Allegra M tablet in Hindi : उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट, कीमत (2024)

आज हम आपको इस Allegra M tablet in Hindi टैबलेट से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

हैलो दोस्तों, शरीर में होने वाली एलर्जी , अस्थमा की दिक्कत, दमा, नाक में होने वाली एलर्जी आज के दौर में सामान्य रूप से देखने को मिल जाती है। एलर्जी मौसमी हो, या वर्षभर चलने वाली, इसके लक्षण हम लोगों को बहुत परेशान करते हैं। दोस्तों एलर्जी रे लक्षण कुछ इस तरह के देखने को मिलते हैं –

  • नाक में खुजली होना,
  • श्वासनाल में सूजन,
  • आँखोँ का लाल होना व पानी आना,

और भी एसे लक्षण अक्सर देखने को मिल जाते हैं। दोस्तों अगर आप में से कोई इन समस्याओं से परेशान है, तो चिन्ता न करें, डॉक्टर के पास आपकी इन समस्याओं का हल उपलब्ध है। आज कल एलर्जी की दवाएँ आसानी से उपलब्ध होने लगी हैं। Allergy की ऐसी ही एक बहुत अच्छी दवा है- Allegra M tablet और आज हम आपको इस टैबलेट से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि-

  • Allegra M tablet क्या होती है,
  • Allegra M tablet के फायदे , क्या होते हैं,
  • Allegra M tablet कैसे काम करती है,
  • Allegra M tablet के नुकसान साइड इफेक्ट्स,
  • Allegra M tablet  का सेवन कैसे करना है,
  • Allegra M tablet की क़ीमत औऱ इसे ऑनलाइन कहाँ से खरीदे

दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए  बेहद फायदेमंद साबित  होने वाली है। Allegra M tablet  से जुड़ी सारी जानकारी के लिए , हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढें।

Allegra M tablet in Hindi
Allegra M tablet

Allegra M tablet क्या होती है? Allegra M tablet in Hindi

Allegra M tablet एलर्जी को ठीक करने के लिये इस्तेमाल की जाने वाली एक टैबलेट होती है। यह दवा हमारे शरीर में जाकर एलर्जी को बढावा देने वाले chemicals को रोकती है व हमें सांस से जुड़ी दिक्ककों में सहायता भी देती है। साथ ही साथ यह दवा एलर्जी के कारण बढने वाली सूजन को भी रोकती है। एलर्जी के लक्षणों के खिलाफ, और दमा और अस्थमा जैसी बीमारियों के खिलाफ, काम करने वाली यह दवा हल्के पीले रंग की मिलती है।

यह दवा Fexofenadine HCl और Montelukast Sodium से मिलकर बनी होती हैं। इस दवा का सेवन हम मुंह द्वारा करते हैं। अगर यह tablet 60 mg की हो तो इसका असर 12 घंटे तक रहता है, और अगर यह दवा 120 mg  की हो तो इसका असर 24 घंटे तक रहता है।

Allegra M tablet किससे मिलकर बनी होती है?

यह दवा मुख्य रुप से 2 दवा के कॉन्बिनेशन से मिलकर बनी होती है –

  1. Fexofenadine hydrochloric acid
  2. Montelukast sodium

मिलाते समय इनकी मात्रा 12:1 की होती है। अर्थात fexofenadine HCl (120mg) और  montelukast sodium (10mg) की मात्रा मे मिलाई जाती है। यह दवाएं मिलकर एलर्जी को बढ़ाने वाले कारकों को खत्म करते हैं। प्राय: एलर्जी और अस्थमा से जुड़ी सभी दवाओं में मोंटेलुकास्ट और फैक्सोफिनेडाइन का प्रयोग किया जाता है।

यह दोनों दवाएं एलर्जी के प्रति अच्छी कार्यवाही करने वाली दवाई मानी जाती है। Montelukastमुख्य रुप  से एलर्जी होने के समय शरीर में बनने वाले हिस्टामिन को रोकती है, जो कि नाक से पानी बहने और श्वासनाल में बनने वाली सूजन का मुख्य कारण होता है।

Allegra M tablet के उपयोग क्या हैं?Allegra M tablet uses in Hindi

इस दवा को बहुत सी रोगों में उपयोग किया जाता है।

अकेले इस दवा के सेवन के साथ-साथ, इसे सहायक दवा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

  • डॉक्टर इसे अस्थमा में सहायक दवा के रूप में सजेस्ट करते हैं।
  • एलर्जी के समय गले में होने वाली सूजन को कम करने में दवा उपयोग में आती है।
  • नाक में होने वाली एलर्जीराइनाइटिस मैं भी यह दवा सहायक होती है। यह दवा नाक से बहने वाले पानी को रोकती है। और नाक में खुजली में राहत देती है।
  • एलर्जी के कारण आंखों में लालपन होना,  दर्द होना, व आंखों से पानी बहने में भी यह दवा काम आती है।
  • पीरियड्स के समय लड़कियों को होने वाली एलर्जी में भी कई बार यह दवा सहायक होती है।

इन सभी परेशानियों में आराम  के लिए यह दवा सहायक मानी जाती है। इस दवा से तुरंत ही आराम देखने को मिलता है। रूप से छुटकारा भी मिल जाता है।

Allegra M tablet कैसे काम करती है? – allegra 120 mg/10mg tablet uses in hindi

यह दवा दो दवाओं के मिश्रण से मिलकर बनी होती है- Montelukast sodium और Fexofenadine HCl. दवा में उपस्थित मोंटेलुकास्ट शरीर में एलर्जी होने वाले कारकों को रोकती है। यह दमा के विरोध में काम करती है। मोंटेलुकास्ट  की वजह से इनहेलर की आवश्यकता नही पड़ती। यह शरीर में उत्पन्न होने वाले एसे केमिकल को रोकता है, जो एलर्जी को बढाते हैं।

मोंटेलुकास्ट शरीर में बनने वाले हिस्टामिन को रोकता है। हिस्टामिन नाक में बनने वाली एलर्जी का मुख्य कारक होता है। श्वासनाल में होने वाली सूजन को भी बढावाहिस्टामिन ही देता है। मोंटेलुकास्ट, हिस्टामिन के असर को कम करता हैअर्थात मोंटेलुकास्ट नाक से जुड़ी समस्या एवं श्वास से जुड़ी एलर्जी में सहायक होता है। 

इसी प्रकार fexofenadine भी एक एंटीएलर्जिक दवा होती है। यह अर्टिकेरियापिगमेंटोसा, ज्वर  जैसी समस्याओं में काम आती है। यह हमारे शरीर मे जाकर आँख की एलर्जी को बढाने वाले कारकों का खात्मा करती है, साथ ही यह एलर्जी को फैलने से रोकती है। एलर्जी के कारण शरीर का तापमान भी यही दवा मेन्टेन रखती है। इस प्रकार इन दोनों दवाओ का मिश्रण Allegra M tablet को बनाता है। जो कि एलर्जी के खिलाफ कार्यवाई करती है।

Allegra M tablet को प्रयोग करने की विधि

  1. Allegra M tablet का खाना खाने के बाद या खाना खाने से पहले कभी  सेवन किया जा सकता है।
  2. डॉक्टर्स इस दवा को रोगी की उम्र, स्थिति  के अनुसार एवं रोग की स्थिति के अनुसार ही खाने को देते हैं।
  3. दवा की मात्रा का चयन भी इन्हीं कारको को ध्यान मे रखकर किया जाता है।
  4. सामान्य रुप से डॉक्टर्स दवा को दिन में एक बार ही लेने की सलाह देते हैं।
  5. इस दवा को ठंडे या गर्म पानी के साथ ले सकते हैं।
  6. इस दवा को प्रयोग करने में ठंडी या गर्म पानी से देखिए कोई अवरोध नहीं होता। पानी के साथ दवा का सेवन करना है ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
  7. जितनाहो सके तो दवा के सेवन के बाद से कुछ समय तक तीखा और खट्टा नहीं खाना चाहिए।

नोट- एलर्जी के समय खट्टा शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

Allegra M tablet की कीमत, व इसे online कहा से खरीदें?  – allegra-m tablet in hindi price

इस दवा को आप अपने आसपास किसी भी मेडिकलस्टोर से खरीद सकते हैं। मेडिकल स्टोर पर यह दवा आपको 170₹ से 210₹ तक के दाम में मिल जाएगी। साथ ही आप इस दवा को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन इसकी कीमत अलग-अलग साइट पर अलग-अलग हो जाती है। जिनमें से कुछ मुख्य साइट नीचे दी गई हैं-

Websiteक़ीमत/ Priceमात्रा/Quantity
Amazon172₹10 tablets
1mg218₹10 tablets
Netmeds162₹10 tablets
Pharmeasy193₹10 tablets
Apollo Pharmacy187₹10 tablets

Allegra M tablet के फायदे –

  • एलर्जी के दौरान तुरंत फायदा देने वाली, दवाओं में से एक यह टैबलेट है। यह शरीर में जाने के बाद एक या दो घंटों में राहत देना शुरु कर देती है।
  • एलर्जी के लक्षणों के साथ-साथ, यह अस्थमा जैसी दिक्कत में भी काम आती है।
  • दवा का सेवन करने के बाद 12 से 24 घंटे तक इसका असर देखने को मिलता है। यह दवा 8 से 12 दिन में एलर्जी के लक्षण को कम और खत्म करने लगती है।
  • अस्थमा के रोग में सहायक दवा का काम भी करती है। अस्थमा की मुख्य दवाई के साथ, इस दवा को भी दिया जाता है। कईं डॉक्टर सांस में दिक्कत होने पर, और नाक  के बहने पर, इस दवा के उपयोग पर ज्यादा जोर देते हैं।
  • यह दवा स्वाद में ज्यादा कड़वी नहीं मानी जाती जिस कारण दवा का सेवन करना आसान हो जाता है।
  • दवा के सेवन की मात्रा अत्यधिक नहीं होती कम मात्रा में ही, दवा  अच्छा असर कर देती है।

Allegra M tablet के नुकसान –

  • दवा का असर 12 या 24 घंटे तक देखने को मिलता है इसके बाद दोबारा असर के लिए दवाई लेनी पड़ती है।
  • अगर समय पर दवाई न दी जाए तो सही असर नहीं होता रोग से मुक्ति के लिए लंबा समय लग सकता है।
  • सावधानियों पर जरा सा भी ध्यान ना दिया जाए तो यह दवा उल्टा असर करने में देर नहीं लगाती।
  • इस दवा के साइड इफेक्ट्स दवा के सेवन के साथ साथ सेवन करने के बाद भी कई बार देखने को मिल जाते हैं।
  • यह दवा आपकी यह थोड़ी महंगी भी हो सकती है।
  • यह दवा असर करने में 1 से 2 घंटे लगा सकती है। इसलिए तुरंत पड़ने वाले अस्थमा अटैक में इसका उपयोग नहीं किया जाता।
  • Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स

Allegra M tablet के side effects –

यह दवा सुरक्षित दवा मानी गई है फिर भी इस में उपस्थित कंपोनेंट अगर किसी को सूट नहीं करते, तो यह दवा साइड इफेक्ट दिखा सकती है। उचित परहेज न करने पर भी साइड इफेक्ट देखने को मिल जाता है। इसके साइड इफेक्ट नीचे दिए गए हैं। –

  • उल्टी आना
  • मितली आना
  • शरीर के तापमान का
  • आंख नाक से पानी बहना

यह कुछ साइड इफेक्ट्स है जो इस दवा के सेवन काल तक देखने को मिल सकते हैं। यदि आपको यह साइड इफेक्ट ज्यादा होते हैं, तो दवा का सेवन करना छोड़ दें तथा अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

Allegra M tablet से जुड़ी सावधानियां/ Precautions

दवा के सेवन को प्रारंभ करने के बाद से ही कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना अति आवश्यक होता हैवरना दवा असर करने में असफल हो जाती है।या दवा के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। जैसे –

  • दवा को 5 साल से छोटी उम्र के बच्चों को नहीं देना चाहिए। इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
  • लिवर से जुड़ी बीमारी वाले लोगों को दवा के सेवन से पूर्व अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन भी कर रहे हैं। तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें। क्योंकि इस दवा के साथ कुछ कुछ दवाइयां हानिकारक भी साबित हो सकती है।
  • स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर परामर्श कर लेना चाहिए।
  • दवा को बिना डॉक्टर की सलाह से बिल्कुल भी ना ले।
  • अगर आपको इस दवा के साइड इफेक्ट्स ज्यादा देखने को मिलते हैं तो तुरंत दवा का सेवन करना बंद कर दें।
  • दवा की मात्रा पर अवश्य ध्यान दें अधिक या कम मात्रा लेने पर दवा असर करने में असमर्थ साबित हो सकती है।
  • दवा के सेवन के बाद से ही खट्टा और तीखा खाने से बचना चाहिए।

निष्कर्ष/conclusion

दोस्तों हमारी इस पोस्ट में आपको इस एलेग्रा-एम 120 एमजी/10 एमजी टैबलेट (Allegra-M 120mg/10mg Tablet in hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। हम उम्मीद करते है आपको हमारी , पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। फिर भी दोस्तों, अगर आपको इस दवा से लेकर कोई भी प्रश्न हो तो या दवा को लेकर कोई भी संशय आपके मन में हो , तो , आप कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं, हम उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको हमारी पोस्ट फायदेमंद लगी, तो आप इसे जरूर शेयर करें ।

Disclaimer – हमारे द्वारा इस पोस्ट में दी गई जानकारी, किसी डॉक्टर द्वारा नहीं लिखी गई है। यह जानकारी रिसर्च द्वारा प्राप्त की गई हैतथा हम अपनी पूरी पोस्ट में दवा को प्रयोग करने से पूर्व डॉ की सलाह लेने को कहते हैं। दवाई के प्रयोग  करने से पूर्व कृपया एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

लोगों द्वारा Allegra M tablet  को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1 –  क्या पीरियड्स में होने वाली एलर्जी से राहत के लिए भी इस दवा का उपयोग कर सकते हैं ?

उत्तर – इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। पीरियड के दौरान इस दवा के सेवन को लेकर कोई साइड इफेक्ट नहीं बताए गए हैं।

प्रश्न 2 –  क्या इस दवा की लत लग सकती है ?

उत्तर – जी नहीं,  अभी तक इस दवा की लत लगने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

प्रश्न 3 – क्या यह दवा गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है?

उत्तर – गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करना चाहिए। अन्यथा हो सकता है कि यह दवा भ्रूण के लिए हानिकारक साबित हो।

प्रश्न 4- इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से कब किया जाता है?

उत्तर – डॉक्टर इस दवा को नाक में होने वाली एलर्जी, गले में होने वाली सूजन, और अस्थमा से निवारण के लिए ज्यादा उपयोग में लाते हैं।

प्रश्न -5 – इस दवा का सेवन बच्चे भी कर सकते हैं?

उत्तर – 5 साल से छोटी उम्र वाले बच्चों के लिए यह दवा हानिकारक मानी गई है।

प्रश्न -6 – इस दवा का सेवन कब तक करना चाहिए ?

उत्तर – दवा के सेवन काल से जुड़ी जानकारी के लिए डॉक्टर से बात करनी चाहिए। अलग-अलग आयु वर्ग, और रोग के प्रकार, के हिसाब से दवा का सेवन काल चयन किया जाता है।

Read More:

  1. Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
  2. Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
  3. Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग