Dexona Tablet Uses In Hindi – फायदे, नुकसान, उपयोग, कीमत (2024)

डेक्सोना टैबलेट (Dexona Tablet Uses In Hindi) एक लोकप्रिय और किफायती दवाओं में से एक है। मुख्य रूप से इस टेबलेट का इस्तेमाल सूजन जैसी समस्या को कम करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही आम तौर पर चर्म रोग, पूरपुरा, आंतों में सूजन, गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया गठिया, आंखों की सूजन, कान बहना, नेफ्रोटिक सिंड्रोम, सूजन, लिम्फोमा इत्यादि जैसे ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  

यह Corticosteroids दवाओं से जुड़ा हुआ एक टेबलेट है, जिसका इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर्स की सलाह लेनी जरूरी होती है। इसके अलावा भी कई बीमारियों में इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। तो क्या आप भी Dexona Tablet का सेवन करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको लेख के अंत तक बने रहने की आवश्यकता होगी। 

क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को Dexona Tablet Uses in Hindi से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाला हूं। जानकारी के मुताबिक Zydus Geo Company के द्वारा Dexona Tablet का इस्तेमाल किया जाता है। आज के लेख में आप सभी को ये विस्तार से पता चलने वाला है इस टेबलेट का उपयोग किन किन बीमारियों में किया जाता है। 

Dexona Tablet Uses In Hindi 
Dexona Tablet in hindi
Table Of Contents show

Dexona Tablet क्या है | Dexona Tablet in Hindi 

किसी भी टेबलेट का सेवन करने से पूर्व उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना जरूरी होता है। ठीक वैसे ही अगर आप Dexona Tablet का सेवन करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ये क्या है इसके बारे में जानना जरूरी होता है। तो यदि हम इस टेबलेट के बारे में सरल शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो यह टेबलेट कई सारे बीमारियों में लाभकारी सिद्ध होता है। 

इस टेबलेट को Zedus Geo Company द्वारा लांच किया है। वर्तमान समय में Dexona Tablet काफी लोकप्रिय है। अच्छी बात तो यह है कि इस टेबलेट की कीमत भी काफी कम है। इस टेबलेट को कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप Dexona Tablet को घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप Medical App के द्वारा ऑनलाइन टेबलेट मंगवा सकते हैं। 

Dexona Tablet का इस्तेमाल आम तौर पर चर्म रोग, पूरपुरा, आंतों में सूजन, गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया गठिया, आंखों की सूजन, कान बहना, नेफ्रोटिक इत्यादि जैसे समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। तो चलिए अब हम Dexona Tablet Uses in Hindi के आगे के पोस्ट में ये टेबलेट कैसे कार्य करती है इससे जुड़ी जानकारी साझा कर देते हैं।

Dexona Tablet कैसे कार्य करता है | How To Work Dexona Tablet in Hindi

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि Dexona Tablet Corticosteroids वर्ग से जुड़ा हुआ है, जो हमारे शरीर में होने वाली सूजन के कारण को दूर करने का कार्य करती हैं। Dexona का इस्तेमाल आम से लेकर मुख्य तरह के रोगों के लिए किया जाता है। वही देखा जाए तो किसी व्यक्ति को अगर एलर्जी या त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है, तो ऐसे में वे इस टेबलेट का सेवन कर सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि इस Dexona Tablet का असर काफी जल्दी होना शुरू हो जाता है। इस टेबलेट में पाए जाने वाला तत्व प्रतिरक्षा प्रणाली को शांत करने का कार्य करता है। आम तौर पर 

इस टेबलेट का सेवन टेबलेट के रूप में और इंजेक्शन के तौर पर भी लेते है। चलिए अब हम आपको आगे के लेख में इस टेबलेट उपयोग के बारे में बताने वाले है। इसलिए लेख को पूरा पढ़ें। 

Read Also : Udiliv 300mg Tablet In Hindi – फायदे, नुकसान, उपयोग, कीमत

Dexona Tablet का उपयोग ? Dexona Tablet uses in Hindi 

Dexona Tablet का इस्तेमाल कई सारे बीमारियों में किया जाता है। अब मैं आपको अपने आगे के लेख के इस टेबलेट के उपयोग किन किन परिस्थितियों में किया जा सकता है, इसके बारे में बताने वाला हूं। 

अगर आप नीचे दी गई किसी भी तरह की रोग का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार आप Dexona Tablet का सेवन कर सकते हैं। जो कि इस प्रकार है.

  • दमा जैसी समस्या में Dexona Tablet का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • अगर किसी व्यक्ति को गठिया की समस्या है, तो ऐसे में वे इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • किसी भी तरह की एलर्जी में Dexona Tablet का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • सूजन जैसी समस्या में डॉक्टर Dexona Tablet के उपयोग करने की सलाह देते है। 
  • किसी भी व्यक्ति को चर्म रोग जैसी समस्या होती है, तो ऐसे में वे Dexona Tablet का उपयोग कर सकते हैं। 
  • सूजन जैसी समस्या में इस टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • अगर किसी व्यक्ति का कान बहने जैसी समस्या होती है, तो ऐसे में इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • व्यक्ति के आंखों की बीमारी में इस टेबलेट का उपयोग किया जाता है। 
  • आंखों की सूजन की समस्या में Dexona Tablet का उपयोग कर सकते हैं। 
  • एक्जिमा जैसी बीमारी में इस टेबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 

इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर, डर्मेटाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, सोरायसिस, पुरपुरा, लिम्फोमा इत्यादि जैसे बीमारियों में भी Dexona Tablet के सेवन करने की सलाह दी जाती है। अगर आपको इन बीमारियों में से कोई भी बीमारी होती है तो डॉक्टर की सलाह पर आप चाहें तो इस टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं। 

Dexona Tablet का लाभ क्या है ? Dexona Tablet uses Benefit In Hindi

Dexona Tablet का उपयोग कई सारे बीमारियों में किया जाता है ये तो मैंने आपको बताया ही है, लेकिन चलिए अब मैं आपको कुछ मुख्य लाभों के बारे में बता देता हूं जिसमें इस टेबलेट के इस्तेमाल के लाभ हो सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ लक्षणों में इस टेबलेट का असर जल्द होता है। जो कि इस प्रकार है.

  • किसी भी व्यक्ति के एलर्जिक कंडीशन में Dexona Tablet के इस्तेमाल से खूब लाभ मिलता है। 
  • त्वचा से जुड़ी रोगों में Dexona Tablet के इस्तेमाल से जल्द राहत प्राप्त होता हैं। 
  • जठरांत्र से जुड़ी किसी भी रोग में इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से लाभ प्राप्त होता है। 
  • श्वसन से संबंधित बीमारियों में भी इस टेबलेट के इस्तेमाल से जल्दी लाभ मिलता है। 

Dexona Tablet का नुकसान क्या है ? – Dexona Tablet Side Effects In Hindi

क्या आप भी Dexona Tablet का इस्तेमाल करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको इसके नुकसान के बारे में पता होना भी जरूरी होता है। तो चलिए अब मैं आपको अपने आगे के लेख में Dexona Tablet के सभी नुकसान के बारे में जानकारी दे देता हूं। 

सरल शब्दों में समझा जाए तो नीचे आपको कुछ सिमटम के बारे में बताया गया है। अगर इन में से आपको कोई भी परेशानी होती है, तो आप डॉक्टर से दिखवा सकते है। इसके नुकसान कुछ इस प्रकार है.

  • भूख कम लगना 
  • खुश्की
  • पेट संबधी विकार 
  • बेचैनी महसूस होना
  • त्वचा पर निशान पड़ना 
  • हिचकी
  • हृदय से जुड़ी समस्या
  • चयापचय विकार
  • संक्रमण 
  • हड्डी, जोड़ों में दर्द या मांसपेंसियो में दर्द
  • भार बढ़ना 
  • एडिमा 
  • मस्तिष्क संबंधी विकार
  • हड्डी का फ्रैक्चर
  • त्वचा पर निशान पड़ना
  • धुंधली दृष्टि 
  • बालों का झड़ना 

Note – यदि आपको Dexona Tablet का सेवन करने के बाद ऊपर दिए गए किसी भी तरह की समस्या होती है, तो ये दवा के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर्स की सलाह लेने की आवश्यकता होगी। क्योंकि लेट होने पर आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। 

Read Also : Rumalaya Tablet In Hindi – उपयोग, खुराक, दुस्प्रभाव, फायदे

Dexona Tablet के सावधानियां – Dexona Tablet Precautions In Hindi

अब मैं आपको अपने आगे के लेख में Dexona Tablet का उपयोग कब नहीं करना चाहिए इससे जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। सरल शब्दों में समझा जाए तो Dexona Tablet का सेवन करने से पूर्व आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी। जो कि इस प्रकार है.

  • जिन व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें Dexona Tablet का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह लेनी आवश्यक है। 
  • किसी भी व्यक्ति को Dexona Tablet का सेवन करना अचानक छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी। 
  • गुर्दा या फिर यकृत की परेशानी होने पर व्यक्ति को Dexona Tablet का सेवन न करना चाहिए। 
  • जिन व्यक्तियों को दिल से जुड़ी बीमारी है उन्हें भी इस टेबलेट को लेने से पूर्व डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता पड़ेगी।
  • किसी भी बच्चे को Dexona Tablet देने की गलती ना करें। 
  • जिन व्यक्तियों को फंगल इन्फेक्शन है, उन्हें इस टेबलेट से दूर ही रहना है। 
  • गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी Dexona Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस टेबलेट के सेवन से पूर्व डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

Dexona Tablet का विकल्प – 

क्या आप भी Dexona Tablet के विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको नीचे के लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आपको नीचे के लेख में इस टेबलेट के सभी विकल्पों के बारे में जानकारी दिया गया है। जो कि इस प्रकार है.

  • Decdan 0.5 Mg Tablet
  • Dexona Injection
  • Auradex 8 Tablet
  • Decdan Lite skin Cream
  • Demisone 0.5 Tablet
  • Decdan 4 Mg Injection
  • Demisone Injection
  • Biodexone 8 Tablet
  • Demisone 4 mg Injection
  • Dexona 5 Tablet

Dexona Tablet को किन दवाओं के साथ कभी नहीं सेवन करना चाहिए ? 

यदि आप भी Dexona Tablet का सेवन करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि कुछ ऐसे भी दवाई है जिसके साथ कभी भी Dexona Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए। कुछ दवाइयां इस प्रकार है.

  • Diabetes medications
  • Ketoconazole
  • Diuretic
  • Rifampin
  • Cyclosporine
  • Phenytoin
  • Warfarin
  • Phenobarbital

Dexona Tablet की खुराक और उपयोग करने का तरीका – Dexona Tablet Diet In Hindi

कई सारे समस्याओं में दी जाने वाली Dexona एक ऐसा Tablet है, जिसके उपयोग से जल्द लाभ प्राप्त होता है। लेकिन आप सभी को इस बार पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी कि सभी व्यक्तियों की समस्या अलग अलग हो सकती है और बिना डॉक्टर की सलाह के आपको ये टेबलेट नही लेना चाहिए। 

वही डॉक्टर व्यक्ति की उम्र, परेशानी और अन्य बीमारियों को भी मद्दे नजर रखते हुए Dexona Tablet के सेवन करने की सलाह देते है। इसके खुराक भी इन्हीं बातों पर निर्भर करती है। तो चलिए अब आगे के लेख में इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं। जो कि इस प्रकार है.

Read Also : Neogadine Elixir Syrup In Hindi फायदे, नुकसान, उपयोग, खुराक

किसी व्यस्क को इस टेबलेट का इस्तेमाल कैसे करना है ? 

आयु वर्ग –व्यस्क 
बीमारी –चर्म रोग 
दवा के प्रकार –Tablet 
दवा कितनी बार लेनी होगी –4 बार
दवा लेने का माध्यम –मुंह
दवा लेने की अवधि – 7 दिन
अधिकतम मात्रा –2mg
खाने के बाद ले या उससे पूर्व –खाने के बाद
अन्य निर्देश –डॉक्टर की सलाह के मुताबिक लेनी चाहिए टेबलेट। 

किसी बच्चे को इस टेबलेट का इस्तेमाल कैसे करना है ? 

आयु वर्ग –2 वर्ष से 12 वर्ष तक में बच्चों के लिए 
बीमारी –चर्म रोग
दवा के प्रकार –Tablet
दवा कितनी बार लेनी चाहिए –4 बार
दवा लेने का माध्यम – मुंह
दवा लेने की अवधि – 7 दिन
अधिकतम मात्रा – 0.07 mg/kg
खाने के बाद ले या उससे पूर्व –खाने के बाद
अन्य निर्देश –डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही इस टेबलेट को लें। 

बुजुर्गों को इस टेबलेट का इस्तेमाल कैसे करना है ? 

आयु वर्ग – बुजुर्ग 
बीमारी –चर्म रोग
दवा का प्रकार – Tablet
दवा कितनी बार लेनी चाहिए –4 बार
दवा लेने का माध्यम – मुंह
दवा लेने की अवधि –7 दिन
अधिकतम मात्रा – 2mg
खाने के बाद ले या उससे पूर्व – खाने के बाद 
अन्य निर्देश –डॉक्टर की सलाह के मुताबिक लेनी चाहिए। 

Dexona Tablet की कीमत – 

Dexona Tablet विभिन्न अन्य कीमतों और वेरिएंट में भी मार्केट में उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह लेनी आवश्यक है। इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है.

प्रकार मात्रा कीमत 
Dexona 0.5 mg Tablet30 tablet 6.8 रुपए 
Dexona 8 mg Injection1 Ampoule
Dexona 0.5 Tablet20 tablet 3.94 रुपए 
Dexona 4 mg Injection2 ml 10.40 रुपए 

FAQ About Dexona Tablet In Hindi

Q1. क्या Dexona Tablet का सेवल लंबे समय तक किया जा सकता है ? 

Dexona Tablet का सेवन लंबे वक्त तक करने में नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि, डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप इसका सेवन कर सकते हैं। 

Q2. क्या Dexona Tablet का सेवन करना सेफ है ? 

जी हां Dexona Tablet का सेवन करना पूरी तरह से Safe है। लेकिन गंभीर समस्या में इस टेबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही करनी चाहिए। 

Q2. Dexona Tablet के सेवन के बाद शराब का सेवन किया जा सकता है ? 

जी नहीं, आपको Dexona टेबलेट के सेवन के बाद शराब जैसे अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए। 

Read Also : Montina-L Tablet In Hindi – फायदे, नुकसान, उपयोग, खुराक


होम पेजयहाँ क्लिक करें
Join our Whatsapp groupयहाँ क्लिक करें
Share on:

Disclaimer –  हमने इस पोस्ट में जो कुछ भी लिखा है, वह आपको इस दवा से जुड़ी  जानकारी देने के लिए लिखा है। यह पोस्ट डॉक्टर के द्वारा नही लिखी गयी है, तथा हम यह दवा बिना डॉक्टर से पूछे खाने की सलाह नही देते हैं। दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से  जरूर सलाह ले |

you may also like this!

Leave a Comment