Montina-L Tablet In Hindi – फायदे, नुकसान, उपयोग, खुराक (2024)

हेलो फ्रेंड्स, क्या आप लोग मौसमी एलर्जी या राइनाइटिस यानी कि नाक में होने वाली एलर्जी से परेशान हैं ।

या आपको एलर्जी के कारण नाक से पानी बहना ,आंखों से पानी बहना,  नाक में खुजली , आंखों का लाल होना, छींक आना , सांस लेने में दिक्कत होना या ऐसी कोई परेशानियां होती है, 

क्या आप लोगों एलर्जी से होने वाली  गले में खराश ,एलर्जी के कारण श्वास नली मे सूजन , एलर्जी के कारण आंखों में दर्द , ऐसी अन्य समस्याओं से परेशान है ।

तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है।  दोस्तों मेडिकलस्टोर्स में ऐसी कई प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं जो इन सभी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकती है।जिनमें से एक दवा का नाम है मॉन्टिना एल टेबलेट ( Montina L tablet In Hindi) । जी हां,  दोस्तों montina L tablet  एलर्जी या एलर्जी के लक्षणों को रोकने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए Montina-L टेबलेट के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Montina-L Tablet In Hindi
Montina-L Tablet uses In Hindi

Montina-L टेबलेट क्या है – Montina-L tablet in hindi

Montina-L टेबलेट डॉक्टरी पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। Montina-L टैबलेट एलर्जी के लक्षणों में काम आती है ।जब हमारे शरीर में एलर्जी के कारण कुछ लक्षण देखने को मिलते हैंजैसे- नाक का बहना, आंखों से पानी आना ,नाक- आंख के अंदर खुजली होना, सांस लेने में दिक्कत होना,  आदि बहुत की समस्याओं से राहत पाने के लिए इस दवा का सेवन किया जाता है।

एलर्जी के लक्षणों के अतिरिक्त इस दवा का उपयोग दमा जैसी बीमारियों में भी किया जाता है। इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

Montina-L टैबलेट की सामग्री

यह दवा मुख्यतः दो दवाओं से मिलकर बनी होती है।

  1. Levocetirizine ( लिवोसिट्रीज़ीन)
  2. Montelukast ( मोंटेलुकास्ट)

इसकी  टैबलेट में 5 mg की मात्रा में Levocetirizine और 10 mg की मात्रा में montelukast होता है।

Montina-L टेबलेट कैसे काम करती है – How Does  Montina-L tablet Works In Hindi

Montina-L टेबलेट मुख्य रूप से 2 दवाओं के मिश्रण से बनी होती है

Levocetirizine और montelukast

दवा में उपस्थित levocetirizine एक एंटीएलर्जी की दवा है | जो नाक बहने आंखों से पानी आने और छींक आने के खिलाफ काम करता है |

यह शरीर में बनने वाले केमिकल हिस्टामिन को रोकता है | हिस्टामिन  के कारण ही आंखों से और नाक से पानी बहता है तथा हिस्टामिन के कारण ही हमें एलर्जी के कारण छींक आती है |

इसी प्रकार montelukast श्वास नली और नाक में आने वाली सूजन को कम करता है | यह शरीर के एक अन्य केमिकल Leukotriene को बनने से रोकता है |

Leukotriene के कारण ही स्वास मार्ग और नाक में सूजन बढ़ती है |

इस प्रकार levocetirizine, montelukast का कॉन्बिनेशन मिलकर एलर्जी के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है |

Read Also – Calcium Vitamin D3 Tablet In Hindi – लाभ,फायदे,उपयोग

Montina-L टेबलेट के उपयोग – Montina-L tablet Uses in Hindi

Montina-L टेबलेट का उपयोग बहुत सी समस्याओं,  एलर्जी के लक्षणों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है यह समस्याएं नीचे दी गई है –

  1. नाक बहना,
  2. खुजलाहट होना,
  3. छींक आना,
  4. ब्रोंकाइटिस में सूजन,
  5. आंखों से पानी आना,
  6. सांस लेने में दिक्कत होना,
  7. दमा में,
  8. स्वास मार्ग में सूजन को कम करना,

इन सभी लक्षणों में इस दवा का उपयोग किया जाता है. दवा के उचित सेवन से और दी गई सावधानियों को ध्यान में रखने से जल्द ही सारी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

Montina L Tablet benefits In Hindi
Montina L Tablet benefits In Hindi

Montina-L Tablet के फ़ायदे – Benefits Of Montina-L Tablet In Hindi

Montina-L Tablet एलर्जी जैसी समस्याओं के लिए एक काफी असरकारक दवा है। यह दवा काफी सारे डॉक्टर्स द्वारा दी जाती है और काफी भरोसेमंद भी मानी जाती है।

इसके कुछ फ़ायदे निम्नलिखित हैं-

  1. यह दवा एलर्जी और एलर्जी के सभी लक्षणों से जल्द से जल्द राहत दिलाने में कारगर साबित होती है।
  2. यह दवा एलर्जी के अलावा दमा को ठीक करने में भी सहायक होती है।
  3. यह दवा बहुत ही किफ़ायती होती है। इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसे ख़र्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  4. यह दवा आसानी से बाज़ार में उपलब्ध होती है।

Montina-L टेबलेट के नुकसान – Disadvantages of Montina-L Tablet in Hindi

दोस्तों अब तक हमने देखा कि किस तरह यह दवा एलर्जी को ठीक करने में काफी फ़ायदेमंद साबित होती है, लेकिन इस दवा के
कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं-

  1. अधिक लंबे समय तक इस दवा को खाने से इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।
  2. इस दवा का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा नहीं होता है।
  3. ऐसी महिलाएं जो स्तनपान कराती हैं, उन पर इस दवा का बुरा प्रभाव पड़ सकता है और बिना डॉक्टर की सलाह के उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  4. इस दवा को लेते समय आपको खाने-पीने का परहेज करने की जरूरत होती है वरना दवा ठीक से असर नहीं कर पाती है।
  5. इस दवा के सेवन करने के साथ शराब और अन्य नशीले पदर्थों का सेवन करना हानिकारक हो सकता है।

Montina-L टेबलेट को सेवन करने की विधि / How to Take Montina-L tablet In Hindi

  • इस दवा के सेवन से पूर्व एक बार डॉक्टर से दवा की मात्रा के बारे में जरूर पूछना चाहिए |
  • दवा को पानी के साथ खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद ले सकते हैं |
  • दवा को बिना तोड़े पूरा ही निगल लेना चाहिए  |
  • डॉक्टर्स दवा की मात्रा को , मरीज की स्थिति के अनुसार ही सेवन करने को देते हैं |

मॉन्टिना एल टेबलेट के सेवन के बाद की जाने वाली परहेज

  • दवा के सेवन के बाद से तरल पदार्थों का सेवन करनाअधिक फायदेमंद होता है।
  • नशीले पदार्थों से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
  • ज्यादा तीखा भोजन नहीं करना चाहिए |
  • खट्टी चीजों का सेवन और ज्यादा मीठे से बचना चाहिए |

Montina-L टेबलेट की कीमत / Price of Montina L tablet in Hindi

सामान्य रूप से montina-l टेबलेट की 1strip मार्केट में मेडिकल स्टोर्स में ₹70 की मिलती है। इसके 10 गोलियोंवाले 1 पत्ते की कीमत यानी M.R.P ₹70 है। लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको यह इससे कम क़ीमत पर भी मिल जायेगी। अलग-अलग वेबसाइट पर इस दवा की अलग-अलग कीमतें हैं।ऐसी ही कुछ वेबसाइट्स पर इसकी कीमतें नीचे दी गयी हैं –

वेबसाइट का नामक़ीमत
Amazon₹59
Pharmeasy₹59.50
Netmeds₹56
Apollo Pharmacy₹54.83
1mg₹56

Read Also – Rumalaya Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे

Montina-L टेबलेट लेते समय सावधानियां / Precautions before Taking Montina-L Tablet in Hindi

इस दवा का सेवन करते समय कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। वरना दवा का असर सही ना होने के बजाय गलत भी हो सकता है।

सावधानियों को ध्यान में न रखने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बना रहता है। इस दवा के सेवन से जुड़ी सावधानियां नीचे दी गई है।  –

  • बिना डॉक्टर से बात किए इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।डॉक्टर के कहे अनुसार ही दवा की डोज लेनी चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को दवा के सेवन करने से पहले डॉक्टर से एक बार जरूर पूछ लेना चाहिए , यह दवा गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक भी हो सकती है।
  • स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर बात कर लेनी चाहिए ,बिना डॉक्टर से पूछे दवा का सेवन करना हानिकारक साबित हो सकता है।
  • त्वचा के test कराने से 72 घंटे पूर्व ही montina-l टेबलेट का सेवन करना बंद कर देना चाहिए, तथा test करवाने के बाद सेवन कर सकते हैं |
  • गुर्दे के रोग में या मिर्गी जैसे रोग में भी दवा के सेवन से पूर्व डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए|
  • Montina-l टेबलेट के सेवन करने के बाद ड्राइविंग करने या मशीन पर भारी काम करने से बचना चाहिए|, क्योंकि दवा के सेवन करने के बाद नींद आने की संभावना हो सकती है|
  • दवा के सेवन को प्रारंभ करने के बाद से ही शराब का सेवन या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करना बंद कर देना चाहिए, यह सेहत के लिए ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है|

नोट  – इस दवा को सूखे स्थान पर स्टोर करके रखना चाहिए|

Montina-L टेबलेट के साइड इफेक्ट्स/ Side Effects Of Montina-L Tablet in Hindi

Montina-L टेबलेट दवा के साइड इफेक्ट्स लंबे समय तक देखने को नहीं मिलते| अगर इस दवा के साइड इफेक्ट्स होते हैं, तो यह सिर्फ सेवन करने तक ही सीमित रहते हैं |दवा का कोर्स खत्म होने के बाद इस दवा के साइड इफेक्ट खुद ही कम होने लगते हैं|

  • चक्कर आना
  • पेट दर्द होना
  • उल्टी या मितली आना
  • बार बार मुंह का सूखना
  • सिर दर्द होना
  • दस्त का होना

ऐसे ही साइड इफेक्ट्स दवा के सेवन  के बाद आपको देखने को मिल सकते हैं| इसमें डरना नहीं चाहिए ,यह बस कुछ समय के लिए ही होते हैं| किंतु अगर आपको साइड इफैक्ट्स लंबे समय तक होते हैं, तो डॉक्टर से जरूर इस बारे में बात कर ले|

Montina-L Tablet को ऑनलाइन कैसे खरीदें / How To Buy Montina-L Tablet Online

यदि आप चाहे तो Montina-L Tablet को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। यदि आप इस टैबलेट को किसी मेडिकल स्टोर से जाकर ख़रीदते हैं तो हो सकता है कि यह आपको ₹70 की पड़े जो कि इसका MRP है।

लेकिन इसकी बजाय अगर आप इसी दवा को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको यह दवा सस्ते दामों पर मिल जाएगी और आपको इसके लिए कहीं दौड़-भाग करने की जरूरत भी नहीं होगी।

आप नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाकर इस टैबलेट को सस्ते और डिस्काउंटेड कीमतों पर घर बैठे-बैठे ऑनलाइन मँगवा सकते हैं-

  • Amazon
  • 1mg
  • Pharmeasy
  • Netmends
  • Apollo Pharmacy

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

प्रश्न 1 – क्या मॉन्टिनाएल टेबलेट की लत लग सकती है ?

उत्तर – जी नहीं, लेकिन अत्यधिक सेवन करने से अक्सर लत जैसी संभावनाएं देखने को मिलती है.।डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।

प्रश्न 2 – क्या मॉन्टिनाएल टेबलेट सर्दी जुकाम में काम आ सकती है ?

उत्तर – जी नहीं , मॉन्टिनाएल टैबलेट मुख्य रूप से एक एंटीएलर्जी दवा है।

प्रश्न 3- क्या मॉन्टिनाएल टेबलेट के सेवन से पेट खराब हो सकता है?

उत्तर- जी हां,  montina-l टेबलेट के सेवन से पेट खराब हो सकता है। यह मॉन्टिनाएलटेबलेट के साइड इफेक्ट्स में से एक है।

प्रश्न 4- मॉन्टिनाएल टेबलेट के सेवन के बाद गाड़ी चलाना चाहिए या नहीं?

उत्तर – जी नहीं, montina-l टेबलेट के सेवन के बाद भारी मशीनों पर काम और गाड़ी चलाने से बचना चाहिए । क्योंकि इसके सेवन के बाद सुस्ती और नींद आने की संभावना बढ़ जाती है।

प्रश्न 5- क्या गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इसका सेवन करना चाहिए ?

उत्तर – गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए। लेकिन अभी तक गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए यह दवा हानिकारक साबित नहीं हुई है। 

प्रश्न 6 – montina-l टेबलेट का सेवन किस समय करना चाहिए ?

उत्तर – montina-l टेबलेट का सेवन कभी भी किया जा सकता है किंतु रात के समय इसका सेवन ज्यादा उचित माना जाता है । क्योंकि टेबलेट के सेवन के उपरांत, सुस्ती आने की और नींद आने की संभावना ज्यादा होती है।

प्रश्न 7- दवा के सेवन को शुरू करने के बाद शराब और नशीली चीजों का सेवन करना चाहिए ?

उत्तर – दवा के साथ शराब के सेवन को लेकर कोई रिसर्च नहीं की गई है। लेकिन डॉक्टर से इस बारे में जरूर पूछ लेना चाहिए ।

निष्कर्ष ( conclusion)

दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के द्वारा दी गई जानकारी से आपको इस टेबलेट के बारे में बहुत सी बातें पता लग गई होंगी | तथा यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी, हम उम्मीद करते हैं, कि इस टेबलेट से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट द्वारा मिल गए होंगे |

फिर भी अगर आपके मन में इस दवा से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |