड़ापन
  • जलन महसूस होना
  • पेट दर्द
  • दस्त

ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट्स के लक्षण आम है जो खुद पर खुद ठीक हो सकते है। लेकिन अगर आपको ज्यादा इफेक्ट पड़ रहा है, तो आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। ज्यादातर मामले में यदि आप इस टेबलेट का सेवन अधिक कर लेते है, तो आपको ये सिम्टम्स देखने को मिल सकते हैं।

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट से सावधानियां

यदि आपको इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का उपयोग करना है, तो उससे पहले आपको कुछ सावधानियों के बारे में पता होना जरूरी होता है। तो चलिए अब बगैर समय गवाएं सभी सावधानियों के बारे में जान लेते हैं। जो कि इस प्रकार है.

  • जिन लोगो को NSAIDs या क्लोरोजॉक्सजोन से जुड़े दवाइयों से यदि एलर्जी है, तो आपको इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जो लोग अक्सर से पीड़ित है उन्हें भी इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • अस्थमा वाले मरीज को इस इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • किडनी से जुड़े यदि आपको कोई समस्या है, तो आपको इस टेबलेट का सेवन नही करना चाहिए।
  • गुर्दे से संबंधित यदि आपको समस्या है, तो आपको भी इस टेबलेट के सेवन से दूर ही रहने की आवश्यकता होगी।
  • आपको इस इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है।

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट को किन दवाइयों के साथ लेना खतरनाक साबित हो सकती है?

जैसा कि आपको पता ही होगा कि कुछ दवाइयां ऐसी होती है जिन्हें अन्य दवाइयों के साथ लेना हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन करना चाहते है, तो आपको यह पता होना जरूरी है कि इस टेबलेट को किन दवाइयों के साथ नहीं लेना चाहिए। तो चलिए अब बिना समय गंवाए जान लेते है उन दवाइयों के नाम जो कि इस प्रकार है……

  • Ketorolac
  • Methotrexate
  • Ramipril
  • Folitrax
  • Carbatol
  • Carbamazepine

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट के विकल्प

यदि आप किसी कारण वश इस टेबलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो कोई बात नहीं अब मैं आपको अपने आगे के लेख में इस टेबलेट में कुछ विकल्प के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं। जी हां अब मैं आपको कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका इस्तेमाल आप इंटेजेसिक एमआर टैबलेट के स्थान पर कर सकते हैं। ये विकल्प कुछ इस प्रकार है…..

विकल्प कीमत कंपनी के नाम
Flamar MX Tablet94.35 रुपएIndoco Remedies Ltd
Dolozox Tablet         60.40 रुपएMicro Labs Ltd
Xeroflam M Tablet         51 रुपएHelios Pharmaceuticals
Lobak Tablet         66 रुपएGeno Pharmaceuticals Ltd
Dicoliv MR Tablet         76.50 रुपएInd Swift Laboratories Ltd
Dicnac Plus Tablet         26.95 रुपएAlmet Corporation Ltd
Lobak Tablet66 रुपएGeno Pharmaceuticals Ltd
Dolocide MR Tablet         106.70 रुपएKee Pharma
Dan MR Tablet40 रुपएUnison Pharmaceuticals Pvt Ltd
Dicloril MR Tablet         69 रुपएNavil Laboratories Pvt Ltd

Intagesic MR Tablet की खुराक और कैसे करें सेवन

यदि हम इस टेबलेट की खुराक के बारे में बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Intagesic MR Tablet का सेवन अधिक मामलों में किया जाता है। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि डॉक्टर आपको Intagesic MR Tablet का सेवन आपकी उम्र, चिकित्सा इतिहास और लिंग इत्यादि को ध्यान में रखकर इसकी खुराक लेने की सलाह देते है।

तो क्या आप भी Intagesic MR Tablet की खुराक के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो चलिए अब मैं आपको अपने आगे के लेख में किस व्यक्ति को इस टेबलेट की खुराक कैसे लेनी है इसकी जानकारी देने वाला हूं। जो कि इस प्रकार है…..

व्यस्क इस Intagesic MR Tablet का सेवन कैसे करें?

बीमारी मांसपेशियों में दर्द
दवा का प्रकार टेबलेट
दवा की अवधि 10 दिन
दवा कितनी बार लेनी चाहिए 3 बार
अधिकतम मात्रा1 टेबलेट
खाने के बाद या पहले लेनी चाहिएखाने के बाद लेनी चाहिए
दवा लेने का माध्यम मुंह
अन्य निर्देश strength 325 mg paracetamol, 50 mg diclofenac and 500 mg chlorzoxazone

बुजुर्ग इस Intagesic MR Tablet का सेवन कैसे करें?

बीमारी मांसपेशियों में दर्द
दवा का प्रकारटेबलेट
दवा की अवधि10 दिन
दवा कितनी बार लेनी चाहिए3 बार
अधिकतम मात्रा 1 tablet
खाने के बाद लेनी चाहिए या पहलेखाने के बाद लेनी चाहिए
दवा लेने का माध्यम मुंह
अन्य निर्देश strength 325 mg paracetamol, 50 mg diclofenac and 500 mg chlorzoxazone

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट की कीमत | Intagesic MR Tablet Price in Hindi

क्या आप जानते है कि इंटेजेसिक एमआर टैबलेट की कीमत कितनी है, यदि नहीं तो कोई बात नही आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस टेबलेट की कीमत 94 रुपए के आस पास है।

इंटेजेसिक एमआर टैबलेट कहां से खरीदे या ऑनलाइन कैसे खरीदें?

क्या आप भी इंटेजेसिक एमआर टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको क्या पता है कि इस टेबलेट को कैसे खरीदें, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस इंटेजेसिक एमआर टैबलेट को आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से इस टेबलेट को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इसे घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इसे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का Intagesic MR Tablet Benefits and Side Effect in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आप सभी को Intagesic MR Tablet Review in Hindi से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के लेख को पढ़कर कोई भी प्रश्न पूछना हो, तो कमेंट बॉक्स करके पूछ सकते हैं।

FAQ –

Q1. क्या कोई व्यक्ति Intagesic MR Tablet को लंबे समय तक सेवन कर सकते हैं?

जी नहीं आपको Intagesic MR Tablet  को लंबे समय तक नहीं सेवन करना है। क्योंकि अधिक समय तक इस टेबलेट के सेवन करने से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Q2. क्या Intagesic MR Tablet का सेवन करना सुरक्षित है?

जी हां Intagesic MR Tablet का सेवन करना सुरक्षित माना जाता है।

Q3. क्या गर्भवती महिलाओं को Intagesic MR Tablet का सेवन करना चाहिए?

जी नहीं गर्भवती महिलाओं को Intagesic MR Tablet का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को किसी भी टेबलेट का सेवन करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है।

Q4. क्या इस टेबलेट को शराब के साथ सेवन करना सुरक्षित होगा?

जी नहीं शराब के साथ इस टेबलेट का सेवन करना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet In Hindi
  3. O2 Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक
  4. Nurokind Plus Capsule In Hindi
  5. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  6. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *