meftal spas tablet uses in hindi

Saridon Tablet Uses in Hindi – फायदे, उपयोग, कीमत (2024)

आपने Saridon Tablet ( Saridon Tablet Uses in Hindi ) के बारे में तो सुना ही होगा, क्योंकि वर्तमान समय में यह टेबलेट काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। अधिकांश व्यक्तियों को बुखार, दर्द, सिर दर्द, सर्दी इत्यादि जैसे कई समस्याओं में डॉक्टर Saridon Tablet का उपयोग करने की सलाह देते है। Saridon Tablet एक आम टेबलेट है, जिसे आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते है। यदि आप भी Saridon Tablet का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसके लिए Saridon Tablet Uses in Hindi के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

क्योंकि किसी भी टेबलेट के यूज से पूर्व हमें उसके फायदे नुकसान और उपयोग से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होनी बहुत जरूरी है। आप Saridon Tablet से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट के लास्ट तक बनें रहें। क्योंकि आज के इस पोस्ट में आप सभी को Saridon Tablet Uses in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जाएगा। तो चलिए सबसे पहले Saridon Tablet क्या है, इसके बारे में जान लेते हैं।

Saridon Tablet Uses in Hindi
Saridon Tablet review in Hindi

सेरिडॉन क्या है | What is Saridon Tablet in Hindi

Saridon Tablet Uses in Hindi – सेरिडॉन एक प्रकार का ऐसा टेबलेट है, जो मुख्य तौर पर सर्दी, दर्द, सिर दर्द, मासिक धर्म में ऐठन की समस्या, बुखार इत्यादि जैसे समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह टेबलेट एक प्रकार का ऐसा ओवर-द-काउंटर टेबलेट है, जो दांत दर्द, गठिया और बुखार से जुड़ी कोई भी परेशानी में जल्द छुटकारा दिलाता है।

सेरिडॉन को तीन अणुओं के इस्तेमाल से निर्माण किया गया। जिसमें पैरासिटामोल, प्रोपीफेनाज़ोन और कैफीन इत्यादि शामिल है। इन सब अणुओं के अलग अलग काम होते है और साथ ही दर्द के लिए का काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको भी सेरिडॉन टेबलेट का इस्तेमाल करना है, तो यह टेबलेट कैसे काम करती है इसके बारे में भी आपको जानना जरूरी होता है।

सेरिडॉन टैबलेट कैसे कार्य करता है ?

क्या आप भी सेरिडॉन टेबलेट का उपयोग करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको यह पता होना जरूरी होता है कि यह टेबलेट कैसे कार्य करती है। सरल शब्दों में समझा जाए तो यह एक प्रकार की हल्की दर्द निवारक टेबलेट है, जिसका इस्तेमाल दर्द, सिर दर्द, दांत दर्द, मासिक धर्म में ऐंठन इत्यादि जैसी दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है।

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि इस टेबलेट में तीन दवाइयों का मिश्रण से निर्माण किया गया है। पैरासिटामोल, प्रोपीफेनाज़ोन और कैफीन के मिश्रण से बने टेबलेट दर्द, बुखार और मासिक धर्म में ऐठन जैसी समस्या को जल्द राहत दिलाने का कार्य करता है। इस टेबलेट का प्रभाव मुख्य तौर पर 4 से 6 घंटे तक रहता है।

सेरिडॉन टैबलेट के उपयोग | Saridon Tablet Uses in Hindi

आपने हमारे Saridon Tablet Uses in Hindi के अभी तक के पोस्ट में ये क्या है और यह कैसे काम करता है, इससे जुड़ी जानकारी तो प्राप्त कर ही लिए होंगे। लेकिन क्या आपको इसके उपयोग के बारे में पता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं अब मैं आपको आगे के पोस्ट में इसके सभी उपयोग से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाला हूं। जो कि इस प्रकार है.

  • सिर दर्द जैसी समस्या में सेरिडॉन टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
  • बुखार की समस्या में इस टेबलेट का उपयोग किया जाता हैं।
  • दांत में दर्द जैसी परेशानी में इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • कान में दर्द जैसी समस्या में सेरिडॉन का उपयोग किया जाता है।
  • पीठ दर्द की परेशानी में इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • फ्लू के लक्षण में इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • गठिया और मांसपेशियों जैसी समस्या में इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर आपको सर्दी जैसी समस्या होती है, तो ऐसे में आप सेरिडॉन टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।

सेरिडॉन टैबलेट के फायदे | Benefits For Saridon Tablet in Hindi

यदि आपको भी सेरिडॉन टेबलेट का उपयोग करना है, तो उसके लिए आपको इसके फायदे के बारे में जान लेना भी जरूरी होता है। क्योंकि किसी भी टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना जरूरी होता है। जो कि इस प्रकार है.

  • सिर दर्द
  • दांत दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • क्रोनिक माइग्रेन
  • साइनसाइटिस
  • मासिक धर्म में ऐंठन की वजह से होने वाले दर्द
  • कष्टार्तव और कान दर्द
  • पीठ दर्द

ऊपर दिए गए सभी समस्या में सेरिडॉन टेबलेट काफी फायदेमंद साबित हो सकते है। इसलिए अगर आपको भी इन में से कोई भी समस्या होती है, तो उसके लिए आपको इस टेबलेट का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इन समस्याओं में इस सेरिडॉन टेबलेट काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

सेरिडॉन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स | Side Effects For Saridon Tablet in Hindi

जब किसी टेबलेट के फायदे होते है, तो उसके नुकसान भी जरूर होते है। ऐसे में आपने हमारे अभी तक के पोस्ट में फायदे के बारे के तो जान ही चुके होंगे। तो चलिए अब हम इसके सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लेते है। अधिकतर व्यक्ति को इस टेबलेट के सेवन से नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए सबसे पहले तो इस टेबलेट के सेवन से पूर्व आपको डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी होती है।

इसके साथ ही आपको इसके सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में भी पता होना जरूरी होता है। वही इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति के आयु, रोग का कारण और उसकी गंभीरता पर डिपेंड करता है। इसके विभिन्न साइड इफेक्ट्स के लक्षण है। अगर आपको भी कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिलते है, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर्स से संपर्क करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है.

  • जलन
  • एलर्जी
  • एडिमा
  • पेट में दर्द
  • भूख न लगना
  • अपच
  • मतली या उल्टी
  • अनिद्रा
  • दस्त या कब्ज
  • एनीमिया
  • घबराहट
  • त्वचा पर चकत्ते
  • लीवर की क्षति
  • चर्म रोग

सेरिडॉन टैबलेट की सावधानी या चेतावनी –

क्या आपको भी सेरिडॉन टेबलेट का सेवन करना है, यदि हां तो आपको उसके लिए कुछ सावधानियों को भी बरतने की आवश्यकता होगी। तो चलिए अब आगे के पोस्ट में हम सेरिडॉन टेबलेट के सभी सावधानियों के बारे में जान लेते हैं। जो कि इस प्रकार है.

  • यदि आपको किसी भी चीज से एलर्जी है, तो आपको इस टेबलेट का सेवन नहीं करना है। बल्कि आपको सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता होगी।
  • यदि कोई व्यक्ति गिल्बर्ट सिंड्रोम व हेमाटोपोईएटिक डिसफंक्शन की समस्या से ग्रस्त है, तो उन्हें इस टेबलेट से दूर ही रहना है। क्योंकि इस बीमारी में इस टेबलेट के सेवन से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
  • इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को लीवर से जुड़ी कोई रोग है, तो वो भी इस टेबलेट के सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता होगी।
  • वही काफी लंबे वक्त तक इस टेबलेट के सेवन से लीवर पर इफेक्ट पड़ता है।
  • हाई ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए सेरिडॉन टेबलेट नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • जिन व्यक्तियों को गुर्दे की समस्या होती है, उन व्यक्तियों को इस टेबलेट से दूर ही रहना चाहिए।

सेरिडॉन टैबलेट की खुराक | Dosage For Saridon Tablet in Hindi

जिन व्यक्तियों को Saridon Tablet का इस्तेमाल करना है, उन व्यक्तियों को इसके खुराक के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए। देखा जाए तो हर मरीज का मामला, उम्र और लिंग के साथ पुराना चिकित्सा इतिहास के ऊपर निर्भर करता है कि उन्हें कितना खुराक लेना चाहिए। इसके साथ ही जरूरी यह है कि आपको इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है।

व्यस्क सेरिडॉन टैबलेट का उपयोग कैसे करें ?

बीमारीकमर दर्द
दवा के प्रकारTablet
दवा लेने की अवधिडॉक्टर की सलाह के मुताबिक
दवा लेने का माध्यममुंह
दवा कितनी बार लेनी चाहिए3 बार
खाने के बाद ले या पहलेखाने के बाद लेनी चाहिए।
अधिकतम मात्रा1 टेबलेट
अन्य निर्देशडॉक्टर की दिशा निर्देश के अनुसार

बुजुर्ग सेरिडॉन टैबलेट का उपयोग कैसे करें ?

बीमारीकमर दर्द
दवा में प्रकारTablet
दवा की अवधिडॉक्टर की सलाह के मुताबिक
दवा लेने का माध्यममुंह
दवा कितनी बार लेनी चाहिए3 बार
खाने के बाद ले या पहलेखाने के बाद
अधिकतम मात्रा1 टेबलेट
अन्य निर्देशडॉक्टर की सलाह के मुताबिक लेना चाहिए।

कई दवाइयों के साथ सेरिडॉन टेबलेट लेना नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है ?

Saridon टेबलेट के सेवन से पूर्व आपको यह पता होना जरूरी होता है कि Saridon टेबलेट का सेवन कुछ दवाइयों के साथ कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि कुछ दवाइयों के साथ इसका सेवन करने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

  • Oxyphenbutazone Tablet
  • Novalgin RC Injection
  • Andep 0.5 Mg Tablet
  • Lefno 20 Tablet
  • Andep 0.25 Mg Tablet
  • Lefno 10 Tablet
  • Wheezal Renal Forte Drop
  • Ethanol Liquid
  • Lametec 100 DT Tablet
  • Akurit 4 Tablet
  • Brufen MR Soft Gelatin Capsule
  • Epsolin ER 300 Tablet
  • Baksons B32 Lax-N-Liv Drop
  • Cholestyramine Oral Suspension
  • Deriphyllin OD 450 Tablet PR (15)
  • Zeptol CR 300 Tablet
  • Gardenal Syrup 100ml

सेरिडॉन टैबलेट की कीमत | Saridon Tablet Price in Hindi

सेरिडॉन टेबलेट एक प्रकार का सामान्य टेबलेट है, जो आम तौर पर नजदीकी मेडिकल स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है। वही अगर आप भी इस टेबलेट को खरीदना चाहते हैं और इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि इस टेबलेट की कीमत 33 रुपए है। हालांकि, इसकी कीमत बढ़ती और घटती रहती है।

सेरिडॉन टैबलेट कहां से खरीदें ?

सेरिडॉन टेबलेट के सेवन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यह टेबलेट कहां से लें। तो यदि आपको भी यह टेबलेट लेना है, तो आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से इस टेबलेट को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अगर Saridon Tablet को घर बैठे खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आप चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से किसी भी मेडिकल एप के जरिए इस टेबलेट को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको हमारा Saridon Tablet Uses in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के लेख में सेरिडॉन टेबलेट के उपयोग से जुड़े हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया है। उम्मीद करता हूं कि आप हमारे आज के इस टेबलेट के पोस्ट से संतुष्ट होंगे।

अगर आपको हमारे आज के Saridon Tablet Uses in Hindi के पोस्ट को पढ़कर कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस सेरिडॉन टेबलेट का पोस्ट पसंद आए, तो इसे शेयर करना ना भूलें।

FAQ About Saridon Tablet in Hindi

Q1. क्या शराब के साथ इस टेबलेट का सेवन करना चाहिए ?

जी नहीं, आपको Saridon Tablet का सेवन करने के बाद आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

Q2. क्या सेरिडॉन टेबलेट के सेवन का लत लग सकता है ?

नहीं सेरिडॉन टेबलेट के सेवन से इसकी लत नहीं लगती है। लेकिन आपको इस Saridon Tablet का उपयोग चिकित्सा सलाह के मुताबिक ही करना चाहिए।

Q3. क्या गर्भवती महिलाओं को Saridon Tablet का सेवन करना सुरक्षित होगा ?

जी नहीं गर्भवती महिलाओं के लिए Saridon टेबलेट का सेवन करना सुरक्षित नहीं होगा। बल्कि गर्भवती महिलाओं को किसी भी टेबलेट के सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह लेनी बहुत ही जरूरी होता है।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  3. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  4. Allegra M Tablet In Hindi : उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, कीमत