Clonafit Plus Tablet In Hindi
हैलो फ्रेंड्स, क्या आपको तनाव या चिंता की वजह से अपने काम, सोचने समझने, और पढ़ने में दिक्कत हो रही है? या आपको ज्यादा सोचने की वजह से नर्वसनेस, चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कते हो रही है? या आपको अत्यधिक डर और चिंता महसूस होती है?
दोस्तो यह सब anxiety disorder के कारण होने वाली समस्याएं है। दिमाग के अत्यधिक सोचने व चिंता करने की वजह से हमारे दैनिक जीवन में होने वाली समस्याएं ही एंजायटी डिसऑर्डर की कहलाती है। दोस्तों अगर आप या आपके आसपास कोई एंजायटी डिसऑर्डर से परेशान है तो डरने की जरूरत नहीं है। आज के समय में इस समस्या के कई उपाय डॉक्टर के पास उपलब्ध है। व इस समस्या के समाधान के लिए अनेक दवाएं बनी है। जिनमे से एक दवा है क्लोनाफिट प्लस?
Clonafit Plus Tablet क्या होती है? Clonafit Plus Tablet In Hindi
Clonafide Plus tablet डॉक्टरी पर्चे द्वारा मिलने वाली एक एंटी एंजाइटी मेडिसिन के रूप में जानी जाती है। यह मनुष्य में होने वाली एंजायटी डिसऑर्डर को दूर करने में काम आती है। मानव मस्तिष्क में चिंता, तनाव समस्या को दूर करने के लिए यह दवा कुछ सक्रिय कंपोनेंट से मिलकर बनी होती है। जो कि शरीर में उत्पन्न होने वाले ऐसे केमिकल्स को रोकता है, जो हमारे मस्तिष्क की चिंता को बढ़ाते हैं।
mankind pharma limited द्वारा इस दवा का निर्माण किया जाता है। मानव मस्तिष्क में चिंता तनाव से जुड़ी समस्याओं को कम समय में दूर करने के लिए मुख्य रूप से यह दवा जानी जाती है। क्योंकि यादवा रासायनिक संयोजन से मिलकर बनी है, इसलिए या एक रासायनिक दवा है, इसे औषधीय दवा नहीं कहा जा सकता।
Clonafit Plus Tablet किस से मिलकर बनी होती है? component of Clonafit Plus Tablet
कुछ रासायनिक तत्वों से मिलकर बनी होती है। जो कि उचित अनुपात में मिलकर इस दवा का निर्माण करते हैं। – Clonazepam ( 0.5mg ) + Escitalopram Oxalate ( 10mg ) मुख्य रूप से यह दोनों सक्रिय रसायन मिलकर इस दवा को सक्रिय बनाते हैं। जिसके बाद यह दवा, हमारे शरीर में एंजाइटी के विरुद्ध काम करने लायक बन जाती है।
Clonafit Plus Tablet के उपयोग क्या हैं? uses of Clonafit Plus Tablet
मुख्य उपयोग- दवा का मुख्य उपयोग एंजायटी डिसऑर्डर को दूर करना है। ( एंजायटी डिसऑर्डर अर्थात चिंता, हमारे दिमाग की लगातार सोचने अधिक से अधिक टेंशन लेने का परिणाम होता है। जोकि हमारी दैनिक कार्यों और दिनचर्या को खराब करने के लिए उत्तरदाई होता है। anxiety disorder की वजह से हमारे कार्यों और पढ़ाई सोचने की क्षमता में बहुत रुकावट होती हैं। )
अन्य उपयोग –anxiety की वजह से होने वाले दिक्कतों में, साथ ही एंजायटी डिसऑर्डर्स के लक्षणों को संतुलित रखने में।
Clonafit Plus Tablet कैसे काम करती है?-
यह दवा दो सक्रिय दवाओं के मिश्रण से मिलकर बनी है। Clonazepam और Escitalopram । इस दवा मे उपस्थित Escitalopram हमारे शरीर मे उपस्थित serotonin हार्मोन के level को बढ़ाती है। जो हमारे मूड, behaviour को और बेहतर बनाता है। और चिंता होने के समय हमारे अंदर धेर्य बनाये रखता है। तथा दवा मे उपस्थित Clonazepam तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य क्रिया को रोकने का काम करती है। तथा हमें एंजायटी डिसऑर्डर होने से बचाती है। इस प्रकार की क्लोनॉफिट प्लस टेबलेट का संयोजन होता है, और दवा हमारे लिए लाभकारी साबित होती है।
Clonafit Plus Tablet दवा को प्रयोग करने की विधि –
दवा का सेवन खाने के साथ या खाने के बाद किया जाता है। दवा का सेवन रोज एक नियमित समय पर करना चाहिए। रोज एक निश्चित समय पर ही दवा का सेवन करे। दवा की मात्रा का निर्धारण डॉक्टर द्वारा किया जाता है। डॉक्टर बताये गए समय पर बताई गयी मात्रा का सेवन करे। स्वयं से कभी भी दवा की मात्रा का निर्धारण न करे।
( Note- कभी भी दवा का सेवन करना अचानक से न रोके। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा के सेवन को रोके। )
Clonafit Plus Tablet की कीमत व इसे ऑनलाइन कहां से खरीदें? –
दोस्तों आपको यह दवा अपने आसपास की मेडिकल स्टोर्स में ₹100 से लेकर ₹150 तक की कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा आप इस दवा को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इन सभी sites से दी गई कीमतों में आप इस दवा को खरीद सकते हैं।
Site | tablet |
1mg | strip of 10 tablets – 150₹ |
Netmeds | strip of 10 tablets- 111.92 ₹ |
Pharmeasy | strip of 10 tablets – 124 ₹ |
Apollo Pharmacy | strip of 10 tablets – 128.34 ₹ |
Clonafit Plus Tablet के फायदे –
यह एंजायटी डिसऑर्डर्स को दूर करने में काम आने वाली, सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली दवा है। जोकि एंजायटी डिसऑर्डर्स का सटीक इलाज करती है। यह एक डॉक्टर पर्चे द्वारा मिलने वाली दवा है। जो की पूरी तरह एक रासायनिक दवा है। सेवन के बाद से ही यह दवा अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। और लंबे समय के इलाज की प्रक्रिया के बाद आप को पूर्ण रूप से स्वस्थ बना देती है।
क्लोनॉफिट प्लस टेबलेट ऐसे केमिकल्स को बनने से रोकती है, जो हमारे दिमाग की चिंता को बढ़ाने का काम करते हैं। साथ ही उन chemicals के प्रभाव को भी कम करती है, जोकि नींद की कमी, आत्याधिक सोचना जैसी समस्याओं को बढ़ती है।
Clonafit Plus Tablet के नुकसान–
अभी तक इस दवा के कोई नुकसान देखने को नही मिले हैं। लेकिन फिर भी इसका सही तरीके से उपयोग न करने पर आपको हानिकारक प्रभाव दिखा सकती है। दवा का सेवन कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। तथा यह दवा बच्चों के सेवन के लिए नहीं बनी है। प्रेग्नेंट में स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए यह दवा हानिकारक हो सकती है। तथा गलती से भी दवा के साथ hard पैन किलर्स का उपयोग करने से यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
Clonafit Plus Tablet के साइड इफेक्ट–
दवा के सेवन के समय या सेवन करने के बाद आपको कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को जरूर मिलेंगे –
- उल्टी या मितलि का होना।
- चक्कर का आना।
- नींद आने की समस्या होना।
- तनाव का बढ़ना।
- डिप्रेशन का होना।
- याददास्त में कमी होना।
- सेक्स करने की इच्छा में कमी होना।
- वजन का घटना व बढ़ना।
यह सभी इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स हैं। अगर दोस्तो आपको यह समस्याएं जादा परेशान करती हैं, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे। व अत्यधिक परेशानी होने पर दवा का सिवा करना रोक दे।
Clonafit Plus Tablet से जुड़ी सावधानियां –
दवा से जुड़ी कुछ सावधानियों को ध्यान मे रखना बहुत जरूरी होता है, जैसे कि-
- दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह देने के बाद ही करें। बिना डॉक्टर की सलाह का सेवन बिल्कुल भी ना करें।
- दवा को सूर्य के प्रकाश से दूर रखें इसे ठंडे स्थानों पर स्टोर करके रखें।
- अगर आपको इस दवा के किसी भी कंपोनेंट से एलर्जी है, तो दवा का सेवन बिल्कुल भी ना करें।
- यदि आप ऐसे किसी दवा का सेवन कर रहे हैं या किसी समस्या से पीड़ित है, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को अवश्य दें।
- इस दवा के साइड इफेक्ट बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ले।
- यदि आप लीवर, किडनी की बीमारी से पीड़ित है। तो दवा का सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है इसकी जानकारी डॉक्टर को दें।
- दवा के सेवन कर कारण आपको सुसाइड करने की खयालात भी आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में खुद पर control रखे।
- अगर दवा के सेवन से आपको तनाव और डरावने खयालात जैसी समस्या होती है, तो आप योगा व मेडिटेशन की शुरुआत करें।
- दवा के सेवन के बाद से नशीली चीजों से दूर रहें। व भारी कार्य और मशीनों पर कार्य जादा न करे।
- इस दवा को 13 साल से कम उम्र के बच्चों से दूर रखें।
- इस दवा के साथ अन्य एंजायटी डिसऑर्डर को दूर करने वाली दवाई या पैन किलर्स का उपयोग न करें।
यही कुछ सावधानियां है, जिन्हे दवा के सेवन के समय सेवन करने से पहले ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है।
भोजन से जुड़ी सावधानिया – ( precautions related to diet in hindi ) –
- दवा के सेवन के बाद से ही healthy भोजन का सेवन करे।
- भोजन मे जादा oily न खाये, व तली भुनी चीजो से परहेज करे।
- दवा के सेवन के बाद से शराब और बाकी drinks का सेवन न करे। साथ ही तंबाकू, खैनी आदि जा सेवन भी न करे।
- आप दवा के सेवन के साथ हल्दी, डार्क चॉकलेट, ग्रीन टी, दही का सेवन कर सकते है। यह आपको anxiety से बचाने मे मदद करेंगे।
( Note –दवा के सेवन के बाद सही रेगुलर मेडिटेशन करें। यह आपको ज्यादा से ज्यादा लाभप्रदान करेगा। )
निष्कर्ष–
दोस्तों हमने अपनी इस पोस्ट में आपको दवा Clonafit Plus Tablet uses in hindi से जुड़ी सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। लेकिन फिर भी अगर आपके मन में Clonafit Plus Tablet से जुड़े कोई भी सवाल हो तो, आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो, पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।
लोगों द्वारा Clonafit Plus Tablet को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
प्रश्न 1- क्या इस दवा का उपयोग नींद आने की गोलियों के रूप में कर सकते हैं?
प्रश्न 2- क्या इस दवा का सेवन करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है?
प्रश्न 3- इस दवा का सेवन बच्चे भी कर सकते हैं?
प्रश्न 4 –दवा का मुख्य उपयोग क्या होता है?
प्रश्न 5- क्या प्रेग्नेंट महिलाएं इस दवा का सेवन कर सकती है?
प्रश्न 6- स्तनपान करवाने वाली महिला का सेवन कर सकते हैं?
Read More:
- Trypsin Chymotrypsin Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे
- Aceclofenac Paracetamol Serratiopeptidase Tablet In Hindi
- Caldikind Plus Capsule In Hindi – फायदे, नुकसान
- Meftal Spas Tablet In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत
- Aceclofenac Paracetamol Tablet In Hindi – उपयोग, साइड इफेक्ट्स
- Aciloc 150 Tablet In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
Leave a Reply