Samsung कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है.

Samsung कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है.

Samsung कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है.
Samsung कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है.
दोस्तों Samsung का नाम किसने नहीं सुना है और इसके प्रोडक्ट आपको पूरी दुनिया में मिल जायेंगे.यह काफी ज्यादा Popular एक Technology Company कंपनी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Samsung कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है और Samsung से जुड़े कुछ मजेदार Facts क्या हैं
 
तो आज की इस पोस्ट में हम आपको सैमसंग कंपनी के बारे में बतायेंगे

Samsung कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है?

दोस्तों Samsung आज के समय में दुनिया के टॉप कंपनी से टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक है लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते है कि इस Company की स्थापना कब हुई थी और किसने की थी.

शायद आपको उसके बारे में कोई Ideas नहीं होगा तो इस कंपनी की स्थापना Lee Byung-chul ने 1938 में की थी Samsung साउथ कोरिया की कंपनी है। और शायद आपको अंदाजा नहीं होगा कि उस वक्त Lee Byung-chul ने सब्जियों और नूडल्स बेचना शुरू किया था वह भी सिर्फ 40 staff के साथ.

शायद आपको यह पता नहीं होगा कि शुरुआत में उन्होंने सब्जियां और नूडल्स बेचना शुरू किया था और आज आप देख सकते हैं इनके पास Samsung कंपनी के पास करीब 3.5 लाख Staff से भी ज्यादा Staff है पूरी दुनिया में फेला हुआ. तो आप सोच सकते है कि आज के समय में Samsung कितनी बड़ी Company है.

शुरुआत में आपने देखा था कि इन्होंने सब्जी बेचकर और नूडल्स बेचकर इस कंपनी को Start किया था और आजकल आप देख सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक में आपको लगभग सारे के सारे Samsung के Products मिल जाएंगे और इस पर लोगो को काफी ज्यादा Trust भी है

Samsung कंपनी का इतिहास और सैमसंग कंपनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Samsung शब्द का मतलब

आप सभी लोगों ने Samsung के products जैसे कि Mobile Phone हो गया Laptop हो गया फ्रिज हो गया किसी भी तरह के Electronics Products अपने घर में कभी ना कभी जरूरत इस्तेमाल किया होगा. लेकिन ऐसे में क्या आप सभी लोग जानते हैं कि Samsung का असली मतलब क्या है सभी लोग सोचते हैं कि यह एक इंग्लिश वर्ड है

लेकिन ऐसा नहीं है Samsung एक korean वर्ड है जो की 2 शब्द से मिलकर बना है Sam और Sung.दोस्तों Sam का मतलब होता है Three और Sung का मतलब होता है Star. इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है बहुत से लोग सोचते है कि ये एक English Word है जिसका मतलब बहुत ही कम लोगों को पता है.

जानिए Burj Khalifa के बारे में

दोस्तों आप सभी लोग Burj Khalifa के बारे में तो जानते ही होंगे यह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है जो कि दुबई में स्थित है लेकिन क्या आप जानते हैं बुर्ज खलीफा में जो भी कंस्ट्रक्शन का काम होता है वह Samsung संभालता है तो Burj Khalifa के अंदर जो भी कंस्ट्रक्शन का काम होता है

उसमें जो important Role play करता है वो samsung है इसका मतलब ये नहीं है कि पूरा कंस्ट्रक्शन का काम Samsung संभालता है बुर्ज खलीफा इतना बड़ा है कि उसके लिए कई सारी कंपनियों की जरूरत है लेकिन उसमें जो Top की Company है  वह Samsung है.इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. Read Also :

1995 में Samsung के Electronics Products को नष्ट किया

Samsung आज के समय में एक Brand है और ये एक भरोसेमंद ब्रांड है इस पर सभी लोग आसानी से भरोसा करते हैं यह कंपनी ऐसे ही एक ब्रांड नहीं बना लोग इस पर ऐसे ही विश्वास नहीं करते.यह सब 1995 की बात है जब इस Company ने अपनी तरक्की की सीढ़ी चढ़ना शुरू किया

उस वक्त Samsung ने अपने Brand को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए उसमें Improvement करने के लिए उन्होंने अपने सारे Coustomer से जितने भी Samsung के Electronics Products थे

वह सारे के सारे वापस ले लिए और करीब 1.5 लाख मोबाइल और मशीन के आसपास जो भी प्रोडक्ट थे वह वापस लिया और उन सभी को नष्ट कर दिया और इस नजारे को देखने के लिए वहां पर सैमसंग के करीब 2000 से ज्यादा Staff थे तो इसके बारे में भी बहुत ही कम लोगों को पता है.

Samsung द्वारा बनाई गई robotic machine Gun.

दोस्तों samsung एक बहुत popular कंपनी है जिसके बारे में बहुत लोग जानते है लेकिन क्या आप जानते है samsung कम्पनी ने एक sentry gun बनाई है जो एक तरह की robotic machine Gun है जो sensors के द्वारा automatic detect कर लेती है और उस पर फायर कर देती है

ये gun border पर लगाई जाती है जैसे south korea और north Korea के उस जगह पर लगाई हुई जहा पर लोगो का आना allowed नही है अगर कोई गुस्पेठिया अंदर आ जाता है तो ये Gun अपने आप उसको गोली मार देगी.दोस्तों इसके बारे में लोग नही जानते है.

samsung के द्वारा बनाये जाने वाले कुछ ओर products.

दोस्तों शायद आपको यकीन नहीं होगा कि दुनिया के लगभग 70% Smartphones में Samsung के द्वारा बनाई गई Ram का इस्तेमाल किया जाता है यही नहीं Apple के Ipad में जो भी रेटिना Display देखा है वह भी samsung बनाता है इसके अलावा एप्पल के जितने भी Cheap होते हैं वह सारे के सारे Samsung कंपनी द्वारा बनाया जाता है

तो दोस्तों आप देख सकते हैं एक छोटी सी कंपनी जिसने सब्जी और नूडल्स बेचकर ये कंपनी खडी की और आज वह कंपनी लगभग सभी तक कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है तो आप देख सकते है यह कंपनी ने कितना संघर्ष किया और कितने छोटे Level से स्टार्ट किया और आज ये कंपनी कितनी Popular है.

Samsung robotics बनाने का काम भी करता है

दोस्तों कुछ लोगो का कहना है कि samsung कंपनी की खुद की एक Army है लेकिन ये सच नही है samsung के पास army नही है लेकिन वह samsung कम्पनी army के लिए काम करता है जैसे artillery,jet engine ये चीजे samsung पहले बनाया करता था

आज के समय में तो वह artillery का ही काम करता है इसके साथ साथ Tank में काम कर देता है जो robotics काम होता है वो samsung करता है samsung के under आता है.

Samsung कम्पनी का एक रोबोट – Ass-Robot

samsung कंपनी के पास वैसे तो काफी सारे robots है लेकिन एक अलग ही तरीके का robot है जिसका नाम हो Ass-Robot. दोस्तों जब ये robot बेठता है तो ये check करता है पीछे की pocket में रखा phone टूटेगा तो नही ये सब Ass-Robot check करता है.ये check करता है कि जो मोबाइल की display होती है वो कितनी ज्यादा मजबूत होती है.इसके बारे में भी बहुत कम लोग जानते है.

Samsung Galaxy का Mountain पर पहला रिकॉर्ड.

दोस्तों mountain के उप्पेर वैसे तो बहुत सारे record बनाये गये है इसके साथ साथ samsung Galaxy फ़ोन ने  एक ऐसा record बना चूका  है जो आज तक किसी मोबाइल कंपनी ने नही बनाया है दोस्तों जो सबसे पहली 3G call की गयी थी mountain के उपर से  वो samsung galaxy फ़ोन से की गयी थी.

Lee Byung-chul की faimly south korea की सबसे अमीर faimly.

दोस्तों Lee Byung-chul वैसे तो इस दुनिया में नही रहे लेकिन वो एक ऐसी कंपनी बना गये है जिसकी वजह से south korea की सबसे अमीर faimly Lee Byung-chul की faimly है जो उनके बेटे है लडकिया है जिनका भी हिसा है samsung कम्पनी में वो सबसे अमीर faimly है south korea की.इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है.

दोस्तों तो  i Hope आप लोगों को Samsung कंपनी का मालिक कौन है ये किस देश की कंपनी है. ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कर देना और शेयर भी कर देना और एक प्यारा सा comment कर देना.