Dermiford Cream in Hindi के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत

Dermiford Cream in Hindi- क्या आपने Dermiford Cream के बारे में कभी सुना है, यदि नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई में से एक है, जो कि मेडिकल स्टोर में क्रीम के रूप में उपलब्ध है। खास तौर पर इस क्रीम का उपयोग एथलिट फूट, एक्जिमा और सोरायसिस इत्यादि जैसे समस्या में किया जाता है। हालांकि, Dermiford Cream का उपयोग अन्य कई समस्याओं में लाभकारी माना जाता है। 

देखा जाए तो मरीज की समस्या, लिंग, चिकित्सा इतिहास इत्यादि जैसे चीजों को देखते हुए डॉक्टर Dermiford Cream का उपयोग करने की सलाह देते है। हालांकि, इस क्रीम के अन्य साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। इसलिए आप भी इस क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको इसके साइड इफेक्ट और शायद से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होने जरूरी हैं। 

तो यदि आप भी Dermiford Cream Uses in Hindi से जुड़ी जानकारी की तलाश में हैं, तो आपके लिए हमारा आज क्या पोस्ट काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। क्योंकि आज के इस पोस्ट पर मैं आप सभी को Dermiford Cream क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आप हमारे आज के इस Dermiford Cream के पोस्ट के अंत तक बने रहें। 

Dermiford Cream क्या है? | Dermiford Cream in Hindi 

यदि हम Dermiford Cream की बात करें, तो यह एक प्रकार का ऐसा क्रीम है, जो स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए काफी अच्छा माना जाता है। देखा जाए तो आज के समय में कई लोग हो डरमीफोर्ट क्रीम के बारे में यह जानना चाहते हैं कि क्या इसका प्रभाव किडनी व लीवर पर पड़ता है या नहीं। यदि आप इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस पोस्ट के अंत तक बने रह सकते हैं। 

क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को इन सब से जुड़ी हर मध्यम जानकारी साझा करने जा रहा हूं। वही आप सभी को ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी क्रीम या टेबलेट का सेवन करने से पहले आपको उससे जुड़ी हर इंफॉर्मेशन प्राप्त होना काफी जरूरी है। तो चलिए अब सबसे पहले हम इस क्रीम का लाभ क्या क्या है? इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। 

Dermiford Cream के लाभ? | Dermiford Cream Benefits in Hindi 

आपने हमारे अभी तक के लेख में Dermiford Cream क्या है? इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त तो कर ही लिया होगा। लेकिन क्या आप सभी को इस क्रीम के लाभ के बारे में पता है, यदि नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस क्रीम के बहुत सारे लाभ है। अब मैं आपको अपने आगे के पोस्ट में इस क्रीम के सभी लाभ से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहा हूं। जो कि कुछ इस प्रकार है 

मुख्य लाभ 

  • एथलीट फुट
  • फंगल इन्फेक्शन
  • सोरायसिस
  • डर्मेटाइटिस
  • निमोनिया
  • एक्जिमा
  • कैंडिडिआसिस

अन्य लाभ 

  • पैराकॉकसीडियोआइडोमायकोसिस
  • अन्तर्हृद्शोथ
  • सिस्टिक फाइब्रोसिस
  • सेप्टिक गठिया
  • क्लेबसिएल्ला संक्रमण
  • मेनिनजाइटिस
  • सिर में खुजली
  • हिस्टोप्लास्मोसिस
  • आंखों की सूजन
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
  • सेप्टिक गठिया
  • पायोडर्मा गैंग्रेनोसम
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज
  • क्लेबसिएल्ला संक्रमण
  • सेबोरीक डर्मेटाइटिस
  • लाइकेन प्लेनस
  • एलर्जी 
  • दाद

Dermiford Cream के हानि? | Dermiford Cream Side Effects in Hindi

आपने हमारे अभी तक कि इससे Dermiford Cream के सभी फायदे से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर लिया होगा। लेकिन इसके साथ ही आपको यह जान लेना भी काफी जरूरी है कि इस क्रीम के कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। यदि आप भी इस क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं। तो सबसे पहले इस स्कीम के सभी साइड इफेक्ट के बारे में जान लेते हैं। जो कि इस प्रकार है 

मध्यम 

  • एरिथमा 

हल्का 

  • सुखी त्वचा 
  • सिर दर्द 
  • बालों का झड़ना 
  • लाल चकत्ते 
  • बुखार 
  • उल्टी या मतली 
  • झूंझनी, गुदगुदी, चुभन या जलन 
  • संक्रमण 
  • सुखी स्किन
  • चक्कर आना 
  • दस्त 
  • ठंड लगना 

यदि आपको ऊपर दी गई कोई भी समस्या हो रही है, तो आप जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि, यह सब साइड इफेक्ट ज्यादा गंभीर नहीं होता है। लेकिन यदि आपको इन सब में से कोई भी समस्या हो रही हो, तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। 

Dermiford Cream से जुड़ी सावधानियां? | Warning For Dermiford Cream in Hindi

यदि आप भी Dermiford Cream का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इससे जुड़े हर सावधानियों को बरतने की आवश्यकता होगी। जी हां इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको इससे जुड़ी हर सावधानियों के बारे में पता होना जरूरी होगा। तो चलिए अब हम बिना समय गवाएं आपको आगे के लेख में इस क्रीम से जुड़ी हर सावधानियों के बारे में जानकारी साझा कर देते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार है 

स्तनपान 

कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह Dermiford क्रीम सुरक्षित है। यदि आप भी इस सवाल के जवाब जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए Dermiford क्रीम पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

गर्भावस्था 

यदि आप भी गर्भावस्था से गुजर रही है और इस Dermiford क्रीम का इस्तेमाल करना चाहती है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस क्रीम का इस्तेमाल करना आपको चाहिए या नहीं अभी इसकी जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहती है, तो आपको आपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। जी हां डॉक्टर की सलाह के अनुसार यदि आपको वह क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 

किडनी 

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि इस क्रीम का असर किडनी पर पड़ता है या नहीं? यदि हां तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसका प्रभाव किडनी पर नहीं पड़ता है। ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। 

लिवर 

वहीं यदि हम भी लाइव की बात करें, तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से लिवर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि इस क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बगैर भी ले सकते हैं। 

हृदय 

कई लोग यह जाना चाहते हैं कि क्या हृदय के लिए यह क्रीम सुरक्षित है? यदि आप भी उन लोगों में शामिल है और यह जानना चाहते हैं, तो जानकारी के मुताबिक यह क्रीम हृदय के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। 

Dermiford Cream की खुराक और इस्तेमाल कैसे करें? | Dermiford Cream uses in hindi

दरअसल, कई मामलों में Dermiford Cream का खुराक दिया जाता है। लेकिन ध्यान रहें हर रोगी का समस्या अलग-अलग होती है और वही देखा जाए तो डॉक्टर रोगी की आयु समस्या और चिकित्सा इतिहास को देखते हुए ही किसी भी दवा का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यदि आप भी Dermiford Cream का उपयोग करना चाहते हैं, तो अपने डॉक्टर की दिशानिर्देशों को फॉलो कर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

किन दवाइयों के साथ इस क्रीम का उपयोग नहीं करना चाहिए? 

यदि आप भी नीचे दिए गए निम्न दवाइयों का सेवन कर रहें है, तो आप इस Dermiford Cream का उपयोग करने से बचें। क्योंकि इन दवाइयों के साथ इस क्रीम का इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। निम्न दवाइयां कुछ इस प्रकार है

  • Sabril 500mg Tablet
  • NATCARDINE 100MG TABLET 10S
  • Alprax 0.5 Tablet
  • Alzolam 0.5 Mg Tablet
  • Calcigard 10 Retard Tablet SR
  • Tacroz Forte Ointment 10gm
  • Neosporin Ointment 5gm
  • Tacroz Forte Ointment 10gm
  • Kapocin 500 Injection
  • Fruselac Tablet
  • Fruselac DS Tablet
  • Nebasulf Sprinkling Powder
  • Neosporin Skin Ointment 20gm

निम्न बीमारियों से ग्रस्त है तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से बचें? 

अब मैं आपको अपने आगे की इस पोस्ट में कुछ ऐसे बीमारियों के बारे में बताने जा रहा हूं जो यदि आप उसका सामना कर रहे हैं, तो आपको इस दौरान इस क्रीम का उपयोग नहीं करना है। जी हां कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिसमें हमें कुछ दवाइयां खानी होती है और उन दवाइयों के साथ इस Dermiford क्रीम का इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। तो चलिए अब बिना समय गवाएं हम उन बीमारियों के बारे में भी जान लेते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार है 

  • लिवर रोग 
  • एलर्जी
  • कैल्शियम की कमी
  • शुगर
  • हृदय रोग
  • पोटेशियम की कमी 
  • संक्रमण
  • कुशिंग सिंड्रॉम
  • पेट में सूजन 
  • आंत में सूजन 
  • धूम्रपान की लत
  • गुर्दे की बीमारी 

FAQ’S Related To Dermiford Cream Uses in Hindi  

Q1. Dermiford Cream की कीमत कितनी है? 

यदि हम Dermiford Cream की कीमत के बारे में बात करें, तो इसकी कीमत 56 रुपए है। 

Q2. क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह क्रीम सुरक्षित है? 

जी हां स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह क्रीम सुरक्षित माना जाता है। 

निष्कर्ष (Dermiford Cream Uses in Hindi)

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आज का Dermiford Cream Uses in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा। क्योंकि आज के लेख में मैंने आप सभी को  Dermiford Cream Uses in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। 

इसके साथ ही यदि आपको हमारे आज के इस Dermiford Cream Uses in Hindi के इस पोस्ट को पढ़कर किसी भी तरह का कोई सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आए, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

यह भी पढ़ें:

  • 9e5 Health Drink In Hindi की जानकारी, फायदे, नुकसान, उपयोग
  • Business Tips In Hindi: बिज़नेस को सफल बनाये | जबरदस्त Tips & Trick
  • Digestive Enzyme Syrup Uses In Hindi – लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत (2023)
  • Primolut N Tablet in Hindi – फायदे,उपयोग और नुकसान

होम पेजयहाँ क्लिक करें
Join our Whatsapp groupयहाँ क्लिक करें
Share on:

Disclaimer –  हमने इस पोस्ट में जो कुछ भी लिखा है, वह आपको इस दवा से जुड़ी  जानकारी देने के लिए लिखा है। यह पोस्ट डॉक्टर के द्वारा नही लिखी गयी है, तथा हम यह दवा बिना डॉक्टर से पूछे खाने की सलाह नही देते हैं। दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से  जरूर सलाह ले |

you may also like this!

Leave a Comment