हेलो दोस्तों आप सभी का gethindimehelp में स्वागत है क्या आप भी English Padhna Kaise Sikhe यह जानना चाहते हैं तो यहां इंग्लिश पढ़ने के मैं आपको कुछ बहुत ही बेहतरीन टिप्स बताऊंगा जिससे आप इंग्लिश पढ़ना सीखना चाहते हैं तो इसमें आपको बहुत मदद मिलेगी क्योंकि आज के टाइम में इंग्लिश का बहुत ही ज्यादा महत्व है अगर हम किसी भी फील्ड में काम करें या इंटरव्यू के लिए जाए तो उसमें इंग्लिश पढ़ना या बोलने की आवश्यकता पड़ जाती है।
तो इसी के चलते इस पोस्ट में आज आपको बताऊंगा कि इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे जहां मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप सभी बताया है दोस्तों कोई भी काम इंसान से बढ़कर नहीं होता है अगर आप पूरे मन से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें अगर आप भी मेरी बताई ही सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप भी इंग्लिश को बहुत अच्छे से पढ़ना सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे? | English Padhna Kaise Sikhe In Hindi
दोस्तों इंग्लिश पढ़ना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है जैसे कि भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड आदि देशों की राष्ट्रीय भाषा इंग्लिश है इंग्लिश को सीखने के लिए नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से इंग्लिश पढ़ना सीख सकते हैं।
1- टाइम सेट करें?
दोस्तों अगर आप किसी भी चीज को सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपका एक नियमित रूप से टाइम सेट होना बहुत जरूरी है जिससे आप इंग्लिश पढ़ने के लिए एक बहुत ही अच्छा फोकस बनाए रखें मान लेते हैं आप का टाइम 8:00 बजे से 9:00 बजे तक का है जितना हो सके 1 घंटे में पढ़ने की कोशिश करें अगर आप इंग्लिश में बहुत कमजोर हैं तो शुरुआत में आपको थोड़ा कठिन लगेगा लेकिन धीरे-धीरे आप अच्छे से पढ़ पाएंगे।
2- इंग्लिश किताबें पढ़ें?
अगर हम बात करें किताबों की तो यह तरीका सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि किताबों को आप आसानी से घर बैठ कर पढ़ सकते हैं जिससे आपको इंग्लिश सीखने में बहुत मदद मिलेगी अगर आप किताब पढ़ते-पढ़ते बोर हो जाते हैं तो इंग्लिश पढ़ने के लिए आप अपने किसी भी मनपसंद किताब को चुन सकते हैं जैसे इंग्लिश कहानी या अन्य कोई भी इंग्लिश की किताब को आप अपनी इच्छा के अनुसार उसे पढ़ सकते हैं जिससे आपकी इंग्लिश में बहुत अच्छा सुधार आएगा।
3- रोजाना इंग्लिश के अखबार पढ़ें?
कुछ लोगों अखबार पढ़ने के बहुत शौकीन होते हैं और यह भी इंग्लिश सीखने के लिए एक बहुत ही अच्छा रास्ता है यहां आपको वह सभी वाक्य सीखने को मिलते हैं जो आप रोजाना बोलने में इस्तेमाल करते हैं अगर आप रोजाना अखबार पढ़ते हैं तो आपको यहां इंग्लिश के वाक्य को समझने में बहुत आसानी होगी और आप अपने पास एक सादा कागज और पेन जरूर रखें जिससे अगर आपको जो भी समझ ना आए उसे आप एक अलग डायरी में नोट कर के रख ले।
4- रोजाना पढ़ाई का अभ्यास करें?
दोस्तों अगर आपने कभी भी किसी भी एग्जाम की तैयारी की होगी तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा जिस चीज को हम पढ़ते हैं और अगर उसे साथ में लिखते हैं तो उससे हमारे माइंड में बहुत अच्छे से वह चीज सेट हो जाती है जिससे आपको रोजाना जितना पढ़ना है कोशिश करें कि आप उसे उतना लिखें जिससे आपकी इंग्लिश सीखने मैं बहुत आसानी हो जाएगी।
5- डेली प्रैक्टिस करे?
दोस्तों अगर आप किसी भी काम को लगातार करते हैं तो आप उस काम के बहुत ही अच्छे एक्सपर्ट हो जाते हैं ठीक उसी तरह अपना लक्ष्य बनाइए कि आपको इंग्लिश सीखनी है इसके लिए आपको रोज प्रैक्टिस करनी होगी चाहे आप गूगल से आर्टिकल इंग्लिश में पढ़ो या फिर कोई भी बुक रोजाना 1 घंटे पढ़नी है
6- पढ़ने में जल्दबाजी ना करें?
अंग्रेजी पढ़ते समय इस बात का ध्यान रखें शुरुआत में आप बहुत ही आराम से पढ़ें कोई भी जल्दबाजी ना करें क्योंकि कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में शब्दों को सही से नहीं समझ पाते जो कि आपके लिए बहुत नुकसानदायक है इसलिए किसी भी शब्द को अच्छे से पढ़े और उसे समझें क्योंकि जितनी अच्छे से आप उसे पढ़ सकते हो उतना ही अच्छे से आप सीख भी सकते हो जिससे बाद में आपके पढ़ने की गति में अच्छा सुधार आएगा और फिर बाद में धीरे धीरे आप बहुत अच्छे से इंग्लिश को पढ़ सकते हैं जिससे आपकी पढ़ने की गति भी बढ़ जाएगी।
7- कठिन स्पेलिंग की ओर जाए?
जब भी आप इंग्लिश सीखने की शुरुआत करें तो आप शुरुआत में ध्यान रखें कि सरल शब्दों से शुरू करें और धीरे-धीरे अपने शब्दों को थोड़े कठिन शब्दों के साथ बदलते हुए चले जाएं जिससे आपकी पढ़ने की प्रक्रिया अच्छी हो जाती है जैसे शुरुआत में बच्चों की कॉमिक्स बुक्स पड़े उसके बाद और आगे बढ़े।
8- तेज आवाज से पढ़ें?
आपने देखा होगा कुछ लोग मन ही मन में पढ़ते हैं अगर आप प्रैक्टिस कर रहे हैं इंग्लिश पढ़ने की तो आप हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि आपको तेज आवाज में पढ़ना है क्योंकि इससे हमारी जुबान को अंग्रेजी भाषा बोलने में मदद होगी यदि आप मन ही मन में पढ़ते हैं तो आपको अंग्रेजी बोलने में बहुत परेशानी होगी इसलिए हमेशा तेज आवाज में पड़े जिससे आपको इंग्लिश बोलने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
9- इंग्लिश में पढ़े और लिखें?
दोस्तों अगर आप अपने घर में कोई भी कार्य करते हो या आप किसी से बात करते हैं तो उन बातों को भी ज्यादा विशेष ध्यान दे और उसे इंग्लिश में पढ़ें या बोलने की कोशिश करें जिससे आपकी इंग्लिश में अच्छा सुधार मिलता है यह एक अच्छा जरिया है जिससे काम के साथ-साथ आप की प्रैक्टिस भी हो जाती है।
10- इंग्लिश अल्फाबेट की पहचान?
अगर आप भी अंग्रेजी को अच्छे से समझ जाते हैं तो अंग्रेजी आपके लिए बहुत ही आसान हो जाती है क्योंकि अंग्रेजी के अल्फाबेट को समझना बहुत ही जरूरी होता है जैसे मेरा नाम आसिम है और अब हमें इसे इंग्लिश में कैसे लिखना है जैसे आ, सि, म, इसे इंग्लिश में (आ Aa) (सि si) (म m) जिसे पूरा मिलाने पर आप इंग्लिश में प्रोनाउंसिएशन Aasim ऐसे लिख सकते हैं जैसे आपने लिखा “यू के” और इसका इंग्लिश प्रोनाउंसिएशन मतलब “U K” ठीक इसी तरह हमें इंग्लिश के अल्फाबेट की सही पहचान होनी चाहिए
11- Group discussion से पढ़ाई कैसे करे?
अगर आप भी ग्रुप डिस्कस करके इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाना होगा जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर या ऑनलाइन चैट करें जिससे आप अपने दोस्तों से इंग्लिश में बातें करें और इंग्लिश में चैट करें आपकी इंग्लिश में बहुत अच्छा इफेक्ट देखने को मिलेगा
12- ऑनलाइन इंग्लिश पढ़ना सीखें?
दोस्तों अगर आप बहुत ज्यादा मोबाइल चलाते हैं तो आप ऑनलाइन भी बहुत आसानी से इंग्लिश पढ़ना सीख सकते हैं क्योंकि आज के समय में सभी चीज ऑनलाइन देखने को मिल जाती हैं अगर आप भी ऑनलाइन इंग्लिश पढ़ना सीखना चाहते हैं यह भी एक अच्छा जरिया है जिससे आप इंग्लिश सीख सकते हैं इंग्लिश सीखने के लिए ऑनलाइन आपको बहुत से ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां से आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं
इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब है जोकि इंग्लिश सीखने के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है इसके साथ आप Android App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको इंग्लिश सीखने में बहुत आसानी मिलेगी दोस्तों अब बात आती है इंग्लिश सीखने के लिए बेस्ट पुस्तके कौन सी हैं।
हिंदी से अंग्रेजी सीखने के लिए 5 पुस्तकें?
यहां मैंने आपको इंग्लिश सीखने के लिए पांच पुस्तकों के बारे में बताया है अगर आप इन्हें खरीदकर इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी मददगार साबित होंगी।
1- Mini English Speaking Course
अगर आपको इंग्लिश की हिंदी बनाने में बहुत प्रॉब्लम होती है आप अभी इंग्लिश सीखने की शुरुआत कर रहे हैं और आप सोच रहे हो कि एक छोटे कोर्स के साथ आप बहुत जल्दी इंग्लिश की बहुत सी चीजों को सीख जाएं तो इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छी बुक है। अगर आपको इंग्लिश की हिंदी बनाने में बहुत प्रॉब्लम होती है आप अभी इंग्लिश सीखने की शुरुआत कर रहे हैं और आप सोच रहे हो कि एक छोटे कोर्स के साथ आप बहुत जल्दी इंग्लिश की बुक चीजों को सीख जाएं तो इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छी बुक है।
2- Rapidex English Sentence Framing Course
रैपिडेक्स अंग्रेजी वाक्य बनाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन किताब से आप छोटी-छोटी बातों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से हिंदी में सीखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं एक किताब तो छोटे वाक्य को हमें एक बड़ा वाक्य बनाने में मदद मिलती है किसकी तरफ से अगर आप इंग्लिश लिखते हैं तो आपको हिंदी बोलने या लिखने में छोटे वाक्य की थी कोई भी परेशानी नहीं होगी
3- Popular English Grammar
अंग्रेजी सीखने के लिए अंग्रेजी व्याकरण एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है इस तरह की अगर किसी भी तरह की अंग्रेजी को आप सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पॉपुलर इंग्लिश ग्रामर की बुक की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप बहुत अच्छे से अंग्रेजी व्याकरण बात बना सकते हैं।
4- Hindi English Expert Translator
हिंदी इंग्लिश एक्सपर्ट ट्रांसलेटर जैसा कि दोस्त उसके नाम से ही पता चलता होगा किसी भी हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में सीखने के लिए एक सरल तरीका है इस किताब के द्वारा बहुत से हिंदी बात को अंग्रेजी में अनुवाद किया जाता है इस किताब की मदद से विद्यार्थी दिन प्रतिदिन अच्छी इंग्लिश लिखना और बोलना सीख जाते हैं
5- English Speaking Course
इंग्लिश सीखने के लिए यह किताब बहुत ही बढ़िया है क्योंकि यह वैज्ञानिकों द्वारा लिखी गई बुक है इस पुस्तक से इंग्लिश सीखने के लिए बहुत ही आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छे थे इंग्लिश बोलना लिखना सीख सकते हैं और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स आपको बहुत आसानी से मार्केट में मिल जाएगी
English Speaking Book PDF In Hindi Free Download
english speaking pdf book topics :
- Greetings (अभिवादन)
- Manners (शिष्टाचार)
- What is Time (समय कितना हुआ)
- Sentence And Their Type (वाक्य व् इसके प्रकार)
- Numerals and Their Pronunciation (संख्याये व् इनके उच्चारण)
- 1st, 2nd, 3rd person
- Use of This, That, These, Those
- Seven Days of Week (सप्ताह व् इनके उच्चारण)
- Pronunciation of Vowels (स्वरों का उच्चारण)
- Twelve Months of a Year (वर्ष के बारह महीने)
- Miscellaneous Pronunciation
- Vocabulary And Pronunciation of Exercise
- Pronoun (सर्वनाम)
- Adjective (विशेषण)
- Verb (क्रिया)
- Adverb (क्रिया विशेषण)
- Preposition (सम्बन्ध सूचक अव्यय)
- Interjection (विस्मयादिबोधक)
- Articles
- Degree of Composition
- Punctuation of Mark
- Determiners
- WH Family
- Parts of Speech (शब्द भेद)
- Noun (संज्ञा)
- Use of Apostrophe
- Simple Sentences
- There
- Position Sense
- Tense
- It
- Modals
- Conjunction
- Objective Exercise
- Mixed Practice Exercise
- Mixed Test Papers
- Translation Exercise
- English to Hindi Translation (अंग्रेजी का हिंदी में अनुवाद)
- Hindi to English Translation (हिंदी का अंग्रेजी में अनुवाद)
- Written Conversation
- Few Passages
- Idioms & Proverbs
- Englishwale Certification- Written/Telephonic/Recording Assessment
- Written Interviews
- English- Hindi Dictionary
- Imperative Sentences (आदेशात्मक वाक्य)
- Let
- Causative Verbs
- Active and Passive Voice
- Special And Complex Sentences
- Extensive Translation Exercise
Click Here – Download Book
इंग्लिश बुक पढ़ना कैसे सीखे app | हिंदी से अंग्रेजी सीखने के लिए 5 Apps
दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कुछ लोग किताबों को छोड़कर मोबाइल चलाने के बहुत बड़े शौकीन होते हैं इसलिए अगर आप मोबाइल से भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आपके लिए 5 बहुत ही बढ़िया ऐप के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप इंग्लिश को घर बैठे आसानी से सीख सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है चलिए अब हम जानते हैं मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे , इंग्लिश सीखने वाले 5 ऐप के बारे में
App List
Apps Name | Reviews | MB Size | Download | Offred By |
Hello English | 907K | 41MB | 10M+ | Culture Alley |
Sentence Master | 11K | 27MB | 1M+ | MasterKey Games |
English Speaking Practice | 35K | 63MB | 5M+ | TalkEnglish |
Babble | 678K | 27MB | 10M+ | Babble |
Duolingo | 11M+ | 20MB | 100M+ | Duolingo |
अंग्रेजी सीखने के लिए Top 5 YouTube channel
दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब के वीडियो देखना बहुत पसंद करते हैं और अगर आप यूट्यूब से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यहां मैं आपके लिए 5 बहुत ही बेहतरीन चैनल लेकर आया हूं जिनकी मदद से आप घर बैठे यूट्यूब वीडियो से इंग्लिश सीख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं यूट्यूब के वीडियो से मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे
Youtube Channel List
Channel | Subscribers |
Learn English with Let’s Talk – Free English Lessons | 5.67Million |
English with Emma · engVid | 3.9Million |
ENGLISH with James · engVid | 4.35Million |
Learn English Lab | 2.06Million |
English Jade · Learn English with engVid | 944K |
Conclussion
आज का जो हमारा पोस्ट था वह English Padhna Kaise Sikhe जहां मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप सभी बताया है अगर आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऊपर दी पॉइंट्स को अच्छे से पढ़ना जिससे आप इंग्लिश पढ़ना सीख सकते हैं मैं आशा करता हूं दोस्तों मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी आपको किसी भी काम है
तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले या अगर इतने मुझसे कोई भी कमी रह गई हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएंअगर पढ़ाई से जुड़ी जानकारी फ्री में जानना चाहते हैं तो आप फ्री में हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें जब हमारे द्वारा दी हुई कोई भी नहीं जानकारी आप तक तब तक कैसे पहुंचेगी धन्यवाद।