enteroquinol tablet uses in hindi – उपयोग, फायदे, खुराक (2024)

आपने कभी न कभी एंटरोक्विनॉल टैबलेट (Enteroquinol Tablet Uses in Hindi) के बारे तो जरूर सुना होगा, क्योंकि वर्तमान समय में यह काफी उपयोग किए जाने वाले टैबलेट्स में से एक है। ऐसे में क्या आप भी Enteroquinol Tablet का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको हमारे आज के इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी।

क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को Enteroquinol Tablet Uses in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। आज मैं आपको Enteroquinol Tablet क्या है, इसका उपयोग क्यों किया जाता है, इसके फायदे व नुकसान क्या क्या है इत्यादि जैसे हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आपको आज के इस पोस्ट में Enteroquinol Tablet Uses in Hindi से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होने वाली है।

enteroquinol tablet uses in hindi
enteroquinol tablet review in hindi

एंटरोक्विनॉल टैबलेट क्या हैEnteroquinol Tablet In Hindi

मार्केट में आम मेडिकल स्टोर में बिकने वाली यह एकएलोपैथी एंटी-अमीबिक  टेबलेट है। जिसका मुख्य उपयोग बैक्टीरिया, डस्ट या परजीवी कीड़े के संक्रमण को मिटाने के लिए किया जाता है। यही नहीं यह एक प्रकार का ऐसा टेबलेट है, जिसका इस्तेमाल कई सारे अलग अलग बीमारियों में किया जाता है। इसके साथ ही अगर हम इस टेबलेट को निर्माण करने वाली कंपनी के बारे में बात करें, तो इसे East India Pharmaceutical Works Ltd के माध्यम से निर्माण किया जाता है।

तो क्या आप भी इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, यदि हां तो चलिए सबसे पहले आपको इस Enteroquinol Tablet से जुड़े हर एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना काफी आवश्यक होता है। क्योंकि किसी भी दवा को खाने से पहले हमें उसके फायदे व नुकसान से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होनी बहुत जरूरी है। देखा जाए तो जानकारी के मुताबिक इस टैबलेट के सारे नुकसान भी है जिसके बारे में हम आपको आगे के पोस्ट में बताएंगे।

एंटरोक्विनॉल टेबलेट के सामग्री | Enteroquinol tablet ingredients in Hindi

क्या आप सभी को पता है कि इस टेबलेट का निर्माण किन सामग्री को मिला कर किया जाता है। अगर आप नहीं जानते है, तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक ऐसी टेबलेट है जो विभिन्न सामग्रियों के इस्तेमाल से निर्माण किया जाता है। इसमें मुख्य तौर पर Quiniodochlor 250 mg का इस्तेमाल किया जाता है।

एंटरोक्विनॉल टैबलेट कैसे कार्य करती है | How To Work Enteroquinol Tablet in Hindi

डीएनए टॉपोइसोमेरेज़ नमक enzyme को बढ़ने से रोकने के लिए ही एंटरोक्विनोल टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि यह enzyme को बढ़ने से रोकने का ही मुख्य तौर पर कार्य करते है। इस टेबलेट के इस्तेमाल से परजीवी अपने आप खत्म हो जाते है। देखा जाए तो एंटरोक्विनोल टेबलेट आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, अगर आपको कुछ ऐसी समस्या होती है।

एंटरोक्विनॉल टैबलेट के उपयोग | Enteroquinol Tablet Uses in Hindi

क्या आप जानते है कि एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग किन किन बीमारियों में किया जाता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपके लिए हमारा आगे का पोस्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। क्योंकि अब मैं आप सभी को आगे के लेख में इस एंटरोक्विनोल टेबलेट के सभी उपयोग के बारे में बताने जा रहा हूं। देखा जाए तो ऐसे कई सारे रोग है जिसमें इस टेबलेट के सेवन से राहत प्राप्त हुआ है। इसका उपयोग कुछ इस प्रकार है.

  • खुजली जैसी समस्या में एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है।
  • रूसी जैसे परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप एंटरोक्विनोल टैबलेट के इस्तेमाल से ठीक कर सकते हैं।
  • कृमि संक्रमण जैसी परेशानी के लिए आप एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • फफूंद संक्रमण जैसी समस्या में आप इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दस्त जैसी समस्या में आप इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • खमीर संक्रमण की समस्या में एंटरोक्विनोल टैबलेट काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • आंतों के अमीबीसाइड्स की समस्या में एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • फंगल त्वचा संक्रमण जैसी समस्या में आप एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • संवेदनशील आंत की बीमारी में इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जिआर्डियासिस जैसी समस्या में आप इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।

एंटरोक्विनॉल टैबलेट के फायदे | Enteroquinol Tablet Benefits in Hindi

जिन लोगों को एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग करना है, उन व्यक्तियों को इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होना जरूरी होता है। क्योंकि जब हम किसी टेबलेट का उपयोग करते है, तो उसके फायदे और साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लेना हमारे लिए उचित होता है।

नहीं तो बिना जानकारी प्राप्त किए अगर आप इस टेबलेट का उपयोग कर लेते, तो यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो चलिए अब बगैर समय गवाएं इसके सभी लाभ के बारे में जान लेते है। इसके फायदे कुछ इस प्रकार है.

  • कृमि संक्रमण जैसी समस्या में इस टेबलेट के फायदे हो सकते हैं।
  • अमीबास के साथ संक्रमण
  • बालों में रूसी
  • खुजली
  • त्वचा का यीस्ट संक्रमण
  • फफुंदीय संक्रमण
  • जिआर्डियासिस
  • योनि में संक्रमण
  • दस्त

एंटरोक्विनॉल टैबलेट के साइड इफेक्ट्स क्या है | Enteroquinol Tablet Side Effects in Hindi

आपने हमारे अभी तक के लेख में इसके सभी फायदे के बारे में तो जान ही चुके होंगे। लेकिन क्या आप सभी को इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में पता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आगे के लेख में मैं आप सभी को इसके सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी दूंगी। जो कि इस प्रकार है.

  • यदि आपको टेबलेट के सेवन के बाद चक्कर जैसी समस्या होती है, तो ये इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
  • अगर शुष्क मुंह जैसी समस्या होती है, तो यह इसके नुकसान हो सकता है।
  • अगर आपको थकान जैसी समस्या होती है, तो ये इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
  • इस टेबलेट के उपयोग के बाद सिरदर्द जैसी समस्या होती है, तो ये इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
  • परिवर्तित दिल की धड़कन जैसी समस्या इस टेबलेट के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
  • मतली, त्वचा पर चकत्ते, पेट में दर्द, उल्टी, पेटदर्द, सिर का चक्कर, दस्त, बुखार, जिआर्डियासिस, असामान्य लिवर फंक्शन इत्यादि जैसी समस्या इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

एंटरोक्विनॉल टैबलेट के खुराक | Dosage For Enteroquinol Tablet in Hindi

यदि हम एंटरोक्विनोल टैबलेट के खुराक के बारे के बात करें, तो इसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता होगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि हर रोगी के अपने अलग मामले होते है। कहने का तात्पर्य है कि रोगी के उम्र, चिकित्सा इतिहास, लिंग इत्यादि पर निर्भर करता है कि उन्हें खुराक कितनी होनी चाहिए। तो चलिए जानते है कि इस एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग कैसे करें। जो कि इस प्रकार है.

व्यस्क एंटरोक्विनॉल टैबलेट का उपयोग कैसे करें ?

रोगपरजीवी संक्रमण
अधिकतम मात्रा500 mg
दवा लेने का माध्यममुंह
खाने से पहले ले या बाद मेंखाने के बाद या पहले भी ले सकते हैं।
दवा लेने की अवधि10 दिन
दवा कितनी बार लेनी चाहिए3 बार
दवा का प्रकारTablet
अन्य निर्देशडॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही आप इस टेबलेट का सेवन करें।

बुजुर्ग एंटरोक्विनॉल टैबलेट का उपयोग कैसे करें ?

रोगपरजीवी संक्रमण
अधिकतम मात्रा500 Mg
दवा लेने का माध्यममुंह
खाने के बाद ले या पहलेखाने के बाद या पहले भी लिया जा सकता है।
दवा लेने की अवधि10 दिन
दवा कितनी बार ले3 बार
दवा के प्रकारTablet
अन्य निर्देशडॉक्टर की सलाह के अनुसार करें सेवन

एंटरोक्विनॉल टैबलेट की सावधानियां / चेतावनी | Enteroquinol Tablet Warnings in Hindi

यदि आप भी एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इसके कुछ सावधानियां बरतें की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको इस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करने की आवश्यकता होगी। आपको सबसे पहले डॉक्टर को अपने चिकित्सा इतिहास के बारे में बताने की आवश्यकता होगी। चलिए अब विस्तार से इसके सभी सावधानियों के बारे में जान लेते हैं। जो कि इस प्रकार है.

  • गर्भवतीयदि कोई महिला गर्भावस्था में है, तो उन्हें इस टेबलेट से दूर ही रहने की आवश्यकता होगी। लेकिन अगर आपको इस टेबलेट का उपयोग करना है, तो आपको उसके लिए चिकित्सा की सलाह लेनी होगी।
  • शराबआपको इस एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन शराब इत्यादि के साथ नहीं करना है।
  • गाड़ी चलाना आपको इस टेबलेट का सेवन करने के बाद गाड़ी चलाने से सावधानियां बरतने की आवश्यकता होगी।
  • डायबिटीज आपको डायबिटीज जैसी बीमारी में आपको इस टेबलेट के सेवन नहीं करना चाहिए।

एंटरोक्विनॉल टैबलेट की कीमत कितनी है | Enteroquinol Tablet Price in Hindi

क्या आप भी एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो क्या आपको इसके कीमत के बारे में पता है। यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस 20 एंटरोक्विनोल टैबलेट के कीमत 38.80 रुपए के आस पास है।

एंटरोक्विनॉल टैबलेट को कैसे खरीदे ?

जिन लोगों को एंटरोक्विनोल टैबलेट का उपयोग करना है, उनके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि इस टेबलेट को कहां से खरीदे। यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसे आप नजदीकी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप आप इसे ऑनलाइन किसी मेडिकल एप के जरिए घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको हमारा Enteroquinol Tablet Uses in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको एंटरोक्विनोल टैबलेट कैसे करें से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही यदि आपको हमारे Enteroquinol Tablet Uses in Hindi के पोस्ट को पढ़कर को कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ about Enteroquinol Tablet in Hindi

Q1. एंटरोक्विनॉल टैबलेट दवा में कौन से घटक/Salts उपलब्ध है ?

यदि हम एंटरोक्विनोल टैबलेट दवा में पाए जाने वाले घटक/Salts के बारे में बात करें, तो आप क्विनियोडोक्लोर के संयोजन से निर्माण किया गया है।

Q2. एंटरोक्विनॉल टैबलेट के उपयोग से पहले क्या चेक करना चाहिए ?

यदि आप एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस टेबलेट के पत्ते पर लिखे निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी।

Q3. एंटरोक्विनॉल टैबलेट की कीमत होगी ?

यदि हम एंटरोक्विनोल टैबलेट की कीमत के बारे में बात करें, तो इसकी कीमत 20 टेबलेट की 38.80 रुपए के आस पास है।

Q4. क्या एंटरोक्विनॉल टैबलेट के सेवन से गुर्दे पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

यदि आपको गुर्दे से जुड़े कोई भी समस्या हो, तो आप एंटरोक्विनोल टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।

Q5. एंटरोक्विनॉल टैबलेट ओवरडोज लेने पर क्या करें ?

यदि हम एंटरोक्विनोल टैबलेट के ओवरडोज के बारे में बात करें, तो आपको इसके ओवरडोज लेने पर डॉक्टर्स से जल्द से जल्द सलाह लेने की आवश्यकता होगी।

Read More :

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  3. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  4. Allegra M Tablet In Hindi : उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, कीमत