Betnovate N Cream Uses in Hindi – उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत

आपने कभी न कभी बेटनोवेट एन क्रीम (Betnovate N Cream Uses in Hindi) के बारे में तो जरूर सुना होगा। क्योंकि यह एक ऐसी पॉपुलर क्रीम है जो काफी पुराना और अधिक उपयोग किए जाने वाला है। तो क्या आपको भी Betnovate N Cream का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, यदि हां तो उसके लिए आपको Betnovate N Cream Uses in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होनी जरूरी है।

क्योंकि किसी भी क्रीम के इस्तेमाल से पूर्व उसके उपयोग, फायदे और नुकसान इत्यादि के बारे में हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होना काफी आवश्यक होता है। तो क्या आपको भी Betnovate N Cream Uses in Hindi से जुड़े हर महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन प्राप्त करना है, यदि हां तो उसके लिए आपको आज के पोस्ट के अंत तक बने रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि इस पोस्ट में आप सभी को Betnovate N Cream से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

बेटनोवेट एन क्रीम क्या है | What is Betnovate N Cream in Hindi (2023)

कई अलग अलग प्रकार के बीमारियों और कुछ अन्य रोगों के उपचार के लिए मार्केट में उपलब्ध अन्य दवा की तुलना में Betnovate N Cream एक फायदेमंद क्रीम मानी जाती है। Betnovate N Cream का उपयोग स्किन के साथ ही साथ सूजन की समस्या को भी कम करने के लिए किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी त्वचा संबंधी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपके लिए Betnovate N Cream एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

मुख्य तौर पर इस Cream का उपयोग स्किन से जुड़ी समस्या में की जाती है। लेकिन इसके साथ ही इसका उपयोग अन्य कई सारे बीमारियों में भी किया जाता है। जिसमें सोरायसीस, एकजिमा, सूजन, एलर्जी, डर्मेटाइटीस इत्यादि जैसे समस्या में इस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। परंतु, ध्यान देने योग्य बात सिर्फ यह है कि आपको इस क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करना है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस क्रीम के उपयोग से बचने की आवश्यकता होगी।

बेटनोवेट एन क्रीम कैसे काम करती है | How To Work Betnovate N Cream in Hindi

मुख्य रूप से देखा जाए तो दो तरह के दवाइयों के संयोजन से Betnovate N Cream का निर्माण किया गया है। जी हां बेटामेथासोन और नियोमाइसोन जैसे दो दवाइयों के संयोजन से इस क्रीम को बनाया गया है। इसके साथ ही त्वचा पर लाल, सूजन और खुजली जैसी समस्या को दूर करने का कार्य Betnovate N Cream करता है।

बेटनोवेट एन क्रीम का उपयोग | Betnovate N Cream Uses in Hindi

क्या आप भी बेटनोवेट एन क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं, यदि हां तो क्या आप सभी को पता है कि इस क्रीम का उपयोग क्यों किया जाता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आगे का पोस्ट आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। क्योंकि आगे के लेख में मैं आप सभी को Betnovate N Cream के सभी उपयोग से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहा हूं। जो कि इस प्रकार है……..

  • एलर्जी जैसी समस्या में इस Cream का उपयोग किया जाता है।
  • कान में संक्रमण की समस्या में Betnovate N Cream का उपयोग किया जाता है।
  • खुजली को दूर करने में इस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है।
  • आंख में संक्रमण की समस्या में इस क्रीम का उपयोग किया जाता है।
  • सेबोरीक डर्मेटाइटिस की समस्या में लोग इस क्रीम का इस्तेमाल करते है।
  • चर्म रोग जैसी समस्या में Betnovate N Cream का उपयोग किया जाता है।

बेटनोवेट एन क्रीम के फायदे | Benefits For Betnovate N Cream in Hindi

आपने हमारे अभी तक के लेख में बेटनोवेट एन क्रीम क्या है और उसका उपयोग क्यों किया जाता है इसके बारे में तो जानकारी दे ही चुका हूं। लेकिन क्या आप सभी को इसके सभी लाभ के बारे में पता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस क्रीम के कई सारे फायदे है। तो चलिए अब मैं आपको आगे के लेख में इसके सभी फायदों के बारे में जानकारी दे देता हूं। जो कि इस प्रकार है.

  • कान के संक्रमण
  • आंख के संक्रमण
  • परागज ज्वर
  • सेबोरीक डर्मेटाइटिस
  • डर्मेटाइटिस
  • खुजली
  • कॉटैक्ट डर्मेटाइटिस
  • एक्जिमा
  • आंख आना
  • पलकों की सूजन
  • यूवाइटिस
  • चर्म रोग
  • स्किन इन्फेक्शन
  • आंखों की सूजन
  • बैक्टीरियल संक्रमण

Betnovate N Cream का मुख्य लाभ ऊपर दिए गए समस्याओं में किया जाता है। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको किसी भी समस्या में इस क्रीम के उपयोग से पूर्व डॉक्टर्स की सलाह जरूर लेनी होगी। क्योंकि बिना सलाह के इस क्रीम के उपयोग से आपको साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

बेटनोवेट एन क्रीम के साइड इफेक्ट्स | Side Effects For Betnovate N Cream in Hindi

तो आपने Betnovate N Cream के फायदे के बारे में तो अच्छे से समझ ही गए होंगे। लेकिन इसके मुख्य फायदों के साथ ही साथ इसके कई साइड इफेक्ट्स भी है। तो चलिए अब हम आगे के लेख में Side Effects For Betnovate N Cream in Hindi से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर देते हैं। जो कि इस प्रकार है……..

  • यदि किसी को इस क्रीम के लगाने से चेहरे पर लाल खुजली वाले दाने या फिर जलन जैसी समस्या हो जाती है, तो ऐसे में यह इस क्रीम के साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
  • इस क्रीम के उपयोग से अगर आपका स्किन पतला हो जाता है, तो यह भी इसके साइड इफेक्ट्स है।
  • इसके साथ ही संक्रमण में वृद्धि होना इस क्रीम के साइड इफेक्ट्स ही है।
  • अगर आपकी त्वचा पर खिंचवा जैसे निशान होते है, तो यह इस क्रीम के साइड इफेक्ट्स है।
  • अत्यधिक बाल विकास इस क्रीम के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
  • स्किन की पिंगमेंटेशन कम होने जैसी समस्या इस क्रीम के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
  • चेहरे पर मुंहासे जैसी समस्या इस क्रीम के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

यदि आपको क्रीम के उपयोग के बाद इन में से कोई भी समस्या होती है, तो ये इस क्रीम के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। आपको इस तरह के लक्षण महसूस हो, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर्स से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको पहले से ही किसी चीज से एलर्जी है, तो ऐसे में आपको इस क्रीम के उपयोग से पूर्व डॉक्टर को यह बात बतानी चाहिए।

बेटनोवेट एन क्रीम लेते वक्त इन बातों का रखे ध्यान | Tips For Taking Betnovate N Cream in Hindi

क्या आप भी बेटनोवेट एन क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप सभी को नीचे दिए गए सभी टिप्स के बारे अच्छी तरह से पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि नीचे में आपको कुछ टिप्स दिए गए है, जिसे आपको फॉलो करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है.

  • आपको डॉक्टर्स की सलाह के बगैर इस क्रीम का उपयोग नहीं करना चाहिए। आपको इस क्रीम को कब तक लगाना है और कब लगाना बंद करना है ये सब डॉक्टर से पूछने की आवश्यकता होगी।
  • इस क्रीम को अपने आंखों, नाक और मुंह इत्यादि से दूर ही रखना है। ध्यान रहे आपके आंख और नाक, मुंह इत्यादि के सीधे संपर्क में ये क्रीम ना आए।
  • वही यदि आप गलती से इसके संपर्क में आ भी जाते हैं, तो आपको ठंडे पानी से अच्छी तरह से संक्रमण वाले जगह को धोने की आवश्यकता होगी।
  • आपको इस क्रीम को लगाने से पहले और लगाने के बाद भी अच्छी तरह से हैंड वाश करने की आवश्यकता होगी।
  • गैस या बिजली से संबंधित स्थान से आपको इस क्रीम को दूर ही रखने की जरूरत होगी।

बेटनोवेट एन क्रीम की खुराक | Dosages For Betnovate N Cream in Hindi

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि यह क्रीम मुख्य रूप से त्वचा पर होने वाले समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही विभिन्न समस्याओं में इस क्रीम के कई सारे लाभ प्राप्त हो सकते है। लेकिन इसके उपयोग से पूर्व आप सभी को यह समझना बहुत जरूरी है कि हर रोगी और उसके मामले अलग अलग होते है। इसलिए इसके साथ ही इसके खुराक लिंग, उम्र, पुराने रिकॉर्ड इत्यादि पर निर्भर करता है।

13 वर्ष से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चे इस क्रीम का उपयोग कैसे करें ?

बीमारीसोरायसिस
अधिकतम मात्रादवा को उपयुक्त मात्रा में प्रभावी भाग में लगाने की आवश्यकता होगी। 
दवा लेने की अवधि5 दिन
सुबह लगाए या रात में लगाएचिकित्सा के सलाह के अनुसार आपको क्रीम लगाना है।
दवा के प्रकारCream
दवा लेने का माध्यमत्वचा
कितनी बार लगाए3 बार लगाएं
अन्य निर्देशDosage strength: Betamethasone (0.1% w/w) Neomycin (0.5% w/w)

2 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे इस क्रीम का कैसे करें ?

बीमारीसोरायसिस
अधिकतम मात्रादवा को उपयुक्त मात्रा में प्रभावी भाग में लगाने की आवश्यकता होगी।
दवा लेने की अवधि5 दिन
सुबह लगाए या रात मेंचिकित्सा के सलाह के अनुसार आपको क्रीम लगाना है।
दवा के प्रकारक्रीम
दवा लेने का माध्यमत्वचा
कितनी बार लगाए3 बार Do
अन्य निर्देशDosage strength: Betamethasone (0.1% w/w) Neomycin (0.5% w/w)

व्यस्क उम्र के व्यक्ति इस क्रीम का उपयोग कैसे करें ?

बीमारीसोरायसिस
अधिकतम मात्रादवा को उपयुक्त मात्रा में प्रभावी भाग में लगाने की आवश्यकता होगी।
दवा लेने की अवधि5 दिन
सुबह लगाए या रात मेंचिकित्सा के सलाह के अनुसार आपको क्रीम लगाना है।
दवा के प्रकारक्रीम
दवा लेने का माध्यमस्किन
कितनी बार लगाए3 बार
अन्य निर्देशDosage strength: Betamethasone (0.1% w/w) Neomycin (0.5% w/w)

बेटनोवेट एन क्रीम का इन दवाइयों के साथ नहीं करें उपयोग ?

क्या आप भी बेटनोवेट एन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको यह पता होना जरूरी है कि इस क्रीम को नीचे दिए गए अन्य दवाइयों के साथ इस्तेमाल नहीं है। तो चलिए जान लेते है उन सभी दवाइयों के बारे में, जो कि इस प्रकार है.

  • Onco Bcg 40 Mg Injection
  • Oncovac Vaccine
  • Tubervac 40 Mg Injection
  • Bcg I.P Vaccine
  • Unwanted Tablet
  • Pregnot 200 Tablet
  • Vee C Softgel Vaginal Suppository
  • Azee 500 Mg Injection
  • Akurit 4 Tablet
  • Azee XL 100 Mg Dry Syrup 30 ml
  • Candid Mouth Paint
  • HUMAN MIXTARD 100IU INJECTION
  • StayHappi Acarbose 25 Mg Tablet
  • Folifast Hair Tincture
  • Dixin Paed Oral Solution
  • Depo Provera Injection
  • Dixin Paed Oral Solution

Betnovate N Cream के विकल्प

जैसा कि हम जानते है कि हर दवाई के कोई न कोई ऑप्शन जरूर होते है। तो चलिए अब हम इस क्रीम के सभी ऑप्शन के बारे में जान लेते है। जो कि इस प्रकार है……..

  • फॉर्डर्म अफ क्रीम (Fourderm Af Cream)
  • बेटामिल जीएम क्रीम (Betamil Gm Cream)
  • निओबेट टैबलेट (Neobet Tablet)
  • ऐक्सेवेट 0.64 एमजी क्रीम (Exevate 0.64 MG Cream)

बेटनोवेट एन क्रीम की कीमत कितनी होगी | Betnovate N Cream Price in Hindi

क्या आप भी Betnovate N Cream का उपयोग करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको इसकी कीमत के बारे में पता होना जरूरी होता है। वही यदि हम इसके कीमत की बात करें, तो 25 ग्राम की ट्यूब की कीमत 45.75 रुपए के आस पास है।

बेटनोवेट एन क्रीम कहां से खरीदे ?

यदि आप भी बेटनोवेट एन क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप चाहे तो इसे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर बेटनोवेट एन क्रीम को आप घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप ऑनलाइन किसी भी एप के जरिए मंगवा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको हमारा Betnovate N Cream Uses in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आप सभी को बेटनोवेट एन क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। अगर आपको Betnovate N Cream Uses in Hindi के पोस्ट को पढ़कर यदि किसी प्रकार का कोई सवाल पूछना हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं।

FAQ About Betnovate N Cream in hindi

Q1. क्या शराब के साथ इस बेटनोवेट एन क्रीम का उपयोग कर सकते हैं ?

किसी भी दवा का सेवन करने से पहले आपको शराब के सेवन से बचने की आवश्यकता होगी।

Q2. बेटनोवेट एन क्रीम का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाता है ?

बेटनोवेट एन क्रीम का उपयोग अधिकांश त्वचा संबंधी समस्याओं में किया जाता है।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  3. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  4. Allegra M Tablet In Hindi : उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, कीमत