Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – क्या आप भी दर्द और सुजन जैसी समस्याओं का सामना कर रहे है, यदि हां तो अब आपको अपने दर्द और सुजन जैसी तकलीफ से जल्द से जल्द राहत पाने के लिए Trypsin chymotrypsin tablet का इस्तेमाल करना चाहिए। जी हां वर्तमान समय में देखा जाए तो इस टेबलेट की डिमांड काफी अधिक है।
अन्य टेबलेट के मुकाबले इस टेबलेट की डिमांड इसलिए अधिक है क्योंकि ये आपको जल्द से जल्द दर्द और सुजन जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। आज के लेख में आप सभी को Trypsin chymotrypsin tablet Uses in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इसलिए आज के इस टेबलेट के पोस्ट के अंत तक बने रहें।
Trypsin chymotrypsin tablet क्या है | Trypsin Chymotrypsin Tablet in Hindi
Trypsin chymotrypsin tablet वर्तमान समय में काफी प्रचलित और सबसे अधिक बिकने वाली दवाइयों में से एक है। इसका इस्तेमाल विशेष तौर पर सूजन, घाव इत्यादि जैसी समस्याओं में किया जाता है। कई मामलों में इस टेबलेट के विभिन्न फायदे देखने को मिलते है। हालांकि, इस टेबलेट के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते है, जिसके बारे में आगे के पोस्ट में आप सभी को विस्तार से समझाया जाएगा।
मुख्य तौर पर अगर किसी व्यक्ति को सुजन और किसी भी तरह के दर्द है और वे जल्द से जल्द राहत दिलाने वाली दवाई का सेवन करना चाहते है, तो उनके लिए Trypsin chymotrypsin tablet एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। लेकिन व्यक्तियों को इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पूर्व डॉक्टर से सलाह लेनी भी जरूरी होती है।
Trypsin chymotrypsin tablet कैसे काम करती है | Trypsin chymotrypsin tablet Work In hindi
मुख्य तौर पर दर्द और सुजन का कारण बनने वाली प्रदर्थो को यह दवाई छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ कर दर्द और सुजन को कम करने का काम करती है। इस टेबलेट के छोटे छोटे प्रोटीन शरीर में जाते ही दर्द और सूजन कम करने का कार्य करना शुरू कर देती है। इसी वजह से कम समय में इस टेबलेट के सेवन से लाभ होना शुरू हो जाता है।
Trypsin chymotrypsin tablet के उपयोग कैसे करें | Trypsin Chymotrypsin Tablet Uses in Hindi
क्या आप भी Trypsin chymotrypsin tablet के उपयोग के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको नीचे के लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। क्योंकि नीचे के लेख में इस टेबलेट का उपयोग किन किन बीमारियों में किया जा सकता है, इससे जुड़ी जानकारी दी गई है। जो कि इस प्रकार है.
- पोस्टऑपरेटिव घाव जैसी समस्या में Trypsin chymotrypsin tablet का उपयोग किया जा सकता है।
- पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज की समस्या में इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
- यदि किसी व्यक्ति को सर्जिकल टांके लगे है, तो ऐसी स्थिति में इस Trypsin chymotrypsin tablet का उपयोग कर सकते हैं।
- टूथ एक्सट्रैक्शन जैसी समस्या में इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है।
- मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में भी इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
- पेरी-एपिकल फोड़ा को ठीक करने के लिए इस टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है।
- एब्डोमिनल हिस्टेरेक्टॉमी जैसी समस्या में इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
- सीजेरियन सेक्शन
- एपिसीओटॉमी
- ऊतक की चोट को ठीक करने के लिए इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
- फ्रैक्चर जैसी समस्या में Trypsin chymotrypsin tablet का उपयोग कर सकते हैं।
- अन्य सूजन संबंधी बीमारियां में भी इस टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है।
- स्पोर्ट की चोटें, मोच और खिंचाव इत्यादि जैसी समस्याओं में भी इस टेबलेट का उपयोग किया जा सकता है।
- Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
Trypsin chymotrypsin tablet के फायदे क्या है | Trypsin Chymotrypsin Tablet Benefits in Hindi
जिन लोगों को Trypsin chymotrypsin tablet का उपयोग करना है, उन लोगों को इस टेबलेट के सभी फायदे से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त होनी जरूरी होती है। क्योंकि किसी भी टेबलेट के फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है। इसके फायदे कुछ इस प्रकार है.
- यह टेबलेट कैंसर के खतरे को कम करने में काफी फायदेमंद साबित होती है।
- ब्लड शुगर लेवल को काबू करने में इस टेबलेट के काफी लाभ होते है।
- पाचन तंत्र को बेहतर करने में भी यह टेबलेट फायदेमंद साबित होता है।
- गैस्ट्रिक कैंसर और गुर्दे की रोग इत्यादि जैसी रोग से सावधान करने में सहायक साबित होता है।
- मार्सिक धर्म संबधी विकारों में दर्द जैसी समस्या में फायदेमंद साबित होता है।
- हृदय संबधी परेशानियों में, उदय गुहा की सुजन जठरशोध जैसी समस्या में इसके फायदे मिलते है।
Trypsin chymotrypsin tablet के साइड इफेक्ट्स | Trypsin Chymotrypsin Tablet Side Effects in Hindi
मुख्य रूप से देखा जाए तो Trypsin chymotrypsin tablet के ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिलते है। बल्कि इस टेबलेट के थोड़ा बहुत नुकसान हो सकते है, जो कि बिना डॉक्टर के पास जाए भी ठीक हो सकते है। तो चलिए अब बिना समय गंवाए जानते है इस टेबलेट के क्या क्या साइड इफेक्ट्स के लक्षण हो सकते हैं। जो कि इस प्रकार है.
- गला सुखना
- सर दर्द होना
- खुजली होना
- हॉट सुखना
- मुंह सुखना
- सांस लेने में दिक्कत होना
- एलर्जी होना
- उल्टी होना
Trypsin chymotrypsin tablet की खुराक | Dosage of Trypsin Chymotrypsin Tablet in Hindi
Trypsin chymotrypsin tablet की खुराक अधिकांश मामलों में दी जाती है। ध्यान देने योग्य बातें यह है कि हर पेशेंट की बीमारी अलग अलग होते है और सभी पेशेंट के बीमारी और दवा देने की खुराक उसके उम्र और पुराने चिकित्सा रिकॉर्ड को मद्दे नज़र रखते हुए दिया जाता है। ऐसे में अगर आप इस टेबलेट का सेवन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी होगी।
- Rumalaya Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
व्यस्क कैसे इस्तेमाल करें ये Trypsin chymotrypsin tablet –
बीमारी – | दर्द |
अधिकतम मात्रा – | 200000 iu |
दवा लेने का माध्यम – | मुंह |
दवा लेने की अवधि – | 10 दिन |
खाने के बाद ले या खाने के पूर्व – | इस टेबलेट का सेवन खाली पेट या खाने के बाद भी किया जा सकता है। |
दवा कितनी बार लेनी चाहिए – | 4 बार लिया जा सकता है ये टेबलेट |
दवा का प्रकार – | Tablet |
अन्य निर्देश – | डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही ले सकते हैं ये टेबलेट |
बुजुर्ग कैसे इस्तेमाल करें ये Trypsin chymotrypsin tablet –
बीमारी – | दर्द |
अधिकतम मात्रा – | 200000 iu |
दवा लेने का माध्यम – | मुंह |
दवा लेने की अवधि – | 10 दिन |
खाने के बाद ले या खाने से पूर्व – | इस टेबलेट का सेवन खाने से पूर्व और खाने के बाद भी किया जा सकता है। |
दवा कितनी बार लेनी चाहिए – | दिन में 4 बार लिया जा सकता है। |
दवा के प्रकार – | Tablet |
अन्य निर्देश – | डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही Trypsin chymotrypsin tablet का सेवन करें। |
Trypsin chymotrypsin tablet का सेवन कब ना करें या सावधानी बरतें –
कई सारी बीमारियों में Trypsin chymotrypsin tablet का सेवन करने से व्यक्ति को सावधानी बरतें की आवश्यकता होगी। क्योंकि कुछ बीमारियों में इस टेबलेट के सेवन से हानि पहुंच सकती है। इसलिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है.
- अगर किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कोई भी एलर्जी है, तो ऐसे में उन्हें Trypsin chymotrypsin tablet का सेवन नहीं करना चाहिए।
- गुर्दे की रोग में इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
- रक्तस्राव जैसी समस्याओं में आपको इस Trypsin chymotrypsin tablet in Hindi का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- लीवर जैसी समस्या में इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
- इस टेबलेट के सेवन के बाद आपको शराब इत्यादि जैसी अल्कोहल से दूर रहना होगा।
- इस टेबलेट को बच्चों और जानवरों से दूर ही रखा कीजिए।
- जिन लोगों की आयु 16 साल से कम है, उन्हें इस टेबलेट का सेवन ना कराए।
- गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को Trypsin chymotrypsin tablet के सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी होगी।
Trypsin chymotrypsin tablet के विकल्प –
क्या आप भी Trypsin chymotrypsin tablet के विकल्पों के बारे में जानना चाहते है, यदि हां तो उसके लिए आपको नीचे के आर्टिकल को जरा ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी। क्योंकि आगे के आर्टिकल में आप सभी को इस टेबलेट के विकल्प के बारे में जानकारी साझा किया गया है। जो कि इस प्रकार है.
- Chymtral Forte Tablet
- Chymonac Forte Tablet
- Chymoral Forte Tablet
- Chymoral Forte DS Tablet
- Chymothal Forte Tablet
- Trypsin chymotrypsin tablet
- Sistal Forte DS Tablet
- Chymoral Tablet
- Sistal Forte Tablet
- Symolar Forte Tablet
- Chymozen Tablet
- Adheal Tablet
- Flamotryp Tablet
- Flotrip Forte Tablet
- Tripcy Tablet
- Tct Forte Tablet
Trypsin chymotrypsin tablet को किन दवाइयों के साथ कभी नहीं लेना चाहिए ?
यदि आप भी Trypsin chymotrypsin tablet का सेवन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको यह ध्यान देने की आवश्यकता होगी कि इस टेबलेट का सेवन किन दवाइयों के साथ नहीं करना चाहिए। क्योंकि कुछ टेबलेट ऐसे भी होते है जिनके साथ इस Trypsin chymotrypsin tablet के सेवन करने से साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। कुछ दवाइयां कुछ इस प्रकार है.
- Heparin
- Clopidogrel
- AnticoagulantsCoumadin
- Alcohol
Trypsin chymotrypsin tablet की कीमत ? Trypsin chymotrypsin tablet Price in Hindi
Trypsin chymotrypsin tablet की कीमत आए दिन बढ़ते और घटते रहते है। इसके साथ ही इसके अलग अलग वेरिएंट के अलग अलग कीमत हो सकते है। हालांकि, इनकी कीमत 75 रुपए से लेकर 150 रुपए तक के बीच में हो सकता है। हालांकि, इसके अलग कंपोजिशन के हिसाब से देखा जाए तो अन्य टेबलेट की कीमत इससे अधिक भी हो सकती है।
Trypsin chymotrypsin tablet को कैसे करें स्टोर – How To Store Trypsin chymotrypsin tablet in Hindi
क्या आप भी Trypsin chymotrypsin tablet को स्टोर करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको सबसे पहले टेबलेट को धूप से छुपाने की आवश्यकता होगी। वही इस टेबलेट को स्टोर करने के लिए इसको फ्रीज से दूर रखने की आवश्यकता होगी। एक नॉर्मल तापमान वाले रूम में आप इस टेबलेट को स्टोर करने के बारे में सोच सकते हैं।
Trypsin chymotrypsin tablet का उपयोग आपको एक्सपायर होने से पूर्व तक ही सेवन करने की आवश्यकता होगी। हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आपका यह टेबलेट एक्सपायर हो जाता है, तो आपको सबसे पहले उसे हटा देने होंगे। क्योंकि एक्सपायर होने के बाद इस टेबलेट के सेवन से नुकसान हो सकता है।
Trypsin chymotrypsin tablet के लिए विशेषज्ञ की राय –
क्या आप भी Trypsin chymotrypsin tablet का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको सबसे पहले विशेषज्ञ की राय को भी ध्यान में रख लेना जरूरी होता है। जो कि इस प्रकार है.
- जिन व्यक्तियों को किसी दवा से एलर्जी वगैरह है, तो उन व्यक्तियों को इस बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है।
- कोई भी महिला अगर गर्भ धारण कर रही है या इस मामले से जुड़ी कोई भी बात हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
- स्त्री समस्या जैसी कोई भी बात हो तो इस टेबलेट के सेवन से पूर्व आपको डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी होती है।
क्या शराब के साथ इस टेबलेट का सेवन करना चाहिए ?
जी नहीं आपको इस टेबलेट का सेवन शराब के साथ या फिर शराब के सेवन के बाद नहीं करना है। बल्कि सरल शब्दों में समझा जाए तो इस टेबलेट के सेवन के बाद आप शराब से दूर ही रहना है। वही जो व्यक्ति इस टेबलेट के सेवन के बाद शराब का सेवन करना चाहते हैं, उन व्यक्तियों को सबसे पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी होती है।
- Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
निष्कर्ष –
आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का यह Trypsin chymotrypsin tablet Uses in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आपको Trypsin chymotrypsin tablet in hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस टेबलेट के पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो, तो उसके लिए आप हमें कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।
Leave a Reply