PNB Net Banking Kaise Kare : हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर स्वागत है दोस्तों अगर आपका भी अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल में पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं और रजिस्टर कर सकते हैं. अगर आप इंटरनेट पर सर्च करके थक चुके हैं कि PNB Net Banking Kaise activate Kare और आपको कोई अच्छा तरीका नहीं मिल रहा है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल में PNB NetBanking को Activate कर पाएंगे तो चलो शुरू करते हैं.
अगर आपको नहीं पता कि नेट बैंकिंग क्या होती है नेट बैंकिंग कैसे ऑन करते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे. नेट बैंकिंग यूज़ करने के बहुत सारे फायदे भी हैं और उसके कुछ नुकसान भी है.
PNB NetBanking क्या है
अगर आप पीएनबी नेट बैंकिंग का यूज करते हैं तो यह आपके कम को बहुत आसान बनाते हैं उसका तरीका बहुत सारा काम अपने घर बैठे कर सकते हो इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है और वहां पर लाइन में खड़े होकर टाइम बर्बाद करने की जरूरत नहीं है.
अगर आपको अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस के बारे में जानना है तो आप नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे जान सकते हैं इसके अंदर के बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे money transfer, Statements, Bank balance, इत्यादि.
PNB NetBanking के फायदे
- नेट बैंकिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप ज्यादातर ऐसे काम जो आपको बैंक में जाकर करने पड़ते हैं वह काम आपने घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हो.
- आप नेट बैंकिंग के जरिए Bank Balance, Money Transaction, Funds, Money Transfer मोदी के बारे में गरबा के चेक कर सकते हैं
- आप pnb netbanking के जरिए Cashless India का हिस्सा बन सकते हैं.
- जब आप Cashless India का हिस्सा बन जाते हैं तो आपको money transfer, recharges आदि पर बहुत भारी छूट मिलते हैं यानी कि आपको कैशबैक मिलता है.
- पीएनबी नेटबैंकिंग के इस्तेमाल से आप mobile Recharge, Dth recharge, Bill Payment, Air ticket booking, आदि कर सकते हैं
- Net banking 24 घंटे खुली रहती है. आप जब चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
- pnb netbanking काफी फास्ट होती है इसका इस्तेमाल से आप अपना काफी समय बचा सकते हो.
PNB NetBanking के नुकसान
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि जिस चीज के फायदे होते हैं उसके कुछ नुकसान में होते हैं तो इसी तरह से नेट बैंकिंग के कुछ नुकसान भी है आपके दिमाग में यही चल रहा होगा कि इस चीज के नुकसान क्या हो सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
- पीएनबी नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए
- अगर आपने अभी-अभी नए हो और नेट बैंकिंग को चलाना शुरु किया है तो आपको शुरू में बहुत प्रॉब्लम आएगी लेकिन धीरे-धीरे आप सीख जाएंगे.
- Server down होने पर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ Security का ध्यान रखना पड़ता है.
PNB Net Banking इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातें.
- Net banking का इस्तेमाल करते समय आप पब्लिक wifi का इस्तेमाल ना करें.
- नेट बैंकिंग का पासवर्ड आप ऐसा रखें जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि ना हो.
- अपने पासवर्ड को हर महीने बदलते रहिए अगर आपको लग रहा है कि मेरा पासवर्ड किसी को पता चल गया है तो आप उसको बदल दीजिए.
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल आप हमेशा अकेले में करें. कभी भी public place पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल मत करें.
- अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में एक एंटीवायरस जरूर रखें जिस मोबाइल में आप पीएनबी नेटबैंकिंग यूज़ करते हो.
PNB Net Banking कैसे शुरू करें? How to Activate Registration PNB Net Banking Hindi
Step : go to website
सबसे पहले आपको वेबसाइट ओपन करनी है आप यहां क्लिक करके PNB official वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Step 2 : Select New User option
दोस्तों वेबसाइट open होने के बाद आपको New User (pnb net banking new user)पर क्लिक करना है
Step 3 : Enter Your Bank Account Number
अब आपको अपना बैंक का अकाउंट नंबर डालना है और उसके बाद आपको Registration For Both Internet & Mobile Banking के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और फिर verify के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 4 : Enter OTP
अब View And Transaction के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा उसको आपको वहां पर भरना है. उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 5 : Enter ATM Card & PIN code
अब आपको अपना ATM Card का नंबर भरना है और उस ATM Card का Pin code डालना है.
Step 6 : Set All Password
- Set Login Password: इसमें आपको अपना पासवर्ड डालना है जो भी Login पासवर्ड आप रखना चाहते हैं
- Set Transaction Password : इसमें आपको Transaction चेक करते समय आप जो पासवर्ड डालना चाहते हैं वह पासवर्ड यहां set कीजिए.
- Reset Sms Password: इसमें आपको वह अपने मनपसंद का पासवर्ड डालना है जो भी पासवर्ड Reset Sms Password करते टाइम use करोगे.
अब आपको Complete Registration के बटन पर क्लिक कर देना है. इस तरह से आपके Pnb Net Banking Successfully Activate हो जाएगी.
Pnb Internet Banking Login कैसे करते हैं.?
- सबसे पहले लॉगइन पेज पर जाएं
- उसके बाद आपको user id डालनी है
- अब आप अपना पासवर्ड डालें जो आपने लॉगिन पासवर्ड सेट किया था रजिस्ट्रेशन करते टाइम वह पासवर्ड यहां डालें.
- अब आप Successfully Login हो जाएंगे.
pnb netbanking activate In Hindi Video
My Final Word
दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में बताया है कि pnb netbanking क्या होती है pnb net banking kaise kare. मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट में आपको अपने हर सवालों के जवाब मिल गए होंगे. अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ में शेयर करें और हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
Read More